बुधवार, 12 जून 2019

बाडमेर गुड़ामालानी पुलिस ने स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार*

*बाडमेर गुड़ामालानी पुलिस ने स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार*


बाडमेर बाडमेर जिले के गुड़ामालानी पुलिस ने स्मेल सप्लाई के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।।पुलिस ने स्मैक सप्लाई के वांछित आरोपी जालाराम को सांचौर से किया गिरफ्तार,स्मैक सप्लाई करने के मामले में चल रहा था फरार,आरोपी के विरुद्ध धोरीमन्ना थाने में भी दर्ज है मामले।

बाडमेर *सीमा सुरक्षा बल ने एक हजार पौधे रोपे ,पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम का आगाज़

बाडमेर *सीमा सुरक्षा बल ने एक हजार पौधे रोपे ,पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम का आगाज़*


बाडमेर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं लायंस क्लब के तत्वधान में बाड़मेर स्थित बटालियन के मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। बढ़ते प्रदूषण कारण पर्यावरण को हो रहे खतरनाक प्रभावों से निपटने के लिए बीएसएफ जवानों ने अधिकाधिक पौधे लगाने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित कमांडेड ऑफिसर श्याम कपूर ने बताया कि बीएसएफ मुख्यालय के साथ बॉर्डर और बाड़मेर शहर में लगभग 10 हजार पौधे लगाकर बाड़मेर को हर भरा बनायेगे। और पौधरौपण के साथ जवान का नाम भी लगवाएंगे जिससे समय-समय पर देखभाल कर सके। और जवान का स्थानांतरण होने पर यह कार्य उपस्थित जवान को सौपकर जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जुलाई में भी यह कार्यक्रम दो बार आयोजित किया जाएगा। बारिश का मौसम होने की वजह से पानी की आवश्यकता कम रहेगी और पौधा जल्द ही बड़ा होगा। जिससे राजस्थान का पश्छिमी क्षेत्र खुशहाल और हराभरा हो सके। इस मौके पर बीएसएफ कमाण्डेन्ट श्याम कपूर, एन के तिवारी के साथ के साथ बीएसएफ के सैकड़ो जवान और लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष रमेश छाजेड़, सुबोध शर्मा, दिनेश लुनिया, शेखर जैन, बंशीधर, ललित छाजेड़ आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार, 11 जून 2019

राजस्थान / जोधपुर के जवान को पीटा, मेजर सहित 5 सीनियराें पर हत्या के प्रयास का केस

राजस्थान / जोधपुर के जवान को पीटा, मेजर सहित 5 सीनियराें पर हत्या के प्रयास का केस
हॉस्पिटल में जवान रमेश।

जोधपुर. पुणे के पास औंध मिलिट्री स्टेशन पर तैनात जोधपुर जिले के जवान रमेश विश्नाेई से मेजर सहित 5 सीनियरों ने बेरहमी से मारपीट की। जवान पुणे के मिलिट्री हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। जवान के बयान और उनकी पत्नी गजा देवी की रिपोर्ट पर सांधावी पुलिस थाने में मेजर सोहम बिष्ट, लेफ्टिनेंट महिपाल, सूबेदार सुभाषचंद्र, नायब सूबेदार विकास मंडल सहित 5 सैन्यकर्मियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है। सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।

नांदिया प्रभावति गांव निवासी जवान रमेश को सीनियर्स ने शराब पिलानी चाही। मना करने पर रॉड से पीटा। सांधावी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रभाकर शिंदे ने बताया कि रमेश विश्नोई 12 महार रेजीमेंट में सिपाही हैं। आराेप है कि 3 जून को यूनिट के वरिष्ठ अफसरों ने उनसे बेरहमी से मारपीट की और मृत समझकर कमरे में छोड़कर चले गए।

दूसरे दिन 4 जून शाम छह बजे सेना के कमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सिपाही की पत्नी, पिता मोहनराम, भाई अशोक व रिश्तेदार पुणे पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने मामले की पूरी जानकारी पीएमओ व सेना को भेजी। मामला सामने आने के बाद सेना मुख्यालय के आदेश पर तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू हो गई

ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार: व्‍यवसायी ने पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद को भी मार ली गोली

ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार: व्‍यवसायी ने पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद को भी मार ली गोली
ट्रिपल मर्डर से दहला बिहार: व्‍यवसायी ने पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद को भी मार ली गोली
पटना । बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घर से तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद किए गए। बताया जाता है कि पटना के एक बड़े व्‍यवसायी ने पहले पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। घटना में जिंदा बच गए एक बच्चे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण फिलहाल अज्ञात हैं।
बड़ी उम्मीद से खोली थी दुकान, मेहमान बनी थीं अमीषा
विदित हो कि मृतक व्‍यवसायी निशांत ने हाल ही में पटना के खेतान मार्केट में रिटेल टेक्सटाइल दुकान की लॉन्चिंग की थी, जिसमें बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल आई थीं। इस परिवार का कपड़ा के साथ-साथ ज्वेलरी का भी व्यवसाय है। उनके नाम से पटना में कई दुकान और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स हैं।



जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में निशांत (37) पत्नी अल्का सर्राफ (35) और दो बच्चों अनन्या (9) व इशान (4) के साथ रहते थे। निशांत पटना के एक बड़े व्‍यवसायी थे। राजधानी के खेतान मार्केट में उनकी कपड़े की दुकान है। बताया जाता है कि बीती रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। सुबह जब काफी देर तक कोई नहीं उठा तो पड़ोस के लोगों को शक हुआ। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बेड रूम में निशांत, उनकी पत्नी और बेटी के शव पड़े थे।

घटनास्‍थल पर निशांत की नाक और मुंह से खून निकल रहा था। पत्नी और बेटी के शव भी खून से लथपथ थे। वहीं चार साल का छोटा बेटा इशान तड़प रहा था, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।




घटना की सूचना पुलिस को दी गई। डीआइजी, एसएसपी, डीएसपी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जोनल आइजी सुनील कुमार के मुताबिक, मौके से निशांत का लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली है। घटनास्‍थल से बरामद तीन खाली खोखे व पिस्टल बैलेस्टिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
सुबह आठ बजे पूरे परिवार ने साथ में किया था नाश्ता
व्यवसायी निशांत के यहां दूध देने वाले राजू राय की मानें तो घटना पेचीदा हो जाती है। राजू के मुताबिक, जब वह सुबह घर पर दूध देने गया था तो निशांत, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे डायनिंग टेबल पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे। सभी खुश दिखाई पड़ रहे थे। करीब 20 साल से व्यवसायी के साथ काम कर रहे गार्ड रामेश्वर के अनुसार घटना सुबह करीब नौ बजे की है। उसके मुताबिक निशांत के बड़े भाई विक्की को पत्नी ने आवाज लगाई थी। उसने कहा था कि जल्दी ऊपर आ जाओ, लगता है गैस सिलेंडर फट गया है। जब विक्की तीसरी मंजिल पर पहुंचा तो माजरा कुछ और था। पुलिस का कहना है कि इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि निशांत की मंशा के बारे में परिजनों को भी पता नहीं था।

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद मुल्‍जिम गिरफतार*

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा मोटरसाईकिल चोरी का पर्दाफाश चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद मुल्‍जिम गिरफतार*

जैसलमेर  दिनांक 04-06-2019 को मानाराम गर्ग निवासी राजमथाई ने थाना फलसूण्‍ड पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटरसाईकिल नं॰ आरजे 04 2एम 6321 मै राजमथाई पटवार घर के आगे छोडकर अन्‍दर गया बाहर आया तब मोटरसाईकिल गायब मिली वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की गई।

*टीम द्वारा कार्यवाही*
टीम द्बारा लगातार प्रयास करते हुए आज दिनांक 11-06-2019 को वगतसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड के निर्देशन में चंद्रप्रकाश हैड कानि॰ द्वारा मुखबिर सुचना पर बरोस खां पुत्र लालदीन मुसलमान निवासी लोंगासर को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उक्‍त मोटरसाईकिल चुराना कबूल किया। मुल्‍जिम बरोस खां की ईतिला पर मोटरसाईकिल नं॰ आरजे 04 2एम 6321 को बरामद किया गया। मुल्‍जिम बरोस खां से अन्‍य चोरी संबंधी वारदातों के संबंध में पुछताछ जारी है।

करौली / शराब पीकर देर रात घर में घुसा हेडकांस्टेबल, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई, वीडियो वायरल

करौली / शराब पीकर देर रात घर में घुसा हेडकांस्टेबल, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई, वीडियो वायरल

मारपीट के बाद अचेत पड़ा हेडकांस्टेबल
करौली. जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय के रंगमहल में बीती देर रात को शराब के नशे में घूम रहे एक हेडकांस्टेबल को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उससे जमकर मारपीट की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह पूरा मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तब ग्रामीणों की शिकायत पर हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया।

दिन में पिता के इलाज के लिए छुट्‌टी लेकर गया और रात को शराब पीकर रंगमहल पहुंच गया
जानकारी के अनुसार सपोटरा थाने में तैनात हेडकांस्टेबल हरकेश मीणा सोमवार रात करीब दो बजे शराब पीकर पंचायत समिति के पीछे स्थित रंगमहल ईलाके में घूम रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि वह नशे में होने से एक घर में घुसकर गालीगलौच करने लगा।

वहां मौजूद महिलाओं के लिए फब्तियां कसने लगा। तब जाग होने पर कुछ ग्रामीणों ने उसे समझाया। लेकिन वह नहीं माना। तब गुस्साए ग्रामीणों ने हरकेश की जमकर पिटाई कर दी और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर ले गया।

उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया। इस मामले में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद शफीक ने बताया कि हेड कांस्टेबल हरकेश मीणा 10 जून को पिता का ईलाज करवाने की बात कहकर छुट्‌टी लेकर गया था। इसके बाद देर रात उसके घर में घुसकर हंगामा मचाने की सूचना मिली थी। कैलादेवी डीएसपी ने जांच में दोषी होने पर उसे हटा दिया।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआइवी वायरस से संक्रमित 604 बच्चे पाए गए


पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआइवी वायरस से संक्रमित 604 बच्चे पाए गए
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआइवी वायरस से संक्रमित 604 बच्चे पाए गए
कराची,  । पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआइवी से संक्रमित हुए आधे से ज्यादा मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी जांच में यह जानकारी दी है। बीते मई में सिंध के लरकाना शहर में 751 लोग एचआइवी वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनमें 604 बच्चे हैं जिनकी उम्र दो से 15 साल के बीच है। स्वास्थ्य अधिकारियों को आशंका है कि असुरक्षित रक्त चढ़ाने और सुई के प्रयोग से ये बच्चे एचआइवी की चपेट में आ गए।

खतरनाक बीमारी के तेजी से फैलने का कारण पता लगाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने डब्ल्यूएचओ की टीम को यहां बुलाया था। जांच के बाद टीम का कहना है कि अभी तक 324 मरीजों का इलाज शुरू ही नहीं हुआ है और कुछ को तो किसी भी तरह की स्वास्थ्य सहायता नहीं दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार इलाज के लिए जरूरी दवाओं की आपूर्ति करना अब भी पाकिस्तान सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण है। इस वक्त संक्रमित बच्चों में से 240 के इलाज के लिए ही दवाएं उपलब्ध हैं, 15 जुलाई तक ये दवाएं भी खत्म हो जाएंगी।

जानबूझकर यह संक्रमण फैलाने के लिए इलाके के मुजफ्फर घांगरो नामक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था। संयुक्त जांच टीम का कहना है कि डॉक्टर ने जानबूझकर यह नहीं किया, लेकिन इस मामले में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

जैसलमेर हडवंत सिंह डांगरी को दी श्रद्धांजलि

जैसलमेर हडवंत सिंह डांगरी को दी श्रद्धांजलि



 जैसलमेर ठाकुर स्वर्गीय हनवंत सिंह डांगरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में श्रंद्धाजलि दी गई आई कृपा सैनिक अकादमी फुटबॉल संघ भारत स्वाभिमान एवं पंतजलि योग समिति और सर्व समाज के लोग ने श्रदांजलि दी गई।।इस मौके पर राजपूत समाज के सचिव सवाई सिंह,मनोहर सिंह कुंडा,गनपत सिंह बेरिसियाल,द्वारकादास सांवल,आनंद जोशी,उर्जाराम प्रचार,छोटू सिंह विदा,चुनीलाल पंवार,प्रेम जी भाटिया,किशन लाल भाटिया,पूनम सिंह ओला,भोजराज सिंह,अशौक सोलंकी,रेवन्त सिंह सोढा,प्रयाग सिंह भैंसड़ा,सहित कई गणमान्य नागरिकों ने डांगरी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से याद किया।।हदवन्त सिंह डंगरी राजपूत समाज की बड़ी सामाजिक शख्शियत थी गत वर्ष उन्हें जैसलमेर स्थापना दिवस पर राजपरिवार द्वारा उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।

श्रीगंगानगर / वाटर वर्क्स के टैंक में मिला आयकर अधिकारी का शव; हादसा, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

श्रीगंगानगर / वाटर वर्क्स के टैंक में मिला आयकर अधिकारी का शव; हादसा, हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस

गंगानगर. यहां श्रीविजयनगर कस्बे में मंगलवार को आयकर विभाग के अधिकारी का शव जलदाय विभाग की पानी की डिग्गी में मिला। मृतक की शिनाख्त राजेंद्र कुमार शर्मा के तौर पर हुई है। वह आयकर विभाग में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी थे और वर्तमान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में पदस्थापित थे। आयकर अधिकारी की मौत हादसा, हत्या या फिर आत्महत्या है? फिलहाल, इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अनूपगढ़ में थी पोस्टिंग, सुबह 11 बजे डिग्गी में पानी के किनारे पर नजर आया शव

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र कुमार शर्मा अनूपगढ़ में पदस्थापित थे। मंगलवार सुबह 11 बजे स्थानीय लोगों ने वाटर वर्क्स की डिग्गी में शव उतारता हुआ देखा। यह वाटर वर्क्स आरसीपी कॉलोनी में स्थित है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त आयकर विभाग के एसीटीओ राजेंद्र कुमार शर्मा के रूप में हुई।

तब पुलिस ने राजेंद्र के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मौत के कारणों की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। इसके लिए वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

लापता विमान का मलबा मिला*

लापता विमान का मलबा मिला*

नई दिल्ली। वायुसेना के लापता विमान AN32 का मलबा मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में मिला है। यह विमान 3 जून से लापता था और इसमें 13 लोग सवार थे।


एएन-32 विमान ने 3 जून को दिन में 12 बजकर 25 मिनट पर जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। दिन में 1 बजे इस विमान का नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया। विमान में वायुसेना के 13 जवान और अधिकारी सवार थे।

इसका मलबा अरूणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में मिला है। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। वायुसेना कर्मी इसकी तलाश में लगे हुए थे।

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने अरुणाचल प्रदेश में 6 दिन पहले लापता हुए अपने परिवहन विमान एएन-32 की तलाश के दौरान घोषणा की थी कि अगर कोई व्यक्ति या समूह इस विमान के संबंध में विश्वसनीय जानकारी देता है तो उसे 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

जयपुर हत्यारे पति को आजीवन कारावास

जयपुर हत्यारे पति को आजीवन कारावास 

जयपुर गत वर्ष जवाहर नगर के एक प्रकरण में पति ने पत्नी को शराब के नशे में डंडे से पीट - पीटकर हत्या कर दी थी। वह रात से लेकर सुबह होने पर फिर तब तक पीटता रहा जब तक कि वह मर नहीं गई । मेडिकल रिपोर्ट में 40 से अधिक चोटें आयी थीं । विशिष्ट न्यायाधीश ( सती निवारण ) ने आरोपी पति को आईपीसी की धारा ३०२ एवं ४९८ ए में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । प्रकरण का अनुसंधान मैंने किया था। 7 वर्षीय पुत्र के बयानों पर सज़ा हुई। तत्कालीन थानाप्रभारी जितेंद्र गंगवानी थे अनुसंधान अधिकारी

पाक गए जोधपुर से दो भाइयों के साथ हुआ हादसा , 1 की मौत*

पाक गए जोधपुर से दो भाइयों के साथ हुआ हादसा , 1 की मौत* 
*


जोधपुर. अपने परिजनों से मिलने पाकिस्तान गए शहर के रामनगर क्षेत्र निवासी दो चचेरे भाई मीरपुर खास में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कंवर की हादसा स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। यहां रह रहे परिजनों को सूझ नहीं रहा है कि वे पाकिस्तान से कंवर का शव किस तरह से जोधपुर लेकर आए।


जोधपुर में रामनगर निवासी दिलीप (मृतक व घायल का चचेरा भाई) ने बताया कि पाकिस्तान में 10 मई को नाना का निधन हुआ था। वहीं पर अगले ही दिन ममेरे भाई की पत्नी का भी निधन हो गया। परिवार में एक साथ दो मौतें होने पर परिवार की ओर से दोनों भाई  कंवर (33) पुत्र लाछाराम तथा राजेश (34) पुत्र मूलचंद पंवार गमी में शामिल होने 18 मई को पाकिस्तान गए थे।

15 जून को वापसी का टिकट बनवाने के लिए दोनों भाई मीरपुर खास रेलवे स्टेशन गए। तीन अन्य रिश्तेदार भी उनके साथ थे। टिकट बनवाकर दोनों भाई व परिजन ननिहाल उमरकोट के लिए कार में रवाना हुए। कुछ ही दूरी पर मीरचा गोरचानी के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कंवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राजेश को गंभीर चोटें आईं। उसे मीरपुर में ही प्राथमिक उपचार के बाद पाक के हैदराबाद रेफर किया गया।  


कंवर के 3 मासूम बच्चे, बुजुर्ग माता-पिता
कंवर के परिवार में उसकी पत्नी के साथ ही दो नन्हे बेटे व एक मासूम बेटी है। बुजुर्ग माता-पिता भी साथ रहते हैं। परिवार की चौहाबो 18 सेक्टर में साइकिल-बाइक रिपेयर की दुकान है। इस घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। परदेस में मौत पर परिवार को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वे क्या करें। उनकी मदद को कुछ समाजसेवी आगे आए हैं। 

गुजरात की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'वायु', अलर्ट जारी

गुजरात की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'वायु', अलर्ट जारी

लक्षद्वीप द्वीप समूह के पास अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'वायु' की रफ्तार बढ़ने लगी है। इस तूफान के बुधवार तक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील होने की संभावना है। यह उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इस तूफान के साथ देश के पश्चिमी तटों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अब ये चक्रवाती तूफान गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। जिसके कारण गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात की वजह से सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेने और भारी बारिश की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

जैसलमेर मदासर पोकरण नोख पुलिस की बड़ी कार्रवाई मंदिर चोरी के गिरोह को पकड़ा

जैसलमेर मदासर पोकरण नोख पुलिस की बड़ी कार्रवाई  मंदिर चोरी के  गिरोह को पकड़ा

मदासर में रविवार रात्रि  हुई तनोट राय मंदिर की चोरी की शिकायत पर नोख थानाधिकारी हनुमान राम विश्नोई मय टीम ने गहन जांच पड़ताल व रात्रि गश्त बढ़ा कर मात्र 12 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी करने वाली गैंग बारू टेकरा गांव के जाति ढोली मुसलमान बताए जा रहे हैं
मदासर सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में करीब 15 चोरियो का खुलासा किया गया ,पूछताछ अभी भी जारी है। इन चोरों ने जैसलमेर जोधपुर व बीकानेर सहित 3 जिलों में कई वारदात को अंजाम दिया ।

*मुख्यमंत्री ने डिजिटल रेडियो, पुलिस मेल एवं संदेश वाहक फीचर्स को लॉन्च किया*

*मुख्यमंत्री ने डिजिटल रेडियो, पुलिस मेल एवं संदेश वाहक फीचर्स को लॉन्च किया*

जयपुर, 11 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान राजस्थान पुलिस के प्रत्येक कार्मिक को राजकोप मोबाइल एप के माध्यम से दिए जाने वाले डिजिटल रेडियो, पुलिस मेल एवं संदेश वाहक फीचर्स को लॉन्च किया।
      महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग ने बताया कि सुरक्षित एवं तेज संचार व्यवस्था के इस फीचर के उपयोग से पुलिस का प्रत्येक कार्मिक त्वरित गति से आपस में समन्वय स्थापित कर सकेगा। डिजिटल रेडियो फीचर के माध्यम से पुलिस अधिकारी अपना चैनल क्रिएट कर अपने अधीनस्थ स्टाफ द्वारा उस चैनल को ट्यून करवा सकते हैं। इससे सभी कार्मिक एक चैनल पर त्वरित गति से टेक्स्ट व ऑडियो मैसेज द्वारा संपर्क स्थापित कर सकते हैं तथा इसके माध्यम से उच्चाधिकारियों द्वारा एक साथ समस्त स्टाफ को ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं।
     श्री गर्ग ने बताया कि पुलिस मेल के माध्यम से राजस्थान पुलिस के प्रत्येक कार्मिक को उसकी एक ऑफिशल मेल आईडी उपलब्ध करवाई गई है। इस मेल आईडी से वह कंप्यूटर डेस्कटॉप या राजकोप ऐप को ओपन कर मैसेज भेज सकता है व उच्चाधिकारियों द्वारा प्रेषित मैसेज प्राप्त कर सकता है।
       इस प्रकार संदेश वाहक फीचर के माध्यम से पुलिस कार्मिक अपना ग्रुप क्रिएट कर अन्य कार्मिक को उनके एसएसओ आईडी द्वारा उस ग्रुप में शामिल कर सकते हैं एवं टेक्स्ट, फोटो, वीडियो आदि शेयर कर चैट कर सकते हैं। इसी फीचर में जिला एसपी, सीओ एवं थाना अधिकारियों के ग्रुप क्रिएट करवाए गए हैं। इनके द्वारा थाना अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त स्टाफ के साथ एक ग्रुप में जुड़े हुए हैं। इसी प्रकार सीओ अपने अधीनस्थ समस्त थाना अधिकारियों से जुड़े हुए हैं एवं जिला पुलिस अधीक्षक अलग-अलग ग्रुप्स के माध्यम से सीओ एवं थाना अधिकारियों से जुड़े ग्रुप के उपयोग से अपनी बात तुरंत अपने संबंधित स्टाफ को पहुंचा सकते हैं।