सोमवार, 7 जनवरी 2019

झालावाड़ पंचायत समिति मनोहरथाना की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

झालावाड़ पंचायत समिति मनोहरथाना की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न 

झालावाड़ 6 जनवरी। पंचायत समिति मनोहरथाना के ट्राईसम भवन मे साधारण सभा का आयोजन मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया की अध्यक्षता में सोमवार को किया गया।
बैठक में मनोहरथाना विधायक द्वारा योजनाओ के क्रियान्वयन को बेहतर करने के निर्देश दिये गये तथा विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई। साधारण सभा में सरपंच ग्रा0पं0 टोडरी मीरां रतनलालए सरपंच ग्रा0पं0 गरबोलिया राधाकिशन लोधाए सरपंच ग्रा0पं0 मनपसर करणसिंह भीलए सरपंच ग्रा0पं0 दांगीपुरा किशनसिंह तंवरए सरपंच ग्रा0पं0 ठीकरिया घनश्याम लोधाए सरपंच ग्रा0पं0 कोलूखेडी मालियान बद्रीलाल लोधाए प्रधान पंचायत समिति मनोहरथाना मोरमबाई तंवर व उप प्रधान कमलेश लोधाए पंचायत समिति सदस्य रामप्रसादए कल्याणसिंहए रतनलालए अमृतलालए लक्ष्मीनारायणए गोकुल प्रसादए सुगनाबाई आदि उपस्थित रहे।
...00...
जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक आज
झालावाड़ 6 जनवरी। जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक ने दी।
...00...
प्रयास 2019 द मिशन ऑफ मेरिट प्रश्न बैंक का किया विमोचन


झालावाड़ 6 जनवरी। शिक्षा विभाग एवं जिला समान परीक्षा योजना ;माध्यमिकद्ध झालावाड़ द्वारा प्रकाशित माध्यमिक परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु प्रयास 2019 द मिशन ऑफ मेरिट प्रश्न बैंक का विमोचन सोमवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा कलक्टर कक्ष में किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक बोर्ड परीक्षा उन्नयन हेतु गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रश्न बैंक तैयार किया गया है। बोर्ड परीक्षा में तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संक्षिप्त में विज्ञान एवं गणित विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह मिलने से उन्हें परीक्षा की तैयारी में सहायता प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणाए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्माए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चौधरीए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रवि वशिष्ठए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् साजिद खानए नगर पालिका झालरापाटन ईओ महावीर सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे।
...00...
झालावाड़ 07 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आर्हता दिनांक 01ण्01ण्2019 के सन्दर्भ में बीएलओ वार्ड सभाध्ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन 12 व 19 जनवरी को करेंगे तथा विशेष अभियान की तिथियों 13 व 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर बैठ कर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे तथा इसके अतिरिक्त प्रतिदिन समय निर्धारित कर मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे दावे व आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करने के आलावा घर.घर जाकर सम्बन्धित भाग की मतदाता प्रविशिष्टियों का सत्यापन करेंगे। विशेष योग्यजन का डाटाबेस एवं मतदान केन्द्रवार महिलाओं का पंजीकरण हेतु एएनएमए आशासहयोगनी का सहयोग लिया जाकर निर्धारित मापदण्ड अनुसार डाटाबेस तैयार करेंगे।
...00...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें