सोमवार, 2 जुलाई 2018

बाड़मेर समदडी बजरी खनन पर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन एक के बाद एक हो रही अवैध खनन पर कार्यवाही,,

बाड़मेर समदडी बजरी खनन पर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन एक के बाद एक हो रही अवैध खनन पर कार्यवाही,, 




बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए समदड़ी से सुनील दवे की खास रिपोर्ट 

समदड़ी सुप्रीम कोर्ट के पूर्णतया से रोक के बाद बजरी खनन माफियाओं की मौज देखने को मिल रही है जहां एक तरफ कई कमठा मजदूर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध तरीके से बजरी का खनन कर रहा है जिससे राजस्व के नुकसान के साथ आमजन को भी भारी रकम चुकाकर जरूरत के हिसाब से बजरी खरीदनी पड़ रही है वहीं नए थाना अधिकारी धोलाराम माली  ने इन खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है एक के बाद एक लगातार खनन माफियाओं पर हो रही कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, रविवार रात्रि को थाना अधिकारी ने  जाब्ते के साथ खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बजरी से भरे हुए 3 डंपरों को जप्त किया जप्त किए डंपरों को पुलिस थाने में लाकर खनन विभाग को सूचना दी गई माइनिंग विभाग ने खनन माफियाओं पर कार्यवाई करते हुए तीनों डंपरों को अपने कब्जे में ले लिया वही प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी थाना अधिकारी धोलाराम माली ने बताया कि देर रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि खेजडियाली  के रास्ते अवैध बजरी खनन के टर्बो निकल रहे है जिस पर थाना अधिकारी ने बगैर देर किए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार खेजडियाली के पास पीछा करते हुए डंपरों को रुकवा कर अपने कब्जे में लिया पुलिस के लिए बनी सबसे बड़ी चुनौती खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बजरी खनन पूर्णतया रोक होने से खनन माफिया लूनी नदी में सक्रिय है वही खनन माफिया प्रशासन पर हर तरह की नजर गाड़ी रहते हैं जिसके चलते कार्यवाहीयो में दिक्कतें आ रही है खनन माफियाओं के सकोटिंग करने वाले हर गली हर नुक्कड़ पर खड़े रहते हैं जैसे ही प्रशासन की गाड़ी नजर आती है खनन माफियाओं को इनकी जानकारी पहले से दे दी जाती है जिसके चलते खनन माफिया सतर्क हो जाते हैं और कार्यवाही से पहले ही खनन बंद कर देते हैं वही माफियाओं के लोग प्रशासन के निकलते रास्तों पर भी नजर रखते हैं और अन्य रास्तों से डंपरों को पार करवा दिया जाता है जिससे बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती है लेकिन थानाधिकारी रात्रि गश्त में खुद निकल कर किसी प्रकार का संदिग्ध डंपर या ट्रैक्टर खनन की फिराक में घूमते हुए नजर आता है तुरंत उसको पकड़ कर कार्यवाही कर देते हैं अब खनन माफियाओं के लिए प्रशासन का ख्वाब देखने को मिल रहा है,,...........................          

हाल ही में मेने कार्य भार संभल है पदभार ग्रहण के बाद खुफिया सूत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है रात्रि गश्त में निकलकर जहां जहां खनन हो रहा है उन जगहों पर जाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आगे भी कार्यवाहियां जारी रहेगी थाना अधिकारी धोलारामजी समदड़ी पुलिस थाना

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें