शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

जैसलमेर घायल कुरजां को अपने हाल पे छोड़ा, वन विभाग ने हाथ खड़े किए*

जैसलमेर घायल कुरजां को अपने हाल पे छोड़ा, वन विभाग ने हाथ खड़े किए*

जैसलमेर लाठी क्षेत्र के डेलासर गांव के पास स्थित कोजेरी नाडी के पास गत वर्ष वापसी के दौरान पीछे रह गई कुरजां अब उडऩे से लाचार हो चुकी है। पंख टूट जाने के कारण वह उड़ नहीं पा रही है तथा लम्बे समय से उपचार के अभाव में कोजेरी नाडी के पास घूम रही है, जबकि वन विभाग की ओर से घायल कुरजां के उपचार को लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौरतलब है कि गत वर्ष शीतकालीन प्रवास के दौरान तीन कुरजां उड़ान नहीं भर पाई थी तथा पीछे रह गई थी। इस वर्ष साथी कुरजाओं के साथ विचरण करने के दौरान उस कुरजां का पंख टूट गया। ऐसे में यह कुरजां उड़ नहीं पा रही है। वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को भी सूचना दी गई है, लेकिन गत एक सप्ताह से घायल पक्षी के उपचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

भारत बचाओ रैली में जैसलमेर से कार्यकर्तों दिल्ली प्रस्थान

: भारत बचाओ रैली में जैसलमेर से कार्यकर्तों   दिल्ली प्रस्थान  
 
जैसलमेर कांग्रेस की तरफ से दिल्ली में आयोजित होने वाली  भारत_बचाओ_रैली में भाग लेने के लिए आज पोकरण क्षेत्र से राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद  के नेतृत्व में क्षेत्र के दस बसों को कई छोटी गाडियां से रवाना हुए.वही जैसलमेर से कार्यकर्तों को सभापति हरिवल्लभ कल्ला के नेतृत्व में दिल्ली प्रस्थान हेतु  बस को प्रधान अमरदीन फकीर पूर्व  अशोक तंवर ने  हरी झंडी बता रवाना किया तो विधायक रूपाराम धंदे के फार्म हाउस से एक बस  को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने ह्री झंडी दिखाकर रवाना किये ,जैसलमेर जिले से दिल्ली के लिए रवाना हुए कार्यकर्ता भारत_बचाओ_रैली में कल देश भर से लाखों कार्यकर्ता रामलीला मैदान में उपस्थित रहेंगे।

बाड़मेर,कोई भी पात्र महिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से वंचित नहीं रहेंः रतनू - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकांे का सम्मान।

बाड़मेर,कोई भी पात्र महिला प्रधानमंत्री मातृ
वंदना योजना से वंचित नहीं रहेंः रतनू
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकांे का सम्मान।


बाड़मेर,13 दिसंबर। कोई भी पात्र महिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से वंचित नहीं रहनी चाहिए। महिलाआंे को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ वे स्वयं एवं नवजात की देखभाल कर सके। इसके लिए यह योजना संचालित की जा रही है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला स्तरीय समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की मंशा है कि पात्र महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए नकद प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि कोई भी पात्र महिला इससे वंचित नहीं रहनी चाहिए। महिलाआंे के पंजीकरण के साथ समय पर किश्त मिले, इसकी प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने महिला एवं बाल विकास की टीम को बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, कल्याणपुर सीडीपीओ के.के.शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला, सुपरवाइजर श्रीमती शशिकला गज्जा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी देने के साथ अपने अनुभव साझा किए। वर्ल्ड विजन के विनित बांकला ने सहभागीय उदबोधन, रणवीरसिंह राजावत ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के परिचय, शर्ताें के साथ सत्यापन प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला स्तरीय समारोह के दौरान उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रत्येक परियोजना के सीडीपीओ, सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
मातृ वंदना सप्ताह रैलीः बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से जिला कलक्टर अंशदीप ने मातृ वंदना सप्ताह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्टेशन रोड़, रेलवे स्टेशन से होते हुए जिला परिषद कार्यालय पहुंची। रैली मंे शामिल आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे एवं आशा सहयोगिनियांे ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे मंे आमजन को संदेश दिया।
सेल्फी लेकर साझा किए अनुभव: जिला स्तरीय समारोह मंे प्रथम बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाआंे ने मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति-सेल्फी कैम्पेन के तहत सेल्फी ली। इस दौरान बाड़मेर परियोजना की लाभार्थियांे ने अनुभव साझा किए।

बाड़मेर,भारतीय नागरिकता विशेष शिविर में सात नए आवेदन

बाड़मेर,भारतीय नागरिकता विशेष शिविर में सात नए आवेदन
- भारतीय नागरिकता विशेष शिविर मंे पूर्व मंे लंबित आवेदनांे की कमी पूर्ति करवाई।


बाड़मेर,13 दिसंबर। भारतीय नागरिकता के ऑनलाइन आवेदनांे को संकलित करने के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल मंे विशेष शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान भारतीय नागरिकता के लिए सात नए आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा जिला स्तर पर लंबित 26 आवेदनांे मंे आवेदकांे से कमी पूर्ति करवाई गई। 
गृह विभाग के निर्देशानुसार स्थाईवास के आधार पर निवास कर रहे अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय यथा हिन्दू, सिक्ख, पारसी एवं ईसाई के भारतीय नागरिकता के आवेदन संकलित करने के लिए जिला कलक्टर अंशदीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा एवं राज्य सरकार की ओर से नियुक्त किए गए प्रतिनिधियांे की उपस्थिति मंे भारतीय नागरिकता विशेष शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप के समक्ष पूर्व मंे लंबित आवेदनांे की कमी पूर्ति करवाई गई। शिविर मंे सात नए आवेदन प्राप्त किए गए। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि भारतीय नागरिकता के लिए आवेदनांे को नियमानुसार राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने आवेदनकर्ताआंे को राज्य निष्ठा की शपथ दिलाई। शिविर के दौरान विदेशी पंजीकरण अधिकारी एवं जिला कलक्टर कार्यालय के संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे

जैसलमेर*हमारे रिकॉर्ड में नहीं, इसलिए आपका पता गलत!* *- आरटीआई में नगर परिषद् का अजीबोगरीब जवाब* *- राजस्थान हाईकोर्ट ने एसपीआईओ से किया जवाब तलब*

जैसलमेर*हमारे रिकॉर्ड में नहीं, इसलिए आपका पता गलत!*
*- आरटीआई में नगर परिषद् का अजीबोगरीब जवाब*
*- राजस्थान हाईकोर्ट ने एसपीआईओ से किया जवाब तलब*

जैसलमेर राजस्थान हाईकोर्ट ने सूचना का अधिकार कानून के तहत आवेदक को सूचना उपलब्ध कराने के तथ्य की पुष्टि किए बिना ही द्वितीय अपील खारिज करने के राजस्थान राज्य सूचना आयोग के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए नगर परिषद् जैसलमेर और राज्य सूचना आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। नगर परिषद् के राज्य लोक सूचना अधिकारी ने इस आधार पर सूचना उपलब्ध नहीं करवाई थी कि आवेदक द्वारा दिया गया पता उनके रिकॉर्ड में नहीं है, इसलिए वह गलत है।

जैसलमेर निवासी महेन्द्र सिंह नरूका ने नगर परिषद् में आरटीआई के तहत आवेदन कर एम्पावर कमेटी की बैठकों के निर्णयों की प्रति चाही थी। जिस पर सूचना नहीं मिलने एवं प्रथम अपील विनिश्चयविहीन रहने पर सूचना आयोग में द्वितीय अपील प्रस्तुत की गई। आयोग में सुनवाई के दौरान प्रत्यर्थी नगर परिषद् की ओर से कहा गया कि वांछित सूचना आवेदक को प्रेषित कर दी गई है। इस आधार पर सूचना आयोग ने बिना दस्तावेज देखे ही सूचना प्रदत्त मानते हुए अपील खारिज कर दी। जबकि दस्तावेज में कहा कि आवेदक द्वारा दिया गया पता उनके रिकॉर्ड में नहीं है, इसलिए वह गलत है। याचिकाकर्ता की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता रजाक के. हैदर व पंकज साईं ने हाईकोर्ट को बताया कि नगर परिषद् ने आयोग में जो दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं, उनके अवलोकन से स्पष्ट है कि नगर परिषद् ने सूचना उपलब्ध नहीं करवाई है, बल्कि उपलब्ध नहीं करवाने के कारणों का उल्लेख किया है। जो कारण बताए हैं, वह विधि विरुद्ध है। आरटीआई कानून की मूल भावना के खिलाफ होने के कारण आयोग को उन कारणों पर विचार करते हुए अपना निर्णय देना चाहिए था, लेकिन आयोग ने दस्तावेज का अवलोकन किए बिना ही सूचना उपलब्ध करवाने के गलत तथ्य के आधार पर अपील खारिज करने का निर्णय दे दिया, जो कि अपास्त होने योग्य है। प्रारम्भिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश दिनेश मेहता ने राजस्थान राज्य सूचना आयोग, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग और नगर परिषद् जैसलमेर के राज्य लोक सूचना अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए।

यह था मामला
आवेदक ने नगर परिषद् की एम्पावर्ड कमेटी की बैठकों का विवरण चाहा था। नगर परिषद् ने अपने जवाब में कहा कि आवेदक द्वारा दिया गया निवास पता उनके रिकॉर्ड में नहीं है, इसलिए आवेदक ने जो पता बताया है, वह गलत बताया है। जबकि आवेदक का कहना है कि वह 18 वर्ष से इस पते पर निवासरत है और तीन-चार वर्ष से नगर परिषद् उनके इसी पते पर पत्राचार कर रही है। भ्रष्टाचार और अनियमितता उजागर होने के भय से उनको सूचना उपलब्ध नहीं करवाने की मंशा से नगर परिषद ने अजीबोगरीब जवाब भेजा है।

*रजाक के. हैदर*
एडवोकेट, राजस्थान हाईकोर्ट
9414548257

कोटा जिला प्रमुख के निजी सहायक द्वारा 25000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 कोटा   जिला प्रमुख के निजी सहायक द्वारा 25000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 



कोटा जिला प्रमुख कोटा का निजी सचिव पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रंगे  हाथो गिरफ्तार,आरोपी द्वारा ग्राम पंचायत काल्याखेडी सरपंच से विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति देने और पंचायत कार्यों के निर्बाध गति से चलाने की एवज में कनिष्ठ सहायक कमलकांत वैष्णव के साथ मिलकर 
:-रिश्वत मांग सत्यापन  दिनांक 10/12/19 के अनुक्रम में आज ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया जिसमें जिला प्रमुख के निजी सहायक द्वारा 25000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है
मौके पर कार्यवाही जारी है

तिहाड़ जेल में यूपी का जल्लाद देगा निर्भया के गुनहगारों को फांसी!

तिहाड़ जेल में यूपी का जल्लाद देगा निर्भया के गुनहगारों को फांसी!

पवन जल्लाद निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देने के लिए तैयार है

निर्भया कांड के चार गुनहगारों मुकेश, पवन, अक्षय और विनय को फांसी कब होगी इस बात का इंतजार पूरा देश कर रहा है. अदालत ने इस मामले को लेकर चारों गुनाहगारों के साथ-साथ तिहाड़ जेल के डीजी को भी तलब किया है. मुद्दा एक ही है फांसी में देरी क्यों और फांसी कब? अभी फांसी को लेकर फैसला अदालत को करना है लेकिन इसी बीच तिहाड़ जेल के सुप्रींटेंडट ने यूपी के डीजी जेल को पत्र लिख कर दो जल्लाद का इंतज़ाम करने और उसे फौरी नोटिस पर तिहाड़ भेजने की गुजारिश की है. पत्र में जिन दो जल्लाद का नाम है उनमें से एक पवन जल्लाद.

21 नवंबर 2012, यड़वदा जेल, पुणे

आज़ाद हिंदुस्तान में पहली बार हुआ था जब बगैर किसी पेशेवर जल्लाद के किसी को फांसी दी गई थी. मुंबई हमले के गुनहगार अजमल कसाब को फांसी पुणे की यड़वदा जेल में फांसी देने के लिए फांसी के तख्ते का लिवर जेल के एक कर्मचारी ने ही खींचा था.

9 फ़रवरी 2013, तिहाड़ जेल, दिल्ली

तिहाड़ जेल के इतिहास में पहली बार था जब बगैर जल्लाद के किसी को फांसी दी गई. संसद हमले के गुनहगार अफज़ल गुरू को फांसी देने के लिए फांसी के तख्ते का लिवर तिहाड़ जेल के ही एक कर्मचारी ने खींचा था.

30 जुलाई 2015, सेंट्रल जेल, नागपुर

1993 के मुंबई सीरियल धमाकों के गुनहगार याकूब मेमन को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी. नागपुर सेंट्रल जेल में भी पहली बार था, जब फांसी देने के लिए किसी पेशेवर जल्लाद की जरूरत नहीं पड़ी. बल्कि खुद जेल के एक कर्मचारी ने ही लिवर खींचा था.

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया


जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया

सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों में युवा समर्पित भागीदारी अदा करें - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 12 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने युवाओं से सामाजिक नवनिर्माण एवं देश सेवा में जुटने का आह्वान किया है और कहा है कि शिक्षा -दीक्षा के सभी सरोकारों के प्रति निष्ठा से समर्पित रहते हुए अपनी प्रतिभाओं को निखारें तथा क्षेत्र का नाम रौशन करें।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में यह आह्वान किया। उन्होंने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने छात्रसंघ पदाधिकारियों से कहा अपना ध्येय मिलजुलकर महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास और छात्रहित में काम करने के प्रति समर्पण और छात्र कल्याण के कार्यों के विकास व विस्तार पर केन्दि्रत होना चाहिए।

उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बालिकाओं से उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया और बताया कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास एवं विस्तार के लिए भरसक कोशिशों में जुटी हुई है और इसी को मूर्त रूप देने के लिए पोकरण में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई है।

केबिनेट मंत्री ने महाविद्यालय को क्रमोन्नत कर स्नातकोत्तर कक्षाओं की सुविधा आरंभ करने, खेल मैदान तथा अन्य सभी समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता से प्रयास करने का आश्वासन दिया।

समारोह में नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया एवं उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, पार्षद नारायण रंगा, विजय व्यास, अजय व्यास आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  प्राचार्य डॉ. गिरधारीलाल जयपाल एवं व्याख्याता शैलेन्द्रकुमार ने स्वागत करते हुए महाविद्यालय की गतिविधियों का परिचय प्रस्तुत किया। छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज जीनगर ने केबिनेट मंत्री शाले से कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण तथा वांछित विकास का आग्रह किया। संचालन पार्षद विजय व्यास ने किया।

रुकवाया काफिला, सुनी जनता की समस्याएं

केबिनेट मंत्री कॉलेज का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही कुछ दूर पहुंचे, लोगों का समूह सामने आते दिखा। इस पर मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवायी और पूरी सहजता एवं संवेदनशीलता से इन लोगों से चर्चा करते हुए सभी की समस्याओं को सुना तथा निराकरण का आश्वासन दिया। अनेक समस्याओं के बारे में उन्होंने फोन पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

जैसलमेर सभापति ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

जैसलमेर  सभापति ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण



जैसलमेर | नगरपरिषद के नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बुधवार को विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कल्ला ने गजरूप सागर के पास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे। कल्ला ने अधिकारियों से शहर की सीवरेज लाइन की समस्याओं की जानकारी ली। प्लांट की मशीनरी, पंप, वाटर स्टोर टैंक की कार्यक्षमता की जानकारी ली, साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बनी वाटर टेस्टिंग लैब का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में सभापति कल्ला ने डेडानसर मार्ग पर स्थित टाउन हॉल, हनुमान चौराहे स्थित नेहरू पार्क का भी निरीक्षण किया।

जैसलमेर रामदेवरा में पार्षद देवी सिंह चौहान का स्वागत

जैसलमेर   रामदेवरा में पार्षद देवी सिंह चौहान का स्वागत 


जैसलमेर जैसलमेर के वार्ड ११ के पार्षद देवी सिंह चौहान के रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा सेवा समिति द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया ,देवी सिंह चौहान पार्षद बनाने के बाद पहली बार रामदेवरा बाबा रामदेव के दरसनार्थ पहुंचे थे ,देवी सिंह चौहान का रामदेवरा सेवा समिति के राणीदान सिंह तंवर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ,इसके बाद उन्हें बाबा रामदेव के दर्शन कर जैसलमेर के लिए शांति और अमन की दुआएं मांगी। देवी सिंह के साथ चंदन सिंह भाटी ,प्रेम सिंह चौहान ,महेंद्र कुमार भाटी ,अजय राहड़ ,राजेंद्र सिंह चौहान ,महावीर सिंह चौहान ,राम सिंह भाटी ,श्याम सिंह भायल ,उम्मेद सिंह भाटी थे,समिति की और से बाबा रामदेव मंदिर परिसर में ही देवीसिंह चौहान का बाजार के व्यापारियों की तरफ से अभिनंदन किया गया 

सेकंड वाइफ का किया उद्घाटन 


जैसलमेर वार्ड ११ के पार्षद देवी सिंह चौहान ने मलका प्रोल के समीप नव निर्मित सेकंड वाइफ रेस्टोरेंट का फीता काट कर उद्द्घाटन किया ,इस अवसर पर रेस्टोरेंट के संचालक एवं वार्ड के लोग उपस्थित थे 

जैसलमेर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गजबण गीत की शूटिंग का स्थानीय लोगो का विरोध ,आखिर होटल में किया शूट प्रशासनिक स्वीकृति पर उठे सवाल

जैसलमेर   हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गजबण गीत की शूटिंग का स्थानीय लोगो का विरोध ,आखिर होटल में किया शूट

प्रशासनिक स्वीकृति पर उठे सवाल


जैसलमेर अपनी अद्भुत लोकेशन की वजह से फ़िल्मी दुनिआ में खास जगह बनाने वाले जैसलमेर में इन दिनों फ़िल्मी दुनिआ की शूटिंग की धूम मची हैं ,हाल ही में आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग क्र गए हे तो साउथ के सुपर स्टार धनुष अपनी फिल्म सुहानी की शूटिंग के लिए तैयार हैं ,इसी बीच हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने मशहूर गीत गजबण के विडिओ शट के लिए जैसलमेर सोमवार रत पहुंची थी ,चूँकि जिला प्रशासन द्वारा शूटिंग की स्वीकृति जारी नहीं की गयी थी तो शूट मंगलवार को दिन में रोकना पड़ा ,रात को कुलधरा रोड पर स्थित एक निजी होटल में शट किया,इसी बीच सपना चौधरी के शूट की स्वीकृति का आवेदन जिला प्रशासन को भेजा गयाजिसमे ड्रोन इस्तेमाल की स्वीकृति जारी करने का लिखा गया था,जिला प्रशासन ने देर रात तक कार्यालय खुले रख परमिशन जारी की ,मगर नियमानुसार परमिशन आवेदन में शूटिंग और शूटिंग स्थलों का ,और सुरक्षा व्यवस्था का कोई जिक्र नहीं था ,इसके बावजूद जिला प्रशासन  परमिशन जारी कर दी जिस पर स्थानीय लोगो ने सवाल उठाये,इसी बेच बुधवार को सपना चौधरी शूटिंग के लिए ऐतिहासिक खंडहरों के गांव कुलधरा में शूटिंग के लिए पहुंची तो स्थानीय लोगो द्वारा शूटिंग का जोरदार विरोध किया ,कुलधरा में ऐतिहासिक स्मारकों के सरंक्षण को लेकर उच्च न्यायालय की रोक लगी हुई हे,इसके बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शूटिंग यूनिट को रोकने का प्रयास नहीं किया ,कुलधरा में विरोध के बाद सपना चौधरी अपनी यूनिट के साथ  होटल पहुंची,होटल में ही गीत शूट किया गया.

सपना चौधरी जैसी बड़ी सेलिब्रेटी की सुरक्षा मानकों की कोई जांच नही की गई न ही पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी गई।।ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि आवेदन देर शाम लगने के बाद जिला प्रशासन ने देर रात अपने कार्यालय खुले रख परमिशन जारी की।अगर इतनी बड़ी सेलिब्रेटी के साथ कोई हादसा हो जाये तो जिम्मेदार कौन होगा।।

जबकि फ़िल्म लाइन से जुड़े स्थानीय लोगो को परमिशन के लिए जिला प्रशासन चक्कर पे चक्कर खिलाते है।।महीनों तक परमिशन जारी नही करते।जबकि स्थानीय लोग वेध और नियमानुसार शूटिंग की परमिशन लगते है इसके बावजूद उन्हें परमिशन के लिए पापड़ बेलने पड़ते है साथ जगह जगह सुविधा शुल्क देना पड़ता है।।

खींचन में कुरजां (डेमोसाइल क्रेन)की घटती संख्या पर्यावरण पक्षी प्रेमियों के लिए चिंता बनी,पचास से अधिक की मौत












खींचन में कुरजां (डेमोसाइल क्रेन)की घटती संख्या पर्यावरण पक्षी प्रेमियों के लिए चिंता बनी,पचास से अधिक की मौत

*पर्यटन और पशु पालन विभाग की और से कोई सुविधा नहीं*


*जेसलमेर जेसलमेर जोधपुर मार्ग पर स्थित फलौदी उप खण्ड का खिंचन गांव दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना चुका है।।पहचान का कारण है स्थानीय तालाबो पर आने वाली लाखो की तादाद में साइबेरियन (डेमोसाइल क्रेन) क्रेन (कुरजा).सदियों से कुरजा शीतकालीन प्रवास पर छह हज़ार किलोमीटर की दुरी तय कर अपने दल के साथ सितंबर माह के अंत तक यहां डेरा डालती है।।साइबेरियन क्रेन के प्रवास के कारण खिंचन अपना पर्यटन नक्शे पर खास स्थान बना चुका है। तो पर्यटन विभाग राजस्थान भी अपने प्रचार प्रसार में खींचन और कुरजा को खास तवज्जो देता है।।प्रतिवर्ष हजारों की तादाद में पर्यटक कुरजा की अठखेलियाँ देखने खिंचन के तालाब पर पहुंचते हैं।।इस वर्ष भी खिंचन में बड़ी तादाद में साइबेरियन क्रेन खिंचन अपने नियत समय पर पहुंचे थे।मगर सितंबर से लेकर अब तक साइबेरियन क्रेन की संख्या में काफी गिरावट आई है।बुधवार को खिंचन में बड़ी मुश्किल से तीन चार हजार क्रेन नजर आई जबकि सितंबर में यह तादाद लाखो में थी।।साइबेरियन क्रेन की घटती संख्या से पक्षी प्रेमी काफी चिंतिंत और व्यथित है।।

कुरजां  की घटती संख्या का मुख्य कारण इन विदेशी पक्षियों के लिए पर्यटन विभाग और पशु पालन विभाग की और से कोई खास प्रबंध न करना।।इन विभागों से पक्षियों के दाने पानी की कोई व्यवस्था नही है नहीं घायल पक्षियों के लिए उपचार की कोई व्यवस्था कर रखी है।।साथ ही साथ तालाब में घटता पानी भी इनकी संख्या में कमी का मुख्य कारण है।।इन पक्षियों को अठखेलियों और स्वछंद विचरण के लिए पानी से भरे तालाब चाहिए।मगर इस बार खिंचन के तालाब में पानी बहुत ही कम है।।जिसके चलते यहां पहुंचे पक्षियों ने अपने नए आशियाने ढूंढने के लिए उड़ाने भर दी।।बाडमेर जिले के पचपदरा के रेवाडा ,त्रिसिंगाडी और मानसरोवर तालाब पर बड़ी तादाद में क्रेनों ने डेरा जमाया है तो जोधपुर के ही बाप तहसील के कुछ तालाबो पर कुरजा ने अपने नए आशियाने बनाये है।।


खिंचन के विकास की योजनाए ठंडे बस्तों में

साइबेरियन क्रेनों के प्रवास के कारण खिंचन को अंतराष्ट्रीय स्तर की पहचान मिली।।राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर खिंचन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजनाएं बनाई गई।।मगर कोई भी योजना धरातल पर नही आई।।खिंचन आने वाले पर्यटकों को कोई सुविधा मुहैया नही है।न ही कुरजो के लिए कोई प्रबंध किया गया।।अलबत्ता स्थानीय जैन समाज के प्रवासियों द्वारा इनके लिए चुगे (दाना पानी) की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।।इन क्रेनों को जैन समाज द्वारा संचालित पक्षी चुग्गा घर की और से दिन में दो बार चुग्गा डाला जाता है।।इसके लिए धर्मार्थ ट्रस्ट भी बना हुआ है।।सरकार और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते खिंचन अपना प्रभाव खोता जा रहा है। जरूरत है इस आकर्षक पक्षी आश्रय स्थल को विकसित करने की।।

50 से अधिक कुरजां की मौत हो चुकी

गत महीनों में खिंचन में करीब 50 से अधिक कुरजां की मौत हो चुकी है।।कहने को पशु पालन विभाग ने रेस्क्यू सेंटर खोल रखा है।मगर मौके पर रेस्क्यू टीम का कोई सदस्य नजर नही आया।ग्रामीणों ने बताया कि रेस्क्यू टीम वाले कुरजा के बीमार पड़ने पर जयपुर से आते है घायल कुरजा को साथ ले जाते हैं।।वन विभाग ने भी रेस्क्यू सेंटर बना रखा है मगर कुरजा के उपचार की व्यापक व्यवस्थाएं इन सेंटर पर नही हैं।।तालाब में पानी की कमी के कारण कुरजा बीमार पड़ रही है।।सांभर लेक के हादसे के बाद भी खिंचन कोई सबक नही ले रहा।।

जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की 

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

जैसलमेर में भारतीय सेना को अमेरिका से मिली छह नई हॉवित्जर गन एम 777, पोकरण में परीक्षण जारी

जैसलमेर में भारतीय सेना को अमेरिका से मिली छह नई हॉवित्जर गन एम 777, पोकरण में परीक्षण जारी
होवित्जर गन एम 777 के लिए इमेज परिणाम

भारत में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम 777 के ए 2 एडवांस वर्जन की कई तोपों का ट्रायल एक बार फिर सेना की पोकरण फायरिंग रेंज में किया जा रहे हैं। पूर्व में ऐसी दो तोपों का पोकरण में ही परीक्षम किया गया था। अब छह नई तोप भारतीय सेना को मिली है। करीब तीन दशक पश्चात भारतीय सेना को उच्च स्तरीय तोपें मिलने जा रही है। ये तोप बोफोर्स का स्थान लेगी। इन तोपों के शामिल होने से भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी।
अमेरिका से छह और नई एम 777 गन अमेरिका से भारत लाई गई हैं। इनका के ट्रायल पोकरण फायरिंग रेंज में चल रहा है, जो कि आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इन ट्रायल के दौरान अमेरिकन विशेषज्ञ महेंद्रा कंपनी के अधिकारी व उच्च सेनाधिकारी भी मौजूद रहे। सेना के आर्टिलरी के एक उच्च अधिकारी ने भी पोकरण फायरिंग रेंज का दौरा कर वहां पर इन गनों की फायरिंग क्षमता को देखा व उच्चाधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की।
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर के एडवांस वर्जन गन के फायरिंग की गूंज एक बार फिर पुनः सुनाई देने लगी है। हाल ही अमेरिका से लाई गई आई 6 नई गनों के फायरिंग ट्रायल के दौरान अचूक निशाने साधे गए। डीजी आर्टिलरी व अमेरिकी एक्स केलिबर की मौजूदगी में हाल ही अमेरिका से भारत लाई गई गनों की इंटीग्रेटेड फायरिंग केपेबिलिटी को जांचा परखा जा रहा है।
वर्तमान जो चुनौतियां मिल रही हैं, उन्हें देखते हुए ये गनें भारतीय सेना के लिए रामबाण हथियार के रूप में साबित होंगी। भारतीय सेना की मारक क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिका के साथ एम 777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन खरीदने का समझौता हुआ था। 18 मई, 2017 को दो अमेरिकन गनें भारत लाई गई थीं। 8 जून, 2017 को इसके डायरेक्टर पहले फायर ट्रायल के परीक्षण शुरू किए गए थे। हालांकि इसके परीक्षण पहले सफल हो चुके थे। इसे चीन व पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा। इस तरह साल 1986 में बोफोर्स तोप के बाद अब सेना को एक कारगर तोप मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
इस गन की खासियत यह है कि ये हल्की होने के कारण इसे उठाकर या फील्ड कर हेलिकॉप्टर के जरिये या अन्य किसी साधनों से एक स्थान से दूसरे स्थानों पर रखा जा सका है। खासकर जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश के 16 हजार फीट से भी ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर के जरिए ये उठाकर ऊंचे स्थानों पर ले जाया जा सकता है। समझौते के तहत कुछ तोप अमेरिका से लाई जाएगी। तोप का देश में ही निर्माण किया जाएगा।

जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल

जैसलमेर के महिपाल ने दिलाया गोल्ड मेडल


जैसलमेर. नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियन गेम्स में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर गौरवान्वित किया। भारत ने नेपाल को 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा नेपाल को रजत व श्रीलंका को काँस्य पदक से संतुष्ठ होना पड़ा।

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक  ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया

कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार बीकानेर सेक्टर अाए एडीजी सुरेन्द्र पंवार ने जवानों की हौसला अफजाई की




बीकानेर/खाजूवाला | सीमा सुरक्षा बल पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने भारत-पाक सीमा का जायजा लिया। वे सीमा चाैकियाें पर गए अाैर जवानों से बातचीत की। अतिरिक्त महानिदेशक ने बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा के हालात सहित कई अहम मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। अपने दाे दिवसीय दाैरे के दाैरान उन्होंने पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा की चाैकियाें का भी जायजा लिया। सीमा पार पाक सेना अाैर रेंजर्स की गतिविधियां की भी समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद एडीजी पंवार का यह पहला दाैरा है। उन्होंने सीमा चैकियांे पर तैनात जवानों के साथ बातचीत की तथा ड्यूटी के दौरान आने वाली उनकी परेशानियों को सुना तथा उनकी हाैसला अफजाई की। इससे पूर्व बीकानेर पहुंचने पर सेक्टर मुख्यालय में एडीजी काे गार्ड अाॅफ अाॅनर दिया गया। डीआईजी यशवंत सिंह ने उनकी अगवानी की। इस माैके पर राजस्थान फ्रंटियर के आईजी अमित लोढा, कुंवर मदन सिंह राठौड, उप महानिरीक्षक (सामान्य) सहित कई अधिकारी माैजूद थे।


चार सीमा चाैकियाें पर गए एडीजी

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने खाजूवाला सेक्टर की सीसाड़ा, संग्रामपुर, काेडेवाला अाैर बंधली सीमा चाैकियाें का दाैरा किया। काेडेवाला में सैनिक सम्मेलन के जरिए जवानों काे संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों के कारण ही देश की सरहद महफूज है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। खाजूवाला स्थित बल की 127वीं बटालियन मुख्यालय में एडीजी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में अधिकारियों काे सरहद की सुरक्षा में नई तकनीक का उपयोग अधिक से अधिक करने पर जाेर दिया। इससे पूर्व बटालियन पहुंचने पर कमांडेंट अमिताभ पंवार ने उनकी अगवानी की।