गुरुवार, 7 मार्च 2019

जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मन्दिर मंे आज दर्षन किए

 जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मन्दिर मंे आज दर्षन किए




जैसलमेर, 07 मार्च। मुख्यमंत्री अषोक गहलोत गुरूवार की प्रातः जैसलमेर जिले के रामदेवरा मन्दिर पहुंचे तथा वहां उन्होंने दर्षन करके पूजा अर्चना भी की।
मुख्यमंत्री ने रामदेवरा मन्दिर में राज्य की खुषहाली, समृद्वि व शान्ति-अमन के लिए प्रार्थना की तथा हमारी राज्य की सीमाआंे पर सेना के बहादुरों के हौसले बुलंद रखने की भी कामना की। मुख्यमंत्री रामदेवरा मन्दिर में करीब 30 मिनट रूके और पुजारी प्रेमदास और कमल छंगाणी ने उनसे पूजा करवाई। इसके बाद में मन्दिर परिसर मंे ही रामदेवजी की कचहरी और जम्मा-जागरण मन्दिर मंे भी दर्षन करने गए। यहां पर गादीपति भोमसिंह तंवर ने उनको पूजा अर्चना करवाई। उनके साथ राजस्व मंत्री हरीष चैधरी, अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री सालेह मोहम्मद, विधायक लोहावट किषनाराम विष्नोई, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग एवं अन्य जनप्रतिनिधि और सैंकडों की संख्या मंे दर्षनार्थी एवं नागरिक उपस्थित थंे।
मुख्यमंत्री ने अग्निकांड स्थल का भी जायजा लिया
मुख्यमंत्री ने मन्दिर परिसर स्थल के मार्केट में हाल ही करीब एक सप्ताह पूर्व हुए अग्निकांड मंे जली करीब 35 दुकानांे के स्थल का घूमकर जायजा लिया और जिला कलक्टर से पूरी अग्नि दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित दुकान मालिकों और परिजनों से भी बातचीत की और सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद वहां लोगों के जन अभाव अभियोग भी सुने और ज्ञापन लिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रस्थान किया।
----000----

नारी शक्ति पुरूस्कार से सम्मानित होगी बाडमेर की रूमा देवी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेगे सम्मानित

भारतीय महिलाओं के सर्वोच्च नागरिक सम्मान नारी शक्ति पुरूस्कार से सम्मानित होगी बाडमेर की रूमा देवी 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेगे सम्मानित 

सीमावर्ती जिले बाडमेर की रूमा देवी विश्व महिला दिवस पर आज 8 मार्च को राष्ट्रपति के हाथों से नारी शक्ति पुरूस्कार से सम्मानित होगी।
भारतीय महिलाओं के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान की श्रंृखला मे राष्ट्रपति द्वारा यह पुरूस्कार  ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्य़क्ष रूमा देवी को हस्तशिल्प के क्षेत्र व महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय असाधारण  उपलब्धियों के फलस्वरूप प्रदान किया जायेगा । कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जायेगा।
 रूमा देवी ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्य़क्ष व कुशल हस्तशिल्पी है जिन्होने ग्रामीण क्षैत्रों की हजारांे महिलाओं को रोजगार से जोडने के साथ हस्तशिल्प के काम कों पहचान दिलाने के लिये देश-विदेश मे निरन्तर फैशन शो प्रदर्शनियों मे भाग लेकर सबकी प्रेरणा स्त्रोत बनी । मात्र आठवी तक स्कूली शिक्षा ग्रहण कर पाई रूमा देवी विपरित परिस्थितियों के बावजूद संघर्ष कर कई राष्ट्रीय व अतंराष्ट्रीय पुरूस्कारों व सम्मानों को प्राप्त कर चुकी है।
पूना व जयपुर मे भी होगा सम्मान 

विश्व महिला दिवस 8 मार्च पर पूना मे आई वूमन ग्लोबल अवार्ड (प् ॅवउंद ळसवइंस ।ूंतक ) 2019 प्रदान किया जायेगा । वही जयपुर मे महिला दिवस पर आयोजित “सम्मान नारीत्व“ का जिसमे महिला गौरव सम्मान 2019 से सम्मानित किया जाएगा।
यह दोनो सम्मान रूमादेवी व ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के नेतृत्व मे संस्थान की महिला हस्तशिल्पी प्रतिनिधिमंडल को आज महिला दिवस पर सम्मान प्रदान किया जायेगा।
संघर्ष से सफर की और
बाडमेर के छोटे से गांव रावतसर से तालुक रखने वाली रूमादेवी ने अपनी दादी व नानी से कशीदाकरी के कार्य को सीखा व सात समंदर पार बाडमेर की कला को पहचान दिलाई । एक सामान्य परिवार की आठवी कक्षा उतीर्ण महिला रूमादेवी 30 वर्ष की उम्र मे आज राष्ट्रपति के हाथो नारी शक्ति पुरूस्कार से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में “सर्वोच्च नारी शक्ति“ पुरूस्कार से सम्मानित होगी। रूमादेवी ने 2010 मे कपडे के ऊपर अपने हुनर के माध्यम से कशीदे व कढाई का काम शुरू किया। फिर एक छोटे से स्ंवय सहायता समूह मे अपनी छोटी बचत के माध्यम से पुरानी खरीदी गई सिलाई मशीन से रोजगार मे जुटी जो बाद मे एक स्वंय सेवी संस्थान से जुडकर अपनी माताओं-बहिनों को हस्तकला के बारे मे प्रेरित करके 22 हजार महिलाआंे कों जोडकर वर्तमान मे उन्हें अपने हुनर और लगन के साथ रोजगार प्रदान कर रही है।


पूर्व मे मिल चुके है कई पुरूस्कार व सम्मान 

गणतंत्र दिवस 2017 मे जिला प्रशासन बाडमेर ने, राज्य स्तर पर राज्यपाल कल्याणसिंह , वूमन आॅन विग्स नीदरलैंड ने महिला सशक्तिकरण अवार्ड ,थार नारी शक्ति सम्मान, जैपोर ई कॅामर्स ने हुनरमंद अवार्ड, आईएचजीएफ दिल्ली ने हस्तशिल्प कला संवर्धन, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हस्तशिल्प कला क्षेत्र मे, विश्व के 51 प्रभावशाली लोगों मे अंतरराष्ट्रीय सीएसआर अवार्ड, शिल्प सजृन अवार्ड सहित कई सम्मान प्राप्त हो चुके है। इसके अलावा भारत की प्रतिष्ठित मैग्जीन प्दकपं ज्वकंल के वार्षिक अकं 2018 के कवर पेज पर भी रूमादेवी ने स्थान पाया।



बाडमेर,निर्वाचन कार्य मंे लापरवाही बरतने पर बीएलओ निलम्बित

बाडमेर,निर्वाचन कार्य मंे लापरवाही बरतने पर बीएलओ निलम्बित


बाडमेर, 7 मार्च। मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित रहने एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बूथ लेवल अधिकारी को निलम्बित किया गया है।
 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेंर नीरज मिश्र ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग राज0 जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बाड़मेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम (टटप्च्) के अन्तर्गत 02 व 03 मार्च 2019 को मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित रहने एवं बार-बार निर्देषित करने के बाद भी बीएलओं का कार्य जानबूझकर नहीं करने के कारण श्री महेन्द्र कुमार, शारीरिक शिक्षक, बूथ लेवल अधिकारी भांग सं0 116 पदस्थापन स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर, बाड़मेर को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया हैं।
उन्होने बताया कि बीएलओं को निलम्बित करते हुए उसका मुख्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) बाड़मेर के कार्यालय में किया गया हैं।
-0-

बुधवार, 6 मार्च 2019

जैसलमेर*पुलिस थाना सदर द्वारा मंदबुद्धि व्‍यक्ति के परिवार का पता कर ''अपना घर'' स्‍वयं सेवी संस्‍थान जोधपुर में पहॅूचाया*

ओपरेशन मिलाप'' के तहत कार्यवाही*

जैसलमेर*पुलिस थाना सदर द्वारा मंदबुद्धि व्‍यक्ति के परिवार का पता कर ''अपना घर'' स्‍वयं सेवी संस्‍थान जोधपुर में पहॅूचाया*
       

  गांव हडडा की सरहद से एक मंद बंद्धि व्यक्ति जियाउददीन उर्फ मोहम्मद जियो पुत्र मोहम्मद रिजु उर्फ मोहम्मद रिजवान मुसलमान निवासी खुद (खुना) मुरलीगंज पुलिस थाना जदिया जिला सोपोल बिहार मिला पडौसी मुल्क से तनाव के चलते समस्त सावधानियों के मद्देनजर उक्त व्यक्ति का सयुक्त जॉच एजेसिंयों द्वारा जेआईसी में पुछताछ की गई व किसी भी गतिविधी में संदिग्ध न होने पर पुनः पुलिस थाना सदर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।

           जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग  के निर्देशानुसारपुलिस थाना सदर में थानाधिकारी महेन्‍द्रसिंह मय टीम द्वारा ऑपरेशन मिलाप के तहत प्रयास कर उसके परिजनों का पता लगाकर संपर्क किया तो उसके वारिसानों ने बताया कि हम गरीब लोग है, इसका ईलाज करवाने में सक्षम नही है, यह पहले भी घर से निकल चुका है। तत्पश्चात थाना सदर द्वारा जोधपुर में एक स्वयं सेवी संस्था ’’अपना घर’’ से संपर्क किया गया तो संस्था के संचालक ने उक्त मंदबुद्धि का ईलाज  व देखभाल करने की बात कही जिस पर थाना स्टाफ के साथ उक्त मंदबुद्धि को अपना घर जोधपुर को रवाना किया गया।

: मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र पहुंच लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

: मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र पहुंच लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
बल के जवानों को सैनिक सम्मेलन में किया सम्बोधित
तनोट माता के दर्षन कर देष व राज्य में अमन-चेन खुषहाली की कामना की


जैसलमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर जिले के पाकिस्तान से लगती सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकी पर पहुंचकर सैन्य जवानों और अधिकारियों से रूबरू हुए । उन्होने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायेजा और तनोट माता के मन्दिर में पूजा अर्चना कर राज्य में अमन व चैन की कामना की । इससे पूर्व बाड़मेर से जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचनें पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमा की सुरक्षा के लिये किये गये इन्तजामों की विस्तार से जानकारी दी ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को सीमावर्ती जिले जैसलमेर का दौर कर बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान विधायक अमीन खान और मेवाराम जैन भी सीएम के साथ मौजूद रहें। जैसलमेर  दौरे के तहत सीएम अशोक गहलोत बबलियाववाल सीमा चैकी पर भी पहुचंकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और क्षेत्र के बीएसएफ के चेक पोस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर दौरे के तहत बबलियाववाल  में बीएसएफ चेक पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने देश के जवानों की तत्परता के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की और हर तरह की परिस्थिति में जागरूक, सतर्क, संवेदनशील रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाके में रहने वाले ग्रामीणों के साथ ही सरकार भी हर पल जवानों के साथ है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सम्बोधि किया और उनके साथ नास्ता भी किया इसके अलावा उन्होनंे बल के जवानों से उनकी समस्याओं के बारें में भी जानकारी ली । इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने तनोट देवी मन्दिर में जाकर पूजा -अर्चना कर देष व राज्य में अमन-चेन व खुषहाली की कामना की ।

*बाड़मेर में बीएसएफ के जवानों में मिले सीएम गहलोत, सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा*

बाड़मेर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे BSF सीमा चौकी , सैन्य जवानों और अधिकारियों से हो रहे हैं रूबरू, बॉर्डर के हालातों की ले रहे हैं जानकारी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी हैं साथ उपस्थित, मुख्यमंत्री जवानों के साथ करेंगे लंच, लंच के बाद सीएम गहलोत जैसलमेर के लिए होंगे रवाना।


 *बाड़मेर में बीएसएफ के जवानों में मिले सीएम गहलोत, सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा*

*बाड़मेर।* राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीमावर्ती जिले बाड़मेर के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान विधायक अमीन खान और मेवाराम जैन भी सीएम के साथ मौजूद रहें। बाड़मेर दौरे के तहत सीएम अशोक गहलोत गडरा रोड क्षेत्र के राणासर स्थित बीएसएफ के चेक पोस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर दौरे के तहत राणासर में बीएसएफ चेक पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने देश के जवानों की तत्परता के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की और हर तरह की परिस्थिति में जागरूक, सतर्क, संवेदनशील रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाके में रहने वाले ग्रामीणों के साथ ही सरकार भी हर पल जवानों के साथ है।

सीएम गहलोत ने कहा कि कारगिल युद्ध के वक्त भी सरकार सक्रिय रही थी और सरकार ने जवानों के परिवारों को संभालने के साथ ही बॉर्डर इलाके में भी कैंप किए थे, उस वक्त भी सरकार ने जवानों का हौसला बढ़ाया था। अकाल और सूखे के वक्त भी सरकार जनता के साथ रही। वहीं पा​किस्तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर उन्होंने कहा कि, इस तरह की हरकत का सेना ने जवाब करारा दिया है और आगे भी इस तरह का जवाब देना चाहिए।

झालावाड़ शहीद के परिजनों को प्रदान किया 27 लाख रुपए की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र

झालावाड़ शहीद के परिजनों को प्रदान किया 27 लाख रुपए की 
सहायता राशि का स्वीकृति पत्र  

झालावाड़ 6 मार्च। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही में झालावाड़ जिले के लडानिया ग्राम के अमर शहीद पैराट्रूपर श्री मुकुट बिहारी मीणा की पत्नी को राज्य सरकार द्वारा शहीद के आश्रितों को देय पैकेज भूमि के एवज में 24 लाख रुपए के भुगतान किए जाने का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त शहीद के पिता को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से 3 लाख रुपए की राशि पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में जमा कराए जाने की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है। स्वीकृत 24 लाख की राशि शहीद की पत्नी के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जमा होगी। वहीं 3 लाख रुपए की सहायता राशि शहीद के पिता के नाम से पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में जमा होगी।
सहायता राशि के स्वीकृति पत्र बुधवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पंचायत समिति अकलेरा के प्रधान कैलाश मीणा सहित सुरेश गुर्जर द्वारा शहीद की पत्नी अंजना मीणा एवं पिता जगन्नाथ मीणा को प्रदान किए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी सहित शहीद के परिजन उपस्थित रहे।
---00---
फसलीय ऋण हेतु कृषक करवाएं बायोमेट्रिक सत्यापन
झालावाड़ 6 मार्च। राजस्थान सरकार द्वारा ऋण माफी योजना 2019 एवं 2018 के तहत जिन कृषकों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन नही हुआ है एवं जिन कृषकों के 30 नवम्बर, 2018 को कोई ऋण बकाया नही है, ऐसे कृषक शीध्र ही अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्रांे पर जाकर निःशुल्क आधार सत्यापन करवाएं। कृषकों द्वारा बॉयोमेट्रिक सत्यापन नही करवाने की स्थिति मे ऐसे कृषक सहकारी बैंकों से आगामी खरीफ फसल हेतु अप्रेल माह से अल्पकालीन फसलीय ऋण का लाभ नही ले सकंेगे। यह जानकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक सत्यवीर सिंह ने दी।
---00---
अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में बैठक स्थगित
झालावाड़ 6 मार्च। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि नगर परिषद् झालावाड़ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त होने के संबंध में 7 मार्च, 2019 को आयोजित होने वाली बैठक आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। 
---00---
मुख्यमंत्री जनआवास योजना के फ्लेटों के लिए 
द्वितीय चरण की लॉटरी आज 
झालावाड़ 6 मार्च। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत 7 मार्च को प्रातः 11 बजे मुण्डेरी पुलिया के पास मुख्यमंत्री जनआवास योजना के फ्लेटों के लिए द्वितीय चरण की लॉटरी निकाली जाएगी। यह जानकारी नगर परिषद् आयुक्त ने दी।
---00---


जैसलमेर फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर,तीन मैच आयोजित

जैसलमेर  फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर,तीन मैच आयोजित



जैसलमेरA राज्य सरकार की सो दिवसीय कार्ययोजना अंततगत खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की जारही चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच खेले गए।।फुटबॉल मैचों के रोमांच चरम पर आ गया। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि बुधवार को  जिला फुटबॉल संघ और लक्की क्लब ,दूसरा मैच सोनू और रूपदेव देवीकोट,और तीसरा मैच  आर सी पी और हमीरा के बीच खेला गया जिसमें जिला फुटबॉल संघ,आर सी पी और सोनू की टीमो ने अपने अपने मैच जीते। मैच रेफरी संजय चुरा, सवाई सिंह और नरपत सिंह थे ।इससे पूर्व फिजियोथेटिपिस्ट विनोद अंकल,अशोक सिंह देवीकोट,अल्लाउदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच विधिवत शुरू करवाए।

पाली बस हादसा: मामूली सी चूक ने ली 6 लोगों की जान, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर

पाली बस हादसा: मामूली सी चूक ने ली 6 लोगों की जान, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर
 पाली पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई थी.

गुजरात के अहमदाबाद से राजस्थान के पाली शहर को जाने वाली दो यात्री बस बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. ओवरटेक करने के दौरा बस ड्राईवर की मामूल की चूक ने 6 लोगों की जान ले ली और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए. 25 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा राजस्थान के पाली जिले के सांडेराव थाना इलाके के केनपुरा में तब हुए जब एक बस ने दूसरी बस को ओवरटेक करना चाहा. जानकारी के अनुसार आगे चल रही बस वहां रुकी हुई थी और कुछ यात्री नीचे उतर रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी बस ने ओवरटेक करने का प्रयास किया. बस इतनी स्पीड में थी कि ओवरटेक से पहले ही वहां खड़ी बस से जा टकराई. अगली स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ पढ़ें, हादसे की और अधिक जानकारी...

2/ 8 जानकारी के मुताबिक जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के यह हादसा हुआ.  जानकारी के मुताबिक जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के यह हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के यह हादसा हुआ.


3/ 8 यहां एक खड़ी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बस पीछे से टककर मार दी.  यहां एक खड़ी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बस पीछे से टककर मार दी.
यहां एक खड़ी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बस पीछे से टककर मार दी.

4/ 8 बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.  बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

5/ 8 बस हादसे में 25 घायलों में से दो कही हालत गंभीर बताई जा रही है.  बस हादसे में 25 घायलों में से दो कही हालत गंभीर बताई जा रही है.
बस हादसे में 25 घायलों में से दो कही हालत गंभीर बताई जा रही है.

6/ 8 पाली पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई थी.  पाली पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई थी.
पाली पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई थी.

7/ 8 यह भिड़ंत इतनी भीषण थी की खड़ी बस को चीरते हुए पीछे से आई बस आगे निकल गई. बस में सवार 5 लोगों की वहीं मौत हाे गई.  यह भिड़ंत इतनी भीषण थी की खड़ी बस को चीरते हुए पीछे से आई बस आगे निकल गई. बस में सवार 5 लोगों की वहीं मौत हाे गई.
यह भिड़ंत इतनी भीषण थी की खड़ी बस को चीरते हुए पीछे से आई बस आगे निकल गई. बस में सवार 5 लोगों की वहीं मौत हाे गई.

8/ 8 हादसे के बाद एक दर्जन से अधिक घायल यात्री बस में ही फंस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस से निकाला गया.  हादसे के बाद एक दर्जन से अधिक घायल यात्री बस में ही फंस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस से निकाला गया.
हादसे के बाद एक दर्जन से अधिक घायल यात्री बस में ही फंस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस से निकाला गया.

दूसरी बीवी की वजह से IPS पंकज चौधरी बर्खास्त, यहां पढ़ें- चर्चित पुलिस अफसर की कहानी

दूसरी बीवी की वजह से IPS पंकज चौधरी बर्खास्त, यहां पढ़ें- चर्चित पुलिस अफसर की कहानी

दूसरी बीवी की वजह से IPS पंकज चौधरी बर्खास्त, यहां पढ़ें- चर्चित पुलिस अफसर की कहानी
चर्चित और विवादित आईपीएस अफसर पंकज चौधरी को गृह मंत्रालय ने सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने पंकज चौधरी को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पंकज चौधरी को पहली पत्नी के रहते बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने का दोषी पाया गया है. विभागीय जांच में दोषी पाए जोन के बाद गृह मंत्रालय ने पंकज चौधरी को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. 19 फरवरी को जारी बर्खास्तगी के आदेश अब पंकज चौधरी के जयपुर स्थित गांधीनगर के सरकारी आवास पर चस्पा किए गए हैं.

37 बिंदुओं वाले बर्खास्तगी आदेश के साथ कार्मिक विभाग का डीजीपी को गृह मंत्रालय के आदेश को तामील करवाने का पत्र भी चस्पा किया है. उधर, पंकज चौधरी ने बर्खास्तगी की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए कैट में चुनौती देने की बात कही है.



पहली पत्नी को तलाक लिए बिना दूसरी शादी करना पंकज चौधरी की बर्खास्तगी का आधार बना. बिना तलाक दूसरी शादी करना अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के नियम 3—1 का उल्लंघन है. इन नियमों के उल्लंघन पर बर्खास्तगी का प्रावधान है. पंकज चौधरी के खिलाफ पहली पत्नी ने शिकायत की थी. इस शिकायत की राज्य सरकार ने जांच की, विभागीय जांचव में पंकज चौधरी बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने के दोषी पाए गए.

दूसरी पत्नी से तलाक से पहले पैदा हुए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज जांच में सबूत के तौर पर पेश किए गए थे. राज्यसरकार ने जांच पूरी करके गृह मंत्रालय को भेजी गई. पंकज चौधरी ने गृह मंत्रालय को इसी साल 16 जनवरी को अपना पक्ष भी रखा लेकिन उनके पक्ष को सही नहीं माना गया.


इससे पहले यूपीएससी ने इस मामले में पंकज चौधरी को बर्खास्त करने की राय दी. पंकज चौधरी ने बीजेपी राज में तात्कलीन सीएम के प्रमुख सचिव के खिलाफ खुलकर आरोप लगाए थे. इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस राजीव दासोत पर सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं. सार्वजनिक रूप से वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में भी उनके खिलाफ जांच हुई थी. अब बिना तलाक दूसरी शादी करने पर बर्खास्तगी हो गई है. पंकज चौधरी ने बर्खास्तगी आदेश को कैट में चुनौती देने की बात कही है लेकिन वे कैमरे के सामने नहीं आए.

मंगलवार, 5 मार्च 2019

जैसलमेर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़

जैसलमेर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़

जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत खेलों के विकास और प्रोत्साहन के उद्देश्य से मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।। उद्घाटन मैच राइडर्स और आर सी पी की टीमो के बीच खेला गया । उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि ग्रुप फ़ॉर पीपल के बाडमेर जेसलमेर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा व वशिष्ठ अतिथि जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी व जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान थे उद्घाटन मैच मे सबसे पहले दो मिनिट का मौन रखकर देश के शहीदो को श्रद्वांजलि दी गई तथा अतिथियो द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी सौ दिवसीय कार्य योजना में खेलो को शामिल कर प्रोत्साहन देने का सराहनीय प्रयास किया है। खेलो के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का अवसर मिलता है।राज्य सरकार की भावना है कि हर जिलो से बेहतरीन खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर आगे आये।।इस अवसर पर मनोहर सिंह कुंडा ने कहा कि फुटबॉल के प्रति दीवानगी युवाओ में देखी जा सकतीहै।।खेलो को कार्य योजना में शामिल करने का लाभ खेल और खिलाड़ियों को जरूर मिलेगा।।पहला मैच आर सी पी क्लब ने राइडर्स को चार गोल से हराकर जीता।।पहले मैच में खिलाड़ियों के उत्साह और ऊर्जा से मैच रोमांचक बन पड़ा।

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज तनोट आएगें


जैसलमेर ,मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज तनोट आएगें

जैसलमेर ,5 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार ,6 मार्च को तनोट (जैसलमेर) आएगें। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री गहलोत बुधवार 6 मार्च को अपरान्ह 4 बजे हैलीकाॅप्टर से तनोट पहुंचेगें। मुख्यमंत्री सीमा सुरक्षा बल की बबलियान चैकपोस्ट का अवलोकन करेगें एवं शक्तिपीठ मां तनोट मंदिर के दर्षन कर पूजा-अर्चना करेगें एवं रात्रि विश्राम तनोट में करेगें।

 जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार ,7 मार्च को प्रातः 8ः30 बजे हैलीकाॅप्टर से तनोट से प्रस्थान करेगें एवं उसी दिन प्रातः 9ः20 बजे रामदेवरा पहुंचेगें वहां बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करेगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। वे प्रातः 11 बजे हैलीकाॅप्टर से रामदेवरा से खाजूवाला के लिये प्रस्थान करेगें।

 ड्यूटी मजिस्टेªेट नियुक्त


जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए चार ड्यूटी मजिस्टेªेट नियुक्त किए गए है। आदेष के अनुसार उपखण्ड मजिस्टेªेट जैसलमेर विकास राजपुरोहित को 6 व 7 मार्च के लिए तनोट में ड्यूटी मजिस्टेªेट लगाया गया है। इसी प्रकार 6 मार्च के लिए तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह को सीमा चैकी बबलियान के लिए तथा उपखण्ड मजिस्टेªट पोकरण अनिल जैन को 7 मार्च के लिए रामदेवरा में तथा तहसीलदार पोकरण रामसिंह जोधा को चाचा के लिये ड्यूटी मजिस्टेªेट लगाया है।


बाड़मेर,शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला

बाड़मेर,शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला


बाड़मेर, 05 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला। जोधपुर विकास प्राधिकरण मंे विशेषाधिकारी के तौर पर कार्यरत शर्मा का कुछ दिन पूर्व बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर स्थानांतरण हुआ था।
शर्मा ने कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर सम्मा से पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा इससे पूर्व जोधपुर विकास प्राधिकरण मंे विशेषाधिकारी, उपखंड अधिकारी फलोदी, बाड़मेर एवं ओसिया के अलावा विभिन्न स्थानांे पर उप पंजीयक एवं तहसीलदार के रूप मंे सेवाएं दे चुके है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाड़मेर आएंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर, 05 मार्च। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत गडरारोड़ सीमा चौकी की विजिट करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को प्रातः 11 बजे विशेष विमान से जयपुर से प्रस्थान कर 11.45 बजे उत्तरलाई हवाई स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से हेलीकाप्टर के जरिए दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर 12.30 राणासर पहुंचेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 12.45 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर 1 बजे गडरारोड़ सीमा चौकी पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2.30 बजे तक सीमा चौकी की विजिट के बाद गहलोत दोपहर 2.45 बजे राणासर पहुंचेंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 2.50 बजे हेलीकाप्टर के जरिए तनोट प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। जहां बीएसएफ चैक पोस्ट की विजिट एवं मंदिर दर्शन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

जो नेता जीतने की स्थिति में होगा...उसे ही कांग्रेस देगी टिकट- सचिन पायलट

जो नेता जीतने की स्थिति में होगा...उसे ही कांग्रेस देगी टिकट- सचिन पायलट


जयपुर. देश में कांग्रेस पार्टी इस बार केवल जीतकर सरकार बनाने कि ही नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. जो नेता जीतने की स्थिति में हैं, कार्यकर्ताओं की पसंद है और साफ छवि का है उसे ही मिलेगा टिकट. चाहे वह विधायक या विधायक का लड़ चुका नेता ही क्यों ना हो. यह कहना है डि्प्टी सीएम सचिन पायलट का.

ईटीवी भारत ने आपको कुछ दिन पहले ही बताया था कि जब से देश में मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक की है उसके बाद से कांग्रेस में प्रत्याशी कौन होगा इसके लिए बनाए गए क्राइटेरिया में कुछ रियायत दी गई है. और आज उसके संकेत खुद कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने दे भी दिए हैं. लगातार कई दिनों से यह बहस चल रही थी कि कांग्रेस पार्टी विधायकों या विधायक का चुनाव लड़ चुके नेताओं को इस बार लोकसभा चुनाव में मौका देगी या नहीं.


लेकिन आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए साफ छवि और जीतने की क्षमता वाला क्राइटेरिया रखा है. हालांकि पायलट ने यह जरूर कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश के लिए एक पैमाना जरूर बनाया है कि राज्यसभा के सांसदों, विधायकों विधानसभा में चुनाव हारे हुए नेता हो या नेताओं के परिजन हो उनके अलावा कोई विकल्प हो तो उसे तलाश किया जाएगा. लेकिन इसके साथ ही पायलट ने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी यह देख रही है कि जीतने की स्थिति किस नेता की है और कार्यकर्ता किसे पसंद करते हैं और सबसे बेहतर चुनाव कौन लड़ सकता है.


पायलट ने साफ किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है और यह चुनाव कांग्रेस केवल सरकार बनाने के लिए नहीं जीतना चाहती है बल्कि इन चुनाव में जीत दर्ज करके कांग्रेस उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहती है. जिन्होंने देश प्रदेश की संस्थाओं को खोखला किया है जो कांग्रेस ने 70 साल में खड़ी की थी.


पायलट ने कहा कि भाजपा ने चाहे ईडी हो या सीबीआई या आरबीआई या चुनाव आयोग सभी संवैधानिक संस्थाओं को 5 साल में कमजोर करके लगभग खत्म करने का काम किया है. देश में गणतंत्र में अगर इन संस्थाओं को चुनौती मिलेगी तो फिर लोकतंत्र खतरे में आएगा. आज तमाम विपक्ष के नेता और दल मिलकर इस मुहिम में लगे हैं कि हम चुनाव जीत कर जनता का विश्वास फिर से कायम करें. लोकतंत्र में संस्थाएं खत्म होगी तो यह देश के लिए बुरे संकेत होंगे इसलिए चुनाव जीतना हमारे लिए जरूरी है. ऐसे में पायलट ने साफ कर दिया है कि इस बार के चुनाव में क्राइटेरिया केवल नेता का जीतने का रखा जाएगा.