जैसलमेर,जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध करें-कृषि मंत्री
किसानों को कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 13 सितम्बर। कृषि एवं पषुधन मंत्री लालचन्द कटारिया ने कृषि एवं लोकेस्ट विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध करें एवं समय पर कीटनाषक दवाई का छिडकाव करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र इतना मजबूत रखंे कि टिड्डी की संभावित सूचना मिलते ही अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही सुनिष्चित कर लें।
कृषि मंत्री कटारिया शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषि एवं पषुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहें थंे। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, संयुक्त निदेषक बीकानेर जगदीषचन्द्र पुनिया, पंचायत समिति जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, विकास व्यास सहित कृषि एवं पषुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। कृषि मंत्री ने लोकेस्ट विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संसाधनांे को ओर बढाकर जहां भी टिड्डी की सूचना मिलती है वहां तत्काल पहुंचकर कीटनाषक स्प्रे करवाना सुनिष्चित कर लें ताकि समय रहते टिड्डी दल को समाप्त किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार इसके प्रति गंभीर है एवं संसाधनांे की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।
कृषि मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का किसानांे को पूरा लाभ पहुंचावें ताकि उन्हें यह महसूस हो कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने रबी फसल के लिए मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया का स्टाॅक रखने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि किसान को समय पर खाद बीज मिल जायें यह सुनिष्चित कर लंे इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने सम्पन्न किसानों को भी प्रेरित करें कि वे अपनी खेती के लिए डीएपी यूरिया एवं खाद बीज की समय पर खरीद कर रखें। उन्हांेने कृषि विभाग की योजनाआंे का प्रचार-प्रसार करने पर विषेष जोर दिया एवं कृषि पर्यवेक्षकों को पाबंद कर समय पर योजनाओं का लाभ किसानों को दें।
उन्होंने पषुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे एफएमडी टीकाकरण अभियान का सुचारू रूप से संचालन कर पषुओं का समय पर टीकाकरण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने पषुपालकों को निःषुल्क दवा का पूरा लाभ देनें के निर्देष दिए। उन्होंने हाॅर्टीकल्चर के अधिकारी को किसानों को बागवानी के क्षेत्र में भी पे्ररित करने पर जोर दिया।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कृषि एवं लोकेस्ट विभाग मिलकर टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही कर रहें है। उन्होंने कहा कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों के आस-पास 5-6 जगहों को चिन्ह्ति किया जाकर वहां पर ही टीमों को रखने की व्यवस्था की गई है ताकि सूचना मिलते ही नियंत्रण की तत्काल कार्यवाही कर सकें।
उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए अब तक की गई गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाष डाला।
कृषि एवं पषुधन मंत्री लालचन्द कटारिया ने खजूर फाॅर्म हाउस भोजका का निरीक्षण किया।
----000----
जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ.बी.डी.कल्ला
लेगें मंगलवार, 17 सितम्बर को बैठक
जैसलमेर, 13 सितम्बर। माननीय मंत्री, ऊर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल ,कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. श्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में 17 सितम्बर, मंगलवार को मध्यान्ह् 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।
प्रभारी अधिकारी विकास अनुभाग अजस ने इस संबंध में एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक में भाग लेने वाले संबंधित सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारीगण संबंधित योजनाओं, विभागीय नोट एवं अपडेड तैयारी के साथ अनिवार्य रुप से निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
---000---