गुरुवार, 31 जनवरी 2019

जैसलमेर, मेला, रैली के आयोजन की 15 दिवस पूर्व लेनी होगी अनुमति

 जैसलमेर, मेला, रैली के आयोजन की 15 दिवस पूर्व लेनी होगी अनुमति

जैसलमेर, 31 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर बताया कि उपखण्ड जैसलमेर की परिसीमा क्षेत्र में आयोजनकर्ता द्वारा किए जाने वाले मनोरंजन कार्यक्रम, मेला, रैली, अधिसूचित थाना क्षेत्र में प्रवेष, विभिन्न आयोजन इत्यादि के संबंध में आयोजन तिथि 15 दिवस पूर्व में समस्त अपेक्षित दस्तावेजों सहित कार्यालय कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर मे आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति प्राप्त करनी होगी।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेष के अनुसार आवेदक को आवेदन पत्र के साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्तियों की सूची, बायोडेटा, कार्यक्रम का तिथिवार, स्थल वाईज विवरण एवं कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण भी आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। साथ ही अनुमति प्राप्त करने के पष्चात ही कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा। इसके साथ ही जनसामान्य को निर्देषित किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति/संस्था जिला कलक्टर कार्यालय की स्वीकृति के बिना किसी भी सार्वजनिक स्थल पर इस आषय के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेगा।

---000----

नवोदय में कक्षा 9 प्रवेष परीक्षा 2 फरवरी 2019 को

जैसलमेर, 31 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय, मोहनगढ़ में सत्र 2019 में कक्षा-9 प्रवेष के लिए समानान्तर प्रवेष-परीक्षा 2019 2 फरवरी 2019 को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक मोहनगढ़ के दो केन्द्रों पर आयोजित होगी । जिसमें प्रथम केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय, मोहनगढ में रोल नं. 20140001 से 20140400 तक तथा द्वितीय केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहनगढ़ में रोलनं. 20140401 से 20140664 तक के विद्यार्थी बैठेंगे । सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेष-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की बेबसाईट से आॅनलाईन प्राप्त कर के परीक्षा तिथि को संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 9.30 बजे अपने फोटो पहचान पत्र के साथ उपस्थित हों ।

---000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें