जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2019 ’’ - 17 से 19 फरवरी तक
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
जिला कलक्टर मेहता ने दिए बेहतर प्रबन्धों के निर्देश, रोचक बनाए मरु महोत्सव को
जैसलमेर, 07 जनवरी। देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत तीन दिवसीय ’’ मरु महोत्सव - 2019 ’’ आगामी 17 से 19 फरवरी 2019 तक जैसलमेर में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। इस बार यह महोत्सव नए रंगों और अभिनव आकर्षक कार्यक्रमों के साथ नयापन लिए हुए होगा और देशी-विदेशी हजारों सैलानियों को भरपूर मनोरंजन का सुकून देगा।
मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें संबंधित सभी कार्यक्रमों, तैयारियों आदि पर चर्चा की गई। बैठक में नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा , उपखंड अधिकारी विकास राजपुरोहित, आयुक्त नगरपरिषद पवन कुमार, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप के साथ ही अन्य जिला अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना, होटल एवं पर्यटन व्यवसाई उपस्थित थे।
नए कार्यक्रमों के साथ मनाएं महोत्सव
जिला कलक्टर मेहता ने मरु महोत्सव को नवीन आकर्षणों के साथ भव्य एवं व्यापक ढंग से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का हरसंभव प्रयास किया जाए कि जो भी महोत्सव में आए, उसे भरपूर आनंद और आत्मतोष मिले तथा मीठी और अविस्मरणीय यादों के साथ लौटे। इसके लिए मरु संस्कृति से परिपूर्ण आंचलिक रंगों का भी बेहतर समावेश हो तथा स्थानीय लोगों एवं आने वाले सैलानियों की अधिक से अधिक भागीदारी हो। उन्होंनंे उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे रौचक एवं आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें जिसमें स्थानीय ख्यातनाम लोक-कलाकारों के साथ ही विभिन्न प्रान्तों के ख्यातनाम लोक कलाकारों को आमंत्रित करें।
बहुआयामी आकर्षण जगाएं
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं महोत्सव आयोजन से संबद्धजनों से कहा कि वे मरु महोत्सव की गरिमा और गौरव के अनुरूप इस आयोजन को ऐसा बहुआयामी आकर्षण प्रदान करने पर जोर दिया ताकि सभी को यह महसूस हो कि यह उनका अपना आयोजन है। इस भावना को साकार करने के लिए अधिकारियों को पूर्ण समन्वय एवं सहयोग के साथ हरसंभव प्रयासों में जुटना होगा। उन्होंनें उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे सभी विभागों का सहयोग लेकर समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दंे एवं उच्च कोटि की तैयारी सुनिष्चित करावें। उन्होंने इस बार मेले में स्काउट के साथ ही बास्केट बाॅल अकादमी खिलाडियों व युवाओं की भागीदारी विषेष रूप से करने, कुलधरा में मरू मेले का आयोजन कराने की भी आवष्यकता जताई।
जिला कलक्टर मेहता ने मरु महोत्सव में पश्चिमी राजस्थान की लोक संस्कृति तथा आंचलिकता का पर्याप्त समावेश किए जाने के निर्देष दिए वहीं महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं की समस्त प्रक्रियाएं पूरी तरह स्पष्ट और पारदर्शी होनी चाहिएं। बैठक के दौरान उपनिदेषक को निर्देष दिये कि वे वायु सेना द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले एयर वाॅरियर ड्रील, आकाष गंगा, सीमा सुरक्षा बल के कैमल टैंटू-षो कार्यक्रमों के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को अभी से ही पत्र प्रेषित कर सहमति प्राप्त करें। उन्होंने मेले के लिए अभी से ही व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के भी निर्देष प्रदान किए।
सभी विभाग जुट जाएं तैयारियों में
जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने जिम्मे के सभी दायित्वों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दें। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि वे शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए विषेष अभियान चलाएॅं वहीं इस पर्यटन नगरी को पषु विचरण रहित बनावें। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देष दिए। उन्होंने तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह को निर्देष दिए कि वे सम सैण्ड्यून्ष की सफाई करवाना अभी से ही चालू कर दें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान पुलिस द्वारा यहां आने वाले देषी-विदेषी सैलानियों के लिए पुख्ता प्रबंध किए जायेगें। बैठक के दौरान जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष ने बताया कि वे कुलधरा में पषु मेले का आयोजन कराने के लिए पूरा प्रयास करेगें वहीं साहित्यकार एवं लेखक लक्ष्मीनारायण खत्री ने मेले के दौरान स्थानीय लोक संस्कृति एवं कला को ध्यान में रखते हुए लोक हस्तषिल्प प्रदर्षनी लगाने का सुझाव दिया वहीं सम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाष व्यास ने मरू महोत्सव का विभिन्न स्तरों पर अभी से ही व्यापक प्रचार प्रसार कराने, शहर में बडे-बडे होर्डिग्स लगाने की भी आवष्यकता जताई।
मरु महोत्सव का आगाज गडसीसर लेक से
बैठक में उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने मरू महोत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मरु महोत्सव 2019 का शुभारंभ आगामी 17 फरवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा तथा यह शोभायात्रा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पंहुचेगी जहां पर मरू महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ होगा एवं प्रथम दिवस साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसी प्रकार 18 फरवरी के कार्यक्रम डेडांनसर मैदान में होंगे वहां पर ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका रेस आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो, एयर वारियर ड्रिल का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही दूसरे दिवस को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। मरू महोत्सव का समापन 19 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा यहां पर रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिता होगी। इसके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी। इससे पूर्व प्राचीन कुलधरा गांव में ग्रामीण सांस्कृतिक बिम्बों से ओतप्रोत कार्यक्रम भी होगें। मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के लिए जो सुझाव आए है उस पर पूरा अमल किया जायेगा।
---000---
स्वाईन फ्लू रोग के प्रति चिकित्सा विभाग रहे सजग-जिला कलक्टर मेहता
जिलाधिकारी टीम भावना से कार्य कर योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को पहुंचावे
जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे स्वाईन फ्लू रोग के प्रति विषेष रूप से सजग रहे एवं सभी चिकित्सकों को भी पाबंद कर दें कि वे संभावित स्वाईन फ्लू के रोगी का उपचार तत्परता से करें। उन्होंने स्वाईन फ्लू के रोगियों को चिकित्सालयांे में स्थापित आईसोलेषन वार्ड में उपचार की पूरी व्यवस्था रखें एवं इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जिन ग्राम पंचायतों में एएनएम के पद रिक्त है वहां पर कार्य व्यवस्था के रूप में सप्ताह में 2 दिवस आस-पडौस की एएनएम को लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान करें एवं इस कार्य को प्राथमिकता दें।
जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, चिकित्सा के साथ ही अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा , उपखंड अधिकारी विकास राजपुरोहित के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे राजश्री का बकाया भुगतान भी त्वरित गति से करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने निःषुल्क दवा का पूरा लाभ लोगों को उपलब्ध कराने पर विषेष जोर दिया।
विद्युत वोल्टेज में लाएं सुधार
उन्होंने बैठक के दौरान विद्युत के अभियंता को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावें वहीं जिन नलकूपों पर विद्युत वोल्टेज की कमी है वहां सुधार की कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक अच्छी बनावंे वहीं पुलिस के सहयोग से शहर के अन्दर यातायात व्यवस्था सुचारू बनानें के लिए अभियान भी चलावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को चतुर्थ चरण के ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण निर्धारित समय सीमा में कराने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे रामदेवरा पैदल पथ के संबंध में पीडब्ल्यूडी का भुगतान बकाया है उनको प्राथमिकता से करवाना सुनिष्चित करें।
पेयजल आपूर्ति हो सुचारू
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए पूरी कमर कस लें एवं लोगों को सयम पर पीने का पानी उपलब्ध करावें।
मोबाईल टीम का करें प्रचार
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान उप निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे मोबाईल पषु चिकित्सा टीम के बारे में पूर्व में समाचार पत्रों में इसके समाचार जारी करावंे साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की जानकारी कि प्रति उपलब्ध करावें। उन्होंने सम में पषु चिकित्सक नहीं रहने की षिकायत के संबंध में निर्देष दिए कि वे वह उसको पाबंद कर दें कि वह नियमित रूप से पषु चिकित्सालय में उपस्थित रहकर बीमार पषुओं का उपचार करें।
योजनाओं का प्रभावी ढंग से करें संचालन
उन्होंने बैठक के दौरान सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखंे वहीं योजनाओं में समय पर लक्ष्यों को अर्जित करें। उन्होंने जनसुनवाई पर भी विषेष ध्यान देने एवं विभागीय समस्याओं का अपने स्तर पर निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए।
रैंकिंग में लावें सुधार
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान एसप्रियेषनल डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे भारत सरकार द्वारा निर्धारित इण्डीगेटर में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने पर विषेष जोर दिया एवं हिदायत दी कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने विषेष रूप से कृषि, पषुपालन एवं षिक्षा विभाग के पैरामीटर जिनमें अभी उपलब्धि कम अर्जित हुई है उनको हिदायत दी कि वे इस क्षेत्र में विषेष कार्य कर अपनी रेंकिंग बढावंे ताकि जिले की रैंक प्रदेष एवं देष स्तर पर सुधरें। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी सभी अधिकारियों को पूरा सहयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री बीमा योजना में भी अधिक से अधिक लोगों को जोडने पर बल दिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे माह दिसम्बर की रिपोर्ट तत्काल ही आॅनलाईन कर दें। उप निदेषक डाॅ.बी.एल.मीणा ने एसप्रियेषनल डिस्ट्रिक्ट की विभागवार प्रगति से अवगत कराया एवं कहा कि जिन विभागों के अंक ज्यादा है वे विषेष प्रयास कर जिले को विकास के आयाम से जोडें।
---000---
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई 10 जनवरी, गुरूवार को
जैसलमेर, 07 जनवरी। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर 10 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गयी है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग ने बताया कि सभी अधिकारीगण को यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित कराएं। इसके बाद जनअभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति भी होगी। इस बैठक में सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों पर भी विस्तार से समीक्षा की जायेगी।
----000----
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 13 जनवरी को
जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 13 जनवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीना ने यह जानकारी दी।
----000----
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा
जैसलमेर, 07 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को विधानसभा निर्वाचन मुख्यालय एवं मतदान केन्द्रों पर समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने इस संबंध मं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर व पोकरण को निर्देषित किया कि वे विधानसभा क्षेत्र के चार ऐसे मतदाता केन्द्रों के 2-2 फोटोग्राफ जहां उत्कृष्ट समारोह हो के आयोजन के संबंध में 28 जनवरी तक आवष्यक रूप से भेजें।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर का मुख्यालय जिला स्तर पर होने के कारण जिलास्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय समारोह संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगा। उन्होंने इन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समारोह के लिए पूरी तैयारी अपने स्तर पर करें एवं इसके लिए नगरीय निकाय के अधिकारियों का पूरा सहयोग लें।
----000----
मतदाता सूची विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत
होगें विभिन्न स्वीप गतिविधियांे के कार्यक्रम
जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) नमित मेहता ने मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी 2019 के अन्तर्गत विभिन्न विभागीय अधिकारियों को स्वीप गतिविधियांे के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिए। उन्होंने 25 जनवरी तक नारा लेखन, होर्डिंग्स, बैनर, स्टीकर तैयार कर जिला, उपखण्ड मुख्यालयों पर लगाने के निर्देष दिए। इसके साथ ही 10 से 25 जनवरी तक महिला मतदाता एवं विषेष योग्यजन से लक्षित रैलीयों का आयोजन एवं संकल्प कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने युवा मतदाता थीम पर 10 से 25 जनवरी तक राजकीय महाविद्यालयों में मतदाता सूची में नाम जोडने, मतदाता पहचान पत्र संबंधी लेखन, भाषन प्रतियोगिता के साथ ही समूह चर्चाओं का आयोजन करने, 13 तथा 20 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर मतदाता विषेष षिविर आयोजित करने के निर्देष दिए, जिसमें युवा, महिला मतदाता एवं विषेष योग्यजन पर विषेष फोकस रखने के निर्देष दिए। उन्होंने 12 तथा 19 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वार्ड सभा का आयोजन करने, 13 व 20 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनसीसी, स्काउट का सहयोग लेकर विषेष षिविर का आयोजन कर मतदाताओं का पंजीकरण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने 10 से 25 जनवरी तक विषेष योग्यजन मतदाताओं के आवेदन पत्र भरवाने एवं व्यक्तिगत संवाद रैली का आयोजन कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि स्वीप गतिविधियांे के तहत जो कार्य उन्हें सौपंे गए है उनका सही ढंग से आयोजन करवाना सुनिष्चित करें साथ ही यह ध्यान रखें कि 1 जनवरी 2019 को जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अवष्य जुडें इसके लिए उनसे फाॅर्म नम्बर 6 अवष्य ही भरवावें। इसके साथ ही इन कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने, ‘‘ कोई मतदाता नहीं छूटे आदर्ष वाक्य का संपादित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक उपयोग करें। साथ ही किए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
----000----