शनिवार, 9 मार्च 2019

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
नागौर के बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात को तीन बाल अपचारी फरार हो गए. तीनों बाल अपचारी दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में निरुद्ध थे. जिला कलक्टर दिनेश यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. फरार हुए बाल अपचारियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
जानकारी के अनुसार तीनों बाल अपचारी बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात करीब 8 बजे गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी हरकत में आए और उनकी तलाश शुरू की. देर रात 11 बजे सूचना मिलने पर नागौर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

जिला कलक्टर पहुंचे सम्प्रेषण गृह
शनिवार को सुबह कलक्टर दिनेश कुमार यादव सम्प्रेषण गृह पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद अन्य बाल अपचारियों से बातचीत भी की. कलक्टर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड व अन्य गार्ड से भी घटना की जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियों व लापरवाही को गंभीर माना.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें