शनिवार, 9 मार्च 2019

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग
राजस्थान के श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर हिंदूमलकोट इलाके में आज सुबह तड़के से हो रही फायरिंग से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है, जिससे इलाके में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. हिंदूमलकोट खाट लबाना खखा आदि बॉर्डर के इलाकों में सुबह लोगों ने जबरदस्त गोलियां चलने की आवाज सुनी. लगातार हो रही फायरिंग से इलाके के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और डर के कारण माहौल में तल्खी आ गई.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉर्डर इलाके और हिंदूमलकोट का दौरा किया था.

वहीं पुलिस थाना से सूचना मिली है कि काफी देर से ही बॉर्डर के दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से आवाजें आ रही है और बड़े धमाके भी सुने जा रहे हैं. धमाकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं फायरिंग होने और बड़े धमाके की आवाज हिंदूमलकोट बॉर्डर के बीच भी सुनी जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें