मंगलवार, 19 जून 2018

बाड़मेर चवा प्रकरण : पुलिस प्रशासन के खिलाफ दर्जी समाज आज उतरेगा सड़कों पर




बाड़मेर चवा प्रकरण : पुलिस प्रशासन के खिलाफ दर्जी समाज आज उतरेगा सड़कों पर

-चवा पुलिस चौकी प्रभारी पर धमकाने का आरोप

बाड़मेर- जिले के बायतू क्षेत्र के चवा गांव में नाबालिग का शव टांके में

मिला। जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने नाबालिग का दुष्कर्म कर टांके में

डालकर हत्या काने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को नामजद कर बायतू पुलिस

थाना में मामला दर्ज करवाया। नाबालिग मृतका के पोस्टमार्टम करवाने के

उपरांत शव उठाने से पूर्व पुलिस प्रशासन, मृतका के परिजनों व समाज के

मौजिज लोगों के मध्य जो वार्ता हुई उसमें बाड़मेर पुलिस ने अन्य तीन

आरोपियों को 3 दिन में गिरफ्तार करने की बात कही थी। लेकिन, पुलिस ने

नाममात्र का आश्वासन देकर समाज को केवल भ्रम में ही रखा और शेष आरोपियों

को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया जिससे दर्जी समाज मे पुलिस के प्रति

रोष व्याप्त है। वहीं दर्जी समाज के लोगों ने चवा चौकी प्रभारी खेताराम

पर आरोप लगते हुए कहा कि चवा चौकी प्रभारी द्वारा नाबालिग मृतका के

परिजनों को डराया-धमकाया जा रहा है और राजीनामे का दबाव बनाकर मामले को

कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे जिला प्रशासन व पुलिस

प्रशासन के प्रति समाज मे रोष व्यापत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें