बाडमेर नकबजनी, लूट व गृह अतिचार की तीन वारदातों में वांछित अपराधी गिरफ्तार
, धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा लगातार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी
जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमना थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30 व 31.01.2019 को नकबजनी की घटना का 48 घण्टे में पर्दाफाष करते हुए मुलजिम को गिरफ्तार करने तथा छः माह पूर्वं एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क कर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छः माह से फरार मुलजिम अषोक कुमार को गिरफतार करने तथा वर्ष 2018 के अंत में सरहद दूधू मे घर में घुसकर जंवाई द्वारा एक महिला के नाक काटने की वारदात में वंाछित अभियुक्त लुम्भाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस दल द्वारा द्वारा लगातार दो दिनों में तीन बड़ी वारदातों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैः-
1. दिनांक 07.07.2018 को धोरीमन्ना में एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क बनाकर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर व्यापारी के साथ 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस थाना धोरीमन्ना पर मुकदमा संख्या 171/2018 धारा 143, 323, 327, 365, 395, 364ए भादंसं पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें आरोपी मांगीलाल व सुभाषचंद्र विष्नोई को पूर्व में गिरफ्तार कर बरामदगी की जाकर पेष अदालत किया गया था। उक्त वारदात में सरीक मुलजिम अषोक कुमार जो करीबन 06 माह से फरार था अभियुक्त अषोक कुमार पुत्र हरीराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को थााधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसको आज पेष अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया जाकर बरामदगी हेतु पूछताछ की जा रही है।
2. दिनांक 29.01.2019 को दिन दहाड़े सरहद बाछड़ाऊ में एक घर में घुसकर करीबन 03 लाख रूपये की नकदी लूटने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 32/2019 पंजीबद्ध किया गया। उक्त वारदात का थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा 48 घण्टे में पर्दाफाष करते हुए आरोपी लुम्भाराम पुत्र बाबूलाल जाति जाट निवासी बाछड़ाऊ को दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। जिसे आज पेष अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
3. इसी सिलसिले में सरहद दूधू में वर्ष 2018 के अंत में एक महिला के दामाद द्वारा घर में घुसकर नाक काटने की घटना अंजाम दिया गया। जिस पर मुकदमा संख्या 308/2018 धारा 143, 323, 458, 307, 354 भा.द.सं. में पंजीबद्ध किया गया। उक्त वारदात में पूर्व में मुलजिम दामाद देरामाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी रावों की बेरी, लुखु को गिरफ्तार कर बाद अन्वेषण पेष अदालत किया गया। उक्त वारदात में फरार सह अभियुक्त लुम्भाराम पुत्र भेराराम जाति जाट निवासी लूखु को जिला पुलिस अधीक्षक बा़ड़मेर के आदेषानुसार गठित टीम श्री कानाराम हैड कानि. 43 व कानि. लाभूराम 526 द्वारा दस्तयाब किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त वारदातों में सरीक अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस थाना धोरीमन्ना के निम्नांकित मुलाजमानों की मुख्य भूमिका रहीः-
1. श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी 2. श्री कानाराम हैड कानि. 43, 3. श्री लाभूराम कानि. 526, 4. श्री गंगाराम कानि. 1296, 5. श्री महावीर दुगेर कानि. 1506, 6. श्री गोरखाराम कानि. 329, 7. श्री श्रवण कुमार कानि. 1366।
अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री दीनाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद होटलू हिराणी होटल के पास में मुलजिम कांतिलाल पुत्र श्री गोरखाराम जाति नाई निवासी वार्ड नम्बर 32 बालोतरा के कब्जे से 70 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
, धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा लगातार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी
जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमना थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30 व 31.01.2019 को नकबजनी की घटना का 48 घण्टे में पर्दाफाष करते हुए मुलजिम को गिरफ्तार करने तथा छः माह पूर्वं एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क कर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छः माह से फरार मुलजिम अषोक कुमार को गिरफतार करने तथा वर्ष 2018 के अंत में सरहद दूधू मे घर में घुसकर जंवाई द्वारा एक महिला के नाक काटने की वारदात में वंाछित अभियुक्त लुम्भाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस दल द्वारा द्वारा लगातार दो दिनों में तीन बड़ी वारदातों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैः-
1. दिनांक 07.07.2018 को धोरीमन्ना में एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क बनाकर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर व्यापारी के साथ 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस थाना धोरीमन्ना पर मुकदमा संख्या 171/2018 धारा 143, 323, 327, 365, 395, 364ए भादंसं पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें आरोपी मांगीलाल व सुभाषचंद्र विष्नोई को पूर्व में गिरफ्तार कर बरामदगी की जाकर पेष अदालत किया गया था। उक्त वारदात में सरीक मुलजिम अषोक कुमार जो करीबन 06 माह से फरार था अभियुक्त अषोक कुमार पुत्र हरीराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को थााधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसको आज पेष अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया जाकर बरामदगी हेतु पूछताछ की जा रही है।
2. दिनांक 29.01.2019 को दिन दहाड़े सरहद बाछड़ाऊ में एक घर में घुसकर करीबन 03 लाख रूपये की नकदी लूटने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 32/2019 पंजीबद्ध किया गया। उक्त वारदात का थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा 48 घण्टे में पर्दाफाष करते हुए आरोपी लुम्भाराम पुत्र बाबूलाल जाति जाट निवासी बाछड़ाऊ को दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। जिसे आज पेष अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
3. इसी सिलसिले में सरहद दूधू में वर्ष 2018 के अंत में एक महिला के दामाद द्वारा घर में घुसकर नाक काटने की घटना अंजाम दिया गया। जिस पर मुकदमा संख्या 308/2018 धारा 143, 323, 458, 307, 354 भा.द.सं. में पंजीबद्ध किया गया। उक्त वारदात में पूर्व में मुलजिम दामाद देरामाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी रावों की बेरी, लुखु को गिरफ्तार कर बाद अन्वेषण पेष अदालत किया गया। उक्त वारदात में फरार सह अभियुक्त लुम्भाराम पुत्र भेराराम जाति जाट निवासी लूखु को जिला पुलिस अधीक्षक बा़ड़मेर के आदेषानुसार गठित टीम श्री कानाराम हैड कानि. 43 व कानि. लाभूराम 526 द्वारा दस्तयाब किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त वारदातों में सरीक अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस थाना धोरीमन्ना के निम्नांकित मुलाजमानों की मुख्य भूमिका रहीः-
1. श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी 2. श्री कानाराम हैड कानि. 43, 3. श्री लाभूराम कानि. 526, 4. श्री गंगाराम कानि. 1296, 5. श्री महावीर दुगेर कानि. 1506, 6. श्री गोरखाराम कानि. 329, 7. श्री श्रवण कुमार कानि. 1366।
अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री दीनाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद होटलू हिराणी होटल के पास में मुलजिम कांतिलाल पुत्र श्री गोरखाराम जाति नाई निवासी वार्ड नम्बर 32 बालोतरा के कब्जे से 70 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।