मंगलवार, 19 जून 2018

बाड़मेर 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार


बाड़मेर 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री कैलाष दान रतनु, वृताधिकारी गुडामालानी श्री रामनिवास सुण्डा के निर्देषन में श्री हरचन्दराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मेधा हाईवे पर सरहद नया नगर के पास नाकाबंदी कर दौराने नाकाबंदी संदिग्ध सुरेष कुमार पुत्र धुमालाराम जाति विष्नोई निवासी नया नगर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्व किया गया। मुलजिम सुरेष कुमार द्वारा टोल प्लाजा पर पिछले करीबन तीन साल से मजदूरी करने की आड़ में अवैध स्मैक बेचने का कारोबार चलाना पाया गया तथा बरामद स्मैक आरोपी लाधुराम पुत्र श्री हरीकिषन जाति विष्नोई निवासी जोगाउ पुलिस थाना झाब जिला जालोर द्वारा सप्लाई करना पाया गया है। जो पूर्व में भी प्रकरण संख्या 21/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना रागैष्वरी में गिरफ्तार हो चुका है। मुलजिम सुरेष से पुछताछ जारी है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें