शनिवार, 9 मार्च 2019

बाड़मेर रिफाइनरी रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना एवं संचालन के लिए हुआ एग्रीमेंट

बाड़मेर रिफाइनरी 
रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना 
एवं संचालन के लिए हुआ एग्रीमेंट

जयपुर: प्रदेश के बाड़मेर जिले में देश की सबसे बड़ी 9 एम.एम.टी.पी.ए. क्षमता की रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल परियोजना की स्थापना व संचालन हेतु शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एच.पी.सी.एल. तथा संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के मध्य महत्वपूर्ण स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट ( एस.एस.ए.) पर हस्ताक्षर हुए।

इस एग्रीमेंट में राज्य सरकार परियोजना की कुल लागत 43,129 करोड रूपये होगी जिसे संयुक्त उपक्रम एच.पी.सी.एल के 74 प्रतिशत व राजस्थान सरकार 26 प्रतिशत अंश पूंजी से पूर्ण किया जायेगा।

राज्य सरकार इसके लिए 4567.62 एकड़ भूमि पचपदरा में रिफाइनरी-पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स, टाउनशिप के लिए तथा 97.09 एकड़ भूमि नाचना में वाटर रिजर्वोयर तथा पम्पिग स्टेशन के लिए उपलब्ध करायेगी। पचपदरा में ही रिफाइनरी कॉम्पलेक्स से लगती हुई 250 एकड़ भूमि राज्य सरकार द्वारा एच.पी.सी.एल को रिफाइनरी उत्पादों के मार्केटिंग टर्मिनल निर्माण हेतु उपलब्ध कराई जायेगी जिसकी लागत भी एच.पी.सी.एल द्वारा ही वहन की जायेगी।

राज्य सरकार द्वारा परियोजना संबंधी सभी स्वीकृतियॉ इत्यादि प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री द्वारा केबिनेट मिटिंग में रिफाइनरी परियोजना को गति देने के निर्णय के क्रम में यह महत्वपूर्ण सपोर्ट एग्रीमेंट है जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) श्री सुदर्शन सेठी, राजस्थान रिफाइनरी कम्पनी के सी.ई.ओ. श्री शेखर पी. गायकवाड़ तथा एच.पी.सी.एल के डीजीएम श्री मनोज गोयल द्वारा शुक्रवार को हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव (खान एवं पेट्रोलियम) अतिरिक्त निदेशक (पेट्रोलियम) तथा राजस्थान रिफाइनरी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रामगढ़ (जैसलमेर) : सेना ने आर्मी कैंप के पास से पकड़ा संदिग्ध

: रामगढ़ (जैसलमेर) : सेना ने आर्मी कैंप के पास से पकड़ा संदिग्ध
फाइल फोटो 

जैसलमेर भारत पाक के  रहे तनाव के बीच सरहदी जिले में  व्यक्तियों की बढ़ आ गयी ,आज फिर रामगढ़ में एक  दस्तयाब किया ,रामगढ़ क्षेत्र के सोनू के पास है सेना का कैंप, जंहा संदिघ्ध पकड़ा गया ,पठान खान बताया जा रहा पकड़े गए संदिग्ध का नाम, सियालों की बस्ती सम का निवासी है संदिग्ध पठान खान, संदिग्ध पठान खान से पेन ड्राइव हुए बरामद, संदिग्ध के फोन में पाकिस्तान की थी वीडियो कॉल

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित
जिला एसोसिएशन संगठन के रीढ़ की हड्डी होती है - आर बी पूरी

 जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर की एक महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी के मुख्य आतिथ्य में व राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव धनपत सेठिया की अध्यक्षता तथा जयपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव एवं फार्मासिस्ट काउंसिल की सदस्य नवीन सांगी व औषधि नियंत्रक जैसलमेर राजेश मीणा के वशिष्ठ अतिथियों में शुक्रवार को शहर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित हुई जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज और भाटिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में केमिस्ट्री से संबंधित समस्याओं और फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा गई इस अवसर पर राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन केमिस्ट ओं की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से लगातार विचार-विमर्श कर रही है तथा कई समस्याओं का समाधान भी हो चुका है और बाकी वाली समस्या के बारे में जल्दी समाधान होने की आशा है उन्होंने कहा कि जिला केमिस्ट एसोसिएशन हमारे संगठन की रीड की हड्डी होती है तथा इसे मजबूत करना हमारा कर्तव्य है इस अवसर पर औषधि नियंत्रक राजेश मीणा ने फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया
रक्त दाताओं का हुआ सम्मान- इस अवसर पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा केमिस्ट दिवस 20 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया  था उस शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त केमिस्ट ओं का व फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने में एसोसिएशन का सहयोग करने वाले सभी केमिस्टkS को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
यह थे उपस्थित -बैठक में हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष मनमोहन भाटिया हुकम चौधरी महेंद्र सिंह भाटी सुभाष आनंद बगड़ा पवन वैष्णव राकेश भाटिया नरेश खत्री खेतेश परिहार असकर अली रमेश परिहार आकाश भाटिया श्रीमती अचल कंवर जीतमल खत्री शैतान सिंह मांगी लाल खत्री डूंगर दान सत्यनारायण गौतम विनोद गहलोत कपिल वास्तु दिनेश राजेंद्र परिहार मोहित वासु देवी सिंह सत्या राजेंद्र सिंह चौहान ओम प्रकाश चqतराराम nsoiky सहित कई केमिस्ट उपस्थित थे

जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित
आर सी पी क्लब को हराकर डी एफ ए की टीम विजेता बनी

जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह






जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला क्रीड़ा संघ के निर्देशानुसार जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय  फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूनम स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल संघ अध्यक्ष ,पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता,और सभापति कविता कैलाश खत्री,प्रधान अमरदीन फकीर ,युवराज चैतन्यराज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के बिशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।

डी एफ ए बनी सिरमौर,चमचमाती ट्रॉफी मिली

इससे पूर्व जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आर सी पी क्लब और जिला फुटबॉल संघ की टीमो के बीच खेला गया। दो दो गोल की बराबरी के बाद पेनल्टी शूट आउट से डी एफ ए की टीम बाज़ी मार विजेता बनी।।लवजीत गहलोत मैच के श्रेष्ठ खिलाडी रहे।।अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफियां प्रदान की वही समदत खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किये गए।।
जेसलमेर पूनम स्टेडियम के विकास के साथ फुटबॉल अकेडमी खोलने के प्रयास होंगे; मानवेन्द्र सिंह*
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल वही सफल होता है जहां खिलाड़ियों में अनुशासन होता है।खिलाड़ियों को मैदान के प्रति पूर्ण आस्था रख इसे पवित्र बनाए रखना चाहिए।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर फुटबॉल संघ ने अल्प समय मे जो सक्रियता दिखाई वो सराहनीय है। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि फुटबॉल के प्रति जेसलमेर के युवाओ की दीवानगी देखते हुए जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी खोलने के शत प्रतिशत प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को आगे आना होगा। विधौक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर मे खेलों के प्रति जुनून है।।खेल और खिलाड़ियों के विकास के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र बिकास कर्र्यक्रम के तहत खेलों के विकास के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के साझा प्रयासो से भेजे गए है।।उन्होंने कहा कि वो खुद लम्बे समय से खेल संघों से जुड़े है तो खेल और खिलाड़ियों का बिकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।।सभापति कविता कैलाश खत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए नगर परिषद सदैव सहयोग के लिए तैयार है ।उन्होंने पूनम स्टेडियम में पानी की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की।।प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि वो खुद खेलों से जुड़े है ।खेलों के विकास में पुरत सहयोग तन मन धन से देंगे।उन्होंने जिला फुटबॉल संघ को ग्यारह हजार की राशि सहयोगार्थ भेंट करने की घोषणा की। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को तरासने का कार्य किया जाएगा। खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी।।सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,चन्दन सिंह भाटी ने भी संबोधित किया।

अतिथियों का बहुमान
इससे पूर्व समापन समारोह में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि,अध्यक्ष सहित विशिष्ट अतिथियों का जिला फुटबॉल संघ की और से साफा पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। बास्केटबॉल अकेडमी के कोच राकेश बिश्नोई का उनके उलेखनीय योगदान के लिए अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा मैच रेफरियों और सहयोगी कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया।

ये थे उपस्थित
जिला फुटबॉल संघ के समापन समारोह में डॉ अशोक तंवर,मांगीलाल सोलंकी,मनोहर सिंह कुंडा,राजेन्द्र सिंह चौहान,  युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,सेवादल के खट्टन खान,रतन सिंह भाटी,खुशाल सिंह,अल्लाउदीन ,परमानंद गोयल,रवि भाटिया,रंगकर्मी विजय बल्लाणी,प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई,लक्ष्मण सिंह शेखवत,नरेंद्र सिंह बेरिसियाला,स्नोफॉर अली,महेंद्र कुमार भाटी,प्रेम सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान,उम्मेद सिंह भाटी,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,राम सिंह HkkVh ,चुनीलाल पंवार,प्रयाग सिंह सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया तथा कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
नागौर के बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात को तीन बाल अपचारी फरार हो गए. तीनों बाल अपचारी दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में निरुद्ध थे. जिला कलक्टर दिनेश यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. फरार हुए बाल अपचारियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
जानकारी के अनुसार तीनों बाल अपचारी बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात करीब 8 बजे गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी हरकत में आए और उनकी तलाश शुरू की. देर रात 11 बजे सूचना मिलने पर नागौर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

जिला कलक्टर पहुंचे सम्प्रेषण गृह
शनिवार को सुबह कलक्टर दिनेश कुमार यादव सम्प्रेषण गृह पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद अन्य बाल अपचारियों से बातचीत भी की. कलक्टर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड व अन्य गार्ड से भी घटना की जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियों व लापरवाही को गंभीर माना.

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया
राजस्थान के श्रीगंगानगर में हिंदूमलकोट बॉर्डर के पास शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से सेना की निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाया गया था. बताया जा रहा कि बॉर्डर पर तैनात भारतीय वायुसेना ने उसे मार गिराया गया. हालांकि वायुसेना की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इसका मलबा कहां गिरा है अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है. फायरिंग की आवाज से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए.सूत्रों ने बताया कि अलसुबह सुबह पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन आया था. उसे भारतीय सेना द्वारा मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि ड्रोन को पाक सीमा से सटे कोनी व खातलाबना गांव के आस-पास मार गिराया. हालांकि अभी तक इसका मलबा नहीं मिला है. सेना और पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में मंदिरों और गुरुद्वारों से मुनादी करवाई जा रही है कि अगर खेतों में कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसके बारे में तुरंत सूचित करें.

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग
राजस्थान के श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर हिंदूमलकोट इलाके में आज सुबह तड़के से हो रही फायरिंग से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है, जिससे इलाके में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. हिंदूमलकोट खाट लबाना खखा आदि बॉर्डर के इलाकों में सुबह लोगों ने जबरदस्त गोलियां चलने की आवाज सुनी. लगातार हो रही फायरिंग से इलाके के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और डर के कारण माहौल में तल्खी आ गई.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉर्डर इलाके और हिंदूमलकोट का दौरा किया था.

वहीं पुलिस थाना से सूचना मिली है कि काफी देर से ही बॉर्डर के दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से आवाजें आ रही है और बड़े धमाके भी सुने जा रहे हैं. धमाकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं फायरिंग होने और बड़े धमाके की आवाज हिंदूमलकोट बॉर्डर के बीच भी सुनी जा रही है.

झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. रामगढ़ जिले के कुजू में रांची-पटना फोरलेन पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, शनिवार की सुबह कुजू में इनोवा और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला, 3 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक, इनोवा और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि दो लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मारे गये लोग हटिया रांची के रहने वाले थे. पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खबरों के अनुसार रांची-पटना फोरलेन के समीप पेकी के पास ट्रक और इनोवा कार दोनों तेज गति से आ रहे थे. दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों ने अनियंत्रित होकर एक दूसरे में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर होते ही मौके पर 10 लोगों की मौत हो गयी.  शुरुआत में इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत के बाद पता नहीं चल पाया था कि मृतक मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं. बाद में जानकारी आयी कि वे हटिया में रह रहे थे. पुलिस और स्थानीय लोगो के द्वारा वाहन के नीचे दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इससे पहले बीते दिनों 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, करीला माता मंदिर में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर तेजी गांव के छह लोग ऑटो से लौट रहे थे कि तभी विदिशा रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. यह हादसा देहात थाना क्षेत्र में हुआ. 

हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ सोया युवक, मौत के बाद भी करता रहा दरिंदगी

हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ सोया युवक, मौत के बाद भी करता रहा दरिंदगी
dead body

दिल्ली निहाल विहार थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने पत्नी की मुंह दबाकर हत्या कर दी और फिर पूरी रात शव के साथ सोता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी के शव के साथ छेड़छाड़ भी की थी। अगले दिन आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यूपी के मथुरा निवासी प्रेमपाल उर्फ पप्पू (30) पुत्र बलबीर सिंह बी-ब्लाक निहार विहार में पत्नी बबली (28) के साथ किराए के मकान में रहता था। उसके दो बच्चे हैं और दोनों ही मथुरा में दादा-दादी के पास रहते हैं।

प्रेमपाल डिश टीवी लगाने का काम करता है और शराब पीने का आदी है। उसने पांच मार्च की शाम को शराब पी। इसी दौरान उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रेमपाल ने बबली का गला और मुंह दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई

मारवाड़ की राजनीति* *एक ही क्षेत्र के दो नेता,एक से आत्मीय मुलाकात,दूसरे के लिए समय नही मुख्यमंत्री के पास *

*मारवाड़ की राजनीति*

*एक ही क्षेत्र के दो नेता,एक से आत्मीय मुलाकात,दूसरे के लिए समय नही मुख्यमंत्री के पास *

*मारवाड़ की राजनीति में गर्माहट आने लगी है ज्यूँ ज्यूँ लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे नेताओ की धड़कने बढ़ने लगी।।कई नेता इधर उधर होने की फिराक में है।।ऐसे ही बाडमेर के दिग्गज जाट नेता वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ।।गत चुनाव में अशोक गहलोत के कारण कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। पांच साल ।।अब विधानसभा चुनावों के वक़्त से साफ लग रहा था कि उनका मन भाजपा में नही रम रहा।।विधानसभा चुनाव के दौरान उनके प्रयास रहे कि कांग्रेस में शामिल हो जाये मगर बात नही बनी।।इधर विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा में कर्नल खुद को सुरक्षित नही मां रहे।।लम्बे समय से कांग्रेस में शामिल  होने के प्रयास में जुटे है।इसी प्रयास के चलते आज जोधपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने कर्नल सोनाराम बेबाक सर्किट हाउस पहुंचे।।गौरतलब है जब कर्नल कांग्रेस में थे उनका अशोक गहलोत के साथ छतीस का आंकड़ा रहा।।कर्नल अक्सर गहलोत पर शब्द बाण से हमला करते रहते थे। सर्किट हाउस में गहलोत से मिलने पहुंचने के बाद सियासी गलियारों में यह खबर आग की तरह फैल गई कि कर्नल गहलोत से मिलने पहुंचे। घर वापसी की तैयारी।।मगर अशोक गहलोत ने कर्नल को एक घण्टे तक इंतजार करवाने के बाद भी मिलने का वक्क्त नही दिया।।आखिर उन्हें गहलोत से बिना मिले उन्हें वापस निकलना पड़ा।।कर्नल की राजनीतिके शख्शियत के लिए आज का घटनकरण यू टर्न हो सकता है।।उनकी छवि को नुकसान होने के साथ सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गए।।कहने को कर्नल ने औपचारिक मुलाकात की बात कही मगर सियासी हलकों में माना जा रहा कि कर्नल गहलोत से मिलकर कांग्रेस में वापसी चाहते थे।।मगर ये हो निहि सका।।इस वक्त जब कर्नल गहलोत से मिलने पहुंचे बाडमेर जेसलमेर के दिग्गज नेता वही मौजूद थे।।बाडमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह की गहलोत के साथ आत्मीय मुलाकात हुई। लम्बी राजनीतिक मन्त्रणा भी।।गहलोत के पास इस क्षेत्र से राजपूत नेता के तौर पर कर्नल मानवेन्द्र सिंह तो जाट नेता के रूप में हरीश चौधरी मौजूद है यही कारण रहा कि उनकी कर्नल सोनाराम में कोई दिलचस्पी नही दिखी।।गहलोत से खुले आम मिलने मिलने की खबरे मीडिया में आने के बाद भाजपा कर्नल पर क्या एक्शन लेगी यह भविष्य के गर्भ में है।।मगर गहलोत ने कर्नल को वक़्त नही देकर जता दिया कि कर्नल के द्वारा उनके खिलाफ कांग्रेस में रहते उगले शब्द बाणों को भूलें नहि।।

बाड़मेर सुनीता 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित

बाड़मेर सुनीता 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित

बाड़मेर। बाड़मेर की बेटी सुनीता को जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में 'राष्ट्रीय नारी गौरव 2019 अवार्ड' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्टील भवन शास्त्री सर्किल पर कैवल्य संस्थान जोधपुर द्वारा आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर की 51 मगिलाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस पंकज चौधरी, विशिष्ट अतिथि मुकुल चौधरी व विक्रमसिंह राजपुरोहित ने महिलाओं को 'राष्ट्रीय नारी गौरव के पुरुस्कार से सम्मानित किया। संस्थान की अध्यक्ष निशा राठौड़ ने बताया कि राजस्थान ने विभिन्न जिलों की 51 महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें बाड़मेर की सुनीता चौधरी को संगीत के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अहम कार्यक्रमो में आमजन को जोड़ने के के लिए सम्मानित किया गया। सुनीता चौधरी जैसलमेर में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आईपीएस पंकज चौधरी ने कहा कि आज की नारी पुरुषों से कहीं कम नही है। उन्होंने कहा कि महिलाओ को सम्मान के साथ अधिकार मिले।

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

मानवेंद्र पर बोले गहलोत...मेरी नजर में विनिंग कैंडिडेट ही क्राइटेरिया है...

मानवेंद्र पर बोले गहलोत...मेरी नजर में विनिंग कैंडिडेट ही क्राइटेरिया है...


जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उनसे मानवेंद्र के बाड़मेर से चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर गहलोत ने एक बात साफ कर दिया कि उम्मीदवार उसी को बनाया जाएगा जो जिताऊ हो.

गहलोत से जब पूछा गया कि पार्टी ने घोषणा की थी कि किसी भी विधायक और हारे हुए उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाएगा तो क्या ऐसी स्थिति में हरीश चौधरी या मानवेंद्र को बाड़मेर से उम्मीदवार बनाया जाएगा. इस पर गहलोत का कहना था कि किसे टिकट मिलेगा या नहीं. यह आलाकमान तय करता है लेकिन मेरी नजर में उम्मीदवार की योग्यता जीतना ही सबसे बड़ी है. यह कह कर गहलोत ने यह साफ कर दिया कि पार्टी को जीतने वाले उम्मीदवार चाहिए. विधायक हो या हारे हुए उम्मीदवार.


इससे पहले डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी यह कह चुके हैं कि जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसे साफ कर दिया. इसका मतलब है कि इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस वर्तमान विधायक या हारे हुए उम्मीदवार को भी टिकट दे सकती है. इसी ऐलान के बाद सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि मानवेंद्र सिंह को कांग्रेस बाड़मेर-जैसलमेर सीट से प्रत्याशी बना सकती है.


इस बीच जब अशोक गहलोत मीडिया से बात कर रहे थे तो उनसे पूछा गया कि क्या वैभव गहलोत को जोधपुर से चुनाव लड़ाया जा रहा है. तो उनका कहना था कि मैंने 15 साल से उन्हें रोक रखा था लेकिन अब कह रखा है वह चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन मेरे खाते से नहीं. वे पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कहीं से भी चुनाव लड़ें. 25 सदस्य किसी भी सीट से चुनाव लड़े मेरी कोई बाध्यता नहीं है. मेरी तरफ से हां है लेकिन वह चुनाव कहां से लड़ेंगे यह आलाकमान को ही तय करना है.


गहलोत ने कहा कि वैभव पार्टी के 15 साल से काम कर रहे हैं. विभिन्न पदों के साथ विधानसभा चुनाव में भी वो सक्रिय रहे हैं. कैंपेन में गए हैं. मेरे चुनाव प्रचार में भी आए थे और जिन्होंने भी बुलाया है उनके चुनाव प्रचार में वह जाते रहते हैं. ऐसे में आलाकमान को तय करना है उनको चुनाव लड़ना है या नहीं.

मानवेन्द्र सिंह की अशोक गहलोत के साथ लम्बी मन्त्रणा*

मानवेन्द्र सिंह की अशोक गहलोत के साथ लम्बी मन्त्रणा*


*जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सांसद विधायक मानवेन्द्र सिंह के बीच सर्किट हाउस में लम्बी राजनीतिक मन्त्रणा चली।।आज सर्किट हाउस में पश्चिमी राजस्थान के दिग्गज नेता मानवेन्द्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र की राजनीतिक हालातो पे लम्बी मन्त्रणा की।।सर्किट हाउस में गहलोत से मिलने केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद भी मौजूद थे।।इस दौरान मानवेन्द्र सिंह से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लम्बी चर्चा हुई।।*

बाड़मेर,12 पाक विस्थपितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर,12 पाक विस्थपितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, 08 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा बाड़मेर जिले में निवासरत 12 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमें सात महिलाओं एवं पांच पुरूषों सहित कुल 12 नागरिक शामिल थे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरण के लिए आयोजित शिविर के दौरान पाक विस्थापित  हमीरसिंह पुत्र उदयसिंह, पदमसिंह पुत्र कल्याणसिंह, दलपतसिंह पुत्र डूंगरसिंह, श्रीमती लक्ष्मीबाई पत्नी हितेंद्रसिंह, दरबारसिंह पुत्र कल्याण सिंह, श्रीमती पारस बाई पत्नी भीमसिंह, श्रीमती एवनबाई पत्नी राजपालसिंह, श्रीमती कविता बाई पत्नी सुरेन्द्रसिंह, श्रीमती उगम उर्फ पुस्त बाई पत्नी देवेन्द्रसिंह, मोहरसिंह पुत्र गोकुल सिंह, श्रीमती नखतकंवर पुत्री गोरधन सिंह एवं श्रीमती लालूबाई पुत्री वाघो जी को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा तथा भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। उन्होने सभी से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आवश्यक रूप से मतदान करने को कहा। उन्होने उपस्थित बीएलओं से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोगांे के आवश्यक रूप से मतदाता सूची में नाम जोडने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले दलपतसिंह, दरबारसिंह, हमीरसिंह आदि से भारत में निवास की अवधि, व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि चुनाव की दृष्टि से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वालों मे से आईकॉन नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय, गृह विभाग के कार्मिक रवि सिंह राजपूत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

महिला दिवस: राष्ट्रपति ने बाड़मेर की बेटी रूमा को प्रदान किया 'नारी शक्ति पुरस्कार'

महिला दिवस: राष्ट्रपति ने बाड़मेर की बेटी रूमा को प्रदान किया 'नारी शक्ति पुरस्कार'


अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महिला सशक्तीकरण में विशेष योगदान करने के लिए शुक्रवार को 44 महिलाओं और संस्थानों को नारी शक्ति पुरस्कार 2018 प्रदान किए. इनमें में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे थार के बाड़मेर जिले की बेटी रूमादेवी को हस्तशिल्प के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 'नारी शक्ति पुरस्कार' से नवाजा गया. मरुधरा की बेटी को यह सम्मान आगामी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया.


रूमा ने साधारण कपड़ों पर अपनी कड़ी मेहनत से रंगबिरंगे धागों से जो स्वर्णिम इबारत बनाई वह देश ही नहीं दुनियाभर में छा गई. कपड़े पर बारीक कारीगरी और रंगों के अद्भुत संयोजन के जरिए रूमा देवी ने सात समंदर पार तक अपने काम की पहचान बनाई है. वर्ष 2008 में महज आठ महिलाओं के साथ शुरू किया गया रूमा का यह सफर आज 22 हजार महिलाओं के विशाल कारवां के रूप में दुनिया के सामने है.बाड़मेर के सांगाणा कुंआ- रावतसर की बेटी और मंगले की बेरी की बहू रूमादेवी की इस बेहतरीन कारीगरी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पहचाना और उसका चयन राष्ट्रीय सम्मान के लिए कर लिया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्वारा रूमा को सम्मानित किया गया. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए ग्रामीण विकास एंवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी को एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.