जैसलमेर,अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सक्रियता की हिदायत
जैसलमेर, 11 जून। जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण के संबंध में 15 सूत्री कार्यक्रम की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर द्वारा जिले में सभी विभागों में अल्पसंख्यकों को लाभान्वित करने की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला कलक्टर मेहता ने सभी विभागों को निर्देष दिए कि वे उनके द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं में आवष्यक रूप से न्यूनतम 15 प्रतिषत अल्पसंख्यकों को लाभान्वित करें। साथ ही अल्पसंख्यक बाह ुल्य क्षेत्रों में यह आंकडा बढाकर 25 प्रतिषत तक आदर्ष स्थिति में पहंुचाया जायें। उन्होंने विभागवार लाभान्वितों की संख्या में अधिकारियों को विषेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग भी अपने स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा करते रहें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने विभिन्न विभागों के 15 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य तथा उपलब्धि की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में इसी समुदाय की कार्यकर्ता तथा सहयोगिनी नियुक्त की हिदायत दी। साथ ही साथिन की नियुक्तियों में अल्पसंख्यक समुदाय की निर्धारित संख्या पूरी नहीं होने पर इस वर्ग की महिलाओं को नियुक्त करने को कहा। साथ ही रिक्त पदो ंके लिए विज्ञप्ति निकालकर भर्ती करने तथा इससे पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष दिए। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित आंगनवाडी केन्द्रों की नियमित माॅनिटरिंग करने तथा कुपोषण के षिकार बच्चों तथा किषोरियों को नियमित रूप से लाभान्वित करने के निर्देष दिए।
इसी तरह षिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अल्पसंख्यक वर्ग की प्री मैट्रिक तथा मैट्रिक छात्रवृतियों की नियमित माॅनिटरिंग करने तथा वंचित वर्ग के छात्रों को छात्रवृति से लाभान्वित करने की हिदायत दी। उन्होंने यह सुनिष्चित करने को कहा कि सभी पात्र बच्चों को हर हाल में अल्पसंख्यक छात्रवृति मिलनी चाहिए। साथ ही मिड-डे-मील से वंचित सभी मदरसों को भी इस योजना से जोडकर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए।
इस दौरान विष्नोई ने अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्रों को षिक्षा ऋण दिलाने के लिए विषेष षिविर आयोजित करने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में तकनीकी तथा व्यवसायिक संस्थानों में इच्छुक छात्रों के लिए षिक्षा ऋण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं इससे उन्हें लाभान्वित करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सभी संस्थानों से सम्पर्क कर वहां कैम्प करने के निर्देष दिए।
इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने अवगत करवाया गया कि पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की गत त्रैमास के दौरान न्यूनतम प्रगति वाले विभागों को अपने निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए तेजी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री सम विकास योजना के अन्तर्गत सभी ब्लाॅकों के प्रस्ताव बनाकर जनप्रतिनिधियांे को अवगत कराने को कहा। इससे पूर्व मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीणा ने जिले में अल्पसंख्यक कल्याण के 15 सूत्री कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों तथा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी को बैठक में निर्देष दिए है कि आगामी त्रैमासिक बैठक में पूर्व बैठक की प्रगति के साथ सूचना तैयार की जावें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष द्वारा बैठक में मौजूद अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे मासिक प्रगति के संबंध में भिजवाई जाने वाली रिपोर्ट हर माह की 5 तारीख तक आवष्यक रुप से हार्ड काॅपी व साॅफ्टकाॅपी भिजवाई जावें। बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, श्रीमती उषा राठौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा सहित विभिन्न विभाागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थें।
----000----
जिला स्तरीय जन सुनवाई कल
जैसलमेर 11 जून। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जन सुनवाई 13 जून, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों के अलावा समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहेगें। इस दौरान लोगों की समस्याआंे का हाथों-हाथ निस्तारण किया जायेगा।
----000----
सतर्कता समिति की बैठक कल
जैसलमेर, 11 जून। जिला जन अभाव अभियोग निरारकण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार, 13 जून को प्रातः 11 बजे जन सुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने इस संबंध में निर्देष दिए कि परिवादी जन अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अकिंत करते हुए प्रार्थना-पत्र/परिवाद प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है अथवा डाक से भी प्रेषित कर सकते है।
----000----
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक कल
जैसलमेर, 11 जून। ’’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 के आयोजन के लिए 13 जून, गुरूवार को प्रातः 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।
उपनिदेषक, आयुर्वेद विभाग सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी जिला योग समिति, जैसलमेर ने इससे संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारीगण को इस बाबत अब तक की गई प्रगति रिपोर्ट एवं की जाने वाली तैयारियों व व्यवस्थाओं की सूचना सहित आवष्यक रुप से नियत समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।
---000---
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत 3285 फार्म प्राप्त
जैसलमेर, 11 जून। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (पी.एम.एम.वी.वाई) को केन्द्र सरकार के द्वारा 1-जनवरी 2017 से सभी राज्यों में शुरू की गई है। इस योजना के तहत 1-जनवरी 2017 के बाद पहले जीवित बच्चे के जन्म के लिए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को 5000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रोत्साहन राषि के रूप में प्रदान की जा रही है। मजदुरी के नुकसान के लिए आंषिक मुआवजे के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान करना, प्रथम जीवित बच्चे के प्रसव पूर्व एवं पष्चात् महिला को प्रयाप्त आराम के अवसर उपलब्ध करवाना, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतुु नगद प्रोत्साहन राषि प्रदान करना एवं गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एव पोषण हेतु अनुकूल वातावरण के निर्माण में योगदान करना जिससे जन्म लेने वाले प्रथम बच्चे स्वस्थ एवं सुपोषित हो।
महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लाॅक जैसलमेर के बाल विकास परियोजना अधिकारी हनुमान प्रसाद गौतम ने बताया कि इस योजना के तहत जैसलमेर ब्लाॅक में अब तक आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुल लाभार्थियों के 3285 फार्म प्राप्त हुए है जिनमें राषि 49,94.000 रूपये का भुगतान सीधा लाभार्थियों के खाते मे दिया जाकर उन्हे योजना से लाभान्वित किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक आंगनवाडी कार्यकर्ता इस योजना को घर-घर जाकर एवं सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचा रही है। यदि इस योजना के अन्तर्गत किसी भी क्षेत्र में कोई लाभार्थी वंचित रह गया हो तो वह अपना आवेदन मय संबंधित कागजात नजदीकी आंगनबाडी कार्यकर्ता के माध्यम से भरवाकर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते है।
---000---