जैसलमेर बिस्सा को सेवानिवृति होने पर
प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने
दी भावभीनी विदाई
जैसलमेर ,31 जनवरी। जिला कलक्टर कार्यालय ,जैसलमेर में कार्यरत अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी श्री ब्रजवल्लभ बिस्सा को अपनी 40 वर्षीय दीर्घकालीन उत्कृष्ट और गोरवमयी राजकीय सेवा सम्मानपूर्वक पूर्ण करने पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए सेवानिवृति समारोह में प्रषासनिक अधिकारियों व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ंने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी ।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने श्री बिस्सा को परम्परागत ढंग से जैसलमेरी साफा पहनाया एवं माल्यार्पण कर शाॅल औढा कर भावपूर्ण विदाई दी एवं उनके मृदूल कार्यव्यवहार की मुक्त कंठों से सराहना करते हुए उन्हें एक कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ अति. प्रषासनिक अधिकारी बताया व उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी तथा उनके मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि इन्होंने वर्तमान में कई समय तक एडीएम कार्यालय के साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य महत्वपूर्ण अनुभागों में पदस्थापित रह कर भी अपनी बेहतरीन सेवाएॅं प्रदान कर लोगों को राहत पहुंचाई।
सेवानिवृति कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विकास राजपुरोहित, तहसीलदार वीरेन्द्र भाटी, मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना, आयुक्त नगर परिषद पवन कुमार, कोषाधिकारी सुषील कुमार भाटिया, रसद अधिकारी राकेष सोनी, उप निदेषक महिला एवं अधिकारिता अषोक गोयल तथा वरिष्ठ निजी सहायक नरेन्द्र गुप्ता के साथ ही सेवानिवृत वरिष्ठ आईएएस श्याम सुन्दर बिस्सा एवं अन्य कार्मिक एवं बिस्सा के परिवार जन मौजूद थे। इसके बाद श्री बिस्सा को उनके परिवारजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ कलेक्ट्रेट से हनुमान चैराहा होते हुए बिस्सा पाडा सिथत उनके निवास पर पहुंचाया गया।
--000---
प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने
दी भावभीनी विदाई
जैसलमेर ,31 जनवरी। जिला कलक्टर कार्यालय ,जैसलमेर में कार्यरत अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी श्री ब्रजवल्लभ बिस्सा को अपनी 40 वर्षीय दीर्घकालीन उत्कृष्ट और गोरवमयी राजकीय सेवा सम्मानपूर्वक पूर्ण करने पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए सेवानिवृति समारोह में प्रषासनिक अधिकारियों व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ंने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी ।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने श्री बिस्सा को परम्परागत ढंग से जैसलमेरी साफा पहनाया एवं माल्यार्पण कर शाॅल औढा कर भावपूर्ण विदाई दी एवं उनके मृदूल कार्यव्यवहार की मुक्त कंठों से सराहना करते हुए उन्हें एक कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ अति. प्रषासनिक अधिकारी बताया व उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी तथा उनके मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि इन्होंने वर्तमान में कई समय तक एडीएम कार्यालय के साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य महत्वपूर्ण अनुभागों में पदस्थापित रह कर भी अपनी बेहतरीन सेवाएॅं प्रदान कर लोगों को राहत पहुंचाई।
सेवानिवृति कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विकास राजपुरोहित, तहसीलदार वीरेन्द्र भाटी, मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना, आयुक्त नगर परिषद पवन कुमार, कोषाधिकारी सुषील कुमार भाटिया, रसद अधिकारी राकेष सोनी, उप निदेषक महिला एवं अधिकारिता अषोक गोयल तथा वरिष्ठ निजी सहायक नरेन्द्र गुप्ता के साथ ही सेवानिवृत वरिष्ठ आईएएस श्याम सुन्दर बिस्सा एवं अन्य कार्मिक एवं बिस्सा के परिवार जन मौजूद थे। इसके बाद श्री बिस्सा को उनके परिवारजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ कलेक्ट्रेट से हनुमान चैराहा होते हुए बिस्सा पाडा सिथत उनके निवास पर पहुंचाया गया।
--000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें