बीकानेर के बज्जू इलाके में दिखा ड्रोन! जैसलमेर में वॉर म्यूजियम किया गया बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीकानेर जिले के सीमावर्ती बज्जू इलाके में गुरुवार को एक ड्रोन दिखाई दिया. इस लाल रंग के 'ऑब्जेक्ट' की सीमा पार से आने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है. वहीं भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में जारी अलर्ट के चलते जिला मुख्यालय पर मिलेट्री स्टेशन में बना 'वॉर म्यूजियम' बंद कर दिया गया है.
बीकानेर के बज्जू इलाके के जग्गेवाला में ये ड्रोन सुबह दिखाई दिया. इस पर ग्रामीण सुभाष विश्नोई ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में सूचना दी. सूचना पर इंटेलिजेंस कार्मिक 'अनवांटेड ऑब्जेक्ट' का सुराग लगाने में जुटे हैं. यह ड्रोन करीबन 15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा था. बाद में गायब हो गया.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बीकानेर जिले के सीमावर्ती बज्जू इलाके में गुरुवार को एक ड्रोन दिखाई दिया. इस लाल रंग के 'ऑब्जेक्ट' की सीमा पार से आने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है. वहीं भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में जारी अलर्ट के चलते जिला मुख्यालय पर मिलेट्री स्टेशन में बना 'वॉर म्यूजियम' बंद कर दिया गया है.
बीकानेर के बज्जू इलाके के जग्गेवाला में ये ड्रोन सुबह दिखाई दिया. इस पर ग्रामीण सुभाष विश्नोई ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में सूचना दी. सूचना पर इंटेलिजेंस कार्मिक 'अनवांटेड ऑब्जेक्ट' का सुराग लगाने में जुटे हैं. यह ड्रोन करीबन 15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा था. बाद में गायब हो गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें