शनिवार, 9 मार्च 2019

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की बेठक आयोजित
जिला एसोसिएशन संगठन के रीढ़ की हड्डी होती है - आर बी पूरी

 जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर की एक महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी के मुख्य आतिथ्य में व राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव धनपत सेठिया की अध्यक्षता तथा जयपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव एवं फार्मासिस्ट काउंसिल की सदस्य नवीन सांगी व औषधि नियंत्रक जैसलमेर राजेश मीणा के वशिष्ठ अतिथियों में शुक्रवार को शहर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित हुई जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज और भाटिया ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में केमिस्ट्री से संबंधित समस्याओं और फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा गई इस अवसर पर राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी पुरी ने कहा कि हमारी एसोसिएशन केमिस्ट ओं की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से लगातार विचार-विमर्श कर रही है तथा कई समस्याओं का समाधान भी हो चुका है और बाकी वाली समस्या के बारे में जल्दी समाधान होने की आशा है उन्होंने कहा कि जिला केमिस्ट एसोसिएशन हमारे संगठन की रीड की हड्डी होती है तथा इसे मजबूत करना हमारा कर्तव्य है इस अवसर पर औषधि नियंत्रक राजेश मीणा ने फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया
रक्त दाताओं का हुआ सम्मान- इस अवसर पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा केमिस्ट दिवस 20 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया  था उस शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त केमिस्ट ओं का व फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन करने में एसोसिएशन का सहयोग करने वाले सभी केमिस्टkS को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
यह थे उपस्थित -बैठक में हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष मनमोहन भाटिया हुकम चौधरी महेंद्र सिंह भाटी सुभाष आनंद बगड़ा पवन वैष्णव राकेश भाटिया नरेश खत्री खेतेश परिहार असकर अली रमेश परिहार आकाश भाटिया श्रीमती अचल कंवर जीतमल खत्री शैतान सिंह मांगी लाल खत्री डूंगर दान सत्यनारायण गौतम विनोद गहलोत कपिल वास्तु दिनेश राजेंद्र परिहार मोहित वासु देवी सिंह सत्या राजेंद्र सिंह चौहान ओम प्रकाश चqतराराम nsoiky सहित कई केमिस्ट उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें