जैसलमेर फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर,तीन मैच आयोजित
जैसलमेरA राज्य सरकार की सो दिवसीय कार्ययोजना अंततगत खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की जारही चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच खेले गए।।फुटबॉल मैचों के रोमांच चरम पर आ गया। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि बुधवार को जिला फुटबॉल संघ और लक्की क्लब ,दूसरा मैच सोनू और रूपदेव देवीकोट,और तीसरा मैच आर सी पी और हमीरा के बीच खेला गया जिसमें जिला फुटबॉल संघ,आर सी पी और सोनू की टीमो ने अपने अपने मैच जीते। मैच रेफरी संजय चुरा, सवाई सिंह और नरपत सिंह थे ।इससे पूर्व फिजियोथेटिपिस्ट विनोद अंकल,अशोक सिंह देवीकोट,अल्लाउदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच विधिवत शुरू करवाए।
जैसलमेरA राज्य सरकार की सो दिवसीय कार्ययोजना अंततगत खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की जारही चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच खेले गए।।फुटबॉल मैचों के रोमांच चरम पर आ गया। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि बुधवार को जिला फुटबॉल संघ और लक्की क्लब ,दूसरा मैच सोनू और रूपदेव देवीकोट,और तीसरा मैच आर सी पी और हमीरा के बीच खेला गया जिसमें जिला फुटबॉल संघ,आर सी पी और सोनू की टीमो ने अपने अपने मैच जीते। मैच रेफरी संजय चुरा, सवाई सिंह और नरपत सिंह थे ।इससे पूर्व फिजियोथेटिपिस्ट विनोद अंकल,अशोक सिंह देवीकोट,अल्लाउदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच विधिवत शुरू करवाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें