गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

जैसलमेर दुष्कर्म में विफल रहने पर अपने ही भाई को मौत के घाट उतारा


जैसलमेर दुष्कर्म में विफल रहने पर अपने ही भाई को मौत के घाट उतारा 

पुलिस थाना सम में दर्ज ब्‍लाईड मर्डर का पर्दाफाश
वासना में अंधे अपराधी द्वारा दिया मौत को अंजाम
जबरदस्‍ती अप्राक़तिक मैथून करने के प्रयत्‍न के दौरान मौत के घाट उतारा मासूम बच्‍चे को 

            
जैसलमेर  10.02.2019 को वक्‍त 08;30 बजे मृतक सदाम खा की लाश पुराने अस्‍पताल में पडी होनी की सुचना मिली जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सम करणसिंह निपु मय जाब्‍ता के मौके पर पहुच कर घटनास्‍थल सुरक्षित कर मौके की कार्यवाही शुरू की गई । मुकदमा संख्‍या 06 दिनांक 10;02;2019 धारा 302 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया दौराने अनुसंधान एफएसएल/एमओबी/डॉग स्‍क्‍वायड टीम मौके पर बुलावाई जाकर गहन अन्‍वैषण किया गया तथा इसके अलावा तकनिकी सायबर टीम से विश्‍लेषण किया गया । प्रकरण में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्‍टमार्टम करवाया गया । त्‍वरित अनुसंधान हेतु विशेष्‍ टीम का गठन किया गया ।
            दौराने अनुसंधान पाया गया कि लतीफ खा पुत्र कुण्‍डे खा निवासी काजी की बस्‍ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर से पुछताछ की गई जिसने जुर्म स्‍वीकार किया व बताया कि दिनांक 09;02;2019 को अप्राक़तिक मैथुन करने के प्रयास पर सदाम खा के चिल्‍लाने पर मैंने अपने शॉल से मॅुह व नाक को दबाकर रखा जिससे सदाम खा की मृत्‍यु हो गई लाश को मौके पर छोडकर चला गया ।
            पुलिस टीमों के गहन अनुसंधान के बाद आज दिनांक 28;02;2018 को लतीफ खा पुत्र कुण्‍डे खा निवासी काजी की बस्‍ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर मुकदमा संख्‍या 06 दिनांक 10;02;2019 धारा 302 भादस व 5(m),6/18 पोक्‍सो एक्‍ट में गिरफतार किया गया है । जिसका न्‍यायालय से रिमाण्‍ड प्राप्‍त कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद

बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद
बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीकानेर जिले के सीमावर्ती बज्जू इलाके में गुरुवार को एक ड्रोन दिखाई दिया. इस लाल रंग के 'ऑब्जेक्ट' की सीमा पार से आने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है. वहीं भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में जारी अलर्ट के चलते जिला मुख्यालय पर मिलेट्री स्टेशन में बना 'वॉर म्यूजियम' बंद कर दिया गया है.

बीकानेर के बज्जू इलाके के जग्गेवाला में ये ड्रोन सुबह दिखाई दिया. इस पर ग्रामीण सुभाष विश्नोई ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में सूचना दी. सूचना पर इंटेलिजेंस कार्मिक 'अनवांटेड ऑब्जेक्ट' का सुराग लगाने में जुटे हैं. यह ड्रोन करीबन 15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा था. बाद में गायब हो गया.

जैसलमेर से बड़ी खबर पश्चिमी सरहद से दो संदिग्ध गिरफ्तार

 जैसलमेर से बड़ी खबर पश्चिमी सरहद से दो संदिग्ध गिरफ्तार

जेसलमेर भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर सरहदी जिले जजेसलमेर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है।।जजेसलमेर में देर रात
सम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति का पकड़ा गया।।
दामोदार गांव के निकट संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा
रात 1:30 पर पकड़ा गया संदिग्ध।
सम पुलिस थाने का बताया जा रहा है मामला
हरुन रशीद पुत्र अब्दुल रसीद बताया जा रहा है नाम उम्र 40 वर्ष।।
झारखण्ड रांची का बताया जा रहे संदिग्ध
सम पुलिस संदिग्ध से कर रही है पूछताछ।

इसी तरह अभी हनुमान सर्किल पर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां देख पब्लिक ने व्यक्ति को पकड़ सिटी कोतवाली के हवाले किया।।

दुखद...खबर *जोधपुर/पोकरणआखिर प्रधान अमतुल्लाह मेंहर ने हार ली जंग,*

दुखद...खबर

*जोधपुर/पोकरणआखिर प्रधान अमतुल्लाह मेंहर ने हार ली जंग,*

जेसलमेर हजारों* शुभचिंतको की दुआएं हारी...मौत जीती, कुछ समय पहले ली अंतिम सांस, जोधपुर एमडीएम अस्पताल में ली अंतिम सांस, चाचा गांव के पास हुए सड़क हादसे में प्रधान हुई थी गंभीर घायल, जोधपुर एमडीएम में चल रहा था उपचार,.परिजनों के रो रो कर हो रहे बुरेहाल, शुभचिंतको की नम हुई आंखे, शुभचिंतको की मन्नत नहीं आई काम...प्रधान की हुई मौत, सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई थी मौत, कल प्रधान मेंहर का होगा सुपुर्द ए खाक़, पोकरण विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर |

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

foto *बाड़मेर/ भारत पाक सरहद चौहटन फाइटर प्लेन से गिरी बमनुमा वस्तु*

*बाड़मेर/ भारत पाक सरहद चौहटन फाइटर प्लेन से गिरी बमनुमा वस्तु*

भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी सरहद पर बमनुमा वस्तु गिरने के बाद सुनाई दी धमाके की आवाज, पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद, हालांकि बमनुमा वस्तु किस फाइटर प्लेन से गिरी यह नहीं हुई पुष्टि,यह घटना बुधवार शाम पोशाल गांव की है।नेहरा की बस्ती से आगे चुनाराम जाखड़ की ढाणी के पास बीजराड़ में कुछ बमनुमा गिराए है विमान द्वारा।।अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नही आया।।जबकि पुलिस और प्रशासन मौके पे पहुंच चुके है।ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।।



बालाकोट: जैश-ए-मोहम्मद कैंप की वो तस्वीरें जहां आतंकियों को दिया जाता था प्रशिक्षण

बालाकोट: जैश-ए-मोहम्मद कैंप की वो तस्वीरें जहां आतंकियों को दिया जाता था प्रशिक्षण
Jaish Training Camp
भारत ने बुधवार तड़के एलओसी में घुसकर आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया है। इस दौरान भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह हमले बालाकोट में किए गए। यह क्षेत्र 6 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें करीब 600 लोगों के लिए आवास बने हुए थे। जिसमें कई बड़े हॉल और शयनगृह भी थे।   एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के यह शिविर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर या पीओके से लगभग 80 किमी दूर थे। अब इनकी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें दिखाया गया है कि यहां पर फायरिंग रेंज, स्विमिंग पूल और व्यायाम करने की जगह जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह सभी घर एक छोटी पहाड़ी पर घने जंगलों के बीच बने हुए थे। 

सूत्रों के मुताबिक जहां पर भारत ने हमला किया है वहां की अंदर की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे जैश के मोहम्मद अपने आतंकियों को तैयार कर रहा है। 

gcs8q7q

इस प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण 2003-04 में शुरू हुआ था। अफगान युद्ध के दिग्गज जिन्होंने यूएसएसआर के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, को पाकिस्तान के युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों के रूप में भर्ती किया गया था। इन तस्वीरों में मुख्य हॉल भी दिखाया गया है जहां जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया गया था, इन्हें आतंकी समूह के झंडे और बैनर से सजाया गया था।

m4ic2d84

इस हॉल में मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर, संगठन के डी-फैक्टर अमीर और मौलाना मसूद अजहर के भाई ने 01 अप्रैल, 2018 को आतंकवादी कैडर की वार्षिक परेड में भाग लिया था। तस्वीरों में यह भी दिखाया गया है कि आतंकी कैडर के बीच दुश्मन देशों के खिलाफ नफरत की भावनाओं को कैसे विकसित किया जाए। इसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल के झंडे के साथ एक सीढ़ी को चित्रित किया गया था। 

u8frm8bc

सूत्रों का कहना है कि प्रशिक्षण केंद्र पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की प्रत्यक्ष देखरेख और संरक्षण में चलाया जा रहा था और परिसर में 250 से अधिक आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा था।

7gc0vq8g

तस्वीरों में एक गोला बारूद भी दिखाया गया है। जहां 200 एके राइफल, बहुत सारे गोले, हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और डेटोनेटर भी हैं।

r1is87jo

बुधवार को हुए हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के बहनोई मौलाना यूसुफ अजहर और उस्ताद गौरी की भी मौत हो गई है। तस्वीरों में उसकी फोटो भी शामिल की है। साथ ही जिस एसयूवी गाड़ी का वह इस्तेमाल करता था उसे भी दिखाया गया है। मसूद अजहर और अन्य आतंकवादी नेता भर्तियों के दौरान यहां आते रहते थे। वह इन्हें प्रशिक्षण भी देते थे। 

mmrm8hvc

PM मोदी कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग, सभी लड़ाकू विमानों को तैयार रहने का आदेश

PM मोदी कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग, सभी लड़ाकू विमानों को तैयार रहने का आदेश

IAF Air Strikes in Pakistan Live Update भारत के द्वारा की गई पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया है. जबकि पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सीमा में घुसने वाले पाकिस्तानी विमान को भारत ने ढेर कर दिया है.भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर इस समय तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री आवास पर इस समय बड़ी बैठक चल रही है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं.

पाकिस्तान के आन्तकवादी हाफिज के सिंध प्रांत में है आतंकी कैम्प* *संस्था की आड़ में चला रहा है केम्प*

पाकिस्तान के आन्तकवादी  हाफिज के सिंध प्रांत में है आतंकी कैम्प*

*संस्था की आड़ में चला रहा है केम्प*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी की खास रिपोर्ट*

*कट्टरपंथी कुख्यात आन्तकवादी हाफिज सईद पिछले कई समय से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अपनी स्वयं सेवी संस्था की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चला रहा है। सूत्रों की माने तो सिंध प्रांत के लगभग हर गांव में हाफिज सईद ने आतंकी केंद्र खोल रखे है।।कुछ स्थानों पर खैराती अस्पतालों की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चला रहा है।।इन केंद्रों पर दस हज़ार से अधिक युवाओ को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है।।ये शिविर वर्तमान में भी सुचारू चलाये जा रहे है।।

बाड़मेर मुंबई हमले का मुख्य आरोपी कुख्यात आंतकवादी हाफिज सईद पाकिस्तान में महफूज हैं। इन दिनों हाफिज पाकिस्तान के राजस्थान प्रान्त से साते सिंध प्रान्त के गाँवो में अपनी स्वयं सेवी संस्था फलह ए इंसानियत तंज़ीम के सेवा कार्यो का जायजा लेने के साथ लोगो को रहत पहुंचा रहा हैं। हाफिज को पाकिस्तान की खिफिया एजेंसी आई इस आई ने सिंध प्रान्त को हिन्दू मुक्त करने का टारगेट दे रखा हैं।

सीमा पर से मिली जानकारी के अनुसार हाफिज सईद का एन जी ओ चार वर्ष पूर्व सिंध प्रान्त में आए बाढ़ के समय सक्रीय हुआ था ,हाफिज के संस्था का मुखिया शफकत हुसैन अब्बासी और चेयरमैन अब्दुल गफ्फूर सिद्दीकी हैं ,इस संस्था द्वारा सिंध प्रान्त के ग्रामीण इलाको में चिकित्सा सेवा का कार्य किया जा रहा हैं ,संस्था द्वारा बड़ी संख्या में एम्बुलैंस सेवा आम लोगो के लिए उपलब्ध करा राखी हैं साथ ही एक खैराती अस्पताल भी खोल रखा हैं जिसमे आधुनिक चिकित्सा सुविधाए आम जान के लिए उपलब्ध हैं। चूँकि हाफिज सईद पर पाकिस्तान में किसी तरह का कोई प्रतिबन्ध नहीं हे ऐसे में वह खुले में आसानी से कहीं भी आ जा रहा हैं। अमूमन सिंध प्रान्त वह तीन माह के अंतराल के बाद आता रहता हैं। सूत्रों की माने तो हाफिज की संस्था आम लोगो के लिए सेवार्थ कार्य करने के साथ सरहदी क्षेत्रो में कट्टरपंथ का पाठ पद्धति हैं इसी के चलते कट्टरपंथियों के निशाने पर सिंध के हिन्दू परिवार आ गए ,इनसे परेशान हिन्दू परिवार थार एक्सप्रेस के जरिये पाकिस्तान से भारत पलायन कर रहे हैं। गत दो सालो में सिंध से करीब दस हज़ार से अधिक परिवार राजस्थान के विभिन जिलो में आकर बस चुके हैं।


सिंध प्रान्त के सिंधी मुस्लिम जिन्हे मुहाजिर मन जाता हे को मुस्लिम धर्म की मुख्य धरा में शामिल कर उन्हें कटटर पंथ की रह में रहा हैं हाफिज वाही सिंध के युवाओ को आंतकवादी प्रशिक्षण शिविरो में भी भेज रहा हैं। सूत्रानुसार हाफिज सईद की संस्था मीठी ,छाछरो ,सांगड ,बहावलपुर ,,नौकात, गड़रा सिटी ,खैरपुर ,नवाब सिटी ,जेकबाबाद ,लरकाना ,सक्कर ,दादु आदि जगहों पर संस्था की आड़ में आंतकी केम्प चलाने का काम  कर रहा हैं। सईद करींबी चार दिन से सिंध रहा पिछले दिनों,सामान्य लोगो की तरह आम जन के साथ घुल मिल रहा हैं।

कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का मिग विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद


बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक चॉपर क्रैश हो गया.
बडगाम पुलिस का कहना है कि जिस जगह चॉपर क्रैश हुआ है वहां दो शव मिले हैं. मौके पर वायुसेना की टीम जांच कर रही है और पता किया जा रहा है कि चॉपर कैसे क्रैश हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और विमान क्रैश हो गया. इसमें आग लग गई. मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है.

मालूम हो कि यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं. हाल ही में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान दो सूर्य किरण विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे.

इसके पहले राजस्थान में क्रैश हुआ था मिग...

गौरतलब है कि बडगाम के पहले राजस्थान के पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान भी क्रैश हो गया था. उस वक्त यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और जैसलमेर से उड़ा था. हालांकि, इस हादसे में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे.

AIR STRIKE से बौखलाया पाक, भारतीय सीमा में घुसा पाक F-16, वायुसेना ने पीछा कर मार गिराया

AIR STRIKE से बौखलाया पाक, भारतीय सीमा में घुसा पाक F-16, वायुसेना ने पीछा कर मार गिराया


पुलवामा हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। आज सुबह पाक का F-16 विमान नौशेरा सेक्टर में घुसा और लौटने के क्रम में बम गिराए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल F-16 को भारत ने जाते हुए मार गिराया। भारतीय वायुसेना के जवाबी प्रहार से यह F-16 3 किलोमीटर पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान से पैराशूट का प्रयोग होते देखा गया है, लेकिन पायलट की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं है। पहले 2 लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने और इन्हें भगाने की खबर थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक का F-16 पर मारक हमला किया गया। इसमें सवार पायलट की स्थिति के बारे में अब तक जानकारी नहीं है। पुलवामा हमले के बाद हुई भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में इस वक्त बहुत तनाव का माहौल है। पाक विदेश मंत्री और अन्य सांसदों ने मंगलवार को ही बदले की बात कही थी। इस बीच दिल्ली में सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने अहम बैठक की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बुलाई उच्चस्तरीय मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हुए। हाई लेवल मीटिंग में देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

पाकिस्तान की तरफ से एयर स्ट्राइक के बाद से ही जवाबी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। हालांकि, भारतीय सेना भी पूरी तरह से मुस्तैद है और हाई अलर्ट पर है। दिल्ली मुंबई समेत कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी मीडिया और संसद में जमकर बवाल हो रहा है। पाकिस्तानी सासंदों ने मंगलवार को जवाबी हमले की मांग भी की थी। 

रामदेवरा में 15 से ज्यादा दुकानों में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर स्वाहा

रामदेवरा में 15 से ज्यादा दुकानों में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर स्वाहा

रामदेवरा में 15 से ज्यादा दुकानों में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर स्वाहा
राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे के मुख्य बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 15 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं और करोड़ों रुपए का दुकानों में रखा सामान जल गया. बताया जा रहा है कि सभी दुकानें चूड़ी, कंठी-माला,मिट्टी के बर्तनों की हैं. घटना की सूचना पुलिस, ग्रामीण और सेना के जवानों मौके पर पहुंच गए और आग जलाने की कोशिश की. वहीं मौके पर 3 फायर बिग्रेड और कई टेंकरो ने पहुंचकर आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया.

जानकारी के मुताबिक रामदेवरा कस्बे के मुख्य बाजार में भीषण आग लगने से कई दुकानें आग की चपेट में आकर जल गई और करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि कस्बे के मुख्य बाजार में अज्ञात कारणों से एक दुकान में देर रात आग लग गई, जो देखते ही देखते अन्य दुकानों में फैल गई, जिसके कारण वहां पर करीब 15 से अधिक दुकानें भी आग की चपेट में आ गई.

घटना की सूचना मिलने पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. वहीं मौके पर फायर बिग्रेड भी पहुंची और इसके अलावा फलोदी और जैसलमेर से भी फायरबिग्रेड बुलाई गई, इसके बाद बीएसएफ के जवान भी टैंकर लेकर पहुंचे और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, इसके साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल आग लगने से कोई जनहानी नहीं हुई है, लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है.

पश्चिमी सरहद हाई अलर्ट पर ,गांव खाली कराये जा सकते हे चेतावनी जारी

पश्चिमी सरहद हाई अलर्ट पर ,गांव खाली कराये जा सकते हे चेतावनी जारी 


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सोमवार रात भारतीय वायुसेना ने सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के पांच जवानों की मौत हो गई. इधर, हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर रखा गया है. राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के बॉर्डर इलाके हाई अलर्ट मोड पर हैं.सरहदी गांव कभी भी खाली कराये जा सकते हे ,सेना ने ग्राम सरपंचो को सूचित किया हे ,

जैसलमेर में भारत के PoK में जैश के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई के बाद भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. सैन्य सूत्रों के अनुसार, सभी सुरक्षा एजेंसियां बीती रात से हाई अलर्ट पर हैं. जानकारी के अनुसार, बीती रात से सारी डिफेंस हाई अलर्ट पर है. पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई का जवाब देने को लेकर सभी तैयार है. सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है सीमापार की हर नापाक गतिविधि को मुंहतोड़ जवाब देने को डिफेन्स तैयार. BSF, आर्मी, IAF सभी अलर्ट पर है.बीकानेर बॉर्डर पर भी सुरक्षा एजेंसियां और सेना हाई अलर्ट पर हैं. सीमा क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियां बढ़ गई हैं. बॉर्डर की ओर हो मूवमेंट और अलर्ट को लेकर ग्रामीणों में कौतुहल बना हुआ है. श्रीगंगानगर, बीकानेर जिलों के बॉर्डर से सटे गांवो में लोगों में सेना की कार्रवाई पर कौतुहल की स्थित बनी हुई है.


बाड़मेर में POK में वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया. सीमा के उस पार किसी भी तरह की हलचल पर निगाह रखी गई है. बॉर्डर पर BSF ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है और प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह अलर्ट के मोड पर है.

हिंदुस्तान हर दिल में हो। .. योगेंद्र यादव

हिंदुस्तान हर दिल में हो। .. योगेंद्र यादव 

बाड़मेर | मई, 1999 का वह दिन मुझे आज भी याद है, जब अचानक हमें निर्देश मिले कि द्रास की तरफ बढ़ना है। वे कमांडो प्लाटून घातक का हिस्सा थे, जिसे टाइगर हिल पर सामरिक बंकरों को कब्जाने का जिम्मा दिया गया था। 16 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर खून जमा देने वाली ठंड थी, लेकिन हमारे कदम एक पल को नहीं रुके। उस समय मेरी उम्र सिर्फ 19 साल थी। प्रशिक्षण और सेवा मिलाकर मात्र ढाई साल का अनुभव। 4 जुलाई, 1999 को टाइगर हिल पर हमारे समूह के 7 लोगों ने रस्सियों के सहारे 90 डिग्री की सीधी चढ़ाई शुरू कर दी। चारों ओर से मौत का खतरा था। तीसरे दिन अलसुबह 5.30 बजे हिल पर पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे पाक सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में एक कदम आगे बढ़े तो मौत और पीछे हटे तो मौत। हमने करीब 30 घंटे बाद फायरिंग बंद तो पाक सैनिकों को लगा कि हम पीछे हट गए हैं। कुछ ही देर में 30 पाक सैनिकों ने हमला बोल दिया। इसमे हमारे छह साथी शहीद हो गए। मैं भी जख्मी हो गया, तभी एक पाक सैनिक आया और उनके सीने पर गोली दाग दी। जख्मों को अनदेखा कर मैंने दुश्मन के पहले बंकर में ग्रेनेड फेंककर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। साथी टुकड़ी जब तक पहुंची, तब तक उनका एक हाथ टूट चुका था और करीब 15 गोलियां लग चुकी थीं। मैंने दुश्मन के 3 बंकर उड़ाए और आखिर 12 जुलाई को उनकी बटालियन टाइगर हिल विजय करने में कामयाब हो गई। तोलोलिंग पहाड़ी पर तिरंगा फहरा दिया।

(बाड़मेर में थार के वीर कार्यक्रम के दौरान परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह ने बताया)



परमवीर चक्र प्राप्त योगेंद्र सिंह यादव।

हिंदुस्तान के सैनिक शेर हैं, इन्हें जगाओ मत, नहीं तो तीन मिनट में पाक का कर देंगे खात्मा: यादव


हिंदुस्तान के सैनिक शेर हैं, इन्हें जगाओ मत, नहीं तो तीन मिनट में पाक का कर देंगे खात्मा: यादव 

बाड़मेर | बाड़मेर में शहीदों के सम्मान में आयोजित ‘थार के वीर’ कार्यक्रम में परमवीर चक्र सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव ने संबोधित किया। उन्होंने पाक को चेताते हुए कहा कि हिंदुस्तान के सैनिक शेर हैं, इन्हें जगाओ मत नहीं तो तीन मिनट में ये खात्मा कर देंगे। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों का बदला आज इन्हीं के पराक्रमी सैनिक भाइयों ने 350 आतंकियों को मार कर लिया है।

यादव ने पाक को चेताया कि वह यह भ्ूल गया है कि ये हमारी सरजमीं है, हम तो अपनी जमीन पर क्या, तुम्हें तुम्हारे घर में घुस कर मार सकते हैं, तभी तो हिंदुस्तानी सैनिकों ने दुश्मन की धरती पर घुसकर उनके ठिकानों को कब्रिस्तान बना दिया। यादव ने कहा कि वे बाड़मेर की धरती पर कदम रखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत मां की कोख से शेर ही पैदा होते हैं। ऐसे ही शेरों ने मां भारती के लिए अपने एक-एक लहू का कतरा बहाया है। 40 मिनट के भाषण में स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। हर कोई उनकी तरफ देखता रहा।

कीर्ति चक्र विजेता डीआईजी नरेंद्र नाथधर दुबे ने कहा कि 1988 में पहली पोस्टिंग बाड़मेर में ही हुई थी। 1993 में बाड़मेर से गया था। डीआईजी गुरपाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में देश के लिए मर-मिटने का साहस जागृत होता है। इस दौरान रावत त्रिभुवन सिंह, आईजी महेंद्र सिंह, मेजर एनएस राजपुरोहित और मैना जड़ेजा ने संबोधित किया और आमजन का देश के लिए शहीद हाेने वाले जांबाजों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी राशि डोगर, पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह जसाेल, कैप्टन हीरसिंह भाटी, आरसीए कोषाध्यक्ष आजादसिंह राठौड़, भामाशाह नवलकिशोर गोदारा, रघुवीर सिंह तामलोर, पेमाराम भादू, प्रदीप राठी, बालसिंह राठौड़ सहित कई लोग मौजूद रहे। और शहीद परिवारों सहित हजारों लोग शरीक हुए।

शौर्य-पराक्रम के लिए शहीदों का सम्मान 

कार्यक्रम के दौरान वर्ष 1971 के युद्ध में सेना के जवानों के लिए गोलाबारी के बीच ट्रेन से रसद सामग्री पहुंचाने वाले गैलेंट्री अवार्ड प्रतापचंद को सम्मानित किया गया। महावीर चक्र जनरल हनुवंत, रघुनाथ, अजीत सिंह, 24 ऊंटों पर रसद सामग्री पहुंचाने वाले पूर्व सरपंच चतरसिंह, मरणोपरांत शौर्य चक्र विजेता धर्माराम की प|ी टीमू देवी, सेना मैडल मूलाराम, शहीद दुर्जनसिंह, नाथू सिंह थुंबली, कुंपसिंह, उगम सिंह, मालसिंह, हनुमानराम सारण, बागाराम कोसरिया, उगम सिंह, मगाराम, नारायणराम, देवाराम बायतु पनजी, महिपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, खेताराम खोखसर, पहाड़ सिंह, विक्रम यादव, दीपाराम, मोटाराम, धनसिंह, खेताराम उण्डू, हेमसिंह, कुंभाराम माधासर, भीखाराम, मंगल सिंह, चुन्नीलाल और माधोसिंह के परिवार का सम्मान किया गया।

हिंदुस्तान आपके दिलों में होना चाहिए : सिंह 

परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे देश के प्रति समर्पित रहे। कुछ हासिल करना है तो सबसे पहले सच्चे हिंदुस्तानी बनें। हिंदुस्तान आपके दिलों में होना चाहिए। देशभक्ति के लिए वर्दी की जरूरत नहीं है, देशभक्ति तो कर्मों और जज्बातों में होनी चाहिए। राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित होना ही सच्चा हिंदुस्तानी है।

शहीद परिवारों के लिए आगे आए भामाशाह 

सरकार के अलावा अब शहीद परिवारों के लिए भामाशाह व आमजन भी आगे आए हैं। कुछ निजी स्कूलों ने शहीद परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके अलावा 4 हॉस्टल में निशुल्क दाखिला, 5 कॉलेज निशुल्क उच्चस्तरीय पढ़ाई, 3 हॉस्पिटल ने निशुल्क इलाज और 3 ट्रेवल एजेंसी ने शहीद परिवार को निशुल्क सफर की घोषणा की है।

शहादत को सलाम 

भारत-पाक युद्ध 1965 और 1971 के साक्षी बाड़मेर के लोगों ने किया अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बॉर्डर पर बसे बाड़मेर-जैसलमेर के लोगों के जेहन में आज भी भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971 की यादें ताजा हैं। दोनों युद्धों में बाड़मेर व जैसलमेर के सैनिकों के साथ सरहदी गांवों के ग्रामीणों ने भी पाक सेना का डटकर मुकाबला किया। भारतीय जांबाजों ने 17 दिसंबर, 1971 को युद्ध विराम से पूर्व दुश्मन की रणनीति को धूल-धूसरित करने के साथ तीन विमान मार गिराए थे। पाकिस्तानी विमानों ने सरहदी इलाकों से गुजरते हुए तबाही के प्रयास किए। लेफ्टिनेंट अरुण कुमार दत्ता ने दुश्मन के एफ 104 स्टार फाइटर विमान को धराशाही कर दिया।

इस बीच 3 से 17 दिसंबर, 1971 के मध्य कई बार पाक पायलटों ने उत्तरलाई को निशाना बनाने की कोशिश की। इस दौरान करीब 78 बार खतरे का सायरन बजा। दुश्मन के हवाबाज इतनी हड़बड़ाहट में आते थे कि भारतीय सीमा में घुसते ही उनके हौसले पस्त हो जाते थे। पाक पायलटों ने 139 बम गिराए, मगर कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा पाए। इस दौरान 17 दिसंबर, 1971 की रात्रि में आठ बजे युद्ध विराम हो गया। इधर, कश्मीर बॉर्डर पर भारतीय एयरफोर्स की पाक सरहद में एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक युद्ध 1965 व 1971 के साक्षी बाड़मेर जिले के हजारों लोगों ने आदर्श स्टेडियम में शहीदों की श्रद्धा से याद कर पाक को चेताया।

शहर के आदर्श स्टेडियम में ‘थार के वीर-आओ करें सलाम’ कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों से हर किसी की आंखें नम हो गईं। हर दिल में गुस्सा और हर हाथ ने पुलवामा हमले के शहीदों की शहादत को सलाम किया। शहीदों की धरा से हजारों लोगों ने वंदेमातरम के नारों के साथ पाक के खिलाफ जंग के लिए सैनिकों का मनोबल बढ़ाया।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

भारतीय वायुसेना का एयर स्ट्राइक: LOC के पार जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम पूरी तरह से ध्वस्त

भारतीय वायुसेना का एयर स्ट्राइक: LOC के पार जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम पूरी तरह से ध्वस्त

भारतीय वायुसेना का एयर स्ट्राइक: LOC के पार जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम पूरी तरह से ध्वस्त
नई दिल्ली: भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भाररतीय वायुसेना ने सोमवार की देर रात एलओसी पार कर आतंकी संगठन के कैंपों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. समाचार एजेंसी एनएऩआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि एलओसी के पार भारतीय वायुसेना के स्ट्राइक में बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के टेरर लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के कंट्रोल रूम में भी पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.
सूत्रों की मानें तो तड़के 3 बजे चलाए गए भारतीय वायुसेना के इस बड़े ऑपरेशन में एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन शामिल थे. वायुसेना के इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए और वायुसेना ने जैश के कंट्रोल रूम को पूरी तरह तबाह कर दिया. यह पहला मौका है जब भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर किसी ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहां तक कि कारगिल युद्ध के दौरान भी एयरफोर्स ने एलओसी पार नहीं की थी.

टिप्पणियां
वहीं, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे जी. पार्थसारथी ने NDTV से कहा कि बालाकोट कई साल से जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा रहा है. इस हमले का संदेश साफ है. पाकिस्तान में जहां भी आतंकी हैं, हम उन पर हमला करने के लिए तैयार हैं."