*जैसलमेर पुलिस थाना फलसुंड द्वारा वाहन चोरी में त्वरित कार्यवाही*
*चोरी की बोलेरो केम्पर बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार*
ज्ञात रहे कि कल दिनांक 25-06-2018 को लगभग 10॰15 एएम पर वाहन बोलेरो चालक जोधपुर मिष्ठान भंडार फलसूण्ड पर चाय पी रहा था वाहन बोलेरो केम्पर आरजे 19 जीबी 6114 की चाबी गाडी में ही थी कि रहमतुल्ला पुत्र इलियास खां जाति मुसलमान निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर आया गाडी चालू कर भाग गया। तब तक चालक ने देख लिया उक्त व्यक्ति को पहचान लिया गया क्योकि उक्त आदमी से गाडी खरीदी थी जब साथ आया था। वगैरा पुलिस थाना फलसुंड में चोरी का प्रकरण दर्ज कर माल मुल्जिम की तलाश व पतारशी शुरु की गई जिस पर थानाधिकारी जसंवतसिह राजपुरोहित उनि मय मुख्य आरक्षक जुगताराम, कानि भोपालसिह ,वागाराम , इन्द्राराम, कौशलाराम के टीम गठित कर तलाश व पतारशी शुरु की गई। दौराने तलाशी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद ही घंटों में वाहन बोलेरो केम्पर आरजे 19 जीबी 6114 को बरामद कर अभियुक्त हमतुल्ला पुत्र इलियास खां जाति मुसलमान निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया जाकर श्रीमान एसीजेएम कोर्ट पोकरण मे पेश किया गया।
*चोरी की बोलेरो केम्पर बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार*
ज्ञात रहे कि कल दिनांक 25-06-2018 को लगभग 10॰15 एएम पर वाहन बोलेरो चालक जोधपुर मिष्ठान भंडार फलसूण्ड पर चाय पी रहा था वाहन बोलेरो केम्पर आरजे 19 जीबी 6114 की चाबी गाडी में ही थी कि रहमतुल्ला पुत्र इलियास खां जाति मुसलमान निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर आया गाडी चालू कर भाग गया। तब तक चालक ने देख लिया उक्त व्यक्ति को पहचान लिया गया क्योकि उक्त आदमी से गाडी खरीदी थी जब साथ आया था। वगैरा पुलिस थाना फलसुंड में चोरी का प्रकरण दर्ज कर माल मुल्जिम की तलाश व पतारशी शुरु की गई जिस पर थानाधिकारी जसंवतसिह राजपुरोहित उनि मय मुख्य आरक्षक जुगताराम, कानि भोपालसिह ,वागाराम , इन्द्राराम, कौशलाराम के टीम गठित कर तलाश व पतारशी शुरु की गई। दौराने तलाशी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद ही घंटों में वाहन बोलेरो केम्पर आरजे 19 जीबी 6114 को बरामद कर अभियुक्त हमतुल्ला पुत्र इलियास खां जाति मुसलमान निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया जाकर श्रीमान एसीजेएम कोर्ट पोकरण मे पेश किया गया।