*जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के राजवीर का भारतीय टीम में चयन*
*जैसलमेर खेल के मैदान में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।।अकादमी के राजवीर सिंह का चयन भारतीय टीम में हुआ।।इससे पहले अकादमी के खिलाड़ी रहे महिपाल सिंह का सीनियर टीम में चयन हुआ।।
जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि बंगला देश के साथ ढाका में शुरू हुए साउथ एशियन बास्केटबॉल चेम्पियनशिप में राजस्थान से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ ।इन दोनों खिलाड़ीयों में से राजवीर सिंह जैसलमेर अकादमी में दक्ष प्रशिक्षक राकेश विश्नोई के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।।राजीव कुमार अजमेर से।इनके चयन की जानकारी राजस्थान बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजित सिंह राठौड़ ने दी।।दोनी खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन होने पर जैसलमेर के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर हैं। प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बताया कि भारत की जूनियर टीम 9 से 13 जुलाई तक बंगलादेश में चेम्पियन शिप खेलेगी। भारतीय टीम का हिस्सा राजवीर सिंह जैसलमेर और राजीव कुमार अजमेर बने है।।अकादमी के लिये और जैसलमेर के लिए गौरव की बात है।।दोनो खिलाड़ियों को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बधाई दी।और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*जैसलमेर खेल के मैदान में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।।अकादमी के राजवीर सिंह का चयन भारतीय टीम में हुआ।।इससे पहले अकादमी के खिलाड़ी रहे महिपाल सिंह का सीनियर टीम में चयन हुआ।।
जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि बंगला देश के साथ ढाका में शुरू हुए साउथ एशियन बास्केटबॉल चेम्पियनशिप में राजस्थान से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ ।इन दोनों खिलाड़ीयों में से राजवीर सिंह जैसलमेर अकादमी में दक्ष प्रशिक्षक राकेश विश्नोई के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।।राजीव कुमार अजमेर से।इनके चयन की जानकारी राजस्थान बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजित सिंह राठौड़ ने दी।।दोनी खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन होने पर जैसलमेर के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर हैं। प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बताया कि भारत की जूनियर टीम 9 से 13 जुलाई तक बंगलादेश में चेम्पियन शिप खेलेगी। भारतीय टीम का हिस्सा राजवीर सिंह जैसलमेर और राजीव कुमार अजमेर बने है।।अकादमी के लिये और जैसलमेर के लिए गौरव की बात है।।दोनो खिलाड़ियों को जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ,खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बधाई दी।और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।