सोमवार, 2 जुलाई 2018

बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की कार्यशाला आज



बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की कार्यशाला आज
बाड़मेर, 02 जुलाई। दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की राजस्थान इकाई एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के संयुक्त तत्वावधान मंे दलित उद्यमियों एवं युवाओं को व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करने के लिए होटल कैलाश इंटरनेशनल मंे मंगलवार को प्रातः 10 बजे से कार्यशाला आयोजित होगी।

डिक्की राजस्थान चेप्टर के अध्यक्ष डा.सत्यप्रकाश वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को व्यवसाय में बढ़ावा देने के अलावा नए लोगों को भी उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। उनके मुताबिक इसमंे राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित सरकारी योजनाओं पर परिचर्चा का सत्र भी रहेगा। स्टैंडअप इंडिया स्कीम के जरिए ऋण सुविधा पर भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला मंे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते होंगे। इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र, खादी विकास उद्योग निगम, एमएसएमई समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें