जैसलमेर हज़ूरी समाज ने समाज की सम्पति को लेकर जिला कलेक्टर को तथ्यों से अवगत करा ज्ञापन दिया
जैसलमेर जिला हज़ूरी समाज सेवा संसथान द्वारा आज एयरफोर्स रोड स्थित समाज की भू सम्पति के समाज के खिला असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम के खिलाफ समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द कर उन्हें तथ्यों से अवगत कराया,जिला अध्यक्ष किशन लाल सोलंकी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लिखा हे की कुछ असामाजिक तत्वों एवं भूमाफियो द्वारा एयरफोर्स रोड स्थित श्री हज़ूरी समाज की सम्पति खसरा नंबर ५१८/१०२३ ,१०२४ को लेकर भ्रम की स्थति पैदा कर रहे हे जबकि यह सम्पति हज़ूरी समाज के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हे ,ज्ञापन के साथ भू प्रबंध विभाग राजस्थान द्वारा १९७१ में आज्ञा पत्र जारी किया गया व्ही खसरो के नक्से में तरमीम कर निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट करने ,भू प्रबंध विभाग की परचा खतौनी ,जिला परिषद् द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृति ,नगर परिषद् द्वारा जारी निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र पेश किये गए ,समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया की जिला मुख्यालय पर ससंगठित भूमाफिया गिरोह द्वारा दुष्प्रचार किया जाकर तनाव पैदा करने का असफल प्रयास किया जा रहा हे , माफियो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा पूर्व में मुकदमे दर्ज करवा रखे हे ,समाज की तरफ से राणजी चौधरी ,अशोक तंवर ,उम्मेद सिंह तंवर,गुमान सिंह भाटी , नरेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह गौड़ ,हेम सिंह राठोड सहित समाज के मोजिज लोग उपस्थित थे।
जैसलमेर जिला हज़ूरी समाज सेवा संसथान द्वारा आज एयरफोर्स रोड स्थित समाज की भू सम्पति के समाज के खिला असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम के खिलाफ समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द कर उन्हें तथ्यों से अवगत कराया,जिला अध्यक्ष किशन लाल सोलंकी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लिखा हे की कुछ असामाजिक तत्वों एवं भूमाफियो द्वारा एयरफोर्स रोड स्थित श्री हज़ूरी समाज की सम्पति खसरा नंबर ५१८/१०२३ ,१०२४ को लेकर भ्रम की स्थति पैदा कर रहे हे जबकि यह सम्पति हज़ूरी समाज के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हे ,ज्ञापन के साथ भू प्रबंध विभाग राजस्थान द्वारा १९७१ में आज्ञा पत्र जारी किया गया व्ही खसरो के नक्से में तरमीम कर निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट करने ,भू प्रबंध विभाग की परचा खतौनी ,जिला परिषद् द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृति ,नगर परिषद् द्वारा जारी निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र पेश किये गए ,समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया की जिला मुख्यालय पर ससंगठित भूमाफिया गिरोह द्वारा दुष्प्रचार किया जाकर तनाव पैदा करने का असफल प्रयास किया जा रहा हे , माफियो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा पूर्व में मुकदमे दर्ज करवा रखे हे ,समाज की तरफ से राणजी चौधरी ,अशोक तंवर ,उम्मेद सिंह तंवर,गुमान सिंह भाटी , नरेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह गौड़ ,हेम सिंह राठोड सहित समाज के मोजिज लोग उपस्थित थे।