कुंड से निकाला गया नवविवाहिता का शव, आत्महत्या की आशंका
भरतपुर के ब्रह्मचारी बगीचे के पास बुधवार सुबह एक कुंड में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की दो माह पहले ही महावीरजी के हिंगोट गांव में शादी हुई थी और वह अपने पीहर तिलक नगर कॉलोनी में आई हुई थी. कुंडा में तैरते शव की सूचना मिलने पर अटलबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया. प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि विवाहिता खुशबू सुबह के समय घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी. काफी देर तक जब वह घर लौटकर नहीं आई तब घर वाले उसे खोजने लगे थे. इसी दौरान घर वालों को पता चला कि किसी लड़की का शव एक कुंड में पड़ा हुआ है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है यह जानने के लिए कि यह आत्महत्या है या कोई दुर्घटना.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है. अब पुलिस घटना की जानकारी लेने में जुटी हुई है. एएसआई चतुर्भुज चौधरी ने कहा कि सुबह पांच बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की ब्रह्मचारी बगीचे के कुंडा में गिर गई है. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर लड़की को कुंड से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि लड़की की शादी के दो से तीन माह हुए हैं. इसलिए इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई मेडिकल बोर्ड द्वारा कराई गई है.