गुरुवार, 31 जनवरी 2019

जालोर में फिरौती मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

जालोर में फिरौती मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
जालोर में फिरौती मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के जालोर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के मोरसीम में 25 जनवरी को अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद, इसी मामले से जुड़े अन्य मामलों के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी का क्रम लगातार जारी है. इसी बीच जालोर एसपी केशरसिंह शेखावत के निर्देश पर गठित एक विशेष पुलिस की टीम ने सांचौर नेशनल हाइवे के चार रास्ते पर विशेष तलाशी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बड़ी फिरौती के मामले में फरार चल रहे थे.

दरअसल जिले के अवैध हथियार के खिलाफ मोरसीम गांव में एसपी केशरसिंह शेखावत द्वारा गठित पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. टीम ने दोनों आरोपियो के पास से एक अवैध देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. एसपी शेखावत ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में एक खूंखार अपराधी होना सामने आया है, जो पूर्व में एक व्यक्ति के अपहरण व 70 लाख की फिरौती के अपराध में थाना सांचौर में गिरफ्तार भी हो चुका है.

पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ धोरीमन्ना थाने में अपहरण एवं फिरौती से जुड़े सनसनीखेज मामले  दर्ज हैं. जो पिछले 6 माह से फरार चल रहा था. फिलहाल जालोर पुलिस ने इस संबंध में संबंधित थानों को जानकारी दे दी है. दोनों आरोपियों से विशेष पुलिस दल द्वारा गहनता से पूछताछ जारी है. जिससे और भी कई मामले खुलने की संभावना है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें