चन्दा थार सुन्दरी व रामसिंह थार श्री
भव्य शोभा यात्रा के साथ तीन
दिवसीय थार महोत्सव का आगाज
बाडमेर, 23 मार्च। बाडमेर जिले की लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तिल्प को उजागर करने के लिए जिला प्रासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव 2011 का आगाज बुधवार को भव्य भाोभायात्रा के साथ हुआ।
गांधी चौक से प्रातः 8.30 बजे जिला कलेक्टर गौरव गोयल तथा जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने भाोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पाशर्द, पूर्व पाशर्द तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।भाोभायात्रा में सबसे आगे थार महोत्सव के बैनर के साथ दो कलाकार तथा उनके पीछे सजे धजे ऊॅट, ोल थाली एवं नगाडे बजाते कलाकार, रंग बिरंगी पौाकों में सिर पर मंगल कला लिये महिलाएं चल रही थी। इसी प्रकार घोडों व ऊॅठों पर सवार थार श्री के प्रतिभागी, सनावडा की आंगी गैर ऊॅठ गाडों पर सवार लोक कलाकार गाते बजाते चल रहे थे। जिला कलेक्टर गौरव गोयल घोडे पर सवार होकर भाोभा यात्रा में भामिल हुए।
भाोभा यात्रा गांधी चौक, अंहिसा सर्किल, नेहरू नगर होते हुए सवेरे 10 बजे आदार स्टेडियम पहुंची। नगर के विभिन्न मौहल्लों, चौराहों पर नागरिकों ने भाोभा यात्रा में भामिल जिला कलेक्टर एवं जन प्रतिनिधियों का जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया। भाोभयात्रा को देखने के लिए गली चौराहों पर बडी तादाद में महिलाएं, पुरूश एवं बच्चे इन्तजार मे थे।
आदार स्टेडियम पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल तथा जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों का विधिवत भाुभारम्भ ोल बजाकर किया। इसके बाद आंगी गैर दलों ने गैर नृत्यों को प्रदार्न किया। इसके बाद रोचक एवं रोमांचकारी लोक प्रतियोगिताओं का सिलसिला भाुरू हुआ। सर्व प्रथम ोल वाहन प्रतियोगिता हुई जिसमें ईवर भाई प्रथम, रजाक खां द्वितीय तथा भूरा खां तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार ऊॅठ श्रंृगार प्रतियोगिता में अखाराम के ऊॅठ को प्रथम, थानाराम के ऊॅठ को द्वितीय तथा रमजान खां के ऊॅठ को तृतीय स्थान मिला। रंगोली प्रतियोगिता में रेखा प्रथम, प्रियंका सोनी द्वितीय व अल्पना तृतीय स्थान पर रही। वहीं मेहन्दी प्रतियोगिता में हेमलता प्रथम, सन्तोश भार्मा द्वितीय तथा प्रियंका व दुर्गावती तृतीय स्थान पर रही। साफा बांध प्रतियोगिता में छगनलाल प्रथम, माधोसिंह व विरधीचन्द द्वितीय तथा रजाक खा व भैरूसिंह तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार मूंछ प्रतियोगिता में सुभाश पुरोहित व रामसिंह राजपुरोहित प्रथम, चान्दमल व मदनसिंह द्वितीय तथा गुलाबाराम व खेतसिंह तृतीय स्थान पर रहें।
संयुक्त परिवार के प्रतिक दादा पोता दौड प्रतियोगिता भैराराम व उनका पोता प्रका प्रथम स्थान, ईाराराम व प्रदीप द्वितीय स्थान तथा राजूराम व उनका पोता मोती तृतीय स्थान पर रहें। घोडी नृत्य प्रतियोगिता में साले खां की घोडी काजल को प्रथम, हबीबदूुल्ला की घोडी को द्वितीय व जमाल खां की घोडी को तृतीय स्थान मिला।
2-
इन्ही प्रतियोगिताओं के सिलसिले में मटका दौड प्रतियोगिता काफी रोचक रही। इस प्रतियोगिता में सिर पर पानी से भरा मटका रखकर दौडते कदमों से अपनी मंजिल पर सबसे पहले पहुंचने वाली भांति देवी को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि इस प्रतियोगिता मे मधु को द्वितीय व सन्तोश खत्री को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दम्पति दौड में जयराम व उनकी धर्मपत्नि श्रीमती भाोभा को प्रथम, मोहनलाल व उनकी धर्मपत्नि श्रीमती भांति देवी को द्वितीय तथा भगाराम व उनकी धर्मपत्नि हीरा तृतीय स्थान पर रहें।
महिलाओं एवं पुरूशों के बीच अलगअलग वर्गो में हुई रस्सा कसी प्रतियोगिता बेहद रोमांचकारी रही। प्रथम वर्ग में भारतीय बनाम विदोी टीम के मध्य रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में विदोी टीम प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं महिलाओं के वर्ग में कडी स्पर्धा के बीच घरेलू महिलाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कामकाजी महिलाएं दूसरे स्थान पर ही। इसी कडी में पुलिस बनाम पत्रकारों के बीच आयोजित रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में पुलिस की टीम को प्रथम तथा पत्रकारों की टीम को द्वितीय स्थान हासिल हुआ।
प्रतियोगिताओं की कडी में सर्वाधिक लोकप्रिय थार श्री एवं थार सुन्दरी के प्रति दार्कों का काफी रूझान रहा। थार सुन्दरी प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया तथा थार श्री प्रतियोगिता में 8 प्रतिभागीयों ने अपना भाग्य आजमाया। इस वशर का थार सुन्दरी का खिताब चन्दा के नाम रहा जबकि रामसिंह राजपुरोहित इस वशर के थार श्री चुने गये। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की ओर से थार श्री एवं थार सुन्दरी को 5100/, 5100/, रस्सा कस्सी में विजेता टीमों को 2100/, 2100/ तथा अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1100/, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को 700/ तथा तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागीयों को 500/ रूपये के नकद पुरस्कार जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जफर खान सिन्धी ने किया।
इसी दिन के थार महोत्सव के कार्यक्रमों में सायं 4 बजे से महाबार में आकशर्क घुड दौड व ऊॅठ दौड प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। ऊॅठ दौड प्रतियोगिता में सांगसिंह प्रथम स्थान पर रहे जबकि सुमार खां द्वितीय तथा हनवंतसिंह तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार घुड दौड प्रतियोगिता में लखा खान प्रथम, रामाराम द्वितीय व निजाम खां तृतीय स्थान पर रहें। इसके पचात सहायक कमाण्डेन्ट संदीप गवी के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने आकशर्क केमल टेटू भाौ का प्रदार्न किया।
आज के कार्यक्रम
थार महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रमों में गुरूवार को किराडू मुख्य आकशर्ण का केन्द्र रहेगा। इस दिन यहां प्रातः 9 से 12 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे, जिसमें थार की परम्परागत लोक कला को प्रस्तुत किया जाएगा। इसी दिन सायं काल में आदार स्टेडियम में सायं सात बजे से राजा हसन की नाईट के अन्तर्गत राजा हसन आकशर्क प्रस्तुतियां देंगे।
0-