जैसलमेर फुटबॉल का फाइनल आज जिला कलेक्टर करेंगे शिरकत

जैसलमेर  फुटबॉल का फाइनल आज  जिला कलेक्टर करेंगे शिरकत


जैसलमेर। जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज प्रातः ग्यारह बजे पूनम स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके बाद  समापन समारोह का आयोजन जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्यराज सिंह ने बताया कि पूनम स्टेडियम में सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले सोनू और हमीरा तथा बी आर संस और बी आर बरोदर के बीच खेले गए।।जिसमे हमीरा और बी आर संस् फाइनल में भिड़ेंगे।सोमवार को पूनम स्टेडियम में आयोजित सेमी फाइनल मुकाबले नरेंद्र सिंहएजुगत सिंह सोढाएअधिशासी अधिकारी नगर पालिका देशनोक दीनमोहम्मदएपूर्व पार्षद गोपाल सोनी के आतिथ्य में आयोजित किये गए।।इस अवसर पर मांगीलाल सोलंकीएचन्दन सिंहः  भाटीएमनोहर सिंह कुंडाए राजेन्द्र सिंह चौहानए सहित कई लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ