सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

बाड़मेर डूंगर सिंह बाना राश्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित

बाड़मेर डूंगर सिंह बाना राश्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित

दो दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

सर्व सम्मति से किया निर्वाचित

बाड़मेर 18 फरवरी। अखिल भारतीय बाना (जाट) गौत्र का दो दिवसीय सम्मेलन ओसियां में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान बाड़मेर के डुंगरसिंह बाना पूर्व विकास अधिकारी को सर्व सम्मति से राश्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। दो दिवसीय सम्मेलन में जहां प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया वही समाज को मजबूत बनाने के मुद्दो पर चर्चा कर निर्णय लिये गये। सम्मेलन के अन्तिम दिन अखिल भारतीय बाना गौत्र के कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से बाड़मेर के डूंगरसिंह बाना को अध्यक्ष मनोनित किया गया। इसके साथ  ही सेवानिवृत प्रधानाचार्य रामूराम ओसियां को उपाध्यक्ष,हेमेन्द्र बीकानेर को कोशाध्यक्ष तथा प्रदीप सिरसा को सचिव मनोतीत किया गया। मनोनित किये गये पदाधिकारीयों को कार्यकारणी के विस्तार का दायित्व भी सौपा गया। अध्यक्ष मनोयन के बाद राश्ट्रीय अध्यक्ष बाना ने कहा कि मुझ पर जो भरोसा समाज की ओर से जताया है में उस पर खरा उतरते हुए पूरी निश्ठा के साथ कार्य करते हुए समाज ओर गोत्र के उत्थान का प्रयास कंरूगा। बाना ने कहा कि वर्तमान में नषा प्रवृति हमारी दुष्मन बनी हुई है इसको खत्म करने के साथ साथ मृत्यु भोज जैसी कृरितियां को समाप्त करने का प्रयास समाज के लोगो के साथ मिलकर करूंगा। गौरतलब है कि बाना 35 वर्शो की राजकीय सेवाओं के बाद सेवा निवृत हुए। करीब एक दषक तक बतौर विकास अधिकारी के पद पर सेवाएं दी। इस दौरान वो कई जिला एवं राज्य स्तरीय संगठनो के पदाधिकारी रहे। 2015 में सेवा निवृति के बाद समाज सेवा कर रहे है। बाना समाज में व्याप्त नषा एवं कृरितियों को जड़ से खत्म करने के प्रयास कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें