सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

जालोर परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से गला रेतकर की हत्या, खुद भी फंदे से झूला

 जालोर परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से गला रेतकर की हत्या, खुद भी फंदे से झूला
परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से गला रेतकर की हत्या, खुद भी फंदे से झूला

 जालोर जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र के तरवाड़ा गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और तीन लोगों को मारने के बाद खुद हत्यारा भी घर के आंगन में खड़े पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. आसपड़ोस के लोगों ने बताया कि हत्यारे को पिछले 10-15 दिनों से पागलपन के दौरे पड़ रहे थे. रात को जब घर के सभी लोग सो रहे थे तब उसने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी व दो पोतियों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों मासूम पोतियां अपनी दादी के पास ही सो रही थी, जबकि उनकी मां व एक छोटी बहन कमरे में सो रहे थे. गनीमत रही कि कमरा अंदर से बंद था वरना वो उनको भी मौत के घाट उतार देता.

जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों की उम्र एक 4 साल व दूसरी 6 साल की बताई जा रही हैं. घटना के वक्त उसका पुत्र खेत पर गया हुआ था. सुबह जब वो घर आया तो पूरा मंजर देखकर हक्काबक्का रह गया, उसने तुरन्त ही इसकी सूचना भाद्राजून थाने में दी जिस पर भाद्राजून थानाधिकारी पदमपालसिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर आहोर के सरकारी अस्पताल लाया गया.

बता दें कि तरवाड़ा गांव के निवासी ताराराम मेघवाल ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया हैं. और उसके बाद उसने खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में उसकी पत्नी सुखी देवी जो 57 साल की बताई जा रही हैं वहीं उसकी पोती चुनिया व कमिया थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

राजस्थान बोर्ड की किताबों में होगी पुलवामा में शहीद हुए CRPF के शहीदों की गाथा

राजस्थान बोर्ड की किताबों में होगी पुलवामा में शहीद हुए CRPF के शहीदों की गाथा
राजस्थान बोर्ड की किताबों में होगी पुलवामा में शहीद हुए CRPF के शहीदों की गाथा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत की गाथा अब राजस्थान के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी. इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबों में शहीदों की गाथा शामिल करने जा रहा है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि राजस्थान के आगामी शैक्षणिक सत्र में बच्चों को शहीदों के शौर्य के बारे में जानकारी देने के लिए शहीदों की गौरव गाथाएं पाठ्यक्रम में शामिल की जाएंगीं.

डोटासरा ने बताया कि पाठ्यक्रम में शहीदों की गौरव गाथाएं किस रूप में होंगी? किस तरीके से होंगी? और क्या-क्या शामिल किया जायेगा? इस बारे में पाठ्यक्रम समिति फैसला करेगी. उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर के पुलवामा की घटना दुखद है और पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने का स्वरूप क्या होगा? इस बारे में पाठ्यक्रम समिति को फैसला करना है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि शहीदों की गौरव गाथाओं को पाठ्यक्रम में उस तरीके से वर्णन किया जाए कि लोग उससे प्रेरित हों और शहीदों का सम्मान हो.

कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते राजस्थान का एक और लाडला श्योराम शहीद

कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते राजस्थान का एक और लाडला श्योराम शहीद

कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते राजस्थान का एक और लाडला श्योराम शहीद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी यानी गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद आतंकियों से जारी मुठभेड़ में राजस्थान का एक और सपूत शहीद हो गया है. पुलवामा के पिंगलान इलाके में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना (55 राष्ट्रीय राइफल्स) के चार जवान शहीद हुए हैं. शहीदों में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के हवलदार श्योराम सहित मेजर वीएस ढौंडियाल, सिपाही अजय कुमार और हरी सिंह शामिल हैं.


श्योराम से पहले पुलवामा में प्रदेश के 5 लाड़ले शहीद हुए हैं. 14 फरवरी को हुए इस फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबल एक्शन में हैं.

अंतराष्ट्रीय सीएसआर काग्रेस में बाडमेर की रूमा देवी पुरस्कृत

 अंतराष्ट्रीय सीएसआर काग्रेस में बाडमेर की रूमा देवी पुरस्कृत


राजस्थान के घर गाॅव की हस्तशिल्प कला को आधुनिक रूप मे लोकप्रिय करने के लिए बाडमेर की ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष व हस्तशिल्पी रूमा देवी मुम्बई की ताज लैन्डस एडं में वल्र्ड सीएसआर काग्रेस के कार्यक्रम में विश्व की 51 सबसे प्रभावशाली नवप्रवतको कीे सूची में चयनित होकर सम्मानित हुई।
संयुक्त अरब अमीरात,दक्षिणी अफ्रीका,डेनमार्क, इंग्लैण्ड,आस्ट्रेलिया अमेरिका कनाडा सहित विश्व के विभिन्न भागों से उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओ  के साथ इस दौरान आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए रूमा देवी ने थार के संधर्षमयी जन जीवन और चुनोतीयों पर चर्चा की तथा मानवता के लिए सामाजिक नवाचार पर काग्रेस से संबोधित किया। सस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान सीएस आर बुक का विमोचन किया गया जिसमें रूमा देवी के पश्चिमी राजस्थान में किये गये उल्लेखनीय कार्यो को सम्मिलित किया गया।

बाड़मेर जिले मंे सर्वाधिक 2 लाख किसानांे का कर्जा माफ होगा: कल्ला

बाड़मेर जिले मंे सर्वाधिक 2 लाख किसानांे का कर्जा माफ होगा: कल्ला
-प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने जालीपा मंे काश्तकारांे को वितरित किए ऋण माफी प्रमाण पत्र।


बाडमेर,18 फरवरी। ऋण माफी योजना के तहत बाड़मेर जिले मंे सर्वाधिक 2 लाख किसानांे का 683 करोड़ 92 लाख का कर्जा माफ होगा। प्रदेश मंे 18 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया गया है। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला ने सोमवार को जालीपा मंे आयोजित ऋण माफी शिविर के दौरान संबोधित करते हुए यह बात कही।
प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे अब तक 1 लाख से अधिक किसानांे का 271 करोड़ रूपए का ऋण माफ किया जा चुका है। जालीपा ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे 412 किसानांे का 2 करोड़ 31 लाख का ऋण माफ होगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की कथनी एवं करनी मंे फर्क नहीं है। पूर्ववर्ती सरकार का 6 हजार करोड़ का ऋण भी मौजूदा राज्य सरकार की ओर से चुकाया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार एक रूपए किलो गेहूं वितरित करने, दूध उत्पादन पर 2 रूपए के अनुदान, विद्यालयांे का समय पूर्ववत करने, निःशुल्क दवा योजना, बेरोजगारी भत्ता शुरू करने सरीखे कई जन कल्याणकारी निर्णय लिए है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार गरीबांे को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्हांेने आमजन से जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील करते हुए कहा कि बाड़मेर मंे रिफाइनरी के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार बनते हुए ऋण माफी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे ऋण माफी योजना के तहत लगभग 700 करोड़ रूपए किसानांे का ऋण माफ होगा। इसमंे जालीपा ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे 417 लोगांे के 2.31 करोड़ रूपए माफ होंगे। उन्हांेने कहा कि किसान सत्यापन करवाने के साथ किसी तरह की दिक्कत हो तो संबंधित बैंक से संपर्क करें। अगर किसी का नाम ऋण माफ होने से रह गया है तो उसको शामिल किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि किसानांे का 2 लाख तक का समस्त ऋण माफ किया जाएगा। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं फैसलांे की जानकारी देते हुए कहा कि पांच वर्ष तक कृषि कनेक्शन की दर नहीं बढ़ेगी। पेंशन मंे बढोतरी के साथ बेरोजगारी भत्ते की शुरूआत की गई है। बंद हो चूके विद्यालयांे को खोलने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने मेडिकल कालेज को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जलप्रदाय योजनाआंे की गति बढ़ाने के साथ जालीपा मंे बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत करवाया जाएगा। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पूरे राजस्थान मंे बाड़मेर जिले के किसानांे को सर्वाधिक ऋण माफी एवं फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। उन्हांेने काश्तकारांे से अनुरोध किया कि वे अपने आधार का सत्यापन करवाएं,ताकि उनको ऋण माफी योजना लाभ जल्दी से मिल सके। उन्हांेने कहा कि आधार सत्यापन से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला, विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अन्य अतिथियांे ने काश्तकारांे को ऋण वितरण प्रमाण पत्र वितरित किए। दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अमराराम चौधरी ने उपस्थित जन समुदाय को ऋण माफी योजना की विस्तार से जानकारी दी। समारोह मंे तहसीलदार जे.एस.आशिया, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्ज्वल, जालीपा सरपंच मोहनकंवर समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले मंे
शहीद हुए जवानांे को श्रद्वांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नाकेश व्यास ने किया।

  साप्ताहिक बैठक मंे विभागीय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाडमेर,18 फरवरी। जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने विभागीय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।
      अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे से जिले मंे स्वाइन फ्लू की स्थिति एवं रोकथाम संबंधित उपायों की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर स्थिति नियंत्रण मंे है। उन्हांेने बताया कि मंगलवार से बाड़मेर मंे स्वाइन फ्लू की जांच स्थानीय स्तर पर शुरू हो जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए मरीजांे के समुचित उपचार के साथ जागरूकता गतिविधियांे लगातार जारी रखने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे से पेयजल योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली। इसी तरह दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हुए विद्युत कनेक्शनांे की जानकारी लेते हुए कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.पी.सोनी को समदड़ी तहसील के कार्य मंे तेजी लाने के लिए कहा। इस दौरान राजश्री ,उज्जवला योजना एवं दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मितल, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र प्रसाद समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर डूंगर सिंह बाना राश्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित

बाड़मेर डूंगर सिंह बाना राश्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित

दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

सर्व सम्मति से किया निर्वाचित

बाड़मेर 18 फरवरी। अखिल भारतीय बाना (जाट) गौत्र का दो दिवसीय सम्मेलन ओसियां में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान बाड़मेर के डुंगरसिंह बाना पूर्व विकास अधिकारी को सर्व सम्मति से राश्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। दो दिवसीय सम्मेलन में जहां प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया वही समाज को मजबूत बनाने के मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिये गये। सम्मेलन के अन्तिम दिन अखिल भारतीय बाना गौत्र के कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से बाड़मेर के डूंगरसिंह बाना को अध्यक्ष मनोनित किया गया। इसके साथ  ही सेवानिवृत प्रधानाचार्य रामूराम ओसियां को उपाध्यक्ष,हेमेन्द्र बीकानेर को कोशाध्यक्ष तथा प्रदीप सिरसा को सचिव मनोतीत किया गया। मनोनित किये गये पदाधिकारीयों को कार्यकारणी के विस्तार का दायित्व भी सौपा गया। अध्यक्ष मनोयन के बाद राश्ट्रीय अध्यक्ष बाना ने कहा कि मुझ पर जो भरोसा समाज की ओर से जताया है में उस पर खरा उतरते हुए पूरी निश्ठा के साथ कार्य करते हुए समाज ओर गोत्र के उत्थान का प्रयास कंरूगा। बाना ने कहा कि वर्तमान में नषा प्रवृति हमारी दुष्मन बनी हुई है इसको खत्म करने के साथ साथ मृत्यु भोज जैसी कृरितियां को समाप्त करने का प्रयास समाज के लोगो के साथ मिलकर करूंगा। गौरतलब है कि बाना 35 वर्शो की राजकीय सेवाओं के बाद सेवा निवृत हुए। करीब एक दषक तक बतौर विकास अधिकारी के पद पर सेवाएं दी। इस दौरान वो कई जिला एवं राज्य स्तरीय संगठनो के पदाधिकारी रहे। 2015 में सेवा निवृति के बाद समाज सेवा कर रहे है। बाना समाज में व्याप्त नषा एवं कृरितियों को जड़ से खत्म करने के प्रयास कर रहे है।

जैसलमेर मरु महोत्सव के दूसरे दिन रहा बीएसएफ जवानों का रोमांच कैमल टैटू शो ने सभी को किया आकृषित

 जैसलमेर मरु महोत्सव के दूसरे दिन रहा बीएसएफ जवानों का रोमांच

कैमल टैटू शो ने सभी को किया आकृषित

पणिहारी दौड व रस्साकषी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में देशी-विदेशी सेलानियों ने लिया भाग











      जैसलमेर, 18 फरवरी। जग विख्यात मरु महोत्सव - 2019 के कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन सोमवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर के पास स्थित डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की प्रस्तुतियों ने देषी विदेषी सैलानियों को रोमांचित सा कर दिया। वहीं बल के ऊंटों के हैरतंअगेज कारनामें दिखा कर दर्षकों को अचरज में डाल दिया। वहीं ऊंट श्रंगार, शान-ए-मरुधर, पणिहारी दौड़, कबड्डी, रस्साकषी व कैमल पोलो, महिला एवं पुरूष दंगल जैसी प्रतियोगिताओं ने देषी विदेषी मेहमानों को रोमांचित सा कर दिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, सीमा सुरक्षा बल के उप महा निरीक्षक राकेष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा के आतिथ्य में प्रषासनिक, सीमा सुरक्षा बल सहित हजारों की संख्या में देषी-विदेषी सैलानी मौजूद थे।

पणिहारियां मटका रेस ने सभी को हंसाया                 

महोत्सव के दूसरे दिन पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता में देशी-विदेशी महिलाओं ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने दस मीटर पर रखी ईढ़ाणी को अपने सिर पर रखकर उसके 10 मीटर फासलें पर भरा हुआ पानी का मटका अपने सिर पर रखा एवं वहां से 30 मीटर दौडती हुई अपने निर्धारित स्थल पर पहुंची। इस प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागियों महिलाएं ने भाग लिया जिसमें 12 विदेषी महिला थी। जिन्होंनें कभी पणिहारी के रूप में इस प्रकार घडे में पानी लाई हों जब महिलाओं ने अपने सिर पर घडा रखा तो कई तो सही ढंग से रख नहीं पाई वहीं कई महिलाआंे के घडे बीच में ही फूट गए इस दृष्य को देख सभी दर्षक हसी से खिल उठंे। इस प्रतियोगिता में जैसलमेर की पूजा चैधरी ने प्रथम, पेम्पी चैधरी ने द्वितीय एवं शबनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरूष- महिला दंगल का आयोजन

       मरू महोत्सव के पुरूष व महिला दंगल (कुष्ती) का आयोजन हुआ। इस महिला व पुरूष दंगल में टीम के प्रषिक्षक राजेन्द्र खत्री राजस्थान विष्व विद्यालय के कोच थे। यह कुष्ती प्रतियोगिता मिडिल एवं हेवी वेट में आयोजित हुई। इसमें राजस्थान विष्व विद्यालय की राष्ट्रीय खिलाडी एवं खेलो इण्डिया टीम के खिलाडी ने भाग लिया। पुरूष दंगल में 50 कि.ग्रा. में राहुल एवं हिमांषु के बीच हुआ जिसमें राहुल वियजी रहें वहीं महिला दंगल में सुमन कंवर पायल शर्मा के मध्य हुआ जिसमें पायल शर्मा विजयी रहीं वही हेवीवेट महिला दंगल में निषा व सुमन शर्मा का मुकाबला हुआ जिसमें निषा वियजी रहीं वहीं इस बार पुरूष व महिला दोनों का एक साथ दंगल हुआ जिसमें महिला पायल का मुकाबला प्रकाष रावत से हुआ जिसमें पायल ने अपना दमखम का प्रदर्षन करते हुए विजयश्री हासिल की इसी प्रकार पुरूष हेवीवेट ने प्रकाष रावत व ख्यालीराम सैनी का मुकाबला हुआ जिसमें ख्यालीराम विजयी हुए।

कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन

      मरू महोत्सव में इस बार भी प्राचीन एवं परंपरागत खेल कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकडा की टीमों के मध्य हुई जिसमें सांकडा की टीम ने शानदार प्रस्तुती की। इसमें सांकडा की टीम विजेता रहीं एवं महाविद्यालय की टीम उप विजेता रही।

रस्साकस्सी में जीते विदेशी मेहमान

      डेडानसर मैदान में आयोजित भारतीय एवं विदेशी पुरुषों तथा महिलाओं की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया वहीं दर्षकों ने भी प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। सभी श्रेणी की प्रतियोगिताओं में 11-11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महिला की दोनो प्रतियोगिता में रस्साकषी में लगातार दोनों ही राउण्ड में विदेषी टीम विजेता रही। यहीं नहीं महिला रस्साकषी में तो मरू मेले में दसवीं बार विदेषी महिलाएं विजेता होती आ रही है। पुरूष रस्साकस्सी प्रतियोगिता में देषी एवं विदेषी टीमों ने दमखम का प्रदर्षन किया लेकिन इस बार भी विदेषी टीम विजेता रही।

सज-धज कर आए ऊंटः-

      मरु महोत्सव में ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता भी बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता में सजे धजे ऊंटों को देखकर पर्यटक उत्साहित हो उठे। इस प्रतियोगिता में नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऊंटों को मोरी, गोरबन्ध, कन्ठमाल, लूम, परची, पिलाण, तंग, मोड़, पायल, घूघरा, पूंछ बंधनी इत्यादि से श्रृंगारित किया गया।

       ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता के निर्णायकों ने श्रृंगारित ऊंटों को बारीकी से जांचा परखा। इसमे चैनाराम का श्रंगारित उंट प्रथम स्थान पर रहा वहीं बीरबलसिंह का श्रंगारित उंट द्वितीय तथा अणदाराम का श्रंगारित उंट तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में मेजर जनरल अरूण सौपरा, ग्रिफ के पी.के.जेपीसिंह व जोधपुर के चक्रवतीसिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

ऊंट की मंथर चाल से दर्शक हुए अभिभूत

       ऊंटों की मंथर चाल की शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता में ऊंटों ने अपने करतब से दर्षकों को खासा रिझाया। इसमें चार प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रति प्रतियोगी को मात्र कच्छी-बनियान धारण किए हुए उन्हें निर्धारित 100 मीटर की दूरी तय करनी थी। ऊंट सवार ने निर्धारित दूरी पर रखे जूते पहने अपना टेवटा बांधा तथा कुर्ता पहना एवं उसके बाद साफा बांध कर ऊंट पर गद्दी एवं पिलाणा जमा कर उसे तंग से बांध कर मंथर चाल से पहुॅंचा। यह नजारा मनोहारी व हास्यप्रद तथा दर्षकों को खूब हंसाया। इस प्रतियोगिता मे दानसिह सलखा ने बाजी मारकर प्रथम स्थान अर्जित किया वहीं रमेषाराम काहला दूसरे स्थान पर तथा किषनाराम गोरेरा तीसरे स्थान पर रहे। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा व सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता शैतानसिंह चारण ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कैमल पोलो मैच में ऊंटों ने निभाया पूरा साथ, राॅयल डेजर्ट सफारी की टीम रही विजेता

      मेले में भारत पोलों संघ के तत्वावधान में पोलो का मैच कैमल पोलो एसोसिएषन आॅफ इंडिया और राॅयल डेजर्ट सफारी की टीम के बीच हुआ। इस प्रतियोगिता में ऊंटों पर सवार पोलो खिलाडी एवं उनके उंट का सामंजस्य हांस्यप्रद रहा। इस प्रतियोगिता में राॅयल डेजर्ट सफारी प्राईवेट लिमिटेड की टीम 1-0 से वियजी रही।

सीमा सुरक्षा प्रहरियों का साथ दिया रेगिस्तान के जहाज ने

       डेडानसर मैदान मे सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुत किये गये ऊटों के विभिन्न हैरत अंगेज करतबों वाले ‘‘कैमल टैटू शो‘‘ ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों द्वारा ऊंट के विभिन्न रोमांचकारी करतबों को प्रस्तुत कर मरु भूमि एवं सीमाओं की सुरक्षा में इस मूक पशु रेगिस्तान जहाज ने अपनी महत्ता से अवगत करा दिया। सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप चैधरी के नेतृत्व में उंटो पर सजे धजे सीमा प्रहरियों ने गौरवपूर्व प्रदर्षन किया। टैटू शो के दौरान सीमा चैकसी पर उपजने वाली परिस्थितियों को प्रदर्षित किया गया। प्रषिक्षित ऊंटो ने दुनिया का आठवां अजूबा माने जाने वाले दुनिया के एक मात्र कैमल-माउंटेड बैण्ड की लोक गीतों की धुनो पर नृत्य भी पेष किया। बैण्ड मास्टर सब इंसपेक्टर बोधराज की अगुआई में राजस्थान गीतों की मधुर धुने प्रस्तुत की गई। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ऊंटों के साथ एक्रोबेट तथा पीटी का शानदार प्रदर्षन भी किया। सीमा प्रहरियों ने प्रषिक्षित ऊंटों पर सवार होकर क्राॅसिंग, त्रिकोणीय संरचना, शक्करपारा संरचना, चक्रव्यूह, लहरिया, चैराहा तथा पीपल के पत्ते की संरचना बना कर दर्षकों को अचम्भित सा कर दिया। डेडानसर मैदान में इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की बीओपी आर्केस्ट्रा टीम के सहायक उप निरीक्षक रहमान खान एवं हैड कास्टेबल लतीफ खां व उनके साथियों ने बल के कैम्पों में पायी जाने वाली दैनिक उपयोग की वस्तुओं से बैण्ड की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘‘हम तो सीमा के प्रहरी है, फीदा इस पर हो जायेंगे‘‘ गाना प्रस्तुत कर देष भक्ति की भावना प्रस्तुत की। वहीं इस कार्यक्रम में पणिहारी एवं जोकर का रोल बहुत ही हास्यप्रद रहा।

इस समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपायुक्त उपनिवेषन एवं मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, सचिव नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, खेल अधिकारी लक्ष्मण ंिसह तंवर भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन आकाषवाणी के वरिष्ठ उदघोषक जफरखां सिंधी ने खनखनाती जोषीले आवाज में की वहीं बीच-बीच में शेरों शायरी पेष कर कार्यक्रम में शमा बांधी वहीं विदेषी मेहमानों को उंटों के करतबों के साथ ही अन्य कार्यक्रमों की अंग्रेजी की जानकारी गुलनाज ने दी।

कार्यक्रम के दौरान देषी विदेषी पर्यटकों में काफी उत्साह दिखाई दिया एवं उन्होंनें हर कार्यक्रम कें रूचि के साथ हिस्सा लिया वहीं इन मेहमानों ने हर कार्यक्रम को अपने कैमरों में कैद किया एवं विडियोंग्राफी की ताकी वे इन यादों को अपने वतन में देख सके।

                                         ---000---

विजेताओं को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर किया सम्मानित

जैसलमेर, 30 जनवरी। मरू महोत्सव के दूसरे दिवस डेडानसर मैदान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने सभी विजेताओं एवं उप विजेताओं को नकद पुरूस्कार, स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कैमल पोलो मैच मे कैमल पोलो एसोसिएषन आॅफ इण्डिया द्वारा विजेता टीम राॅयल डेजर्ट सफारी को 7 हाजर रूपये एवं ट्राॅफी तथा उप विजेता टीम कैमल पोलो एसोसिएषन जैसलमेर की टीम 5 हजार रूपये नगद एवं ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया वहीं जिला कलक्टर नमित मेहता ने कैमल टैटू शो के शानदार प्रदर्षन के लिए उप समादेष्टा कुलदीप चैधरी को ट्राॅफी प्रदान की। इसके साथ ही अतिथियों ने भी पणिहारी मटका रेस एवं रस्साकषी के विजेताओं को स्मृति चिन्ह् प्रदान किए।

----000----

लाणेला गांव में होगी घुडदौड सम के रेतीले धोरों पर होगा समापन

जैसलमेर, 18 फरवरी। मरु महोत्सव के तीसरे दिवस 18 फरवरी, मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगंें मेला प्रभारी मोहनदान रतनू ने बताया कि पहली बार लाणेला गांव में होगी घुडदौड इसके साथ ही सम के रेतीले धोरों पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम होगें।

मंगलवार को सम के लहरदार रेतीले धोरो पर होगा समापन, लाणेला में घुड दौड का आयोजन

मरु महोत्सव का तीसरा दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो के नाम होगा। तीसरे दिवस 19 फरवरी, मंगलवार को माघ पूर्णिमा की चांद तले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिवस मरु महोत्सव में घुड़ दौड़ का आयोजन होगा। तीसरे दिवस लाणेला गांव में प्रातः 9ः00 बजेः घुड़ दौड़ आयोजित होगी जो दर्षकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

सम में भव्य होगी सांस्कृतिक सांझ

सम में दोपहर 3 बजे से 4ः30 बजे तक ग्रामीणों एवं विदेषी के बीच रस्साकषी का आयोजन होगा वहीं उंट दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं घुड व उंट नृत्य भी होगा। सम के रेतीले धोरो पर मंगलवार को सांय 6 बजे सम के रेतीले धोरो पर पंजाबी स्टार गायक लखविन्दर वदाली द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की धुम मचाई जायेगी, जो बहुत ही आर्कषक एवं रोचक होगी। इस मरु महोत्सव का समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा। इससे पूर्व मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे पालीवालों के परित्यक्त प्राचाीन कुलधरा गांव में ग्रामीण संस्कृति से सैलानी रूबरू हो सकते है वहीं यहां पर वाॅल पेंटिंग तथा रंगोली व माडना का भी आयोजन होगा।

---000---

जैसलमेर,नाचना में ऋणमाफी षिविर किसानों के कल्याण को राज्य सरकार कृत संकल्प-मोहम्मद

  जैसलमेर,नाचना में ऋणमाफी षिविर किसानों के कल्याण को राज्य सरकार कृत संकल्प-मोहम्मद


जैसलमेर, 18 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए सदैव कृत संकल्पित है तथा उनके उत्थान के लिए किया गया हर वादा निभाएगी। वह सोमवार को राजस्थान कृषि ऋणमाफी योजना 2019 के अन्तर्गत आयोजित ऋणमाफी प्रमाण पत्रांे के वितरण के लिए आयोजित षिविर में काष्तकारांे को संबोधित कर रहे थंे।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि राजस्थान कृषक बाहुल्य प्रदेष है तथा इसकी आमदनी का प्रमुख स्त्रोत कृषि है एवं यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानांे की आमदनी दुगुनी करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम आने वाले 5 सालों में चलाए जायेगें। उन्हांेने बताया कि जैसलमेर जिले के बारानी काष्तकारों की समस्याआंे के निराकरण तथा उन्हें समय पर व पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही नहरी नालों व खालों की मरम्मत का कार्य भी प्राथमिकता से किया जायेगा।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के ऋणमाफी की जो घोषणा की थी वह आज पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर है एवं जो वादा करती है उसको धरातल पर लागू करती है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले की 119 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से जिन किसानों ने 2 लाख रुपए तक के ऋण प्राप्त किए है उन्हें इस ऋणमाफी का लाभ मिलेगा जिससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर ने की। इस दौरान सहकारी विभाग के अधिकारी एवं अच्छी संख्या में किसाना व ग्रामीणजन उपस्थित थंे।
इस मौके पर मंत्री मोहम्मद ने कहा कि इस ऋणमाफी की सुविधा से जिले के लगभग 44 हजार 907 किसानों को ऋणमाफी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जहां पेंषन में बढौतरी की हैं वहीं बेरोजगार युवाओं का भत्ता बढा कर उन्हें एक तोहफा दिया है जिससे बुजर्गो एवं युवाओं को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने यहां पर ग्रामीणों की जनसुनवाई की एवं उनकी समस्याएॅं भी सुनी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभाव की स्थिति में पषुधन संरक्षण के लिए शीघ्र ही चारा डिपो व पषु षिविर स्वीकृत कर देगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इन सभी किसानों को इनकी पात्रता के अनुसार पुनः फसली ऋण भी उपलब्ध कराए जाएगें।
प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों ने जो वादा किया वह पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने जहां किसानों के 50 हजार रुपए तक के ही ऋण माफ किए थे जिसे बढा कर वर्तमान सरकार ने 2 लाख रुपये तक की ऋणमाफी की उससे जिले के हजारों किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जैसलमेर प्रधान अमरदीन एवं नाचना समिति के अध्यक्ष अमुत लाल पुरोहित एवं बैंक अधिषाषी अधिकारी शोभा चारण की मौजुदगी रही।
सोमवार का जिले के देवा, भंम्भारा, जैमला, ओला, राघवा एवं बोडाना के साथ 28 एस.एल.एम. 29 एस.एल.डी. ग्र्राम सेवा सहकारी समितियों में किसानों के हित में राज्य की महत्वाकांक्षी ऋण माफी योजना वर्ष, 2019 के अवसर पर जिला स्तरीय षिविर का आयोजन किया गया। नाचना ग्राम सेवा सहकारी समिति में षिविर के दौरान 34 ऋणी सदस्यों को राषि रूपये 21.74 लाख के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरित कर लाभान्वित किया गया। साथ ही बैंक शाखा नाचना के द्वारा किसानों को सीधे ही दिये गये ऋण में से 23 सदस्यों को 29.11 लाख रूपये के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। देवा समिति में 26 ऋणीयों को राषि रू0 4.04 लाख के ऋण प्रमाण पत्र संरपच सुश्री ललिता के द्धारा एवं अध्यक्ष श्री बालाराम की उपस्थिति में वितरित किये गये।  भंम्भारा समिति में 29 ऋणीयों को राषि रू0 6.58 लाख के ऋण प्रमाण पत्र अध्यक्ष श्री पूनमसिंह  की उपस्थिति में वितरित किये गये।इसके साथ 28 एस.एल.एम. में 03 किसानों को रू0 0.98  के कर्जमाफी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। एवं 29 एस.एल.डी. में 01 किसान को रू0 0.18 लाख के प्रमाण पत्र, जैमला में 18 ऋणीयों को रू0 5.30 लाख के प्रमाण पत्र एवं ओला में 17 किसानों राषि रू0 2.36 लाख के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। राघवा समिति के 20 ऋणीयों को राषि रू0 12.70 लाख के ऋण प्रमाण पत्र अध्यक्ष श्री गेमरसिंह की उपस्थिति में वितरित किये गये। बोडाना में 39 सदस्यों को रू0 8.39 लाख के प्रमाण पत्र श्री उतमसिंह  अध्यक्ष द्धारा जारी किये गये। मंगलवार को कर्ज माफी के षिविर क्रमषः मानासर, रंणधा, तेजमालता, लंवा,भारमसर,मण्डाऊ 10 बी.डी. 02 पी.टी.एम. रायमला, तथा आसकन्द्रा में षिविरों का आयोजन किया जायेगा।

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

तस्वीरें: दुल्हन के जोड़े में सावित्री ने शहीद पति को दी अंतिम विदाई, रोया पूरा गांव

तस्वीरें: दुल्हन के जोड़े में सावित्री ने शहीद पति को दी अंतिम विदाई, रोया पूरा गांव




दुल्हन के जोड़े में सावित्री ने शहीद पति तिलक राज को अंतिम विदाई दी। माहौल बेहद गमगीन हो गया। पति की पार्थिव देह देख कर सावित्री बेसुध हो गई। इस दौरान हर शख्स की आंखें नम हो गईं। अंतिम संस्कार में हजारों लोग पहुंचे।शहीद तिलक राज को बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। पाकिस्तान मुर्दाबाद और शहीद तिलक राज अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद के परिवार के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान किया है।शहीद की मां ने कहा कि अब कैसे तिलक के लोकगीत सुनेंगे और कौन कबड्डी खेलेगा। मां और बहन ने पार्थिव देह के सामने मंत्री किशन कपूर से कहा कि हमें पाकिस्तान से बदला चाहिए।शहीद के पिता ने कहा कि बेटे की वीरता पर गर्व है। अब मेरा और परिवार का ख्याल कौन रखेगा। प्रदेश में दूसरे दिन भी कई बाजार बंद रहे। जगह-जगह प्रदर्शन हुए।पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के पुतले-झंडे फूंके गए। हिंदू ही नहीं मुस्लिम व बौद्ध अनुयायियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।





जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा में आईईडी ब्लास्ट, एक मेजर शहीद, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा में आईईडी ब्लास्ट, एक मेजर शहीद, दो जवान घायल
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले को अभी पूरे दो दिन भी नहीं बीते थे कि राजौरी के नौशेरा में आतंकियों ने एक और हमले को अंजाम दिया है। इस बार नौशेरा के लाम झांगड़ में आईईडी ब्लास्ट किया गया है। इसमें आर्मी का एक मेजर शहीद हो गए हैं।  सूचना मिल रही है कि यह एक बैट हमला था, पाकिस्तानी सेना और आतंकी मिलकर भारतीय सीमा के अंदर आए और उन्होंने आईडी प्लांट कर दिया। पाकिस्तानी की इस घटना की जानकारी जब भारतीय सेना को लगी तो वहां सर्च ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान ब्लास्ट हुआ और इंजीनियरिंग कोर के मेजर शहीद हो गए साथ ही दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि राजौरी में एलओसी के सेना के अफसर बम डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे तभी यह ब्लास्ट हुआ। ये बम आतंकियों द्वारा प्लांट किए गए थे। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ। 

3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को 4 माह में मिली उम्रकैद की सजा

3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को 4 माह में मिली उम्रकैद की सजा

3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को 4 माह में मिली उम्रकैद की सजा
चार माह पूर्व महज तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को पोस्को की विशेष अदालत ने जीवन के आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है. मामला जोधपुर के राई का बाग स्टेशन से जुड़ा है. वहां से यह दुष्कर्मी मासूम को उठा ले गया था और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.लोक अभियोजक अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश की मासूम के साथ यह वारदात चार माह पूर्व उस समय हुई जब वह अपने परिवार के साथ जोधपुर में राई का बाग स्टेशन पर रात को ट्रेन का इंतजार कर रही थी. इस दौरान भीलवाड़ा निवासी दरिंदा कैलाशचन्द्र उसे उठाकर ले गया. रात को करीब 12 बजे जब मासूम की मां की आंख खुली तो अपनी तीन वर्षीया बेटी गायब मिली.

दरिंदा मासूम को उठाकर झाड़ियों में ले गया था

उसने अपने पति के साथ मिलकर मासूम को तलाशा, लेकिन नहीं मिलने पर जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी व परिजनों को तलाशी के दौरान पटरियों के आसपास झाड़ियों में कुछ हलचल नजर आई. वहां जाकर देखा तो कैलाशचन्द्र मासूम के साथ हैवानियत कर रहा था. इस पर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया और मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


सुनवाई के दौरान 30 गवाह पेश किए गए

सुनवाई के दौरन कोर्ट में कुल 30 गवाह पेश किए गए. पोस्को की विशेष अदालत के जज बन्नालाल जाट की कोर्ट ने चार माह में सुनवाई पूरी करके दुष्कर्मी को शनिवार को अंतिम सांस तक सलाखों के पीछे रहने की सजा सुनाई.

प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य ने की शहीदों पर अभद्र टिप्पणी, विभाग ने किया निलंबित, मामला दर्ज

प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य ने की शहीदों पर अभद्र टिप्पणी, विभाग ने किया निलंबित, मामला दर्ज

प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य ने की शहीदों पर अभद्र टिप्पणी, विभाग ने किया निलंबित, मामला दर्ज
प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना इलाके में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुणी के प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर की गई अनर्गल टिप्पणी से आक्रोशित लोगों ने प्रतापगढ़-मंदसौर रोड़ जाम कर दिया. जन आक्रोश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कस्टेडी में ले लिया गया है.जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए छात्रों की ओर से श्रद्धाजंलि सभा करने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी ने शहीदों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए छात्रों को श्रद्धांजलि सभा नहीं करने दी. इससे आक्रोशित छात्रों और ग्रामीणों ने शनिवार को प्रतापगढ़-मंदसौर रोड़ जाम कर दिया और स्कूल के सामने प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.सूचना पर हथुनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्राधानाचार्य को अपनी कस्टडी में ले लिया. पुलिस ने प्रर्दशनकारियों से जाम खोलने की समझाइश की, लेकिन आक्रोशित लोग प्रधानाचार्य के निलंबन की मांग पर अड़ रहे. इस पर जिला शिक्षा विभाग ने पूरे मामले से शिक्षा निदेशालय बीकानेर को अवगत कराया. शिक्षा निदेशालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधानाचार्य मोहम्मद इकराम अजमेरी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए. बाद में पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोला.


शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

जैसलमेर,महानरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें-प्रभारी मंत्री

 जैसलमेर,महानरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें-प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारियों की ली बैठक, विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा

पानी बचत के लिए जन जागरूक कार्यक्रम चलावें

जैसलमेर, 15 फरवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी ,भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अभाव की स्थिति में मुष्तैदी के साथ कार्य कर लोगों को राहत पहुंचावें। उन्होंने महानरेगा के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 150 दिवस का रोजगार प्रदान करें। उन्होंने इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विषेष कार्य योजना बनाकर कार्य स्वीकृति करने के निर्देष दिए।

प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जैसलमेर विधायक रुपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर, सांकडा अमतुल्ला मेहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा, समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार की 100 दिवस की कार्य योजना के अनुरूप कार्यो को संपादित करावें। उन्होंने विषेष रूप से जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि 132 केवी के जो जीएसएस स्वीकृत है उसमें कार्य को तीव्र गति से करावें। उन्होंने जिले में कृषि कनेक्षन के जो लक्ष्य दिए है उसी अनुरूप कराने के साथ ही उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय में विद्युत कनेक्षन के संबंध में जनप्रतिनिधियांे ने जो षिकायत की है उसकी जांच कराने के निर्देष दिए।

प्रभारी मंत्री ने सभी कहा कि जिले में कन्टीजेन्सी प्लान के तहत 5 करोड रूपये की स्वीकृति जारी कर दी है वहीं श्रमिक एवं वाहन की भी स्वीकृति जारी हो गई है। उन्होंने नहर बंदी को देखते हुए जिले में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टोरेज कराने पर जोर दिया। उन्होंने पानी के बचत पर विषेष जोर देते हुए सभी जिलाधिकारियों को कहा कि वे अपने कार्यालयों में पानी का अपव्यय कम हो इसके लिए शौचालयांे में 2 बटन वाली पानी की टंकी लगावंे एवं वाॅष रूम में कम से कम पानी का उपयोग करें। उन्होंने इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बचत के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलानें पर भी जोर दिया।

प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने अभाव की स्थिति में पषु षिविर एवं चारा डिपो खोलने के लिए पूरी तैयारी करने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने कृषि आदान अनुदान संवत् 2075 के भुगतान की जानकारी भी ली तो जिला कलक्टर ने बताया कि लगभग 1 लाख 20 हजार किसानों के लिए 118 करोड का अनुदान आ गया है जिसे शीघ्र ही उनके खातों में सीधे ही राषि जमा करवा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मार्च माह में पषु षिविर एवं चारा डिपों खोलने के लिए चर्चा की जायेगी।

प्रभारी मंत्री ने कृषि ऋणमाफी की समीक्षा करते हुए सहकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आचार संहिता लगने से पूर्व अधिक से अधिक किसानांे को ऋणमाफी का लाभ प्रदान करावे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए ऋणमाफी का इतना बडा फैसला लिया है कि प्रत्येक किसान के 2 लाख रूपये तक का ऋण इसमें माफ हो रहा है। उन्होंने इस अभियान के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने पर भी जोर दिया। प्रबंध निदेषक ने बताया कि जिले में ऋणमाफी से लगभग 44 हजार 907 किसान लाभान्वित हो गए एवं लगभग 300 करोड रूपये की ऋणमाफी होगी।

प्रभारी मंत्री ने विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन विद्युत जीएसएस की स्वीकृति जारी हो गई है उनके शीघ्र ही कार्यादेष जारी कर दें। उन्होंने पण्डित दीनदयाल योजना में लोगों से ठेकेदारों द्वारा पैसे लेने की जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई षिकायत के संबंध में जिला कलक्टर को कहा कि वे इसकी जांच करावें। उन्होंने किसानांे को निर्धारित की गई समयावधि में बिजली आपूर्ति कराने पर विषेष बल दिया। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि मूलाना में 132 केवी की जगह 220 केवी जीएसएस अपग्रेड का जो प्रस्ताव भेजा है उसमंे भी आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।





उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को स्वाईन फ्लू रोग की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध कराने पर जोर दिया वहीं सभी मरीजों को निःषुल्क दवा का लाभ देने एवं जिला अस्पताल में जो चिकित्सक चिकित्सालय समय में घर पर मरीज को देखते है उनके खिलाफ कार्यवाही करने एवं बाहर की दवाई नहीं लिखें इसके लिए भी पाबंद करने के निर्देष दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सम में जिस छात्र का मर्डर हुआ है उसकी तत्परता से कार्यवाही करने पर जोर दिया।

जैसलमेर विधायक रुपाराम ने बैठक में सभी राजस्व गांव में जहां लोगों को अधिक रोजगार की जरूरत है वहां पर महानरेगा के कार्य स्वीकृत कराने, जिल की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए 250 से कम आबादी की जनसंख्या में सडक निर्माण के लिए राज्य स्तर से विषेष स्वीकृति दिलाने, नहरी क्षेत्र की आईजीएनपी की सडकों के नवीनीकरण के लिए राषि का आंवटन करानें, पीएचडी के डेडीकेट फीडर जहां कृषि क्षेत्र कम है वहां पर 15-16 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने जिले में 1 मार्च से गौ षिविर एवं चारा डिपों की स्वीकृति दिलाने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक में बताया कि प्रभारी मंत्री ने जो दिषा-निर्देष प्रदान किए है उनकी पूरी पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्विती के साथ पेयजल ,चारे तथा रोजगार के पुख्ता प्रबंध किए जाएगें। उन्होंने जिला अस्पताल के लिए एक एनएसथिसीया चिकित्सक की स्वीकृति करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि महानरेगा में ग्राम पंचायतों में कार्यो की स्वीकृति पूर्ण रूप से की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने जिले की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया व बताया कि यहां कानून की स्थिति सही ढंग से है।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जोगीदास गांव में मन्दिर में हुई चोरी का पर्दाफाष शीघ्र कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बताया कि जो किसान ऋण माफी का लाभ नहीं लेना चाहते उनसे सहमति पत्र प्राप्त करने की बात कही। प्रधान जैसलमेर अमरदीन फकीर ने महानरेगा में कार्यो की स्वीकृति कराने, बकाया भुगतान की राषि आंवटन कराने, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में हुए फर्जी कार्यो की जांच करानें एवं जिला अस्पताल में चिकित्सालय समय में चिकित्सक घर पर मरीज नहीं देखें उसकी पाबंदी लगाने की आवष्यकता जताई। सांकडा समिति प्रधान अमतुल्ला मेहर ने फलसूण्ड पंचायत की जगह मानासर में गौरव पथ का निर्माण किया उसकी जांच कराने के साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से जिन षिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है उसको निरस्त कराने की बात कही।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ने महानरेगा के साथ ही विकास कार्यो की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। वहीं बैठक में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, सड़क विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यो की जानकारी दी।

--000--

जैसलमेर अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही पुलिस थाना सदर द्वारा सागाणा गांव में बरामद की शराब

जैसलमेर अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना सदर द्वारा सागाणा गांव में बरामद की शराब 

         जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देषन में श्री कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय पुलिस जाब्ता के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर सागाणा में अवैध शराब बेचने व रखने पर 24 बोतल बीयर, 57 पव्वे अंग्रेजी व देषी शराब बरामद कर आरोपी गेनसिंह पुत्र भुरसिंह राजपुत निवासी गजसिंह का गांव पुलिस थाना झिझनीयाली हाल सागाणा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है ।

अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही

दो ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त

        जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के द्वारा बजरी के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशो की पालना में कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में हैड कानि भगवानाराम, शैलाराम, भागीरथ तथा खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 02 टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी परिवहन रखते हुए पाये जाने पर टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी जब्त किये। श्री गौरव मीणा खनिज कार्यदेषक की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

शहीदों की शहादत को बेकार न जाने दे ,पाकिस्तान से युद्ध करे भारत




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आयोजित किये शहीद सर्किल पे केंडल मार्च कार्यकर्म में बारमेर वासी उमड़ पड़े खासकर महिलाओ ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँच केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ,वही रावणा राजपूत छात्रावास के युवाओ ने बड़ी संख्या में प्रभारी सुरेंद्र सिंह दिया के नेतृत्व में पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रुप फॉर पीपल के संजय शर्मा ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,भुवनेश शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,दिग्विजय सिंह राठोड ,जसपाल सिंह डाभी ,गजेंद्र सिंह ,सोहनलाल ,राजाराम,ललित साउ  लक्ष्मण सिंह ,राजेंद्र लहुआ ,हाकम सिंह ,मनीष जैन सहित ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,श्रीमती दीपा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगो ने श्रद्धा के  पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की शहीदों की शहादत व्यर्थ न जाए अब पाकिस्तान के साथ युद्ध क्र उसे सबक सीखना चाहिए