बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

रामदेवरा में 15 से ज्यादा दुकानों में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर स्वाहा

रामदेवरा में 15 से ज्यादा दुकानों में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर स्वाहा

रामदेवरा में 15 से ज्यादा दुकानों में लगी आग, करोड़ों का माल जलकर स्वाहा
राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे के मुख्य बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 15 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं और करोड़ों रुपए का दुकानों में रखा सामान जल गया. बताया जा रहा है कि सभी दुकानें चूड़ी, कंठी-माला,मिट्टी के बर्तनों की हैं. घटना की सूचना पुलिस, ग्रामीण और सेना के जवानों मौके पर पहुंच गए और आग जलाने की कोशिश की. वहीं मौके पर 3 फायर बिग्रेड और कई टेंकरो ने पहुंचकर आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया.

जानकारी के मुताबिक रामदेवरा कस्बे के मुख्य बाजार में भीषण आग लगने से कई दुकानें आग की चपेट में आकर जल गई और करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि कस्बे के मुख्य बाजार में अज्ञात कारणों से एक दुकान में देर रात आग लग गई, जो देखते ही देखते अन्य दुकानों में फैल गई, जिसके कारण वहां पर करीब 15 से अधिक दुकानें भी आग की चपेट में आ गई.

घटना की सूचना मिलने पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. वहीं मौके पर फायर बिग्रेड भी पहुंची और इसके अलावा फलोदी और जैसलमेर से भी फायरबिग्रेड बुलाई गई, इसके बाद बीएसएफ के जवान भी टैंकर लेकर पहुंचे और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, इसके साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल आग लगने से कोई जनहानी नहीं हुई है, लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें