सोमवार, 7 जनवरी 2019

जैसलमेर जिला कलक्टर मेहता ने किया खत्री की पुस्तक का लोकार्पण


जैसलमेर  जिला कलक्टर मेहता ने किया खत्री की पुस्तक का लोकार्पण

जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में थार हेरिटेज म्यूजियम के संस्थापक लक्ष्मीनारायण खत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘ जैसलमेर: फोकलोर हिस्ट्री एवं आर्किटेक्चर ‘‘ पुस्तक के नवीन संस्करण 2019 का लोकार्पण किया। उन्होंने इसके लिए खत्री को बधाई दी एवं कहा कि उनकी यह पुस्तक देषी विदेषी सैलानियों के साथ ही आमजन के लिए जैसलमेर की लोक साहित्य एवं संस्कृति का ज्ञान कराने में सहायक सिद्व होगी। उन्होंने कहा कि इस रंगीन कलेवर की पुस्तक से लोग जैसलमेर की लोक संस्कृति को अच्छी तरह से जान सकेगें। इस दौरान खत्री ने पुस्तक जिला कलक्टर को भेंट की।

खत्री ने बताया कि इस पुस्तक में जैसलमेर के इतिहास एवं लोक जीवन को दर्षाया गया है। उन्होंने  बताया कि पुस्तक के 2 भाग है जिसमें प्रथम भाग में प्रकृति एवं पर्यावरण को प्रदर्षित किया गया है वहीं दूसरे भाग में जैसलमेर की लोक संस्कृति के साथ ही यहां के रीति रिवाजों, खान-पान, मरू लोक संगीत, मूमल महेन्द्रा एवं ढोला मरूवण की प्रेम गाथा को भी रेखांकित किया गया है। इसके साथ ही पुस्तक में भाटी राजपूतों के उत्पति एवं अन्य युद्वकालों को भी लिखित किया गया है।

----000----

जैसलमेर जिला कलक्टर द्वारा 2 स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित

जैसलमेर, 07 जनवरी। कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलैण्डर वर्ष 2019 के लिये दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित किए है। आदेष के अनुसार 14 जनवरी सोमवार मकर सक्रांति तथा 25 अक्टूबर शुक्रवार धनतेरस को दो स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित किए है।

----000----

सभी सरकारी एवं गैर सरकार विभाग वित्तीय समावेषन के

6 इन्डीकेटर में गति प्रदान करने में सहयोग करें-जिला कलक्टर

जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जैसलमेर जिले को एसप्रियेषनल डिस्ट्रिक्ट स्कीम के तहत चयन किया गया है। उन्होंने जिले में वित्तीय समावेषन में प्रगति लाने के लिए जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों को निर्देष दिए कि वे वित्तीय समावेषन के लिए नीति आयोग द्वारा जो 6 इन्डीकेटर दिए गए है उसमें विषेष प्रयास करके प्रगति लावें एवं अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय समावेषन कार्यक्रम से जोडें।

जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि वित्तीय समावेषन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना में शून्य बैलेन्स में खाता खुलवाने के साथ ही इसके तहत रूपे कार्ड धारको के लिए 45 दिन में सिर्फ एक बार लेने देन करने पर 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा योजना के बारे में भी लोगों को अवगत कराने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी लोगों को बतावें कि 18 से 70 वर्ष आयु के व्यक्तियों के लिए 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा मात्र 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध होने।

उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक के व्यक्तियों के लिए 2 लाख रूपये का जीवन बीमा मात्र 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध होने के बारे में लोगों को अवगत कराने। अटल पेंषन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु के व्यक्तियों के लिए मासिक पेंषन योजना 60 वर्ष आयु के बाद मिलती है उसके बारे मे अवगत कराने, अपने खातों को आधार सीडिंग से जुडवाने एवं मुद्रा ऋण जो 50 हजार से  10 लाख रूपये तक का व्यवसाय के लिए ऋण बिना किसी गारण्टी के मिलने के बारे में लोगों को अवगत कराने के सभी अधिकारियों को निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने सभी सरकारी एवं गैर सरकार विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने अधीन अधिकारियों/कर्मचारियों को इन वित्तीय समावेषन के इन्डीकेटर से लाभान्वित करने के साथ ही उनके विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले षिविरों में भी लीड बैंक के वित्तीय साक्षरता परामर्षदाता को साथ ले जाकर लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

----000----

अधिकारी संवेदनषीलता के साथ कार्य कर लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचावें

पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 07 जनवरी। पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता में पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, उप प्रधान श्रीमती रेखा कंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान के साथ ही विभागीय अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच गण उपस्थित थें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने अधिकारियों को कहा कि वे संवेदनषीलता के साथ कार्य कर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करावें। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देष दिए ताकि लोगों को समय पर पीने का पानी मिलें। उन्होंने काठोडी में पंचायत समिति मद से नई जीएलआर बनाने की आवष्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा जब उन्हें फोन किया जाता है तो सम्मानजनक तरीके से जवाब दें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन पंचायतों में एएनएम के पद रिक्त है वहां पर लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए सप्ताह में दो दिवस आस पडौस से एएनएम को लगाने की व्यवस्था करावें।

पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने अधिकारियों को कहा कि वे आमजन से जुडी सेवाएं जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा इत्यादि के बारे में पूर्ण रूप से कार्यशील होकर लोगों को सेवाओं का पूरा लाभ प्रदान करंे। उन्होंने यह भी कहा कि सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य जब अधिकारियों को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराये तो उसके संबंध में तत्काल ही कार्यवाही कर समस्या का निदान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करानें एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने पर विषेष जोर दिया।

प्रधान अमरदीन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे ट्रांसफाॅर्मर लगाने के संबंध में जब आवेदनकर्ता द्वारा निर्धारित राषि जमा करवा दी जाती है तो उसके बाद वे विभाग के माध्यम से निर्धारित नलकूप पर ट्रांसफाॅर्मर लगाने की व्यवस्था करें इसके लिए वे किसी भी किसान को अपने वाहन से ट्रांसफाॅर्मर ले जाने के लिए पाबंद नहीं करें। उन्होंने मोहनगढ में विद्युत वोल्टेज में सुधार लाने के लिए निर्देष दिए। उन्होंने खजिन विभाग के अधिकारी को कहा कि वे जहां खनन आंबटित है वहां पर निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप वृक्षारोपण कराने, अवैध खनन को रोकने तथा खनन द्वारा जो खड्डे हुए है उनको पुनः भरवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की परिवेदनाओं पर तत्परता से कार्यवाही कर उन्हें राहत पहुंचाने पर विषेष जोर दिया।

उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि जो कन्या विद्यालय बंद हो गए है उनको पुनः चालू करने के लिए प्रस्ताव पेष करावें। उन्होंने सरपंचों को कहा कि ग्राम पंचातयों में जो वृक्षारोपण किया गया है उसकी देख रेख एवं सार संभाल पंचायत के माध्यम से करावें।

उप जिला प्रमुख नरावत ने ताडाना में एएनएम जो कार्य नहीं कर रहीं है उसको हटाने के साथ ही जो विद्यालय बंद हुए उनको पुनः चालू करने के लिए प्रस्ताव बनाने की आवष्यकता जताई। बैठक में सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली ने अमरसागर में संस्कृत विद्यालय को सामान्य विद्यालय में परिवर्तन कराने एवं लेबर रूम का विस्तार कराने पर जोर दिया।

विकास अधिकारी किषनालाल ने बैठक में गत कार्यवाही की प्रगति प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया। वहीं एजेण्डे के अनुरूप विभागवार गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में समिति क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचों ने पानी, बिजली के साथ ही अन्य विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में पंचायत समिति पाटन जिला सतारा (महाराष्ट्र) के सदस्यांे ने भी बैठक कार्यवाही का अवलोकन किया एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

----000----

जलीय प्रवासी पक्षियांे की गणना चालू

जैसलमेर, 07 जनवरी। उप वन संरक्षक वन्यजीव, जैसलमेर द्वारा 5 जनवरी से 10 जनवरी तक डपक ॅपदजमत ॅंजमत थ्वूस ब्मदेनेए 2019 (जलीय प्रवासी पक्षी की गणना) की जा रही है। उप वन संरक्षक वन्यजीव अषोक महरिया ने बताया कि जिले में चिन्ह्ति जलाषयों पर आने वाले प्रवासी पक्षियों की गणना करना एवं उनके जलीय आवास ;ॅमजसंदकेद्ध पर विभिन्न प्रकार के खतरों को चिन्हित कर संरक्षण की योजना बनाना है।    उन्होंनंे बताया कि डपक ॅपदजमत ॅंजमत थ्वूस ब्मदेने 2019 जलीय पक्षियों की गणना के लिए जिले में कुल 8 जलाष्यों को चिन्हित कर 05 जनवरी से गडीसर तालाब जैसलमेर में गणना प्रारम्भ की गई। यह गणना 6 जनवरी को जसेरी तालाब, 7 जनवरी को पनराजसर तालाब, 8 जनवरी को कवाडीसर तालाब ग्राम पंचायत खींया, 9 जनवरी को भणियाणा तालाब, पोकरण, चाचा तालाब (सिलोतरा नाडी) व खेतोलाई तालाब (नई नाडी) तथा 10 जनवरी को रामदेवरा तालाब में गणना की जायेगी।

उप वन संरक्षक महरिया द्वारा स्टाफ के साथ-साथ वाइल्फ लाइफ वालंटीयरर्स/पक्षी विषेषज्ञ को साथ लेकर टीम गठित की है एवं आवष्यक निर्देष दिए गए है। इस गणना कार्य में वाइल्ड लाईफ वालंटीयरर्स/पक्षी विषेषज्ञ के तौर पर लक्ष्मण पारंगी, वाइल्ड लाइफ विषेषज्ञ एवं मोहन, प्रतिनिधि ॅॅथ् का सहयोग लिया जायेगा।

----000----

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

      जैसलमेर, 07 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में श्री आशुतोष कुमार जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अनिता शर्मा, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, नरेन्द्रसिंह मालावत न्यायाधीश पोक्सो मामलात, मनोेज मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर भी उपस्थित थे।

      प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर ने बताया कि इस शिविर में न्यायिक अधिकारियांे द्वारा आम-जन को उनके दैनिक जीवन में काम आने वाले तथा जनता के हित में बनाये गये विभिन्न कानूनों विषयों के बारे में विधिक जानकारियाँ प्रदान कर विधिक चेतना का संचार किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम लागू है जिसके तहत लड़के की आयु 21 वर्ष से कम व लड़की की आयु 18 वर्ष से कम है, तो उन्हें बालक माना गया है। यदि विवाह के समय लड़का या लड़की दोनों में से कोई व्यस्क नहीं है तो ऐसा विवाह बाल विवाह होने से  अपराध माना गया है। बाल विवाह समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में बाधक है। अतः उन्होंने बाल विवाह नहीं होने देने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम, के तहत प्रतिकर प्राप्त करने की प्रकिया एवं पात्रता, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम,  के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

      न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अनिता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 12 जनवरी द्वितीय शनिवार को सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के प्रकरणों का निस्तारण करवाया जा सकता है। अतः आम जन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अधिक से अधिक मामलें निपटाये तथा उन्होंने यह बताया कि 12 जनवरी को अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस भी है। जिसके बारे में उन्होंने विभिन्न जानकारियां प्रदान की। पोक्सो मामलात न्यायाधीश नरेन्द्रसिंह मालावत द्वारा यौन अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम, के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीणा ने मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों के निपटारे की प्रकिया व प्रावधानों के बारे में अवगत करवाया तथा मध्यस्थता के लाभ बताते हुए इसके माध्यम से मामलों को निपटाने हेतु प्रेरित किया।

----000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें