रविवार, 25 नवंबर 2018

बाडमेर नरेंद्र मोदी का पिता कौन कोई नहीं जानता .देशमुख

बाडमेर नरेंद्र मोदी का पिता कौन कोई नहीं जानता .देशमुख 

एआईसीसी सचिव हरीश चौधरी ने विलासराव के बयान से झाड़ा पल्ला, कही ये बात
विलासराव मुत्तेमवार के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर. पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव का सिवाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय में पीएम मोदी पर दिया गया बयान कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. हर जगह पर बयान की निंदा हो रही है. वहीं इस बयान पर बीजेपी अब आक्रामक होती जा रही है. तो वहीं अब इस बयान पर कांग्रेस किनारा करती नजर आ रही है.
रविवार को एआईसीसी के सचिव हरीश चौधरी ने इस बयान को विलासराव का निजी बयान बताते हुए कहा कि इस तरीके का बयान देना किसी को शोभा नहीं देता. कांग्रेस की इस तरह के बयान देने की कभी प्रवृत्ति नहीं रही है. कांग्रेस जल्दी इस पर अपना अधिकारिक बयान जारी करेगी.

गौरतलब है कि विलास राव  ने सिवाना में शनिवार देर शाम यह बयान दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के नाम के बारे में कोई नहीं जानता. जबकि राहुल गांधी के पिता के बारे में हर कोई जानता है. इस तरीके से प्रधानमंत्री कौन होते हैं राहुल गांधी से हिसाब पूछने वाले. यह बयान देकर विलासराव ने कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी.

शनिवार, 24 नवंबर 2018

बाड़मेर की अजरक व कशीदे के जयुपर और दिल्ली में छाये रंग ‘द बाड़मेर स्टोरी फैशन शो के रैम्प पर गाॅवों का हुनर ’

बाड़मेर की अजरक व कशीदे के जयुपर और दिल्ली में छाये रंग
‘द बाड़मेर स्टोरी फैशन शो के रैम्प पर गाॅवों का हुनर ’

बाड़मेर की विश्व प्रसिद्ध अजरक प्रिन्ट के साथ ही यहां कि कलात्मक कशीदाकारी जयपुर और नई दिल्ली में एक साथ शुक्रवार की शाम को ‘द बाड़मेर स्टोरी फैशन शो के रैम्प पर बेहद खुबसुरत अंदाज मंे प्रदर्शित हुई।
ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर की अध्यक्ष रूमादेवी के द्वारा नई दिल्ली में व विक्रमसिंह द्वारा जयपुर में अजरक, एप्लिक और सुफवर्क को साड़ी, दुप्पटे, कुरतो सहित वेस्टर्न ड्रेस को उत्कृष्ट कलेक्शन रैम्प पर उतारा गया।
संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने बताया कि पाकिस्तान से विस्थापित होकर आये परिवारों कि महिला दस्तकारों के हूनर कि खुब सराहना हुयी, इस बाड़मेर कलेक्शन को जिले के गाॅवों से मास्टर क्राफ्टमैन गणेश बोसिया, भोमाराम, लहरोंदेवी, छगनीदेवी व मोहिनीदेवी रैम्प पर सुपर माॅडल मिसेज इंडिया 2018 नित्या तंवर, मिस्टर प्लानेट 2017 दुश्यत कटेवा सहित 30 मेल व फिमेल माडल्स ने रैम्प पर मशहूर कोरियोग्राफर अभिमन्यु सिंह तोमर के निर्देश से उतारा।
इसी तरह जयपुर के डिग्गी पैलेस के आॅपन स्टेज फैशन शो में संस्थान सचिव विक्रमसिंह के नेतृत्व में बाड़मेर के आर्टिजन दमाराम, गौरव, पेम्पोंदेवी, आसुदेवी ने सदियों पुरानी रंगाई-छपाई की तकनीक अजरक प्रिन्ट में फैशन के बदलते अंदाज को अपने कलेक्टशन में पेश किया। यह फैशन शो समावेशी विकास पर केन्द्रित था जिसमें ग्रामीण कशीदा उत्पादों एवम परम्परागत प्रिन्ट में विशेष ध्यान दिया गया।
सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि तेजी से वैश्वीकृत हो रही दुनिया में पारम्पारिक डिजायनों और तकनीकों की विशेषता को संरक्षित रखने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे थार के रेगिस्तानी हुनरमंद कारीगरों की बेजोड़ कढ़ाई-बुनाई व छपाई को प्रोत्साहित कर गाॅवों में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों को बढाने के लिये ग्रामीण संस्थान की यह पहल नई पीढ़ी को आकर्षित कर रही हैं।
अध्यक्ष रूमादेवी ने निरक्षर व अल्पशिक्षित बहनों द्वारा फैशन शो में रैम्प पर केटवाॅक के लिये उतरने पर हौसला अफजाई की तथा उम्मीद जताई कि महिलाऐं स्वंय अपने हुनर के बल पर आगे बढेगी और अपना नाम कमाने में कामयाब होगी। 

बाड़मेर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह की होने वाली रॉड शो की तैयारी की बैठक सम्पन हुई

बाड़मेर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह की होने वाली रॉड शो की तैयारी की बैठक सम्पन हुई

बाड़मेर - भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह की होने वाली आमसभा की तैयारी को लेकर शनिवार शाम जिला मुख्यालय स्थित चुनाव कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी, एवं राज्यसभा सदस्य नारायण पंचारिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष के O.S.D. तरुण चुग, के मुख्य अतिथि में सम्पन हुई।

    जिला कार्यालय प्रभारी रमेश सिंह इन्दा ने बताया कि O.S.D. तरुण जी चुग ने रॉड शो के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर अलग अलग कार्यकर्ताओ को कार्य बांटकर जिम्मेदारियां दी। इन मौके पर जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश सर्राफ, नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, आईटी जिला संयोजक जितेंद्र मालू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीलाल कुमावत, मीडिया जिला प्रमुख भैराराम देवासी, प्रतिपक्ष नेता मदन चंडक, पार्षद महेंद्र घारू, बलवंत सिंह भाटी, श्याम पूरी, अमर सिंह भाटी, जिला सह संयोजक अजय आचार्य, पूर्व नगर महामंत्री रमेश शर्मा, नगर प्रवक्ता आनंद पुरोहित, पृथ्वी चंडक, कैलाश आचार्य, राहुल लुणीया, अरविंद शारदा, संतोष घारू, जुझारसिंह, हिरगिरी गोस्वमी, डूंगर माली, पवन शर्मा, नीरज सिंधी, उपस्थित रहे।

बाड़मेर आज भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी विभिन्न ग्राम पंचायतों पर करेंगे जनसंपर्क।

बाड़मेर आज भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी विभिन्न ग्राम पंचायतों पर करेंगे जनसंपर्क।

भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर विधानसभा के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी कल 25 नवंबर 2018 रविवार को बाड़मेर विधानसभा की ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहकर जनसंपर्क करेंगे। इसके तहत सुबह 11:00 बजे चुली, 12:00 बजे भादरेश, 1:00 बजे बोला, 2:00 बजे विशाला, 3:00 बजे विशाला आगोर, 4:00 बजे सुरा चारणान, 5:00 बजे नांद 6:00 बजे दुदाबेरी ग्रामपंचयतो पर जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान भाजपा के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ रहेंगे।

*स्वामी प्रतापपुरी ख़ुद को भावी मुख्यमंत्री प्रमोट करने में जुटे*

*स्वामी प्रतापपुरी ख़ुद को भावी मुख्यमंत्री प्रमोट करने में जुटे*

*रेगिस्तान के मखमली धोरों से इस बार चुनावी बिसात साम्प्रदायिक सद्भाव की जगह कट्टरता की बिछाई है भाजपा ने।भाजपा ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र से बाडमेर तारातरा मठ के गादीपति स्वामी प्रतापपुरी को मैदान में उतारा।।जब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पोकरण से प्रतापपुरी का नाम चलाया तो उन्होंने काफी ना नुकर किया।।इसी बीच कर्नल सोनाराम चौधरी ने प्रतापपुरी को शिव विधानसभा से उम्मीदवार बनाने की मांग रख दी।।गजेंद्र सिंह शेखवत और अमित शाह ने प्रतापपुरी को बुलावा भेजा।।उनसे चर्चा की गई।।सूत्रों की माने तो प्रतापपुरी ने अमित शाह से लोकसभा क्षेत्र बाडमेर जैसलमेर से संसदीय चुनाव में टिकट की मांग की।अमित शाह ने उनकी मांग को मानते हुए पहले पोकरण बिधानसभा चुनाव लड़ने को कहा तब वो राजी हुए।प्रतापपुरी ने पोकरण में नामांकन दाखिल करने के बाद जनता के बीच जाने और उनके अनुयाइयों द्वारा कभी स्वामी विवेकानन्द तो कभी योगी आदित्य नाथ से तुलना में लग गए। प्रतापपुरी ने अपना जीवन बाडमेर में गुजरा है सेवा करनी थी तो बाडमेर से करते ।वहां से चुनाव लड़ते।।यह सवाल क्षेत्र की जनता भी पूछ रही।।खैर समर्थकों की हौसला अफजाई से प्रतापपुरी जी सूबे के मुख्यमंत्री की तरह जनता से पेश आने लगे ।उनकी आई टी सेल उनके सोसल मीडिया पेज पर धड़ले से प्रतापपुरी को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहे है।।लगातार पोस्ट के जरिये प्रतापपुरी योगी की तरह मुख्यमंत्री बनने की लालसा जगा बेठे है।कई मीटिंगों में खुद प्रतापपुरी कह चुके है कि वो मुख्यमंत्री बने या बिधायक आपके बीच रहूंगा।यह बात वसुंधरा राजे को पता चल गई तो प्रतापपुरी की राजनीति का क्या होगा यह वो खुद शायद नही जानते।।गजेंद्र सिंह शेखवत पोकरण से ही दावेदार थे मुख्यमंत्री के चक्कर मे पत्ता कट गत्य।।

मानवेंद्र में वसुंधरा से ज्यादा काबिलियत थी... इसलिए वसुंधरा ने उनको काटना शुरू किया-चित्रा सिंह

मानवेंद्र में वसुंधरा से ज्यादा काबिलियत थी... इसलिए वसुंधरा ने उनको काटना शुरू किया-चित्रा सिंह



झालावाड़. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनके घर झालरापाटन में चुनौती देने के लिए मानवेंद्र सिंह ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी चित्रा सिंह भी उनका साथ दे रही है. प्रचार के दौरान चित्रा सिंह ने वसुंधरा राजे पर जोरदार हमला बोला.

मानवेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी चित्रा सिंह के साथ चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. चुनाव प्रचार के पहले ही दिन चित्रा सिंह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर बरसी. उन्होंने कहा कि भैरों सिंह शेखावत और मेरे ससुर जसवंत सिंह ने ही वसुंधरा को राजनीति में लाने का काम किया. साथ ही वह मेरे ससुर से सीखा करती थी. मेरे परिवार ने उनकी बहुत मदद की थी.



चित्रा ने कहा  कि जसवंत सिंह ने ही वसुंधरा राजे को विदेश राज्य मंत्री और फिर मुख्यमंत्री बनाया था. अगर वह इतने लालची होते तो अपने बेटे को बनवा सकते थे. चित्रा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि काबिल व्यक्ति से सब असुरक्षित महसूस करते हैं. और यही भाव वसुंधरा राजे में था.इसलिए उन्होंने हमारे परिवार को काटना शुरू कर दिया.



मानवेंद्र सिंह ने सुनेल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने चुनौती बड़ी है. और हमें तैयारी भी बहुत अच्छे से करनी है. इसके लिए सभी लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ेगा.



इस दौरान मानवेंद्र ने कहा कि वसुंधरा के खिलाफ हमें यह चुनाव सरपंच की तरह लड़ना है. हर एक व्यक्ति का वोट महत्वपूर्ण है इसलिए कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए. हमें हर एक व्यक्ति तक पहुंचना है. पूरे राजस्थान में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और सरकार भी कांग्रेस की बनने वाली है. हमें बनने वाली सरकार में झालरापाटन से भी भरपूर योगदान देना है

मैरीकॉम ने बनाया इतिहास, छठी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन

मैरीकॉम ने बनाया इतिहास, छठी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन


हैदराबाद: भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मेरी कॉम ने छठवी विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीत ली है. मैरी कॉम ने फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.




भारत की दिग्गज खिलाड़ी एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के10वें संस्करण में 48 किलोग्राम भारवर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. मैरी कॉम ने फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मैरी कॉम का यह छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब है तो वहीं विश्व चैम्पियनशिप में कुल आठवां पदक अपने नाम किया है.

झालावाड़. होटल में कमरा किराये पर लेकर मानवेंद्र सिंह ने शुरू किया प्रचार, खोले 5 चुनाव कार्यालय

झालावाड़. होटल में कमरा किराये पर लेकर मानवेंद्र सिंह ने शुरू किया प्रचार, खोले 5 चुनाव कार्यालय

झालावाड़. राजस्थान में इस बार दोनों ही पार्टियों की ओर से ना-ना कहते हुए भी पैराशूट उम्मीदवार उतारे गए हैं. ये उम्मीदवार रहने वाले किसी इलाके के हैं और चुनाव किसी और इलाके से लड़ रहे हैं. ऐसे ही एक नेता है मानवेंद्र सिंह जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और अब मारवाड़ के किसी भी विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर झालरापाटन से सीएम राजे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

कहां रुके हैं मानवेंद्र
मानवेन्द्र सिंह झालावाड़ के मानसिंह होटल में रुके हुए हैं और शनिवार को झालावाड़ के ही होटल द्वारिका में शिफ्ट हो जाएंगे. होटल द्वारिका में उनके कमरे का किराया 900 रुपये रहेगा जबकि मानसिंह पैलेस में उनका किराया 2500 रुपये था. मानवेन्द्र सिंह यहीं से अपने प्रचार अभियान के तहत जनसंपर्क के लिए निकलते हैं उनके साथ स्थानीय नेताओं में प्रमोद शर्मा, मीनाक्षी चंद्रावत, शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह झाला लगे हुए है. मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह भी मुकुल चौधरी के साथ प्रचार करती हुई नजर आ रही है.  मानवेन्द्र सिंह लोगों से डोर टू डोर व सभाएं करते हुए संपर्क कर रहे हैं.


कहां-कहां खोले कार्यालय
मानवेंद्र सिंह के पांच स्थानों पर चुनावी कार्यालय खुल गए हैं. पांच स्थानों में झालावाड़, झालरापाटन, रायपुर, पिड़ावा और सुनील में कार्यालय खुले हैं. चुनावी कार्यालय या तो पुराने पार्टी कार्यालय में या फिर किसी पार्टी कार्यकर्ता के घर पर खोले गए हैं.

डोर-टू-डोर प्रचार के साथ सभाएं भी
ईटीवी भारत की टीम ने मानवेंद्र सिंह के प्रचार प्रसार में लगे स्थानीय नेताओं से बात कि तो उन्होंने बताया कि मानवेंद्र सिंह राजस्थान के जाने-माने नेता है और उनके नाम पर स्थानीय स्तर पर जो भी गुट बने हुए थे. वह एकजुट हो गए हैं. सब मानवेंद्र सिंह के समर्थन में आ गए हैं. जगह-जगह उनके समर्थन में भीड़ नजर आ रही है और जनता उनको लेकर आश्वस्त है और उनको जीता कर ही मानेगा.


मानवेंद्र सिंह को जनता से मिल रहे रेस्पॉन्स को लेकर सवाल पर कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके पिता का नाम पूरे भारतवर्ष में है और सब लोग उनको जानते हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता व सांसद प्रचार करने के लिए जाते हैं तो उनके लिए भीड़ जुटाना मुश्किल हो गई है. वह बच्चों को बैठाकर भाषण दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया जा रहा है और अपार जनसमर्थन मानवेंद्र सिंह को मिल रहा है.

संपर्क को लेकर किये गए सवाल के जवाब में कार्यकर्ता ने बताया कि वह लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं साथ ही आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. वह अधिक से अधिक मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश भी वह कर रहे हैं. वें सरकार की विफलता ओं को भी जनता के बीच में लेकर जा रहे हैं. किसान वर्ग को आ रही परेशानियों व बेरोजगारी की मार मार झेल रहे युवाओं से भी वो मिल रहे है.

पत्नी चित्रा भी लगी हैं प्रचार अभियान में
अन्य कार्यकर्ता का कहना है कि उनके साथ इस अभियान में उनकी पत्नी चित्रा सिंह भी लगी हुई है. उनका महिलाओं द्वारा सम्मान किया जा रहा है और अच्छा रिस्पांस किया जा रहा है. चित्रा सिंह महिलाओं से संबंधित समस्याओं को उठा रही है और लोगों को बता रही है कि क्षेत्र में किस प्रकार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं. चित्रा सिंह मानवेंद्र सिंह के प्रचार प्रसार अभियान में अहम भूमिका निभा रही हैं. शुरुआती विरोध व स्थानीय नेताओं में फूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब ऐसी स्थिति नहीं है. सभी स्थानीय नेता जो टिकट की दौड़ में शामिल थे लेकिन उनको टिकट नहीं मिला है वह आज मानवेंद्र सिंह के नाम पर एकजुट हो गए और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

पोकरण में योगी-योगी, 26 नवंबर महंत प्रतापपुरी के समर्थन में विशाल जनसभा

पोकरण में योगी-योगी, 26 नवंबर महंत प्रतापपुरी के समर्थन में विशाल जनसभा
जैसलमेर. विधानसभा चुनावों की रणभेरी में कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 26 नवम्बर को परमाणु स्थली पोकरण पहुंचेगे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार करेंगे.




योगी की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. पोकरण से भाजपा प्रत्याशी भगवाधारी महंत प्रतापपुरी की चुनावी सभा को यूपी सीएम संबोधित करेंगे.जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 26 नवम्बर को पोकरण की धरा पर पहुचेंगे. योगी 26 नवम्बर को करीबन सवा चार बजे पोकरण पहुंचेगे. पोकरण हेलीपेड से सीधे सभा स्थल पहुंचेगेपोकरण में सभा स्थल पर यूपी सीएम योगी विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. विशाल आमसभा को संबोधित करने के बाद योगी का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम पोकरण में ही है. वहीं आगामी 27 नवम्बर को यूपी सीएम योगी पोकरण से रवाना हो जाएंगे.




यूपी सीएम विशाल आमसभा के बाद पोकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे. यूपी सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. आरएसएस और भाजपा के लिए सबसे प्रतिष्ठित सीट बन चुकी पोकरण में यूपी सीएम योगी की चुनावी सभा को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं.

राजस्थान में 26 को उठेगा राजनीतिक बवंडर, थार में राहुल तो हाड़ौती में गरजेंगे मोदी

राजस्थान में 26 को उठेगा राजनीतिक बवंडर, थार में राहुल तो हाड़ौती में गरजेंगे मोदी

जैसलमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में जहां पीएम मोदी माहौल बनाएंगे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी बीजेपी पर गरजते नजर आएंगे. दोनों ही नेता 26 को राजस्थान में होंगे. पीएम मोदी कोटा में गरजेंगे तो वहीं राहुल गांधी पोकरण में बरसेंगे.

दरअसल पश्चिमी राजस्थान की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली पोकरण में 26 नवम्बर को कांग्रेस की विशाल जनसभा है. इस जनसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राहुल इस दौरान कार्यकर्ताओं में नया जोश भी भरते नजर आएंगे. वहीं इस आमसभा में वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, नवजोतसिंह सिद्धु सहित कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. 

बता दें भारतीय जनता पार्टी द्वारा महंत और भगवाधारी प्रतापपुरी को मैदान में उतारने के बाद पोकरण विधानसभा हॉट हो गई है. वहीं कांग्रेस से सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरू गाजी फकीर के पुत्र सालेह मोहम्मद उम्मीदवार हैं. फकीर परिवार के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भाजपा ने हिन्दू कार्ड खेलते हुए महंत प्रतापपुरी पर दांव खेला है.


 वहीं अब कांग्रेस ने भी पोकरण की हॉट सीट को मजबूत करने के लिए विशाल आमसभा का निर्णय लिया है. जिसमें राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 26 नवम्बर को सुबह करीबन 11 बजे पोकरण पहुंचेगे. हेलीपेड पर उतरने के बाद राहुल सीधे सभा स्थल पहुंचेगे.

बता दें पोकरण के राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आमसभा का आयोजन रखा गया है. करीबन 11.30 बजे सभास्थल पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं 12.30 बजे राहुल गांधी पोकरण से वापिस रवाना हो जाएंगे. राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा और आमसभा को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. हालांकि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी सालेह मोहम्मद सहित कांग्रेस संगठन राहुल गांधी की आमसभा को ऐतिहासिक करने के लिए जुट गया है.

सीएम राजे की सभा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट

सीएम राजे की सभा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट
जोधपुर. चुनावी माहौल के बीच जिले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा में बम धमाके की धमकी मिली है. यह धमकी जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम में मिली है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर के ओसियां में सभा कर रहीं थीं. इसी बीच जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम को सीएम राजे की सभा में बम धमाके की धमकी मिली है. जिसके सीएम राजे ओसियां से भोपालगढ़ के लिए रवाना हो गई.

बम धमाके की धमकी की सूचना मिलते ही सीएस वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं एसपी ग्रामीण ने पुलिस प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है. और जोधपुर से एटीएस की टीम को भी किया स्टैंड बाय पर रखा है.

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

जालोर। राजस्थान के पूर्व विधायक के बेटे और भतीजे की सड़क हादसे में मौत

जालोर। राजस्थान के पूर्व विधायक के बेटे और भतीजे की सड़क हादसे में मौत

 

जालोर. राजस्थान में चुनाव के चहल-पहल के बीच एक दुखद खबर सामने आई है. राजस्थान में जालोर जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी के पुत्र और भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस खबर के बाद से पूरे जिले में शोक की लहर है.

रतनाराम चौधरी रानीवाड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. उनका पुत्र और भतीजा ऑल्टो कार से जा रहे थे. तभी गुजरात के जड़िया गांव के पास इनकी कार पिकअप के साथ टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो में सवार पूर्व विधायक के पुत्र वगताराम चौधरी और भतीजे अखाराम चौधरी की मौत हो गई.

वहीं इस जबरदस्त हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. जिनका गुजरात में इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद से पूरे जिले में शोक की लहर है.

कांग्रेस की भाजपा पर पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक -मानवेन्द्र

कांग्रेस की भाजपा पर पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक -मानवेन्द्र

जयपुर: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में झालरापाटन की सीट चर्चा का मुद्दा बनी हुई है. यहां से कांग्रेस ने बाड़मेर से पूर्व सांसद और शिव के बीजेपी विधायक रहे कर्नल मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जाहिर है कि इससे पहले केन्द्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके बाड़मेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. खास बातचीत के दौरान मानवेन्द्र सिंह ने कई मुद्दों पर खुलकर अपना रुख साफ किया. उन्होंने बताया कि वो अब पूरे राजस्थान में मौजूदा सरकार और शासन के खिलाफ कांग्रेस प्रचारक के रूप में अपना और जनता का पक्ष रखेंगे. झालावाड़ से भी अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने बाड़मेर से शिफ्टिंग के बाद का मानस साफ किया.
...
मैं तो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था -

मानवेन्द्र सिंह ने बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया कि उनकी प्राथमिकता बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट थी. जहां से वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें झालावाड़ विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. जिसकी जानकारी उन्हें आखिरी मौके पर मिली, उन्होंने जीत के लिये जनता के बीच जाकर समस्या समाधान की राह को तैयार करना बताया. सिंह ने कहा कि बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं प्रदेश में आज भी अछूती है. झालावाड़ आकर जब वो लोगों से मिले, तो ऐसी ही परेशानियां बार-बार उनके सामने आ रही हैं.


कांग्रेस की पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक -मानवेन्द्र

बीते दिनों कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मानवेन्द्र सिंह को झालावाड़ से चुनाव लड़ाये जाने को खास रणनीति का हिस्सा बताया था. जब इस सिलसिले में सिंह से बात की गई, तो उन्होंने पहले से झालावाड़ की रणनीति को लेकर खुद की जानकारी वाली बात तो खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी, सचिन पायलट और वे स्वयं पहली बार एक साथ ही संसद पहुंचे थे.


यही वजह रही कि राहुल गांधी की नजदीकी उन्हें कांग्रेस में लेकर पहुंची. मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस में प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं से उनके रिश्ते बेहतर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस में उनका दाखिला कांग्रेस आलाकमान यानि राहुल गांधी के जरिये हुआ है. झालावाड़ से चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी के फैसले को पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया. जिसका मतलब था कि सिंह को उम्मीदवार के साथ-साथ कांग्रेस ने राजपूत समाज की नाराजगी को भी सत्ता के खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति का हिस्सा बताया.


मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस की ज्वॉइनिंग के ठीक बाद अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई बातचीत को सार्वजनिक किया था। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके पिता की टिकट में राजस्थान भाजपा की एक बड़ी नेता ने रोड़ा डाला था । इस मसले पर सवाल को लेकर एक मर्तबा फिर सिंह ने कहा कि उस नेता का नाम वो सार्वजनिक नहीं करेंगे, क्योंकि राजस्थान जानता है कि किस नेता को जसवंत सिंह और उनके परिवार से खतरा महसूस हो रहा था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ज्वाइनिंग से पहले मौजूदा शीर्ष नेतृत्व से जब उन्होंने बात की , तो उन्हें बताया कि गया कि पार्टी के लिहाज से वो कहीं भी रहें, पर उन्हें स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी नेताओं का आशीर्वाद मिलता रहेगा।


जब स्वाभिमान रैली को लेकर मिले समर्थन के जरिये बाड़मेर-जैसलमेर के समर्थकों की भावनाओं पर मानवेन्द्र सिंह से सवाल किया गया. इस पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे और उनका परिवार 850 किलोमीटर दूर सिर्फ चुनाव लड़ने आया है. जबकि उनके लिये बाड़मेर आज भी उतना ही महत्व रखता है. इसके लिए उन्होंने खुद को फुटबॉल एसोसिएशन के जरिये पूरे राजस्थान के जिलों से संपर्क में बताया और कहा कि उनके परिवार में अब झालावाड़ के लोग भी शामिल हो गए हैं.

बिग ब्रेकिंग न्यूज@ झालावाड़ मीठे शाह की बारगाह में चित्रा मानवेन्द्र सिंह,

बिग ब्रेकिंग न्यूज@ झालावाड़ मीठे शाह की बारगाह में चित्रा मानवेन्द्र सिंह,

झालरापाटन
 विधानसभा प्रत्याशी कर्नल मानवेंद्र सिंह जी की  धर्मपत्नी चित्रा सिंह एवं स्टार प्रचारक मुकुल पंकज चौधरी और महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पहुंचे *मिट्ठे महाबली गागरोन शरीफ़*..चित्रा सिंह व मुकुल पंकज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह की जीत की कामना करी और आमजन के अमन-चैन की दुआ मांगी । साथ मे झालावाड़ नगर परिषद के उप सभापति मोहम्मद शफ़ी उर्फ शफ़ी चाचा, अज़ीज मोहम्मद आदि गणमान्य मौजूद थे  ।

बाडमेर *दलित और जाटों की राजनीति क्या गुल खिलाएगी? समाजो का बंटवारा राजनीतिक ताकत कमजोर करेगी?*












बाडमेर *दलित और जाटों की राजनीति क्या गुल खिलाएगी? समाजो का बंटवारा राजनीतिक ताकत कमजोर करेगी?*


*बाडमेर जेसलमेर की सभी नो सीट पर 7 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में राज्य के विशेषग्यो की नजर दलित और जाट मतदाताओं के रुख पर रहेगी।।यह चुनाव तय करेगा जाट और दलित के नेता।।बाड़मेर जेसलमेर में जिस तरह राजनीति शतरंज बिछाई ओर उस पर जिस प्रकार मोहरे फिट किये।वो कई सवाल खड़े कर रह है।।कल तक जाटों और दलितों के वोट एकतरफा पड़ने की परंपरा थी।इन चुनाव में यह बिखराव साफ दिख रहा है।।दलित वोट की गूंज लम्बे समय से थार की फिज़ाओ में चल रही।।2 अकटुबर को दलित रैली में हुए आक्रामक प्रदर्शन के बाद दलित वर्ग के प्रति अन्य समाजो का नजरिया बदला बदला लग रहा है।इस घटना के बाद दलित नेताओ की गिरफ्तारियों के बाद बवाल खड़ा हुआ।।दलितों ने संयुक्त मोर्चा गठित कर क्षेत्रीय बिधायक मेवाराम जैन के जरिये कांग्रेस पर प्रहार कर दलित समाज को संगठित करने की कवायद में गांव गांव एस सी एस टी सयुंक्त मोर्चे की मीटिंगे  हुई।।इसी दौरान सांसद कर्नल सोनाराम पर राजपूत युवकों द्वारा कथित जान लेवा हमला चर्चा में आया।।दलित समाज इस प्रकरण को लेकर कर्नल सोनाराम के समर्थन में आये।इसी दौरान हनुमान बेनिवाल के प्रभाव में दलित नेता आये।।

यहां से नई रणनीति बनी उदाराम मेघवाल कर्नल सोनाराम और हनुमान बेनिवल का गठबंधन बना।।तय हुआ दलित वर्ग कांग्रेस को हराने के लिए उम्मीदवार खड़े करेंगे साथ ही कर्नल सोनाराम को बाड़मेर से और दलित को जिले से टिकट दिलाने का दबाव भी बनाएंगे।।इसी दबाव को बरकरार रखने कर्नल सोनाराम के पुत्र डॉ रमन चौधरी और दलित नेता उदाराम मेघवार 29 अकटुबर को जयपुर में आयोजित हुंकार रैली में शामिल होकर हनुमान बेनीवाल की पार्टी का हिस्सा बने।।यह दबाव काम मे आया।।कर्नल को भाजपा ने बाड़मेर और रूपाराम धनदे को कांग्रेस ने जेसलमेर से टिकट दी।।इसके बाद खेल शुरू हुआ कर्नल सोनाराम को जिताने के लिए दलित उम्मीदवार खड़ा करने का।।डॉ राहुल बामनिया को मैदान में उतारा मोर्चा ने तो चोहटन से राजनीति में अस्त हुए सुरताराम मेघवाल ,शिव में उदाराम मेघवाल,बायतु में उम्मेदाराम को मैदान में उतारा।।बायतु में आर एल पी उम्मीदवार दोनो प्रमुख दलों की नाक में दम कर रखा है तो बाडमेर में डॉ  राहुल बामनिया ,सुरताराम ने चोहटन और उदाराम ने शिव, दोनो दलों के समीकरण अस्त व्यस्त कर दिए।इधर उदाराम ने बयान जारी कर कहा कि राहुल बामनिया से उनका कोई लेना देना नही।वो पार्टी के हयात खान को मदद करेंगे।।हयात खान ने तो फार्म वापस ले लिया।सवाल यह है कि जिस मोर्चे के संचालन उदाराम ने किया उसी मोर्चे ने सर्वसम्मति से राहुल बामनिया को प्रत्यासी बनाया।।

गुड़ा मालाणी में आर एल पी उम्मीदवार ने जिस तरह माहौल खराब किया वो स्पस्ट करता है।।जाट समाज के सबसे संवेदनशील नेता हेमाराम चौधरी जैसे व्यक्ति जिन्होंने इस जिले को बहुत कुछ दिया ,क्या समाज ऐसे नेता फिर खड़े कर पाएंगे।। में हो सकता है इन दलित नेताओ को कुछ फायदा हो जाये मगर दलित समाज की एकता तार तार हो जाएगी यह तय है। इसी तर्ज जाट मतदाताओं का बायतु में बिखराव होगा जो जाट समाज की अब तक बनी एकता को तहस नहस कर देगा।।चुनाव जो भी जीते मगर इन समाजो की एकता पे अब तक हुए प्रयास धूल धूसरित होंगे यह तय है।।राजनीति स्वच्छ होनी चाहिए द्वेष की राजनीति लम्बी नही चलती।।दोनो समाज चुनाव के ही तय कर पाएंगे कि क्या खोया क्या पाया।।हो सकता है नेता अपने मंसूबों में कामयाब हो जाये मगर समाज की जाजम पे हर हाल में हारेंगे तय है।।