सोमवार, 7 जनवरी 2019

ब्यावर *बेटियो ने निभाया बेटे का फर्ज*

 ब्यावर *बेटियो ने निभाया बेटे का फर्ज*

ब्यावर / नंद नगर गली नंबर 2 निवासी बाबूलाल टांक की कल 6 जनवरी  रविवार को दुर्घटना में मृत्यु हो गई ।
बाबुलाल के सुनीता, पिंकी,अनिता, रीना ओर टीना कुल पांच लडकिया है, पुत्र नही है ।
उनकी पुत्रियों ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए पिता की अर्थी को कंधा दिया और अंतिम संस्कार के समय मुखाग्नि भी पुत्रियों ने ही दी ।
*इसीलिए कहते है बेटियां नही है बेटो से कम ।*

बाड़मेर, - जिला कलक्टर ने बायतु एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।

जन समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश
बाड़मेर, - जिला कलक्टर ने बायतु एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।



बाड़मेर, 06 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बायतु एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जन समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बायतु उपखंड मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के दौरान मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने आदान अनुदान की सूचियों की प्रगति तथा निष्पादित किए जा रहे राजस्व कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार ममता लहुआ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ कार्मिकों से उनकी ओर से संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
इसके उपरान्त जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए आमजन को प्राथमिकता से राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आमजन की स्थानीय स्तर पर निपटाई जाने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएं। ताकि उनको जिला मुख्यालय अथवा उच्च स्तर पर जाना नहीं पड़े। जिला कलक्टर गुप्ता ने कृषि आदान अनुदान की सूचियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए इसको यथाशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बालोतरा में संचालित प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने के निर्देश दिए।
 इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल मेहता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजसमन्द में भव्यता के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह


राजसमन्द में भव्यता के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

जिला कलक्टर ने विभागों और संस्थाओं को सौंपे दायित्व

सभी जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण करें . पोसवाल

       राजसमन्दए 07 जनवरीध्जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर श्री बालकृष्ण स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय मुख्य समारोह को पिछले वर्षों की तुलना में इस बार और अधिक भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए पूर्ण समन्वय एवं गंभीरतापूर्वक दायित्व संपादन का आह्वान विभागीय अधिकारियोंए शिक्षण संस्थाओं एवं आयोजन से संबंद्धजनों से किया है।

       जिला कलक्टर पोसवाल ने सोमवार अपराह्न राजसमन्द जिला कलक्ट्री सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में यह आह्वान किया।

       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने प्रत्येक गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विभागों तथा संस्थाओं को परंपरागत दायित्व का बोध कराया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत ने आयोजन को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान उप वन संरक्षक फतेहसिंहए उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमारए पुलिस उपाधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगणए शिक्षण संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

       जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने आयोजन में सहभागिता निभाने वाले विभागोंए नगर निकाय और संस्थाओं से कहा कि वे आयोजन में नयापन लाएंए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करेंए सांस्कृतिक संध्या को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय सांस्कृतिक दलों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें।

       जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस सम्मान के लिए भिजवाए जाने वाले प्रस्तावों की विभाग के स्तर पर पहले ही गंभीरतापूर्वक संवीक्षा कर लिए जाने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि वे केवल सम्मान दिलाने की मंशा की बजाय ऎसे पात्र व्यक्तियों की ही अनुशंसा करें जो नौकरी के साथ निष्काम भाव से अतिरिक्त महत्वपूर्ण सेवा निभा रहे हों।

       उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गए कार्यों को जिम्मेदारी के साथ समय पर पूर्ण करें और खुद मोनिटरिंग करते हुए संतुष्ट होंए तभी पूर्ण मानें।

       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों के लिए अभ्यास का दौर 12 जनवरी से श्री बालकृष्ण स्टेडियम में आरंभ होगा।  जिलास्तरीय सम्मान के लिए प्रस्ताव 19 जनवरी तक आमंत्रित किए गए हैं। इनकी संवीक्षा 22 जनवरी को निर्धारित समिति द्वारा की जाएगी। ऎसे व्यक्तियों को सम्मान का पत्र माना जाएगा जो पिछले पांच वर्ष में सम्मानित नहीं हुए हों।

...000...

जालेार जिला कलक्टर ने शाखा प्रभारियों व कार्मिकों के साथ की चर्चा


 जालेार  जिला कलक्टर ने शाखा प्रभारियों व कार्मिकों के साथ की चर्चा

जालोर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला कलेक्टर कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों व कार्मिकों के साथ बैठक लेकर उनसे चर्चा की।
बैठक में जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने शाखा प्रभारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं संबंधी शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारित करें तथा आवश्यक सेवाओं संबंधी प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर बिना विलम्ब उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने आगामी लोक सभा आम चुनाव को सफलातपर्वूक सम्पन्न करवाने के लिए कामिकों को आपसी सामंजस्य व सजगता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्हांेेने शाखा प्रभारियों व कार्मिकों को कार्य सहयोग के लिए आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर आॅपरेटर अथवा कार्य व्यवस्थार्थ कार्मिकों के मांग की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, प्रशासनिक अधिकारी भूराराम मीना, जिला कलेक्टर कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व कार्मिक उपस्थित थे।
---

झालावाड़,मिड विंटर वाॅटर फाउल सेंसस आधे घंटे से भी कम समय में दिखे 25 प्रजाति के 800 पक्षी

झालावाड़,मिड विंटर वाॅटर फाउल सेंसस
आधे घंटे से भी कम समय में दिखे 25 प्रजाति के 800 पक्षी


झालावाड़, 07 जनवरी । सोमावार का दिन झालावाड़ में हो रहे मिड विंटर वाॅटर फाउल सेेंसस के लिए ऐतिहासिक रहा ए.सी.एफ ओम प्रकाश जांगिड ने बताया कि पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स के नेतृत्व में वोलेंटियर वाइल्ड लाइफ सांइस के स्टूडेंट्स एवं वन विभाग के फोरेस्टर व गार्डस नें लगभग आधे घंटे के अंदर 25 प्रजाति के लगभग 800 पक्षियों को रेजिस्टर किया। इस दौरान बडबेली तालाब पर बार हेडेड गूज़, नार्दन पिनटेल, युरेशिन विज़न, काॅमन टील, काॅमन पाॅचार्ड, फेरूजिनस पोचार्ड, कामन कूट ब्लैक स्टाॅर्क, गेडवाल, सारस क्रेन, कामन रेड शेंक, मार्श सेेंड पाइपर, काॅमन सेंड पाइपर, लिटिल स्टिंट, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, सहित कई प्रवासी व स्थानीय पक्षी नज़र आए । बर्ड सेंसस में अनिल रोजर्स के साथ बनवारी यदुवंशी, रोहित कोहली, रवी नंदन, उवर्शी शर्मा, सुरेन्द्र शक्तावत आदि ने भाग लिया । आने वाले दिनों में सेंसस रेवा डेम सहित अन्य स्थानों पर ज़ारी रहेगा ।

जालोर,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न

 जालोर,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न

जालोर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा व समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों को झण्डा दिवस की बकाया राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सैनिक विश्राम गृह के निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गजेन्द्रसिंह राठौड, सुबेदार मेजर वीरमाराम पंवार, सार्जेन्ट मेघाराम चैधरी, डब्ल्यूओ सुखराम गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक अमरसिंह चम्पावत, ओमाराम पंवार व अशोक गुर्जर इत्यादि उपस्थित थे।
---000---
वोटर हेल्पलाइन स्थापित
जालोर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कोन्टेक्ट सेन्टर को ‘‘वोटर हेल्पलाइन’’ के रूप में स्थापित किया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) महेन्द्र सोनी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कोन्टेक्ट सेन्टर को वोटर हेल्पलाइन के रूप में जिला कलक्टर कार्यालय जालोर में नियंत्रण कक्ष के साथ स्थापित किया गया हैं। नियंत्रण कक्ष में वोटर हेल्प लाइन दो पारियों में प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्य करेगी। वोटर हेल्प लाइन के टोल फ्री नम्बर 1950 होंगे।
उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन में नागरिकों व मतदाताओं द्वारा चार प्रकार के बिन्दुओं पर काॅल किया जा सकता हैं । वोटर हेल्पलाइन मे इनफोरमेशन, फीडबैक, सजेशन व कम्पलेन के संबंध में काॅल की जा सकती हैं। प्राप्त शिकायतों को एनजीएसपी पोर्टल पर इन्द्राज किया जाकर शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
---000---
राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जालोर, 7 जनवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक 9 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागर मंे आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि बैठक में राजस्व प्रकरणों आदि की समीक्षा की जाएगी ।
---000---
जालोर पंचायत समिति की साधारण सभा 9 जनवरी को
जालोर, 7 जनवरी। पंचायत समिति जालोर की साधारण सभा प्रधान श्रीमती संतोष कुमारी की अध्यक्षता में 9 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति के सभा भवन में आयोजित की जाएगी।
जालोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कुलवंत कालमा ने बताया कि बैठक में पेयजल व विद्युत आपूर्ति समस्या, चिकित्सा विभाग व मौसमी बीमारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास की योजनाओं, महात्मा गांधी नरेगा सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
---000---

जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2019 ’’ - 17 से 19 फरवरी तक

जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2019 ’’ - 17 से 19 फरवरी तक

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

जिला कलक्टर मेहता ने दिए बेहतर प्रबन्धों के निर्देश, रोचक बनाए मरु महोत्सव को

जैसलमेर, 07 जनवरी। देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत तीन दिवसीय ’’ मरु महोत्सव - 2019 ’’ आगामी 17 से 19 फरवरी 2019 तक जैसलमेर में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। इस बार यह महोत्सव नए रंगों और अभिनव आकर्षक कार्यक्रमों के साथ नयापन लिए हुए होगा और देशी-विदेशी हजारों सैलानियों को भरपूर मनोरंजन का सुकून देगा।

      मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें संबंधित सभी कार्यक्रमों, तैयारियों आदि पर चर्चा की गई। बैठक में नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा , उपखंड अधिकारी विकास राजपुरोहित, आयुक्त नगरपरिषद पवन कुमार, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप के साथ ही अन्य जिला अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना, होटल एवं पर्यटन व्यवसाई उपस्थित थे।

नए कार्यक्रमों के साथ मनाएं महोत्सव

      जिला कलक्टर मेहता ने मरु महोत्सव को नवीन आकर्षणों के साथ भव्य एवं व्यापक ढंग से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का हरसंभव प्रयास किया जाए कि जो भी महोत्सव में आए, उसे भरपूर आनंद और आत्मतोष मिले तथा मीठी और अविस्मरणीय यादों के साथ लौटे। इसके लिए मरु संस्कृति से परिपूर्ण आंचलिक रंगों का भी बेहतर समावेश हो तथा स्थानीय लोगों एवं आने वाले सैलानियों की अधिक से अधिक भागीदारी हो। उन्होंनंे उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे रौचक एवं आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें जिसमें स्थानीय ख्यातनाम लोक-कलाकारों के साथ ही विभिन्न प्रान्तों के  ख्यातनाम लोक कलाकारों को आमंत्रित करें।

बहुआयामी आकर्षण जगाएं

      जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं महोत्सव आयोजन से संबद्धजनों से कहा कि वे मरु महोत्सव की गरिमा और गौरव के अनुरूप इस आयोजन को ऐसा बहुआयामी आकर्षण प्रदान करने पर जोर दिया ताकि सभी को यह महसूस हो कि यह उनका अपना आयोजन है। इस भावना को साकार करने के लिए अधिकारियों को पूर्ण समन्वय एवं सहयोग के साथ हरसंभव प्रयासों में जुटना होगा। उन्होंनें उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे सभी विभागों का सहयोग लेकर समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दंे एवं उच्च कोटि की तैयारी सुनिष्चित करावें। उन्होंने इस बार मेले में स्काउट के साथ ही बास्केट बाॅल अकादमी खिलाडियों व युवाओं की भागीदारी विषेष रूप से करने, कुलधरा में मरू मेले का आयोजन कराने की भी आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर मेहता ने मरु महोत्सव में पश्चिमी राजस्थान की लोक संस्कृति तथा आंचलिकता का पर्याप्त समावेश किए जाने के निर्देष दिए वहीं महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं की समस्त प्रक्रियाएं पूरी तरह स्पष्ट और पारदर्शी होनी चाहिएं। बैठक के दौरान उपनिदेषक को निर्देष दिये कि वे वायु सेना द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले एयर वाॅरियर ड्रील, आकाष गंगा, सीमा सुरक्षा बल के कैमल टैंटू-षो कार्यक्रमों के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को अभी से ही पत्र प्रेषित कर सहमति प्राप्त करें। उन्होंने मेले के लिए अभी से ही व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के भी निर्देष प्रदान किए।

सभी विभाग जुट जाएं तैयारियों में

      जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने जिम्मे के सभी दायित्वों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दें। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि वे शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए विषेष अभियान चलाएॅं वहीं इस पर्यटन नगरी को पषु विचरण रहित बनावें। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देष दिए। उन्होंने तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह को निर्देष दिए कि वे सम सैण्ड्यून्ष की सफाई करवाना अभी से ही चालू कर दें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान पुलिस द्वारा यहां आने वाले देषी-विदेषी सैलानियों के लिए पुख्ता प्रबंध किए जायेगें। बैठक के दौरान जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष ने बताया कि वे कुलधरा में पषु मेले का आयोजन कराने के लिए पूरा प्रयास करेगें वहीं साहित्यकार एवं लेखक लक्ष्मीनारायण खत्री ने मेले के दौरान स्थानीय लोक संस्कृति एवं कला को ध्यान में रखते हुए लोक हस्तषिल्प प्रदर्षनी लगाने का सुझाव दिया वहीं सम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाष व्यास ने मरू महोत्सव का विभिन्न स्तरों पर अभी से ही व्यापक प्रचार प्रसार कराने, शहर में बडे-बडे होर्डिग्स लगाने की भी आवष्यकता जताई।   

मरु महोत्सव का आगाज गडसीसर लेक से

      बैठक में उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने मरू महोत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मरु महोत्सव 2019 का शुभारंभ आगामी 17 फरवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा तथा यह शोभायात्रा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पंहुचेगी जहां पर मरू महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ होगा एवं प्रथम दिवस साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसी प्रकार 18 फरवरी के कार्यक्रम डेडांनसर मैदान में होंगे वहां पर ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका रेस आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो, एयर वारियर ड्रिल का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही दूसरे दिवस को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। मरू महोत्सव का समापन 19 फरवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा यहां पर रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिता होगी। इसके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी। इससे पूर्व प्राचीन कुलधरा गांव में ग्रामीण सांस्कृतिक बिम्बों से ओतप्रोत कार्यक्रम भी होगें। मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के लिए जो सुझाव आए है उस पर पूरा अमल किया जायेगा।

---000---

स्वाईन फ्लू रोग के प्रति चिकित्सा विभाग रहे सजग-जिला कलक्टर मेहता

जिलाधिकारी टीम भावना से कार्य कर योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को पहुंचावे

जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे स्वाईन फ्लू रोग के प्रति विषेष रूप से सजग रहे एवं सभी चिकित्सकों को भी पाबंद कर दें कि वे संभावित स्वाईन फ्लू के रोगी का उपचार तत्परता से करें। उन्होंने स्वाईन फ्लू के रोगियों को चिकित्सालयांे में स्थापित आईसोलेषन वार्ड में उपचार की पूरी व्यवस्था रखें एवं इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जिन ग्राम पंचायतों में एएनएम के पद रिक्त है वहां पर कार्य व्यवस्था के रूप में सप्ताह में 2 दिवस आस-पडौस की एएनएम को लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान करें एवं इस कार्य को प्राथमिकता दें।

जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, चिकित्सा के साथ ही अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा , उपखंड अधिकारी विकास राजपुरोहित के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे राजश्री का बकाया भुगतान भी त्वरित गति से करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने निःषुल्क दवा का पूरा लाभ लोगों को उपलब्ध कराने पर विषेष जोर दिया।

विद्युत वोल्टेज में लाएं सुधार

उन्होंने बैठक के दौरान विद्युत के अभियंता को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावें वहीं जिन नलकूपों पर विद्युत वोल्टेज की कमी है वहां सुधार की कार्यवाही करना सुनिष्चित करें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक अच्छी बनावंे वहीं पुलिस के सहयोग से शहर के अन्दर यातायात व्यवस्था सुचारू बनानें के लिए अभियान भी चलावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को चतुर्थ चरण के ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण निर्धारित समय सीमा में कराने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे रामदेवरा पैदल पथ के संबंध में पीडब्ल्यूडी का भुगतान बकाया है उनको प्राथमिकता से करवाना सुनिष्चित करें।

पेयजल आपूर्ति हो सुचारू

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए पूरी कमर कस लें एवं लोगों को सयम पर पीने का पानी उपलब्ध करावें।

मोबाईल टीम का करें प्रचार

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान उप निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे मोबाईल पषु चिकित्सा टीम के बारे में पूर्व में समाचार पत्रों में इसके समाचार जारी करावंे साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की जानकारी कि प्रति उपलब्ध करावें। उन्होंने सम में पषु चिकित्सक नहीं रहने की षिकायत के संबंध में निर्देष दिए कि वे वह उसको पाबंद कर दें कि वह नियमित रूप से पषु चिकित्सालय में उपस्थित रहकर बीमार पषुओं का उपचार करें।

योजनाओं का प्रभावी ढंग से करें संचालन

उन्होंने बैठक के दौरान सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखंे वहीं योजनाओं में समय पर लक्ष्यों को अर्जित करें। उन्होंने जनसुनवाई पर भी विषेष ध्यान देने एवं विभागीय समस्याओं का अपने स्तर पर निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देष दिए।

रैंकिंग में लावें सुधार

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान एसप्रियेषनल डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे भारत सरकार द्वारा निर्धारित इण्डीगेटर में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने पर विषेष जोर दिया एवं हिदायत दी कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने विषेष रूप से कृषि, पषुपालन एवं षिक्षा विभाग के पैरामीटर जिनमें अभी उपलब्धि कम अर्जित हुई है उनको हिदायत दी कि वे इस क्षेत्र में विषेष कार्य कर अपनी रेंकिंग बढावंे ताकि जिले की रैंक प्रदेष एवं देष स्तर पर सुधरें। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी सभी अधिकारियों को पूरा सहयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री बीमा योजना में भी अधिक से अधिक लोगों को जोडने पर बल दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे माह दिसम्बर की रिपोर्ट तत्काल ही आॅनलाईन कर दें। उप निदेषक डाॅ.बी.एल.मीणा ने एसप्रियेषनल डिस्ट्रिक्ट की विभागवार प्रगति से अवगत कराया एवं कहा कि जिन विभागों के अंक ज्यादा है वे विषेष प्रयास कर जिले को विकास के आयाम से जोडें।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई 10 जनवरी, गुरूवार को

जैसलमेर, 07 जनवरी। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर 10 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गयी है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग ने बताया कि सभी अधिकारीगण को यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित कराएं। इसके बाद जनअभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति भी होगी। इस बैठक में सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों पर भी विस्तार से समीक्षा की जायेगी।

----000----

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 13 जनवरी को

जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 13 जनवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीना ने यह जानकारी दी।

----000----

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

जैसलमेर, 07 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को विधानसभा निर्वाचन मुख्यालय एवं मतदान केन्द्रों पर समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने इस संबंध मं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर व पोकरण को निर्देषित किया कि वे विधानसभा क्षेत्र के चार ऐसे मतदाता केन्द्रों के 2-2 फोटोग्राफ जहां उत्कृष्ट समारोह हो के आयोजन के संबंध में 28 जनवरी तक आवष्यक रूप से भेजें।

उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर का मुख्यालय जिला स्तर पर होने के कारण जिलास्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय समारोह संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगा। उन्होंने इन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समारोह के लिए पूरी तैयारी अपने स्तर पर करें एवं इसके लिए नगरीय निकाय के अधिकारियों का पूरा सहयोग लें।

----000----

मतदाता सूची विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत

होगें विभिन्न स्वीप गतिविधियांे के कार्यक्रम

जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) नमित मेहता ने  मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी 2019 के अन्तर्गत विभिन्न विभागीय अधिकारियों को स्वीप गतिविधियांे के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिए। उन्होंने 25 जनवरी तक नारा लेखन, होर्डिंग्स, बैनर, स्टीकर तैयार कर जिला, उपखण्ड मुख्यालयों पर लगाने के निर्देष दिए। इसके साथ ही 10 से 25 जनवरी तक महिला मतदाता एवं विषेष योग्यजन से लक्षित रैलीयों का आयोजन एवं संकल्प कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने युवा मतदाता थीम पर 10 से 25 जनवरी तक राजकीय महाविद्यालयों में मतदाता सूची में नाम जोडने, मतदाता पहचान पत्र संबंधी लेखन, भाषन प्रतियोगिता के साथ ही समूह चर्चाओं का आयोजन करने, 13 तथा 20 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर मतदाता विषेष षिविर आयोजित करने के निर्देष दिए, जिसमें युवा, महिला मतदाता एवं विषेष योग्यजन पर विषेष फोकस रखने के निर्देष दिए। उन्होंने 12 तथा 19 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वार्ड सभा का आयोजन करने, 13 व 20 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनसीसी, स्काउट का सहयोग लेकर विषेष षिविर का आयोजन कर मतदाताओं का पंजीकरण कराने के निर्देष दिए। उन्होंने 10 से 25 जनवरी तक विषेष योग्यजन मतदाताओं के आवेदन पत्र भरवाने एवं व्यक्तिगत संवाद रैली का आयोजन कराने के निर्देष दिए।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि स्वीप गतिविधियांे के तहत जो कार्य उन्हें सौपंे गए है उनका सही ढंग से आयोजन करवाना सुनिष्चित करें साथ ही यह ध्यान रखें कि 1 जनवरी 2019 को जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अवष्य जुडें इसके लिए उनसे फाॅर्म नम्बर 6 अवष्य ही भरवावें। इसके साथ ही इन कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने, ‘‘ कोई मतदाता नहीं छूटे आदर्ष वाक्य का संपादित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक उपयोग करें। साथ ही किए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

----000----


बाड़मेर,पेंशनरांे का होगा भौतिक सत्यापन,विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

 बाड़मेर,पेंशनरांे का होगा भौतिक सत्यापन,विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
- चामुंडा चौराहे पर एकत्रित होने वाले पानी के स्थाई समाधान के लिए कमेटी रिपोर्ट देगी।

बाड़मेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियांे की साप्ताहिक बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने पंेशनरांे का भौतिक सत्यापन करवाने के साथ चामुंडा चौराहे पर एकत्रित होने वाले पानी के स्थाई समाधान के लिए कमेटी को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अब तक प्राप्त हुए आवेदनांे एवं उन पर की गई कार्यवाही का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव मितल को मेडिकल कालेज का दौरा कर कार्य की प्रगति से अवगत कराने के लिए कहा। इस दौरान जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे ने बताया कि मेडिकल कालेज से संबंधित उनके कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्हांेने स्वाइन फ्लू की रोकथाम, राजश्री एवं चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने जलदाय योजनाआंे की प्रगति एवं क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के संबंध मंे प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने विद्युत योजनाआंे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीण गौरव पथ एवं अन्य सड़क निर्माण कार्याें की प्रगति के बारे मंे बताया। जिला कलक्टर गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनरांे का  विकास अधिकारियांे एवं शहरी क्षेत्रांे के पेंशनरांे का सत्यापन आयुक्त के जरिए करवाने के निर्देश दिए। ताकि लाभार्थियांे को नियमित रूप से पंेशन मिलती रहे। जिला कलक्टर ने चामुंडा चौराहे पर एकत्रित होने वाले पानी की स्थाई समाधान के लिए जलदाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता, आयुक्त तथा नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता की कमेटी गठित करते हुए आगामी सप्ताह मंे रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयांे मंे खेल मैदान संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा। ताकि खेल मैदान से वंचित विद्यालयांे मंे इसकी स्वीकृति जारी की जा सके। जिला कलक्टर गुप्ता ने उनकी ओर से विभागीय अधिकारियांे को भिजवाई जाने वाली शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने नगर परिषद मंे सफाई कर्मचारियांे की भर्ती के संबंध मंे आयुक्त अनिल झिगोनिया को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कालूराम, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओमप्रकाश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 को
बाड़मेर, 07 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन जनवरी माह के द्वितीय गुरूवार 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। 

जैसलमेर जिला कलक्टर मेहता ने किया खत्री की पुस्तक का लोकार्पण


जैसलमेर  जिला कलक्टर मेहता ने किया खत्री की पुस्तक का लोकार्पण

जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में थार हेरिटेज म्यूजियम के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘ जैसलमेर: फोकलोर हिस्ट्री एवं आर्किटेक्चर ‘‘ पुस्तक के नवीन संस्करण 2019 का लोकार्पण किया। उन्होंने इसके लिए खत्री को बधाई दी एवं कहा कि उनकी यह पुस्तक देषी विदेषी सैलानियों के साथ ही आमजन के लिए जैसलमेर की लोक साहित्य एवं संस्कृति का ज्ञान कराने में सहायक सिद्व होगी। उन्होंने कहा कि इस रंगीन कलेवर की पुस्तक से लोग जैसलमेर की लोक संस्कृति को अच्छी तरह से जान सकेगें। इस दौरान खत्री ने पुस्तक जिला कलक्टर को भेंट की।

खत्री ने बताया कि इस पुस्तक में जैसलमेर के इतिहास एवं लोक जीवन को दर्षाया गया है। उन्होंने  बताया कि पुस्तक के 2 भाग है जिसमें प्रथम भाग में प्रकृति एवं पर्यावरण को प्रदर्षित किया गया है वहीं दूसरे भाग में जैसलमेर की लोक संस्कृति के साथ ही यहां के रीति रिवाजों, खान-पान, मरू लोक संगीत, मूमल महेन्द्रा एवं ढोला मरूवण की प्रेम गाथा को भी रेखांकित किया गया है। इसके साथ ही पुस्तक में भाटी राजपूतों के उत्पति एवं अन्य युद्वकालों को भी लिखित किया गया है।

----000----

जैसलमेर जिला कलक्टर द्वारा 2 स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित

जैसलमेर, 07 जनवरी। कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलैण्डर वर्ष 2019 के लिये दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित किए है। आदेष के अनुसार 14 जनवरी सोमवार मकर सक्रांति तथा 25 अक्टूबर शुक्रवार धनतेरस को दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित किए है।

----000----

सभी सरकारी एवं गैर सरकार विभाग वित्तीय समावेषन के

6 इन्डीकेटर में गति प्रदान करने में सहयोग करें-जिला कलक्टर

जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जैसलमेर जिले को एसप्रियेषनल डिस्ट्रिक्ट स्कीम के तहत चयन किया गया है। उन्होंने जिले में वित्तीय समावेषन में प्रगति लाने के लिए जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों को निर्देष दिए कि वे वित्तीय समावेषन के लिए नीति आयोग द्वारा जो 6 इन्डीकेटर दिए गए है उसमें विषेष प्रयास करके प्रगति लावें एवं अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय समावेषन कार्यक्रम से जोडें।

जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि वित्तीय समावेषन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना में शून्य बैलेन्स में खाता खुलवाने के साथ ही इसके तहत रूपे कार्ड धारको के लिए 45 दिन में सिर्फ एक बार लेने देन करने पर 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा योजना के बारे में भी लोगों को अवगत कराने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी लोगों को बतावें कि 18 से 70 वर्ष आयु के व्यक्तियों के लिए 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा मात्र 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध होने।

उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए 2 लाख रूपये का जीवन बीमा मात्र 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध होने के बारे में लोगों को अवगत कराने। अटल पेंषन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु के व्यक्तियों के लिए मासिक पेंषन योजना 60 वर्ष आयु के बाद मिलती है उसके बारे मे अवगत कराने, अपने खातों को आधार सीडिंग से जुडवाने एवं मुद्रा ऋण जो 50 हजार से  10 लाख रूपये तक का व्यवसाय के लिए ऋण बिना किसी गारण्टी के मिलने के बारे में लोगों को अवगत कराने के सभी अधिकारियों को निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने सभी सरकारी एवं गैर सरकार विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने अधीन अधिकारियों/कर्मचारियों को इन वित्तीय समावेषन के इन्डीकेटर से लाभान्वित करने के साथ ही उनके विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले षिविरों में भी लीड बैंक के वित्तीय साक्षरता परामर्षदाता को साथ ले जाकर लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

----000----

अधिकारी संवेदनषीलता के साथ कार्य कर लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचावें

पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 07 जनवरी। पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता में पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, उप प्रधान श्रीमती रेखा कंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान के साथ ही विभागीय अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच गण उपस्थित थें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने अधिकारियों को कहा कि वे संवेदनषीलता के साथ कार्य कर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करावें। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देष दिए ताकि लोगों को समय पर पीने का पानी मिलें। उन्होंने काठोडी में पंचायत समिति मद से नई जीएलआर बनाने की आवष्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा जब उन्हें फोन किया जाता है तो सम्मानजनक तरीके से जवाब दें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन पंचायतों में एएनएम के पद रिक्त है वहां पर लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए सप्ताह में दो दिवस आस पडौस से एएनएम को लगाने की व्यवस्था करावें।

पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने अधिकारियों को कहा कि वे आमजन से जुडी सेवाएं जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा इत्यादि के बारे में पूर्ण रूप से कार्यशील होकर लोगों को सेवाओं का पूरा लाभ प्रदान करंे। उन्होंने यह भी कहा कि सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य जब अधिकारियों को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराये तो उसके संबंध में तत्काल ही कार्यवाही कर समस्या का निदान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करानें एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने पर विषेष जोर दिया।

प्रधान अमरदीन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे ट्रांसफाॅर्मर लगाने के संबंध में जब आवेदनकर्ता द्वारा निर्धारित राषि जमा करवा दी जाती है तो उसके बाद वे विभाग के माध्यम से निर्धारित नलकूप पर ट्रांसफाॅर्मर लगाने की व्यवस्था करें इसके लिए वे किसी भी किसान को अपने वाहन से ट्रांसफाॅर्मर ले जाने के लिए पाबंद नहीं करें। उन्होंने मोहनगढ में विद्युत वोल्टेज में सुधार लाने के लिए निर्देष दिए। उन्होंने खजिन विभाग के अधिकारी को कहा कि वे जहां खनन आंबटित है वहां पर निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप वृक्षारोपण कराने, अवैध खनन को रोकने तथा खनन द्वारा जो खड्डे हुए है उनको पुनः भरवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की परिवेदनाओं पर तत्परता से कार्यवाही कर उन्हें राहत पहुंचाने पर विषेष जोर दिया।

उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो कन्या विद्यालय बंद हो गए है उनको पुनः चालू करने के लिए प्रस्ताव पेष करावें। उन्होंने सरपंचों को कहा कि ग्राम पंचातयों में जो वृक्षारोपण किया गया है उसकी देख रेख एवं सार संभाल पंचायत के माध्यम से करावें।

उप जिला प्रमुख नरावत ने ताडाना में एएनएम जो कार्य नहीं कर रहीं है उसको हटाने के साथ ही जो विद्यालय बंद हुए उनको पुनः चालू करने के लिए प्रस्ताव बनाने की आवष्यकता जताई। बैठक में सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली ने अमरसागर में संस्कृत विद्यालय को सामान्य विद्यालय में परिवर्तन कराने एवं लेबर रूम का विस्तार कराने पर जोर दिया।

विकास अधिकारी किषनालाल ने बैठक में गत कार्यवाही की प्रगति प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया। वहीं एजेण्डे के अनुरूप विभागवार गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में समिति क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचों ने पानी, बिजली के साथ ही अन्य विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में पंचायत समिति पाटन जिला सतारा (महाराष्ट्र) के सदस्यांे ने भी बैठक कार्यवाही का अवलोकन किया एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

----000----

जलीय प्रवासी पक्षियांे की गणना चालू

जैसलमेर, 07 जनवरी। उप वन संरक्षक वन्यजीव, जैसलमेर द्वारा 5 जनवरी से 10 जनवरी तक डपक ॅपदजमत ॅंजमत थ्वूस ब्मदेनेए 2019 (जलीय प्रवासी पक्षी की गणना) की जा रही है। उप वन संरक्षक वन्यजीव अषोक महरिया ने बताया कि जिले में चिन्ह्ति जलाषयों पर आने वाले प्रवासी पक्षियों की गणना करना एवं उनके जलीय आवास ;ॅमजसंदकेद्ध पर विभिन्न प्रकार के खतरों को चिन्हित कर संरक्षण की योजना बनाना है।    उन्होंनंे बताया कि डपक ॅपदजमत ॅंजमत थ्वूस ब्मदेने 2019 जलीय पक्षियों की गणना के लिए जिले में कुल 8 जलाष्यों को चिन्हित कर 05 जनवरी से गडीसर तालाब जैसलमेर में गणना प्रारम्भ की गई। यह गणना 6 जनवरी को जसेरी तालाब, 7 जनवरी को पनराजसर तालाब, 8 जनवरी को कवाडीसर तालाब ग्राम पंचायत खींया, 9 जनवरी को भणियाणा तालाब, पोकरण, चाचा तालाब (सिलोतरा नाडी) व खेतोलाई तालाब (नई नाडी) तथा 10 जनवरी को रामदेवरा तालाब में गणना की जायेगी।

उप वन संरक्षक महरिया द्वारा स्टाफ के साथ-साथ वाइल्फ लाइफ वालंटीयरर्स/पक्षी विषेषज्ञ को साथ लेकर टीम गठित की है एवं आवष्यक निर्देष दिए गए है। इस गणना कार्य में वाइल्ड लाईफ वालंटीयरर्स/पक्षी विषेषज्ञ के तौर पर लक्ष्मण पारंगी, वाइल्ड लाइफ विषेषज्ञ एवं मोहन, प्रतिनिधि ॅॅथ् का सहयोग लिया जायेगा।

----000----

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

      जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में श्री आशुतोष कुमार जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अनिता शर्मा, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, नरेन्द्रसिंह मालावत न्यायाधीश पोक्सो मामलात, मनोेज मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर भी उपस्थित थे।

      प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर ने बताया कि इस शिविर में न्यायिक अधिकारियांे द्वारा आम-जन को उनके दैनिक जीवन में काम आने वाले तथा जनता के हित में बनाये गये विभिन्न कानूनों विषयों के बारे में विधिक जानकारियाँ प्रदान कर विधिक चेतना का संचार किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम लागू है जिसके तहत लड़के की आयु 21 वर्ष से कम व लड़की की आयु 18 वर्ष से कम है, तो उन्हें बालक माना गया है। यदि विवाह के समय लड़का या लड़की दोनों में से कोई व्यस्क नहीं है तो ऐसा विवाह बाल विवाह होने से  अपराध माना गया है। बाल विवाह समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में बाधक है। अतः उन्होंने बाल विवाह नहीं होने देने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम, के तहत प्रतिकर प्राप्त करने की प्रकिया एवं पात्रता, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम,  के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

      न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अनिता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 12 जनवरी द्वितीय शनिवार को सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के प्रकरणों का निस्तारण करवाया जा सकता है। अतः आम जन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अधिक से अधिक मामलें निपटाये तथा उन्होंने यह बताया कि 12 जनवरी को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस भी है। जिसके बारे में उन्होंने विभिन्न जानकारियां प्रदान की। पोक्सो मामलात न्यायाधीश नरेन्द्रसिंह मालावत द्वारा यौन अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम, के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीणा ने मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों के निपटारे की प्रकिया व प्रावधानों के बारे में अवगत करवाया तथा मध्यस्थता के लाभ बताते हुए इसके माध्यम से मामलों को निपटाने हेतु प्रेरित किया।

----000--

झालावाड़ पंचायत समिति मनोहरथाना की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

झालावाड़ पंचायत समिति मनोहरथाना की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न 

झालावाड़ 6 जनवरी। पंचायत समिति मनोहरथाना के ट्राईसम भवन मे साधारण सभा का आयोजन मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया की अध्यक्षता में सोमवार को किया गया।
बैठक में मनोहरथाना विधायक द्वारा योजनाओ के क्रियान्वयन को बेहतर करने के निर्देश दिये गये तथा विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई। साधारण सभा में सरपंच ग्रा0पं0 टोडरी मीरां रतनलालए सरपंच ग्रा0पं0 गरबोलिया राधाकिशन लोधाए सरपंच ग्रा0पं0 मनपसर करणसिंह भीलए सरपंच ग्रा0पं0 दांगीपुरा किशनसिंह तंवरए सरपंच ग्रा0पं0 ठीकरिया घनश्याम लोधाए सरपंच ग्रा0पं0 कोलूखेडी मालियान बद्रीलाल लोधाए प्रधान पंचायत समिति मनोहरथाना मोरमबाई तंवर व उप प्रधान कमलेश लोधाए पंचायत समिति सदस्य रामप्रसादए कल्याणसिंहए रतनलालए अमृतलालए लक्ष्मीनारायणए गोकुल प्रसादए सुगनाबाई आदि उपस्थित रहे।
...00...
जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक आज
झालावाड़ 6 जनवरी। जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक ने दी।
...00...
प्रयास 2019 द मिशन ऑफ मेरिट प्रश्न बैंक का किया विमोचन


झालावाड़ 6 जनवरी। शिक्षा विभाग एवं जिला समान परीक्षा योजना ;माध्यमिकद्ध झालावाड़ द्वारा प्रकाशित माध्यमिक परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु प्रयास 2019 द मिशन ऑफ मेरिट प्रश्न बैंक का विमोचन सोमवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा कलक्टर कक्ष में किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक बोर्ड परीक्षा उन्नयन हेतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रश्न बैंक तैयार किया गया है। बोर्ड परीक्षा में तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संक्षिप्त में विज्ञान एवं गणित विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह मिलने से उन्हें परीक्षा की तैयारी में सहायता प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणाए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्माए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चौधरीए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रवि वशिष्ठए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् साजिद खानए नगर पालिका झालरापाटन ईओ महावीर सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।
...00...
झालावाड़ 07 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आर्हता दिनांक 01ण्01ण्2019 के सन्दर्भ में बीएलओ वार्ड सभाध्ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन 12 व 19 जनवरी को करेंगे तथा विशेष अभियान की तिथियों 13 व 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर बैठ कर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे तथा इसके अतिरिक्त प्रतिदिन समय निर्धारित कर मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे दावे व आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करने के आलावा घर.घर जाकर सम्बन्धित भाग की मतदाता प्रविशिष्टियों का सत्यापन करेंगे। विशेष योग्यजन का डाटाबेस एवं मतदान केन्द्रवार महिलाओं का पंजीकरण हेतु एएनएमए आशासहयोगनी का सहयोग लिया जाकर निर्धारित मापदण्ड अनुसार डाटाबेस तैयार करेंगे।
...00...

जैसलमेर,आकांक्षी जिला एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की की गई समीक्षा

 जैसलमेर,आकांक्षी जिला एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की की गई समीक्षा

जैसलमेर, 07 जनवरी।े जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार  में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं आकांक्षी जिले के संबध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम की विभागवार समीक्षा करने पर उपस्थित अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान में जैसलमेर जिले की रैंक न्यूनतम है जो अत्यंत ही खेद का विषय है। इस संबध में अधिकारियों को निर्देष दिये कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी माह दिसम्बर तक की प्रगति निर्धारित प्रारूप में प्रभारी अधिकारी बीस सूत्री कार्यक्रम को आज ही अनिवार्य रुप से  भिजवाया जाना सुनिष्चित करेंगे।

जिला कलक्टर द्वारा आंकाक्षी जिले के संबध में इण्डिकेटरवाईज समीक्षा की गई जिसमें जिला कलक्टर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिये कि अधिकारी प्रगति के संबध में इस प्रकार कार्ययोजना तैयार करे कि जिले की रैंक राजस्थान में कम से कम मध्यम श्रेणी में रहनी आवष्यक है इस संबध में विभागीय अधिकारी कार्ययोजना के अनुसार विषेष अभियान प्रारम्भ करे ताकि जिले की रैंक राजस्थान में अच्छी हो सके।

प्रभारी अधिकारी आकांक्षी डाॅ0 बी.एल. मीणा द्वारा बताया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत कुल 49 ईण्डिकेटर्स है। जिसमें सर्वप्रथम उन्हीं ईण्डिकेटरों पर कार्य करना चाहिए जिनके अधिक अंक निर्धारित है। मीणा द्वारा यह भी बताया गया कि 49 इण्डिकेटरों के 100 अंक निर्धारित किये गये है। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए 30 अंक, षिक्षा के 30 अंक, कृषि एवंज ल संसाधन के 20 अंक, वित्तीय समावेषन के 5 अंक, जिले में आधारभूत सुविधाओं के लिए 10 अंक तथा कौषल विकास के 5 अंक निर्धारित किये गये है। समीक्षा बैठक के अंत में वित्तीय समावेषन के जिला समन्वयक गौरव द्विवेदी द्वारा वित्तीय समावेषन के संबध में उपस्थित अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी तथा यह भी अवगत करवाया गया कि आपके विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की प्रर्दषनी अथवा मेला आयोजित किया जावे तो वित्तीय समावेषन की विस्तार से जानकारी दी जावे ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

जैसलमेर फुटबॉल का फाइनल आज जिला कलेक्टर करेंगे शिरकत

जैसलमेर  फुटबॉल का फाइनल आज  जिला कलेक्टर करेंगे शिरकत


जैसलमेर। जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज प्रातः ग्यारह बजे पूनम स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद  समापन समारोह का आयोजन जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्यराज सिंह ने बताया कि पूनम स्टेडियम में सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले सोनू और हमीरा तथा बी आर संस और बी आर बरोदर के बीच खेले गए।।जिसमे हमीरा और बी आर संस् फाइनल में भिड़ेंगे।सोमवार को पूनम स्टेडियम में आयोजित सेमी फाइनल मुकाबले नरेंद्र सिंहएजुगत सिंह सोढाएअधिशासी अधिकारी नगर पालिका देशनोक दीनमोहम्मदएपूर्व पार्षद गोपाल सोनी के आतिथ्य में आयोजित किये गए।।इस अवसर पर मांगीलाल सोलंकीएचन्दन सिंहः  भाटीएमनोहर सिंह कुंडाए राजेन्द्र सिंह चौहानए सहित कई लोग उपस्थित थे।

बाड़मेर। मालाणी की जनता करे पुकार मुहीम हुई तेज , सोशियल साइड्स के साथ अब शहर भर में लगे पोस्टर- बैनर, मुहीम को मिल रहा अपार जन समर्थन

बाड़मेर। मालाणी की जनता करे पुकार मुहीम हुई तेज , सोशियल साइड्स के साथ अब शहर भर में लगे पोस्टर- बैनर, मुहीम को मिल रहा अपार जन समर्थन



रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। बाड़मेर जिला रेल सुविधाओ के हिसाब से काफी पिछड़ा हुआ है। जिला मुख्यालय बाड़मेर से महज एक - दो गाड़िया राजधानी जयपुर के लिए है। साथ ही जिले को मुम्बई से जोडने के लिए एक भी सीधी रेल सुविधा नही है। बाड़मेर जिले के हजारो प्रवासी लोग व व्यापारी गुजरात के अहमदाबाद , सूरत , मुम्बई सहित समूचे महाराष्ट्र मे निवास करते है। इससे हरदम व्यापारियों, स्थानीय व प्रवासी लोगो का आना-जाना लगा रहता है। बाड़मेर से सीधी रेल सेवा नहीं होने की वजह से प्रतिदिन सैकड़ो लोगो को जान जोखिम में डालकर इतना लम्बा सफर निजी बसों में करने को मजबूर है। तो वही महिला यात्रियों को भी सफर के दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। 


केंद्र ने वर्ष 2016 के रेल बजट में जैसलमेर - बाड़मेर - भाभर रेल परियोजना की घोषणा की थी। बजट में घोषणा के बाद नेताओं ने रेल लाइन को लेकर खूब वाहवाही लूटी थी लेकिन जनप्रतिनिधियो के द्वारा लगातार पैरवी नहीं किये जाने की वजह से ये घोषणा फिलहाल महज कागजों तक सीमित रह गई। लोगो का कहना है की रेल बजट में घोषणा के तीन वर्षो बाद भी ये रेल परियोजना महज कागजों तक सीमित है तो ना जाने कब इस परियोजना कार्य शुभारंभ और ना जाने कब पूरा होगा। इसलिए बाड़मेर से वाया बायतु , बालोतरा, समदड़ी , जालौर ,डीसा , पालनपुर , अहमदाबाद , सूरत होते हुए मुम्बई तक रेल सेवा शुरू कर दी जाये।  जिससे स्थानीय व प्रवासी लोगो को आवागमन मे सुविधाये मिल जायेगी। वही व्यापार, रिफाइनरी , चिकित्सा के लिहाज से उतकृष्ट रेल सेवा साबित होगी।

No photo description available.


मालाणी की जनता करे पुकारे के नाम से मुहीम हुई शुरू
बाड़मेर- मुंबई के बीच ट्रेन चलाने की मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से लोगो ने " मालाणी की जनता करे पुकार " के नाम से फेसबुक , व्हाट्सएप्प , यूट्यूब सहित कई सोशियल नेटवर्किंग साइट्स पर मुहिम छेड दी है, जिसे अपार जनसमर्थन मिल रहा है और लगातार लोग इस मुहिम से जुड़कर केंद्र एवं राज्य सरकार से बाड़मेर से मुंबई सीधी रेल सेवा शुरू करने की करने की माँग कर रहे है । यहाँ के बाशिन्दों ने मालाणी की जनता करे पुकार के नाम से शुरू की गई मुहीम को तेज करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट्स के साथ साथ अब जिले भर में पोस्टर- बैनरों के माध्यम से अभियान शुरू कर दिया है। 

घरो व दुकानो पर लगे पोस्टर - बैनर 

सोमवार को शहर के कई दुकानों और घरो से बाहर ' मालाणी की जनता करे पुकारे ' के नाम पोस्टर लगे दिखे। वही बताया जा रहा है की आगामी कुछ दिनों ये पोस्टर जिलेभर के तमाम दुकानों , बाजारों और घरो में लगे नजर आएंगे। लोगो को उम्मीद है की केंद्र एवं राज्य सरकार लोगो को भावनाओ को ध्यान में रखते हुए आगामी लोकसभा चुनावो से पहले बाड़मेर से मुंबई रेल सेवा शुरू करने की सौगात देंगे।

Image may contain: 15 people, including Kailash and Híťêśh Pãŕmàŕ, people smiling, people standing

रविवार, 6 जनवरी 2019

ग्रेटर नोएडा स्कूल में लटके मिले 12वीं के छात्र और 11वीं की छात्रा के शव, हत्या की आशंका

ग्रेटर नोएडा स्कूल में लटके मिले 12वीं के छात्र और 11वीं की छात्रा के शव, हत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के गांव तनाज स्थित निजी स्कूल में शनिवार सुबह 11वीं की छात्रा और 12वीं के छात्र के शव फंदे से लटके मिले। दोनों के परिवारों ने हत्या की आशंका जताई है। उनके मोबाइल भी गायब हैं। पुलिस ने आत्महत्या और हत्या के ऐंगल से जांच शुरू कर दी है। दोनों अलग-अलग इंटर कॉलेजों में पढ़ते थे। लड़के की अगले माह शादी होने वाली थी। रबूपुरा एरिया के गांव तनाज से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर कक्षा 8 तक का ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल है। शीतकालीन छुट्टी होने के कारण इन दिनों स्कूल बंद है। शनिवार सुबह साफ-सफाई करने वाली एक महिला कर्मचारी स्कूल में पहुंची तो देखा कि एक क्लास रूम के दरवाजे के फ्रेम पर फंदे से दो शव लटके हुए हैं। महिला ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक मनीष (19) रबूपुरा के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ता था। वहीं, 17 साल की छात्रा पास के गांव के इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी। युवक की बाइक आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के गेट के पास खड़ी मिली और बाइक के पास ही युवती का स्कूल बैग भी पड़ा था।

युवती घर से स्कूल के लिए निकली थी और वह स्कूल ड्रेस में थी। साथ ही दोनों के मोबाइल लापता हैं। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक युवती को बाइक से लेकर ऑक्सफोर्ड स्कूल पहुंचा। 

जैसलमेर देर रात जरूरतमंदों को सड़क के किनारे सोये लोगो को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ग्रुप फ़ॉर पीपल ने कम्बल ओढाये*











जैसलमेर देर रात जरूरतमंदों को सड़क के किनारे सोये लोगो को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ग्रुप फ़ॉर पीपल ने कम्बल ओढाये*

*जरूरतमंदों की मदद सर्वश्रेष्ठ धर्म, ।।शर्मा*

*जैसलमेर कड़कड़ाती ठंड में देर रात को जेसलमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने  सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों के साथ खुले आकाश तले सड़क किनारे सो रहे जरुर्त्तमन्दों को कम्बल ओढ़ाकर अपना दायित्व निभा रहे थे।शनिवार देर रात ग्रुप फ़ॉर पीपल और जेसलमेर पुलिस ने संयुक्त रूप से सामाजिक सरोकार निभाते हुए गरीब और जरुर्त्तमन्दों को कम्बल वितरित किये।।

पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि समाज हित मे ग्रुप फ़ॉर पीपल लम्बे समय से सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहा है।।आज पुलिस विभाग और ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर ठंड से बचाने का प्रयास किया।उन्होंने आमजन से भी अपील की की निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली संस्था से जुड़ कर नेक कार्य मे सहयोग के कर अपनी कमाई का एक अंश जरूर अच्छे कार्यो में खर्च करे।।

पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि निकट भविष्य में भी पुलिस विभाग ग्रुप के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य करता रहेगा।।

अशोक तंवर ने कहा कि ग्रुप सदस्यो द्वारा हमेशा जनहितार्थ कार्य किये जाते है।।नेक कार्यो के लिए हम सब ग्रुप के साथ मिलकर कार्य कर रहे। समाज मे जरूरतमंद लोगों की मदद कर शकुन मिलता है।।नेक कार्य जारी रहे।।भामाशाहों को आगे आकर ऐसे संस्थानों की मदद करनी चाहिए।जो जरूरतमंद लोगों की मदद करते हो।।

*पुलिस विभाग ने कम्बल उपलब्ध कराए*

ग्रुप फ़ॉर पीपल के सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर पुलिस विभाग की और से पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने भी अपनी और से ग्रुप को कम्बल उपलब्ध कराने के लिए अपना अंशदान दिया।पुलिस अधीक्षक ने भामाशाहों से भी अपील की नेक कार्यो में खुलकर मदद करे।अपनी कमाई का एक अंश गरीब और जरूरतमंदों पे खर्च करे।*


इससे पूर्व हनुमान सर्किल स्थित हनुमान मंदिर के आगे खुले आकाश तले सो रहे जरूरतमंद बेसहारा लोगो को गर्म कम्बल ओढ़ाकर पुलिस अधीक्षक ने शुरुआत की।।बाद में शहर के विभिन स्थानों साईं मन्दिर,शनि मंदिर,गड़ीसर सर्किल,रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क के किनारों पे खुले आकाश तले सो रहे परिवारों को कम्बल वितरित किये गए।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी, ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,सरंक्षक भँवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,मनोहर सिंह कुंडा, डॉ हितेश चौधरी, पूर्व मरु श्री जितेंद्र खत्री,नवीन वाधवानी, तरुण वाधवानी,सहित ग्रुप के सदस्यों ने कम्बल वितरित किये।।।