शुक्रवार, 8 मार्च 2019

बाड़मेर,12 पाक विस्थपितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर,12 पाक विस्थपितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, 08 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा बाड़मेर जिले में निवासरत 12 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमें सात महिलाओं एवं पांच पुरूषों सहित कुल 12 नागरिक शामिल थे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरण के लिए आयोजित शिविर के दौरान पाक विस्थापित  हमीरसिंह पुत्र उदयसिंह, पदमसिंह पुत्र कल्याणसिंह, दलपतसिंह पुत्र डूंगरसिंह, श्रीमती लक्ष्मीबाई पत्नी हितेंद्रसिंह, दरबारसिंह पुत्र कल्याण सिंह, श्रीमती पारस बाई पत्नी भीमसिंह, श्रीमती एवनबाई पत्नी राजपालसिंह, श्रीमती कविता बाई पत्नी सुरेन्द्रसिंह, श्रीमती उगम उर्फ पुस्त बाई पत्नी देवेन्द्रसिंह, मोहरसिंह पुत्र गोकुल सिंह, श्रीमती नखतकंवर पुत्री गोरधन सिंह एवं श्रीमती लालूबाई पुत्री वाघो जी को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा तथा भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। उन्होने सभी से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आवश्यक रूप से मतदान करने को कहा। उन्होने उपस्थित बीएलओं से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोगांे के आवश्यक रूप से मतदाता सूची में नाम जोडने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले दलपतसिंह, दरबारसिंह, हमीरसिंह आदि से भारत में निवास की अवधि, व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि चुनाव की दृष्टि से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वालों मे से आईकॉन नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय, गृह विभाग के कार्मिक रवि सिंह राजपूत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें