मंगलवार, 3 जुलाई 2018

नई दिल्ली 29 संदिग्ध विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया

नई दिल्ली 29 संदिग्ध विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया
29 suspected foreign women detained near aiims in delhi

दिल्ली में ऐम्स से अधचिनी मोड़ के बीच संदिग्ध हालत में घूम रहीं 29 विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। साउथ दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई इस इलाके में हर रात इस तरह से कुछ संदिग्ध महिलाओं के सक्रिय होने की शिकायत पर की थी। इसके बाद पुलिस ने रविवार रात यह कार्रवाई की। डीसीपी रोमिल बानिया के मुताबिक, इन सभी को एफआरआरओ के सामने पेश किया गया। इनसे भारत में आने के वैध दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इनसे दिल्ली में आने का कारण पूछा और यह भी पूछा गया कि यह कौन से वीजा पर यहां आईं हैं। इस बारे में यह कोई जानकारी नहीं दे सकीं।




एफआरआरओ की ओर से इन सभी 29 महिलाओं को 10 दिन का समय दिया गया है कि वह दिल्ली में रहने के लिए अपने पास जरूरी दस्तावेज पेश करें। इसमें पासपोर्ट और वीजा आदि इन्हें दिखाना होगा। अगर इनके पास वैध दस्तावेज मिले तो ठीक है, वरना इन सभी को इनके देश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। सारी महिलाएं अफ्रीकन देशों की हैं। फिलहाल इन सभी को तिहाड़ जेल की निर्मल छाया में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें