शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

जैसलमेर विधानसभा से रूपाराम कांग्रेस प्रत्यासी आज भरेगें पर्चा

जैसलमेर विधानसभा से रूपाराम कांग्रेस प्रत्यासी आज भरेगें पर्चा


जैसलमेर। जैसलमेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी रूपाराम धनदे आज शनिवार को प्रातः 11 बजे नामाकंन दाखिल करेगें।  जिसमें कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहेगें । जिलाध्यक्ष गोविन्द भार्गव ने संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि रूपाराम  के जैसलमेर प्रत्यासी के रुप में आवेदन के समय आवष्यक रुप से हनुमान चैराहे पर उपस्थित होवें। जहां से सभी कार्यकर्ता जिला कलक्टर कार्यालय तक एक जुलुस के रूप मे नामांकन दाखिल करने जायेंगें । जैसलमेंर से संगठन के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हिस्सा लेगे।  । 

जैसलमेर कांग्रेस में उठे विरोध के स्वर, सुनीता भाटी की टिकट कटने पर जताया रोष

जैसलमेर कांग्रेस में उठे विरोध के स्वर, सुनीता भाटी की टिकट कटने पर जताया रोष


जैसलमेर। जैसलमेर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट घोषित होने पर शुक्रवार को पत्रकार वार्ता बुलाकर टिकट न मिलने पर जताया रोष और कहा कि जिले के कार्यकर्ता व नेताओं से बात-चीत कर  पार्टी के आलाकमान तक पार्टी की टिकट न मिलने के बारे में वजह पूछूंगीं और टिकट न देने के कारणों के बारे मे पूरी वजह जानुगीें उसके बाद ही जैसा उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं के सलाह पर अगला निर्णय लूंगी । भाटी ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में जैसलमेर से उम्मीदवार थोपने का आरोप लगाया।  अपने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर लेंगी आगे का फैसला, जैसलमेर विधानसभा से रुपाराम को मिली है कांग्रेस की टिकट, सुनीता भाटी ने भी दावेदारी जताई थी ।

उन्होने पत्रकारों को बताया कि जैसलमेर विधानसभा सीट सामान्य सीट है पर  रूपा राम को टिकट क्यों दी । जबकि वह एससी से ब्लोंग करते है उन्होने आरोप लगाया कि रूपाराम ने हालही में बाड़मेर में हुई  सभा मे भाषण दिया था कि  समाज के लोग हरीश चैधरी के सात पीढ़ी के पैर धो कर पिये तो भी कम है इसकी वजह । उन्होने आरोप लगाया कि इसी कारण एक व्यक्ति के गुणगान करने से मेरी टिकट  अन्तिम समय मे काटी गई जो मेरे साथ एक महिला होने के कारण भारी अन्याय हुआ है । मैने मेरी बात पार्टी के उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचा दी है और वह जल्दही मेरी बात समझ कर निर्णय लेगें ।
शुक्रवार शाम को शहर  के हनुमान चैराहे पर श्रीमती भाटी के समर्थकों ने श्रीमती भाटी को टिकट न मिलने पर रोष जताते हुए पार्टी के नेताओ के विरोध रोष प्रकट किया और पार्टी के कुछ उच्च नेताओं के खिलाफ नारे बाजी की । शहर के हनुमान चौराहे पर सुनीता भाटी को टिकट नही मिलने पर भाटी के समर्थको द्वारा टायर जला कर और पार्टी के   नेताओ के खिलाफ नारे बाजी की और भाटी को टिकट नही मिलने पर समर्थको ने विरोध किया ।
-----0000----

जैसलमेर पुलिस के जवानों को तनाव मुक्त रखने लिए जिला पुलिस अधीक्षक की पहल

जैसलमेर पुलिस के जवानों को तनाव मुक्त रखने लिए जिला पुलिस अधीक्षक की पहल
जवानांे को तनाव मुक्त रहने के उपाय के संबंध में पुलिस लाईन में रखी कार्यशाला
योग, एक्यूप्रेशर एवं मेडिटेशन के द्वारा तनाव मुक्त के बताये तरिके 



आज के परिवेश में बहुत अधिक व्यस्त जिन्दगी में मनुष्य चाहकर भी तनाव मुक्त नहीं रह सकता, तनाव किसी ना किसी रूप में मनुष्य पर हावी हो जाता है। जिसमें पुलिस विभाग ऐसा विभाग है जिसका पाला तनाव से जरूर पडता है तथा उस तनाव के कारण पुलिस के जवान विभिन्न बिमारियों की गिरफ्त में आ जाता है।
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा की पहल पर पुलिस विभाग के जवानों में तनाव कम करने एवं तनाव मुक्त रहने के लिए आज दिनंाक 16.11.2018 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस लाईन जैसलमेर में कार्यशाला रखी गई। जिसमे सीमा ठाकुर, प्रोफेसर दिल्ली द्वारा योग, एक्यूप्रेशर एवं मेडिटेशन के द्वारा पुलिस के जवानों एवं पुलिस लाईन में चल रहा नेशनल एनसीसी कैडर कोर्स में आये एनसीसी कैडेट्स को तनाव मुक्त रहने के लिए अभ्यास करवाया तथा तनाव मुक्त रहने के कई तरीके बताए।
इस दौरान रिजर्व इन्स्पेक्टर पुलिस लाईन जैसलमेर किशनसिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन मैजर जालमसिंह के साथ 100 पुलिस के जवान, एनसीसी केम्प कमाण्डर कर्नल सुदान्सु शर्मा के नेतृत्व में 300 एनसीसी कैडैट्स एवं पुलिस थाना कोतवाली, सदर एवं महिला थाना का पुलिस स्टाॅफ उपस्थित रहा। इनके अलावा प्रोफेसर सीमा ठाकुर की सहयोगी किरण भाटी उपस्थित रही। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर पूर्व में भी जिले में इस प्रकार की कार्यशालाओं को आयोजन करवाया गया है।
’’’ज्भ्म  मदक’’’

विधानसभा आम चुनाव 2018 राजसमन्द जिले में शुक्रवार को चार अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र

विधानसभा आम चुनाव 2018 राजसमन्द जिले में शुक्रवार को चार अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र

     राजसमन्द 16 नवम्बर/ विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन राजसमन्द जिले में कुल चार अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

     जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल गुर्जर ने बताया कि भीम विधानसभा क्षेत्र से अजय सोनी तथा रेखा सोनी ने निर्दलीय अभ्यर्थियों  के रूप में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया है।  कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भारतीय जनता पार्र्टी से तीन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।

     इसी प्रकार राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से जितेन्द्र कुमार खटीक ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में अपना एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। जबकि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ है।

--000--

जैसलमेर विधानसभा चुनाव-2018 शुक्रवार को पोकरण से साले मोहम्मद ने एवं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में बहादुर खान द्वारा नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत

जैसलमेर विधानसभा चुनाव-2018  शुक्रवार को पोकरण से साले मोहम्मद ने  एवं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में

बहादुर खान द्वारा नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत

जैसलमेर, 16 नवंबर। विधानसभा चुनाव-2018 के अन्तर्गत जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र में नामांकन भरने के पांचवें दिवस शुक्रवार को एक प्रत्याषी द्वारा एक नाम निर्देषन पत्र रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से भी एक प्रत्याषी द्वारा एक नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने यह जानकारी दी।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण अनिल जैन ने बताया कि पोकरण विधानसभा क्षेत्र-133 से शाले मोहम्मद ने 1 नाम निर्देषन पत्र इण्डियन नेषनल कांग्रेस प्रत्याषी के रूप में प्रस्तुत किया।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर विकास राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 से शुक्रवार को बहादुर खां ने स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकार अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याषियों द्वारा 4 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके है।

जैसलमेर,विधानसभा आम चुनाव-2018 अभ्यर्थियों के बधाई संदेष पर निगाह



जैसलमेर,विधानसभा आम चुनाव-2018  अभ्यर्थियों के बधाई संदेष पर निगाह


जैसलमेर, 16 नवम्बर। विभिन्न राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को बधाई संदेष आदि के समाचार पत्रों में प्रकाषित होने वाले विज्ञापनों पर कडाई से निगरानी रख जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर व पोकरण को निर्देष दिए कि विधानसभा आम चुनावों के दौरान राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के बधाई संदेष समाचार पत्रों में प्रकाषित करवाये जाने पर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कडी निगरानी रखकर कार्यवाही की जाए।

उन्होंने निर्देष दिए कि किसी व्यक्ति द्वारा समाचार पत्रों में बधाई संदेष प्रकाषित किए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की सहमति आवष्यक है तथा विज्ञापन का प्रकाषन होने पर वे संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 एच के तहत नोटिस जारी कर पूछे कि क्या विज्ञापन के लिए अभ्यर्थी की सहमति उपलब्ध होने पर उक्त व्यय अभ्यर्थी के खाते में जोडा जाएं एवं सहमति के बगैर विज्ञापन की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विज्ञापनदाता व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा केबल एवं टी वी चैनलों पर किसी विज्ञापन के प्रसार के लिए मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति की पूर्वानुमति आवष्यक होगी। उन्होंने इसकी कठोरता से पालना के लए रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देष दिए है।




-विधानसभा आम चुनाव-201८ जिले की जैसलमेर विधानसभा में 358 व पोकरण विधानसभा में 258 मतदान केन्द्र

जैसलमेर, 16 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जैसलमेर जिले में विधानसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए 616 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र 132 में 358 मतदान केन्द्र है जिसमें से 2 सहायक मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय छः ढाणी (भाग संख्या सी ए) तथा अस्थाई टेंट मेणाउ (भाग संख्या 197) है। इसी प्रकार पोकरण विधानसभा क्षेत्र 133 में 258 मतदान केन्द्र है।




-मतदाता घर बैठे ले सकता एसएमएस से जानकारी

जैसलमेर, 16 नवम्बर। विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त सुविधाओं के तहत मतदाता अपनी किसी प्रविष्टि की जानकारी मोबाइल द्वारा एसएमएस सुविधा से ले सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि मतदाताओं की सुविधाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने मोबाईल एसएमएस, कम्प्यूटर द्वारा विभागीय वेबसाईट व टोल फ्री नम्बर की सुविधा उपलब्ध करा रख है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता को अपनी किसी भी प्रविष्टि की जानकारी के लिए मोबाइल एसएमएस सुविधा प्रदान कर रखी है, इसमें मोबाईल नम्बर 9680999899 पर एसएमएस भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता यदि मतदान पहचान क्रमांक टाइप कर मैसेज भेजता है तो उसे विधानसभा का नम्बर, नाम, मतदाात का नाम, आयु, लिंग, संबंधी, भाग संख्या, क्रमांक व मतदान केन्द्र का नाम पुनः एसएमएस द्वारा तुरन्त प्राप्त होता है। उन्हांेने बताया कि एसएमएस से विधानसभा नम्बर व भाग संख्या टाइप कर मैसेज करते है तो विधानसभा नम्बर, नाम, ईआरओ नाम, मोबाइल नम्बर, मतदान केन्द्र का नाम, बीएलओ का नाम व मोबाइल नम्बर मैसेज से पुनः तुरन्त प्राप्त हो जाते है।


विभागीय वेबसाइट सुविधा

जिना निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हेल्पलाइन सर्विस के तहत कम्प्यूटर से विभागीय वेबसाइट पर लाॅग इन कर मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी, ईआरओ, बीएलओ के निाम व फोन नम्बर की जानकारी व गूगल से मतदान केन्द्र की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। ये सुविधाएँ ई-मित्र, कियोस्क व नागरिक सेवा केन्द्र पर भी उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभगा के टोल फ्री नम्बर 1950 से निर्वाचन संबंधी सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है व अपनी समस्या व षिकायत भी दर्ज करवायी जा सकती है।


जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन

मतदाताओं को मतदान के दिवस मतदान करने का दिया संदेष


जैसलमेर, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा के निर्देषों की पालना में स्वीप गतिविधियों के तहत विधानसभा मुख्यालयों पर शुक्रवार को जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया । इस रैली का मुख्य उद्देष्य आगामी 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिवस शत प्रतिषत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें।




जिला मुख्यालय पर स्थानीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालयों के छात्रों के माध्यम से मतदाता जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन गांधी दर्षन हनुमान चैराहा से किया गया इस साईकिल रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के संभागियों ने पूरे मार्ग में नगर वासियों को मतदान करने का संदेष दिया। यह रैली हनुमान चैहारा से होती हुई नीरज बस स्टेण्ड, नगर परिषद, सत्यदेव व्यास पार्क गडीसर चैराहा तक पहुंची।




साईकिल रैली के दौरान मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी आर के मीना, उप जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल किषोर व्यास, मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक हुकमीचन्द मीना, प्रधानाचार्य उ.मा.वि. जैसलमेर नलकिषोर गोयल के साथ स्वीप प्रकोष्ठ से हरिवल्लभ बोहरा उपस्थितरहे।




जागरूकता साईकिल रैली में स्वीप के बैनर एवं मतदाता जागरूकता की तख्तियों का साईकिलों पर प्रदर्षन करती हुई साईकिल रैली मुख्य मार्ग से होते हुए गडीसर चैराहे तक आयोजित की गयी। साईकिल रैली में स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, गांधी बाल मंदिर, मोन्टेसरी बाल निकेतन, करणी बाल मंदिर, मिषन स्कूल, राजकीय माध्यमिक विधालय, सुथार पाडा, सेन्टपाॅल विधालय के छात्रों ने मय प्रभारी अपनी भागीदारी दी।


जैसलमेर जिले में 3 केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त
जैसलमेर, 16 नवम्बर। जैसलमेर जिले के विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 3 केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई है। जैसलमेर प्रवास के दौरान इनका ठहराव सर्किट हाउस में रहेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 के लिए अमित कुमार घोष (आई.ए.एस) तथा विधानसभा क्षेत्र पोकरण 133 के लिए रजत अग्रवाल (आई.ए.एस) को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर व पोकरण के लिए ज्योति प्रिया सिंह (आई.पी.एस) को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उन्होनें बताया कि केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों के जैसलमेर प्रवास के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए सामान्य पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के लिए दिनेष पालीवाल सहायक वाणिज्य कर अधिकारी जैसलमेर को लाईजन अधिकारी लगाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 7073607751 है। इसी प्रकार सामान्य पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र पोकरण के साथ अतिरिक्त अधिषाषी अधिकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर मोहम्मद रफीक को लाईजन अधिकारी लगाया है। जिनके मोबाईल नम्बर 9929010873 है। इसी प्रकार पुलिस पर्यवेक्षक के साथ सहायक उप निरीक्षक केवलदास पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को लगाया है जिनके मोबाईल नम्बर 8769441321 है।

--सी विजिल एप ‘ का आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन की षिकातयों के लिए करें उपयोग

जैसलमेर, 15 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 में आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन पर निगरानी रखने के उद्देष्य से तैयार मोबाईल एप ‘ सी विजिल एप ‘ आम नागरिकों के प्रयोग करने के लिए उपयोगी सिद्व हो रहा है एवं एप पर दर्ज षिकायत का जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
चुनाव व्यय पर्यवेक्षक बी ज्योति किरण ने बताया कि इस एप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी विजिल एप के लिए कैमरा, इन्टरनेट कनेक्षन व जीपीएस वाला एण्ड्रायड स्मार्टफोन जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि षिकायत के लिए आर्दष आचार संहिता की फोटो या 2 मिनट का वीडिया रिकाॅर्ड कर इस एप पर भेज सकते है। उन्होंने बताया कि षिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है। उन्होंने बताया कि सबूत आधारित षिकायत का निस्तारण 100 मिनट में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीपीएस की मदद से षिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकती है। उन्होंने बताया कि षिकयत कर्ता को एक विषिष्ट संख्या दी जाती है जिससे उसको षिकायत की गई कार्यवाही पर जानकारी मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि षिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला कन्ट्रोल रूम भिजवाती है फिर इसे उडनदस्ते को सौंपी जाती है। उन्होंने बताया कि फोटो व वीडियो बनाने के बाद षिकायतकर्ता को 5 मिनट का समय मिलता है। उन्हांेने बताया कि फोटो व वीडियो इस पर अपलोड की अनुमति नहीं है।चुनाव व्यय पर्यवेक्षक किरण ने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए सी विजिल एप का उपयोग करें।


विविध कार्यक्रमों के साथ कौमी एकता सप्ताह (राष्ट्रीय एकता सप्ताह) के रुप में 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जाएगा
जैसलमेर, 16 नवम्बर। राज्य सराकर के निर्देषानुसार जिले में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक की अवधि के लिए (राष्ट्रीय एकता सप्ताह) कौमी एकता सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा।
जिला कलक्टर ओम कसेरा बताया कि 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे,ं 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस, 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस, 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवम्बर को महिला दिवस तथा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने जिला स्तर पर संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इसे गंभीरता से लेते हुए संवेदनषीलता के साथ इस सप्ताह अवधि में अलग-अलग दिवसों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सौंपे गए विविध कार्यक्रमों का आवष्यक रुप से आयोजन निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत किया जाना सुनिष्चित करावें। जिला कलक्टर के अनुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जैसमलेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।




----000----जागरूकता षिविर का आयोजन

जैसलमेर, 16 नवम्बर। रिटर्निग अधिकारी एस.डी.एम जैसलमेर के निर्देषानुसार विधानसभा चुनाव 2018 के अन्तर्गत विषेष योग्यजनो एंव वरिष्ट नागरिकों के लिये सुगम निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षेत्र (132) स्तर पर ब्वउउपजजमम ंज ।ेेमउइसल समअमस वित ।बबमेेपइसम म्समबजपवद ;।ब्।म्द्ध की जागरूकता के लिए षिविर जैसलमेर स्थित गफूर भटटा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रखा गया।

जिसमें नगरपरिषद सचिव जैसलमेर जबर सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भवानीसिंह, सहायक अभियन्ता नगर परिषद राजीव कष्यप, सवेरा संस्थान के चेतन पालीवाल, विषेष अध्यापक राजेष मोर्य एंव धु्रव चैधरी द्वारा षिविर आयोजित कर क्षेत्र के लोगों को विधानसभा चुनाव 2018 में सुगम मतदान हेतु जानकारी दी गई।


उन्होंने कहा कि शत् प्रतिषत मतदान करवाने के लिए समझाईष की जाकर भारत सरकार के दिषा निर्देषों के अनुरूप विषेष योग्यजनों एवं वरिष्ठ नागरिको के लिये सुगम निर्वाचन हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर, शनिवार को भाटिया मुक्तिधाम जैसलमेर में जागरूकता षिविर का आयोजन किया जाएगा।




--

बाड़मेर उदाराम मेघवाल और डॉ राहुल बनमानिया सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे

बाड़मेर उदाराम मेघवाल और डॉ राहुल बनमानिया सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे 

एकता मंच एकता मंच बाड़मेर के उम्मीदवार डॉक्टर राहुल बामणिया व शिव के उम्मीदवार उदाराम मेघवाल सोमवार को नामांकन भरेंगे यह जानकारीअनु जन जाति  एकता मंच बाड़मेर के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि डॉ राहुल बामणिया बाड़मेर विधानसभा से सोमवार 19 नवंबर को अपना नामांकन भरेगे  संयोजक ने बताया कि एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल भी  सोमवार को शिव विधानसभा से नामांकन पर्चा भरेंगे लक्ष्मण वडेरा ने कहां की बाड़मेर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता बंधु सोमवार को जिला मुख्यालय बाड़मेर पर डॉ राहुल बामणिया के समर्थन में शामिल हो साथ ही शिव विधानसभा के कार्यकर्ता बंधु शिव मुख्यालय पर एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल के समर्थन में शामिल होने की अपील की

बाड़मेर बिना लाईसेंस टोपीदार बंदूक बरामद

बाड़मेर बिना लाईसेंस टोपीदार बंदूक बरामद 
         

बाड़मेर  मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध हथियारो की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 15.11.18 को श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद दानपुरा जाखड़ा में मुलजिम कल्लाराम पुत्र पाबुराम जाति भील निवासी दानपुरा जाखड़ा के कब्जा से अवैघ टोपीदार बंदूक बरामद कर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्व किया गया।
दिनांक 15.11.18 को श्री पाबुराम हैड कानि. पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जास्ती मे मुलजिम अनोपाराम पुत्र जोराराम जाति जाट निवासी जास्ती के कब्जा से बिना लाईसेन्स के एक धारदार चाकु बरामद कर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्व किया गया।


   

बाड़मेर पांचवे दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

बाड़मेर पांचवे दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए




बाड़मेर, 16 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव के नामांकन के पांचवे दिन 12 उम्मीदवारों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को सादुलाराम कुमावत ने जनता दल यूनाइटेड से 2, बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से मेवाराम जैन ने कांग्रेस पार्टी की ओर से 4, नानकदास धारीवाल ने सीपीआई से, निर्दलीय उदाराम खोथ एवं निर्दलीय जुंजा ने एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र से मगाराम ने दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से एक, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ओमाराम ने एक, मांगीलाल ने आम आदमी पार्टी से एक तथा सिवाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय पारसमल, कलाराम, कान्तिलाल ने एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से लादूराम ने भाजपा से 3 नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि चौहटन विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दौरान रविवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।

बाड़मेर *नही मानी डॉ प्रियंका,कर्नल सोनाराम की तमाम कोशिशें फेल*

बाड़मेर *नही मानी डॉ प्रियंका,कर्नल सोनाराम की तमाम कोशिशें फेल*

*बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम चौधरी द्वारा रूठी डॉ प्रियंका चौधरी को मनाने की जद असफल रही।।कल रात प्रियंका को मनाने जाट समाज के लोगो के साथ प्रियंका के घर कर्नल पहुंचे।उन्होंने प्रियंका को कहा कि मेरा मकसद आपका टिकट कटवाना नही था।।पार्टी मेवाराम जैन को हराने के लिए मुझे लाई है।मेवाराम को कोई दूसरा नही हरा नही सकता। उन्होंने कहा कि वो सांसद का चुनाव लड़ेंगे और आपको बाड़मेर से टिकट दिलाक़े जीता देंगे में पूरा सहयोग करूँगा।।डॉ प्रियंका ने साफ शब्दों में कहा कि आप मेरी राजनीति खत्म करना चाहते थे तो गल्ला काट देते।।आप विधायक की टिकट भी लोगे सांसद की भी।सब आपको चाहिए बाकी लोग पार्टी में यूँही है।।उन्होंने कहा कि आप लड़ो में अपने घर बैठी हूँ।।कर्नल ने कहा कि कार्यकर्ताओ के साथ आप आवो।।प्रियंका ने कहा कि आपके साथ कार्यकर्ता चले तो आप बात करले।।में साथ नही आ रही न ही विरोध कर रही।समाज के लोगो ने जब प्रियंका को कहा कि हम आपको थोरा कर रहे है तो प्रियंका ने पलट कर कहा कि कर्नल साब को मेरे लिए थोरा कर दो।कर्नल को मिले फो टूक जवाब के बाद आज कर्नल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की  आपात बैठक रख रामर्थमन मंगा।।बैठक मेभाजपा कार्यक्ररता ,पदधिकारोयो को बुलाकर सहयोग मांगा जा रहा।।

चक्रवात ‘गाजा’ की दस्तक से तमिलनाडु में भारी तबाही, अब तक 20 लोगों की मौत

चक्रवात ‘गाजा’ की दस्तक से तमिलनाडु में भारी तबाही, अब तक 20 लोगों की मौत
चक्रवात 'गाजा' की दस्तक से तमिलनाडु में भारी तबाही (HT)
तमिलनाडु के नागापट्टनम, तंजावुर और तिरूवारूर जिलों को शुक्रवार तड़के पार करते हुए भीषण चक्रवाती तूफान'गाजा'ने काफी तबाही मचाई है और राज्य में विभिन्न हादसों में 20 लोगों की मौत हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तंजावुर में चक्रवात और बारिश के चलते हुए हादसों में 10 लोगों की मौत हुई है और तिरूवारूर मेें चार, पुडुकोट्टाई में तीन, त्रिची में दो ,नागापट्टनम,कुड्डालोर और तिरूवानामलाई में एक एक लोगों की मौत की रिपोर्ट है। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को दस दस लाख रूपए की सहायता देने की घोषणाा की है।

उन्होंने बताया कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए राज्य सरकार के मंत्री कैम्प कर रहे हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए लोक कल्याण विभाग, बिजली विभाग और राहत प्रबंधन विभाग को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है।उन्होंने सलेम के ओमालुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चक्रवात के कारण हवाओं की रफ्तार 11० किलोमीटर प्रति घंटा थी और इसके कारण तिरूवारूर,नागापट्टनम, पुडुकोट्टाई, रामानाथापुरम, तंजावुर और कुड्डालोर जिलों में गंभीर विनाश हुआ है।

मुुख्यमंत्री ने कहा कि तूफान जनित हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य दस दस लाख रूपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रूपए तथा साधारण रूप से घायलों को 25 हजार रूपए की अनु्ग्रह राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। उन्होंने मछुआरों को यह आश्वासन भी दिया कि उन्हें हुुए नुकसान की भरपाई भी की जाएगी।

तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, निचले इलाकों से 76,290 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। इन सभी को नागपट्टिनम, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम और तिरूवरूर सहित छह जिलों में स्थापित 300 से ज्यादा राहत शिविरों में रखा गया है। नागपट्टिनम के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

राज्य के मंत्री एमसी संपत ने कहा- जिन लोगों ने अपने इस आपदा में अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है, ''गंभीर चक्रवातीय तूफान 'गज शुक्रवार की सुबह नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी तट से गुजरा.... इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच थी जो बढ़कर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच गई।

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवातीय तूफान के पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले छह घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना है। इस दौरान नागपट्टिनम, तिरूवरूर और तंजावुर में भारी बारिश हुई। कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए। चक्रवात के मद्देनजर यहां और तटवर्ती क्षेत्रों में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की चार टीमें पहले से ही नागपट्टिनम में मौजूद हैं जबकि राज्य आपदा मोचन बल की दो टीमों को कडलूर में तैनात किया गया है।

बाड़मेर सिवाना पचपदरा में कांग्रेस में विद्रोह ,गोपाराम मेघवाल ने भेजा इस्तीफा

बाड़मेर सिवाना पचपदरा में कांग्रेस में विद्रोह ,गोपाराम मेघवाल ने भेजा इस्तीफा 

बाड़मेर देर रत जारी कांग्रेस की सूचि में सिवाना विधानसभा क्षेत्र से पैरासूट प्रत्यासी और पचपदरा में जनविरोध के बावजूद मदन प्रजापत को टिकट देने के बाद विद्रोह हो गया ,अनुसूचित जानती मोर्चा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया व्ही पचपदरा ने युवा नेता हुकुम सिंह अजित ने  बगावत कर दी ,

श्वान विवाहोत्सव की हो शुरूआत अत्याचार है श्वानों को जिन्दगी भर कुँवारा बनाए रखना

श्वान विवाहोत्सव की हो शुरूआत

अत्याचार है श्वानों को जिन्दगी भर कुँवारा बनाए रखना



- डॉ. दीपक आचार्य

9413306077

www.drdeepakacharya.com





घरों में श्वान पालने वाले सभी लोग चाहे अपने कुत्ते-कुतियाओं को कितना ही आरामतलब माहौल दें, उनकी सुख-सुविधाओं और लजीज भोजन आदि के प्रति संवेदनशील रहें।  और अपने परिवार के सदस्य की तरह भरपूर आत्मीयता के साथ रखते हो, लेकिन इन सबके बावजूद घरेलु पालतु कुत्तों और कुतियाओं के मिलन के नैसर्गिक अधिकारों की हत्या करना अपने आप में जघन्य अत्याचार है और जीवदया की परंपराओं पर जबर्दस्त कुठाराघात ही है।

आम तौर पर घरों में पाले जाने वाले श्वानों में या तो कुत्ते ही होते हैं या फिर कुतियाएं हीं। अपवाद स्वरूप कोई-कोई घर ही ऎसा मिल सकता है जिनमें नर और मादा दोनों प्रजातियों के श्वान एक साथ पलते हों।

कुत्ता जितना अधिक स्वामीभक्त, सुरक्षा प्रहरी और वफादार होता है उतना ही हम कुत्तों के प्रति लापरवाह भी। खूब सारे लोग पिल्लों को ले आकर पालते हैं जो कि बड़े होने के बाद कुत्तों या कुतियाओं के रूप में ताजिन्दगी सुरक्षा का अपना दायित्व बजाते रहते हैं और अन्त में मर जाया करते हैं।

इस तरह दुनिया भर के पालतु कुत्तों की हकीकत यही है कि अधिकांश कुँवारे ही मर जाते हैं, उनके नसीब में न तो प्यार लिखा होता है और न ही आंशिक और पूर्ण दाम्पत्य योग आकार ले पाता है। यही हाल कुतियाओं का भी है। उन्हें इस जन्म में दाम्पत्य के साथ ही मातृत्व सुख तक प्राप्त नहीं हो पाता।

हर जीवात्मा का यह नैसर्गिक अधिकार है कि उसे विपरीत लिंगी से प्रेम, दैहिक तृप्ति और जीवनानंद की सहजता और सरलता के साथ प्राप्ति होती रहे लेकिन श्वान पालकों के स्वार्थ और अपनी एकाधिकारवादी सामन्ती प्रवृत्ति के चलते इन कुत्तों को धरती पर आने के बाद जीवनसाथी साथ तक नहीं मिल पाता और पूरी जीवनयात्रा अकेले ही अकेले पूरी करनी पड़ती है।

एक तो हम उन्मुक्त विचरण विहारी जीवों को अपनी सुरक्षा और स्वार्थ के लिए बंधक बना डालते हैं और दूसरी तरफ इनके नैसर्गिक अधिकारों और आनंद को भी मृत्यु होने तक विखण्डित किए रखते हैं, यह हम इंसानों की संवेदनहीनता और स्वार्थ की पराकाष्ठा ही है।

जब हम अपने परिवार के सदस्य की तरह श्वानों को मानते हैं, उन्हें साथ बिठाकर खान-पान और प्यार करते हैं, खिलाते हैं, अपने मखमली बिस्तरों के उन्मुक्त उपभोग के स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं, तो फिर यह हमारी पारिवारिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि इनका मेल-मिलाप तय करते हुए इनके लिए ऎसा कुछ करें कि इन्हें बंधक होने का अहसास न हो।

कितना अच्छा हो यदि ये कुत्ता पालक अपने-अपने घरों में श्वान विवाह के आयोजन करें। इससे विभिन्न प्रान्तों के कई सारे  कुत्ता पालक परिवारों के बीच नए रिश्ते बनेंगे और पारिवारिक एवं सामाजिक माधुर्य भी बहुगुणित होगा। अनेकता में एकता-हिन्द की विशेषता के भाव भी मुखरित होंगे।

वैयक्तिक स्तर पर इस तरह कुछ न भी हो सके तो श्वानों के लिए सामूहिक विवाह जैसा कोई न कोई आयोजन होना चाहिए। यों भी अब देश-दुनिया में सब तरफ कुछ न कुछ नया-नवेला और रोचकताओं भरा हो ही रहा है।

हम भी पीछे क्यों रहें। साल में एकाध दिन श्वानों के विवाह के लिए ही समर्पित करने में क्या बुराई है। शहरों और महानगरों में नया उत्सवी धूमधड़ाका भी होगा और लोगों को मजा भी आएगा। और कुत्तों को तो आनंद आएगा ही।  दाम्पत्य के साथ जीवात्माओं का आनंद पसरेगा और जीमण का मजा आएगा सो अलग। कुत्तों की सामूहिक बारात के मनोहारी दृश्यों का लुत्फ उठाकर हम भी अभिभूत होंगे ही।

और श्वानों के लिए पृथक से कोई आयोजन न भी कर सकें तो इसके लिए आसान सा तरीका यह भी है कि अपने परिवार, समाज में कोई शुभाशुभ कर्म का प्रसंग हो या फिर अक्षय तृतीया जैसे अबूझ सावों के दिन हों या फिर जहाँ कहीं साामाजिक स्तर पर सामूहिक विवाह आयोजन हों, उसी दिन को भुना लें और अपने-अपने परिवारों और घरों में पलने वाले श्वानों का सामूहिक विवाह भी साथ ही करवा दें।

हममें से कई सारे श्वान पालन अपने पारिवारिक वैवाहिक आयोजनों में दर्शनाभिलाषियों में अपने-अपने श्वानों के गौरवशाली नामों का उल्लेख भी करते हैं, हमारे श्वानों के लिए यह जले पर नमक छिड़कने जैसा ही है। इन निमंत्रण पत्रों में अपने नाम पढ़कर श्वानों को कितना बुरा लगता होगा, यह श्वान ही समझ सकते हैं।

अलग से कोई खर्च भी नहीं, और कुत्ते-कुतियाओं के मांगलिक परिणय पर्व में शामिल होने वाले सारे कुत्तों को भी लजीज खान-पान और वीआईपी माहौल सरलता से उपलब्ध हो जाएगा। आज यदि हमने श्वानों के दाम्पत्य संबंधों के बारे में नहीं सोचा तो श्वानों की कई प्रजातियां नष्ट हो जाएंगी और इसका सारा दोष हमारे ही माथे मढ़ा जाएगा।

श्वानों के विवाह का एक फायदा यह भी होगा कि हमें नई-नई मिश्रित प्रजातियों के इन्द्रधनुषी रंगों और स्वभाव वाली नवाचारों से भरपूर संतति प्राप्त होगी और श्वान खरीदने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। फिर श्वान विवाहोत्सवों से देशी-विदेशी और जात-जात के कुत्तों की जो नई-नई फसलें उगेंगी, उससे स्वरोजगार के क्षेत्र में धमाकेदार ग्रोथ रेट सामने आएगी ही। लेकिन श्वानों के कल्याण के लिए हमें अपने स्वार्थों को तिलांजलि देना जरूरी है। इसके बगैर हम श्वानों का भला नहीं कर सकते।

कुँवारे ही मर जाने वाले श्वानों की बददुआओं का ही असर है कि हम तमाम श्वान पालक पूरी जिन्दगी किसी न किसी समस्या से घिरे रहने लगे हैं। और इसी कारण भगवान भैरवनाथ भी हमसे खफा हैं।

गांवों-कस्बों से लेकर शहरों तक में चाहे भेल-पूरी, दाबेली, कचोरी-समोसों, चाय-नाश्ते की हजारों लारियों, दुकानों या ठेलों को हमने भैरवनाथ या भैरूनाथ के नाम पर क्यों न रख लिया हो, भैरवनाथ तब तक खुश नहीं होने वाले, जब तक हम उनके प्रियपात्र श्वानों के जीवनस्तर को सुधारने और सँवारने के नाम पर गंभीर नहीं होंगे। नाम रख लेने से क्या होता है, अब जमाना काम करने और दिखाने का आ गया है।

क्यों न दुनिया भर के कुत्तों के नाम पर एक दिवस, सप्ताह या पखवाड़ा ही तय कर दें ताकि कुत्ता जात को भी लगे कि आदमी जात उनके लिए कितनी समर्पित और गंभीर है।

जब मानवाधिकारों के नाम पर बहुत कुछ हो रहा है तो फिर कुत्तों के अधिकारों से जुड़े अभियानों में जुड़ने से परहेज क्यों। आईये, आज ही से प्रण करें कि कुत्तों को उनके अधिकार दिला कर रहेंगे। और इसका पहला चरण शुरू होगा उन्हें परिणय बंधन में बाँधने से।

हमने बीड़ा उठा लिया है, आप भी जुड़ें हमारे इस अभियान से, और इस तरह कुत्ता संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण में भागीदारी निभाएं। कुत्ता जात के लिए यह हमारा नैष्ठिक समर्पण सदियां याद रखेंगी।

---000---

जैसलमेर रूपाराम धनदे पोकरण से साले मोहम्मद का संग सिंह और प्रताप पूरी से मुकाबला तय

जैसलमेर रूपाराम धनदे पोकरण से साले मोहम्मद का संग सिंह और प्रताप पूरी से मुकाबला तय 


जैसलमेर कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित सूचि में देर रत जैसलमेर जिले की दोनों सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गयी ,कोई बदलाव करने की बजाय जैसलमेर से पिछले चुनाव् में कम मतों से हारे रूपाराम धनदे और पोकरण से साले मोहम्मद को टिकट दी गयी जंहा पोकरण में साले मोहम्मद का भाजपा के स्वामी प्रतापपुरी और रूपाराम धंदे का जैसलमेर में संग सिंह से मुकाबला होगा ,

बाड़मेर *देर रात जारी हुई कांग्रेस की पहली लिस्ट,पंकज सिंह नया चेहरा

बाड़मेर *देर रात जारी हुई कांग्रेस की पहली लिस्ट,पंकज सिंह नया चेहरा

बाड़मेर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार देर रात कांग्रेस ने राजस्थान के अपने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पहली सूची में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का नाम है। बाड़मेर जिले की सभी सीटो पर उम्मीदार घोषित किये गए है। बाड़मेर से मेवाराम जैन , बायतु से हरीश चौधरी , गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी, सिवाना से पंकज सिंह , शिव से अमीन खान , चौहटन से पदमाराम मेघवाल , पचपदरा से मदन प्रजापत को चुनाव मैदान में उतारा है ।