रविवार, 28 जनवरी 2018

यूपी: कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा, कमिश्नर बोले- कर्फ्यू की जरूरत नहीं, अब तक 49 गिरफ्तार

यूपी: कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा, कमिश्नर बोले- कर्फ्यू की जरूरत नहीं, अब तक 49 गिरफ्तार
Tiranga yatra clashes in kasganj, internet services stopped

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के बाद से शुरू हुई हिंसा शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. उपद्रवियों ने शहर में कई जगह आगजनी की घटनाएं की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. आज सुबह भी उपद्रवियों ने एक दुकान को आग लगा दी. अभी तक इस मामले में कुल 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.




पूरी पुलिस व्यवस्था के बाद भी इस तरह की घटनाएं बड़े सवाल उठा रही हैं. इस अलीगढ़ रेंज के कमिश्नर ने कहा कि कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू वाली स्थिति ही नहीं है. जान-माल का नुकसान ही नहीं है तो कर्फ्यू क्यों लगाया जाये.




प्रशासन ने बवाल को देखते हुए ऐतिहातन इटरनेट सेवाएं कल शाम तक के लिए बंद कर दी गई हैं. 26 जनवरी को हुई हिंसा में चंदन नाम के युवक की मौत हो गई थी. शनिवार को चंदन के शव के अंतिम संस्कार के बाद एक बार हिंसा भड़क उठी.




उपद्रवी वर्ग विशेष की दुकानों को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया. इसका आलम ये हुआ कि एक जगह आग लगती जब तक पुलिस और फायरब्रिगेड उसे बुझाते, दूसरी जगह आग लगा दी जाती.




पुलिस प्रशासन लाख दावे करता रहा है लेकिन उपद्रवी भीड़ उनके सारे दावों को धता बताते हुए आगजनी जारी रखी. कल उपद्रवियों ने कासगंज में 6 दुकानों, 3 बसों और एक घर और कई कारों को निशाना बनाया.




क्या है पूरा मामला?

कासगंज में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने बाइक पर निकली तिरंगा यात्रा पर पथराव किया जिसके बाद हिंसा भड़क गई. हिंसा में चंदन नाम के युवक की मौत हो गई. कासगंज के जिला अधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा की कोई परमीशन नही ली गयी थी.

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'नारी शक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं'

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'नारी शक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं'
 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'नारी शक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं'

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 40वीं बार रेडियो के जरिए 'मन की बात' जरिए देश की जनता से संवाद किया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव भी मांगते हैं. साल 2018 के पहले मन की बात कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार. 2018 की यह पहली ‘मन की बात ’ है और दो दिन पूर्व ही हमने गणतन्त्र पर्व को बहुत ही उत्साह के साथ और इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि 10 देशों के मुखिया इस समारोह में उपस्थित रहे.


कल्पना चावला को किया याद
इसके बाद पीएम मोदी ने प्रकाश त्रिपाठी द्वारा लिखी गई चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा, 1 फरवरी को अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला की पुण्यतिथि है. कोलंबिया अंतरिक्षयान दुर्घटना में वह हमें छोड़कर चलीं गईं लेकिन दुनियाभर में लाखों युवाओं को प्रेरणा दे गईं. पीएम मोदी ने कहा 'मैं प्रकाश भाई का आभारी हूं कि उन्होंने अपनी लंबी चिट्ठी को कल्पना चावला की विदाई के साथ प्रारंभ किया है. यह बड़े दुख की बात है हमने कल्पना चावला जी को इतनी कम उम्र में खो दिया है. लेकिन अपने जीवन से पूरे विश्व में खासकर भारत की हजारों लड़कियों के लिए यह संदेश दिया कि नारी शक्ति के लिए कोई सीमा नहीं है. इच्छा और दृढ़ संकल्प हो, कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं '


kalpana chawla


वैदिक काल से नारी हमें प्रेरित करती आई है
पीएम मोदी ने कहा आज हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की बात करते हैं लेकिन सदियों पहले हमारे शास्त्रों में, स्कन्द-पुराण में कहा गया है. एक बेटी दस बेटों के बराबर है. दस बेटों से जितना पुण्य मिलेगा एक बेटी से उतना ही पुण्य मिलेगा. पीएम मोदी ने प्रकाश त्रिपाठी की चिट्ठी की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नारी शक्ति हमेशा हमें प्रेरित करती आई है. आज नारी हर क्षेत्र में ना सिर्फ आगे बढ़ रही है. बल्कि हमें प्रेरित भी कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे वैदिक काल की विदुषियां लोपामुद्रा, गार्गी, मैत्रेयी की विद्वता हो या अक्का महादेवी और मीराबाई का ज्ञान और भक्ति हो, चाहे अहिल्याबाई होलकर की शासन व्यवस्था हो या रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, नारी शक्ति हमेशा हमें प्रेरित करती आई है:


राष्ट्रपति जी की पहल का भी किया जिक्र
तीन बहादुर महिलाएं भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी Fighter Pilots बनी हैं और सुखोई 30 में प्रशिक्षण ले रही हैं. हर क्षेत्र में ‘First Ladies ’- हमारी नारी-शक्तियों ने समाज की रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए असाधारण उपलब्धियां हासिल की, एक कीर्तिमान स्थापित किया. पिछले दिनों राष्ट्रपति जी ने एक नई पहल की है. राष्ट्रपति जी ने उन महिलाओं से मुलाकात की जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में पहल करने का काम किया है. जैसे पहली पहली मर्चेंट नेवी कैप्टन, पहली पैसेंजर ट्रेन ड्राइवर, पहली फायर फाइटर और पहली महिला बस ड्राइवर के अलावा अंटार्कटिका और माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली पहली महिला शामिल थी.


Hon’ble President met a group of extraordinary women who have achieved something significantly new in their respective fields





मुंबई के माटुंगा स्टेशन का भी जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई का #माटुंगा_स्टेशन भारत का ऐसा पहला स्टेशन है जहां सारी महिला कर्मचारी हैं. छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा इलाक़ा, जो माओवाद-प्रभावित क्षेत्र है. हिंसा, अत्याचार, बम, बन्दूक, पिस्तौल- माओवादियों ने इसी का एक भयानक वातावरण पैदा किया हुआ है. ऐसे ख़तरनाक इलाक़े में आदिवासी महिलाएं, ईरिक्शा चला कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.









सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बिहार की पहल को सराहा
पीएम मोदी ने कहा कि हम बार-बार सुनते आये हैं कि लोग कहते हैं – ‘कुछ बात है ऐसी कि हस्ती मिटती नहीं हमारी. वो बात क्या है, वो बात है, Flexibility – लचीलापन, उन्होंने कहा कि सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ हमारे देश में लगातार प्रयास होते रहे है. पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी जीवंत-समाज की पहचान होती है उसका Self Correcting Mechanism यानि आत्म सुधार तंत्र. पीएम मोदी ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने दहेज और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ बड़ी पहल की है. राज्य ने सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए 13 हजार किलोमीटर से अधिक की विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई.









जन औषधि योजना के पीछे उद्देश्य
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के पीछे उद्देश्य है- Health Care को affordable बनाना. जन-औषधि केन्द्रों पर मिलने वाली दवाएं बाज़ार में बिकने वाली दवाइयों से लगभग 50-90% तक सस्ती हैं. सस्ती दवाइयां प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केन्द्रों,अस्पतालों के ‘अमृत stores’ पर उपलब्ध हैं.


स्वच्छता अभियान में नागरिक पहल
पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान के बारे में जन भागीदारी पर कहा कि 'मुझे पता चला कि अकोला के नागरिकों ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत मोरना नदी को साफ़ करने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया था' ‘Mission Clean Morna’ के इस नेक कार्य में अकोला के छह हज़ार से अधिक नागरिकों, सौ से अधिक NGOs , Colleges, Students, बच्चे, बुजुर्ग, माताएं-बहनें हर किसी ने इसमें भाग लिया.


पद्म पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया में बदलाव
पद्म पुरस्कारों की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है जिससे चयन में पारदर्शिता आ गई है. आपको भी एहसास होगा कि सामान्य लोगों को पद्म पुरस्कार दिया जा रहा है. आपने सुना होगा श्रीमान अरविंद गुप्ता के बारे में. आईआईटी कानपुर के छात्र रहे अरविंद गुप्ता कचरे से बच्चों के लिए खिलौने बना रहे है. इसके लिए वह देश के 3 हजार स्कूलों में जाकर 18 भाषाओं में फिल्म दिखा रहे है. कर्नाटक कि सितवा जोदात्ति ने स्वयं को देवदासी के रूप में समर्पित कर दिया था.


'मन की बात' की बात में बोले पीएम- अब बिना 'महरम' के हज पर जा सकती हैं मुस्लिम महिलाएं


सामाजिक क्षेत्र में अहम योगदान देने वालों को किया सलाम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पद्म पुरस्कार के लिए चुने गए भज्जू श्याम का जिक्र करते हुए कहा, आपने नाम सुना होगा मध्य प्रदेश के भज्जूश्याम के बारे में, वे जीवन यापन के लिए सामान्य नौकरी करते थे लेकिन उनको पारम्परिक आदिवासी painting बनाने का शौक था. आज इसी शौक की वजह से इनका भारत ही नहीं, पूरे विश्व में सम्मान है.




पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 75 वर्षीय सुभाषिनी मिस्त्री को भी पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया. सुभासिनी मिस्त्री एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने अस्पताल बनाने के लिए दूसरों के घरों में बर्तन मांजे, सब्जी बेची. मैं देशवासियों को कहूंगा कि जो लोग देश और समाज के लिए कुछ ऐसा करते हैं जो प्रेरणादायक हो उनके अनुभवों को हमें सुनना चाहिए.


यूरोपीय संघ द्वारा भेजा गया कैलेंडर है खास
हर वर्ष 9 जनवरी को हम प्रवासी भारतीय दिवस मनाते है. इसी दिन महात्मा गांधी साउथ अफ्रीका से भारत लौटे थे. इस दिन हम भारत और विश्व भर में रह रहे भारतीयों के बीच,अटूट-बंधन का जश्न मनाते हैं. इस वर्ष हमने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस बार मुझे यूरोपीय संघ ने एक कैलेंडर भेजा है जिसमें उन्होनें यूरोप के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदानों को दर्शाया है. यानी जहां भी हमारे लोग हैं, उन्होंने वहाँ की धरती को किसी न किसी तरीके से सुसज्जित किया है.


भाषण के अंत में पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को किया नमन
पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में राष्ट्रपिता बापू को याद करते हुए कहा, 30 जनवरी को पूज्य बापू की पुण्य-तिथि है, जिन्होंने हम सभी को एक नया रास्ता दिखाया है। उस दिन हम ‘शहीद दिवस’ मनाते हैं. अगर हम संकल्प करें कि बापू के रास्ते पर चलें -जितना चल सके, चलें - तो उससे बड़ी श्रद्धांजलि क्या हो सकती है? मेरे प्यारे देशवासियो, आप सब को 2018 की शुभकामनायें देते हुए, मेरी वाणी को विराम देता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। नमस्कार..

IPL Auction: तूफानी 'बाड़मेर एक्सप्रेस' पर किंग खान की टीम ने लगाया करोड़ों का दांव

IPL Auction: तूफानी 'बाड़मेर एक्सप्रेस' पर किंग खान की टीम ने लगाया करोड़ों का दांवइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 की नीलामी शनिवार को बेंगलुरु में हुई. अंडर 19 विश्वकप में 149 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले कमलेश नागरकोटी का आईपीएल नीलामी में जलवा देखने को मिला. 'बाड़मेर एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर नागरकोटी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा. कमलेश नागरकोटी के पिता लच्छम सिंह भारतीय सेना से मानद कैप्टन (Honorary Captain) पद से दिसंबर 2014 में रिटायर हुए थे. एक सैनिक का बेटा होने के नाते कमलेश आर्मी स्कूल से पढ़े हैं. आर्मी बैकग्राउंड का होने की वजह से कमलेश में अनुशासन भी काफी है. कमलेश नागरकोटी तीन भाई-बहन हैं, जिनमें कमलेश सबसे छोटे हैं. कमलेश के बड़े भाई विनोद सिंह नागरकोटी भी क्रिकेट खेलते हैं और एक एकेडमी में कोचिंग भी देते हैं.


IPL Auction: तूफानी 'बाड़मेर एक्सप्रेस' पर किंग खान की टीम ने लगाया करोड़ों का दांव

यहां से सीखी क्रिकेट की ABCD

कमलेश के पिता ने बताया कि शुरुआत में वह राजस्थान के बाड़मेर से खेलता था, लेकिन 2004 में पोस्टिंग जयपुर हो गई तो वे पूरे परिवार के साथ यहीं आ गए. कमलेश फिर यहीं जयपुर में खेलने लगा. कमलेश आर्मी स्कूल से पढ़े हैं. इसके साथ ही कमलेश ने संस्कार क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया और यहां से क्रिकेट खेलने लगा. क्रिकेट की पहली एबीसीडी उन्होंने इसी एकेडमी में सीखी है. लच्छम सिंह नागरकोटी बताते हैं, ''कमलेश ने सात साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उस वक्त कमलेश के कोच सुरेंद्र सिंह राठौड़ आर्मी कैंट में आए थे. उन्होंने कमलेश को खेलते हुए देखा और कहा कि यह लड़का चटख है. यह कुछ बन सकता है. इस तरह कमलेश ने संस्कार क्रिकेट एकेडमी में दाखिला किया.'' उन्होंने बताया कि कमलेश का ज्यादा झुकाव यूं तो शुरू से ही गेंदबाजी की तरफ ही रहा है. हालांकि, वह बल्लेबाजी भी करता था, लेकिन गेंदबाजी में शुरू से ही स्पीड अच्छी रही इसलिए उसने तेज गेंदबाजी पर ही अपना ज्यादा ध्यान लगाया.कमलेश नागरकोटी ने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है. कमलेश ने राहुल द्रविड़ को खासा प्रभावित किया है. राहुल से कमलेश इतना प्रभावित थे कि उन्होंने उसे बांग्लादेश का दौरा करने वाली अंडर-23 टीम में भी शामिल किया था.




पेड़ से गेंद लटका दिनभर धूप में क्रिकेट खेलता थे नागरकोटी

कमलेश के पिता का कहना है, ''क्रिकेट का जुनून कमलेश को बचपन से ही रहा है. गर्मियों में सड़ी धूम में भी कमलेश दिनभर खेलता रहता था. कोई साथी मिल जाए तो ठीक नहीं तो पेड़ से गेंद बांधकर ही दिनभर खेलता रहता था. साथ में एक पानी की बोतल ले जाता था और जब वह खत्म हो जाती थी तब घर आता. पानी की बोतल भरता और फिर खेल में लग जाता था.''




आशीष नेहरा जैसा बनना चाहते हैं कमलेश

कमलेश आशीष नेहरा और मोहम्मद शमी को अपना आदर्श मानते हैं. अपने हर इंटरव्यू में कमलेश यही बताते हैं कि आशीष नेहरा ने जो स्पीड शुरुआती दौर में बनाई थी. वही स्पीड 36 साल में रिटायर हुए तब तक उनकी स्पीड वही बनी रही. कमलेश नेहरा की सिर्फ स्पीड ही नहीं, बल्कि उनकी फिटनेस से भी खासे प्रभावित हैं. मोहम्मद शमी की स्पीड के साथ उनकी लाइन और लैंथ को भी कमलेश काफी पसंद करता है. अगर भारत के बाहर के गेंदबाजों की बाद करें तो कमलेश पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम से काफी प्रभावित हैं.




बेटे को सीनियर टीम इंडिया में खेलते देखना चाहते हैं पिता

मैं भगवान से यही दुआ करता हूं मेरा बेटा टीम इंडिया में खेले और देश और राज्य दोनों का नाम रोशन करे. कमलेश को हम यही कहते हैं कि तुम वर्ल्ड कप में अच्छा कर रहे हो और ऐसे ही आगे भी करते रहो.




विराट कोहली के साथ खेलने की है तमन्ना

कमलेश नागरकोटी के पिता बताते हैं कि जब भी वह उससे बात करते हैं तो कमलेश सिर्फ एक ही बात करता है. पिता लच्छम सिंह नागरकोटी बताते हैं कि कमलेश की बस एक ही तमन्ना है कि वह बस विराट कोहली के साथ खेलें. राहुल द्रविड़ से कमलेश को काफी सीखने को मिलता है. वह छोटी-छोटी बारिकियां बताते हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.




कमलेश नागरकोटी ने 149 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गेंद

कमलेश नागरकोटी ने अंडर-19 विश्वकप के पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी की एक अलग छाप छोड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में कमलेश ने 149-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और दिग्गजों को हैरान करके रखा दिया. इस मैच में कमलेश ने कई गेंदें 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की फेंकी. मैच के दौरान नागरकोटी ने सबसे तेज गेंद 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी.

शनिवार, 27 जनवरी 2018

बाड़मेर। धर्म का विकास शिक्षा के बिना अधुरा- आचार्यश्री

बाड़मेर। धर्म का विकास शिक्षा के बिना अधुरा- आचार्यश्री
आचार्यश्री का हुआ झांख नगरी में भव्य प्रवेश

बाड़मेर। खरतरगच्छाचार्य जिनपीयुषसागरसूरिश्वर म.सा. ने जैसलमेर से उग्र विहार करते हुए झांख नगर प्रवेश किया। जैन श्री संघ झांख ने उनके स्वागत में  ढोल ढमाके के साथ वरघोड़ा निकाला ओर सोमेया करते हुए उनका अभिनन्दन किया। जैन श्री संघ के कैलाश मालू झांख ने बताया कि इस वरघोड़ा गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ उपाश्रय स्थल पहुंचा जहां आचार्यश्री का अभिनन्दन किया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि वर्तमान में धर्म आराधना के साथ साथ शिक्षा की भी आवश्यकता है। उन्होने कहा कि झांख में युवाओं का धर्म के प्रति उत्साह देखते हुए कहा कि युवा जैन धर्म प्रचार व प्रसार में भी अपना योगदान दे। उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव है। उन्होने कहा कि वो बेटियों को भी उच्च शिक्षा से जोडे़ कहते है एक बेटी देा परिवारो का नाम रोशन करती है वो एक पढेगी तो कई पिढिया पढेगी। आचार्य श्री ने 07 फरवरी को नाकोड़ा तीर्थ पर होने वाली ऐतिहासिक प्रतिष्ठा में आने का आहावान किया। इससे पहले स्वागत भाषण देते हुए कैलाश मालू झांख ने कहा कि झांख की इस धरा पर आचार्य श्री का प्रवेश हमारे पुण्य का नतीजा है। आचार्य श्री के प्रथम बार झांख पधारे है। उन्होने कहा कि बाड़मेर चार्तुमास के दौरान उन्होने तप ओर आराधना का नया प्रकल्प तैयार किया। मालू ने कहा कि जैन श्री संघ की ओर से धर्म प्रचार प्रसार के हर सम्भव सहयोग करने ओर धर्म के प्रति उत्साह बनाये रखेगे। इस अवसर पर झांख मठाधीश पारसनाथ,लूणकरण गोलेच्छा,भूरचन्द मालू,सरूपचन्द,कैलाश मालू,प्रकाश गोलेच्छा, महावीर , अरविन्द तातेड ,अशोक मालू, बांकीदास गुलेच्छा आदि कई ग्राम वासी उपस्थित थे।

खूबसूरत पत्नी देख फिसल गया दोस्त, पति ने रची खौफनाक साजिश

खूबसूरत पत्नी देख फिसल गया दोस्त, पति ने रची खौफनाक साजिश


नई दिल्ली। राजधानी के बदरपुर थाने की पुलिस ने कत्ल के एक ऐसे मामले को उजागर किया है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। पत्नी के प्यार में डूबे पति ने अपने ही एक दोस्त को इसलिए मौत के घाट उतार डाला क्योंकि... पढ़ें पूरी खबर।


डीसीपी साऊथ ईस्ट दिल्ली चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन शुक्ला के रूप में हुई है। पवन ने 18 जनवरी को अपने दोस्त देवेंद्र को पहले शराब पिलाई उसके बाद पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। लावारिस हालत में मिले शव की पहचान के बाद जब मामले की जांच सामने आयी तो पवन की साजिश का खुलासा हुआ। पवन ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के देवेंद्र के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।

विजिटिंग कार्ड की अहम भूमिका

पुलिस के मुताबिक एक पर्ची की मदद से इस पूरे हत्याकांड से पर्दा उठा है। मौका-ए-वारदात की गहनता से जांच कर पुलिस को मौके से कुछ विजिटिंग कार्ड के फटे हुए टुकड़े मिले। सभी टुकड़ों को एकत्र और व्यवस्थित किया गया व उनसे संपर्क किया गया मगर कोई फायदा नहीं मिला। इतने में एक विजिटिंग कार्ड के पीछे एक फोन नंबर लिखा मिला, नंबर पवन की पत्नी का था। इसी मोबाइल नंबर के आधार पर देवेंद्र की पहचान हो पाई और पुलिस पवन तक पहुंच गयी।






बचने के लिए नशामुक्ति केंद्र में छिपा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक पवन शुक्ला हत्या के बाद जानबूझकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक नशामुक्ति केंद्र में छिप गया था, ताकि किसी को शक नहीं हो।

31 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण, रखें इन बातों का ध्‍यान

31 जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण, रखें इन बातों का ध्‍यान

बहुत ही कम बार लगता है, इसलिए इसको देखने की उत्‍सुकता कुछ ज्‍यादा ही होती है। चंद्र ग्रहण शाम 5.17 से रात्रि 8.42 तक रहेगा।


भोजन करने का समय

चन्द्र ग्रहण बेध (सूतक) का समय सुबह 8.17 तक है। भोजन कर लें। बूढ़े, बच्चे, रोगी और गर्भवती महिला आवश्यकतानुसार दोपहर 11.30 बजे तक भोजन कर सकते हैं। रात्रि 8.42 पर ग्रहण समाप्त होने के बाद पहने हुए वस्त्रों सहित स्नान और चन्द्रदर्शन कर भोजन आदि कर सकते हैं।


ग्रहण पुण्यकाल

जिन शहरों में शाम 5.17 के बाद चन्द्रोदय है, वहां चन्द्रोदय से ग्रहण समाप्ति (रात्रि 8.42) तक पुण्यकाल है। जैसे अमदावाद का चन्द्रोदय शाम 6.21 से ग्रहण समाप्त रात्रि 8.42 तक पुण्यकाल है।


शहरों का स्थान और चन्द्रोदय

नीचे कुछ मुख्य शहरों का चन्द्रोदय दिया जा रहा है, उसके अनुसार अपने-अपने शहरों के ग्रहण के पुण्यकाल को जानकर अवश्य लाभ लें। इलाहाबाद (शाम 5.40), अमृतसर (शाम 5.58), बेंगलुरू (शाम 6.16), भोपाल (शाम 6.02), चंडीगढ़ (शाम 5.52), चेन्नई (शाम 6.04), कटक (शाम 5.32), देहरादून (शाम 5.47), दिल्ली (शाम 5.54), गया (शाम 5.27), हरिद्वार (शाम 5.48), जालंधर (शाम 5.56), कोलकत्ता (शाम 5.17), लखनऊ (शाम 5.41), मुजफ्फरपुर (शाम 5.23), नागपुर (शाम 5.58), नासिक (शाम 6.22), पटना (शाम 5.26), पुणे (शाम 6.23), राँची (शाम 5.28), उदयपुर (शाम 6.15), उज्जैन (शाम 6.09), वड़ोदरा (शाम 6.21), कानपुर (शाम 5.44)। इन स्थानों के अतिरिक्त अधिकांश स्थानों में पुण्यकाल का समय लगभग शाम 5.17 से रात्रि 8.42 के बीच का रहेगा।


ग्रहण के समय इन बातों का रखें ध्‍यान

ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियां डाल दी जाती हैं, वह पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।

सामान्य दिन से चन्द्र ग्रहण में किया गया पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना। यदि गंगा-जल पास में हो तो वह चन्द्र ग्रहण में एक करोड़ गुना फलदायी होता है।

ग्रहण-काल जप, दीक्षा, मंत्र-साधना (विभिन्न देवों के निमित्त) के लिए उत्तम काल है।

ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है।

फौजी के घर आते ही पत्नी ने बताया 80 लाख का कर्ज, कर दी हत्या

फौजी के घर आते ही पत्नी ने बताया 80 लाख का कर्ज, कर दी हत्या


बागपत। पत्नी के कर्ज और फिजूलखर्ची ने उसके फ़ौजी पति को कातिल व गुनाहगार बना दिया। पत्नी ने कमेटी और फिजूल खर्ची के नाम पर लोगों का 80 लाख रुपया का कर्ज अपने सिर कर लिया था, जिसे अब पत्नी फौजी से लोन व उधार कर्ज लेकर उतारने का दबाव बना रही थी।




मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि गीता नाम की महिला 18 जनवरी को संदिग्ध परिस्तिथि में लापता हो गई थी। गीता का पति विपेन्द्र सिंह जो बीएसएफ का जवान है, उसने अपनी पत्नी की गुमशुदा होने की शिकायत बड़ौत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस तफ़्तीश में पता चला कि गीता की हत्या हो चुकी है और खुद गीता के पति विपेन्द्र ने की है। पुलिस ने अपनी तफ़्तीश में आये एक नाम विकास को गिरफ्तार किया था।


80 लाख रुपये का हो गया था कर्ज

गिरफ्तार विकास ने बताया कि गीता कमेटी चलाती थी। कमेटी में आये पैसों को अपने लिए फिजूलखर्ची में इस्तेमाल कर थी, जिसके कारण उस पर 80 लाख रुपये कर्ज हो गया था। उसके लिए ही उसके पति ने उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने फ़ौजी विपेन्द्र को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

ऐसे रची हत्या की साजिश...

दरअसल विपेन्द्र ने गीता को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त विकास की मदद ली। जिस पर गीता के रुपये उधार थे। विपेन्द्र ने विकास को कहा कि वह अपनी गाड़ी से गीता को सोनीपत लेकर आ जाये, जिसके बाद प्लानिंग के तहत विकास गीता को सोनीपत ले गया। फिर वहां से विपेन्द्र को लेकर तीनों मेरठ की ओर चल पड़े।

जैसे ही वह रंछाड़ गांव के जंगल के पास पहुंचे तो विपेन्द्र ने गीता के दुप्पटे से उसका गला दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। शव वहीं जंगल में फेक दिया, जिसे पुलिस ने हिरासत में आने के बाद विपेन्द्र और विकास की निशानदेही पर बरामद कर लिया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी कब्जे में लेकर वारदात से पर्दा उठा दिया है।

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर
चंडीगढ़/अबोहर। पंजाब सहित कई राज्‍यों के लिए सिरददर्द बन गया कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्की गौंडर और उसके दाे साथी प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। मुठभेड़ में एक आैर बदमाश मारा गया है। पुलिस ने अबोहर के हिंदू मलकोट में विक्‍की अौर उसके साथियों काे घेर लिया। इस पर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में तीनों बदमाश ढ़ेर हो गए। उनके एक साथी लखबिंदर लक्‍खा को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायर किए गए। गौंडर और लाहौरिया दोनों ही पुलिस को नाभा जेल ब्रेक कांड में वांछित थे। गौंडर 27 नवंबर 2016 को मैक्सिमम सिक्योरिट जेल नाभा से फरार हुआ था। इसके बाद वह पुलिस को साेश मीडिया पर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा था। उधर, शुक्रवार देर रात विक्की गौंडर के गांव सरावां बोदलां में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

विक्की गौंडर के पंजाब राजस्थान बार्डर पर खूहियां सर्वर के पास गांव हिंदू मलकोट में होने की सूचना के बाद पंजाब पुलिस की आर्गेनाइज क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू) चंडीगढ़ की टीम ने शुक्रवार शाम इस आपरेशन को अंजाम दिया। एआइजी इंटेलीजेंस गुरमीत चौहान और इंस्पेक्टर बिक्रमजीत बराड़ ने विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया को ढेर कर दिया। क्रास फायरिंग में दो पुलिस जवान बलविंदर सिंह और किरपाल सिंह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



 

मारे गए अन्‍य गैंगस्‍टरों प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीतबुढ्डा, पनाह देने वाला लखविंदर लक्खा गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस को विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के देर रात पंजाब-राजस्थान बॉर्डर स्थित अबोहर के हिंदू मलकोट में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने विक्की गौंडर और उसके साथियों को शुक्रवार देर रात पुलिस ने घेर लिया। पुलिस से घिरा देखकर विक्‍की गौंंडर आैर उसके साथ्‍ाियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबाव में फायरिंग शुरू कर दी।





 


विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया की फाइल फोटो।
दोनों आेर से काफी देर तक फायरिंग होती रही। इस फायरिंग ने विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया को ढेर कर दिया। पंजाब पुलिस के थाना खुईया सरवर प्रभारी बलजिंदर सिंह टोरी व अन्य पुलिस पार्टी के साथ मुकाबला चल रहा है। पुलिस ने हिंदुमलकोट बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने घेर रखा है।

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों के नाम बलविंदर सिंह एंड किरपाल सिंह है। सूत्रों के अनुसार विक्की गोंडर अपने दो साथियों के साथ थाना हिंदू मलकोट की ढाणी इकबाल में अपने एक मित्र के घर में छुपा हुआ था| एनकाउंटर इंटेलिजेंस के जवानों ने उसे वहां घेर लिया।

नाभा जेल से फरार होने के बाद विक्की गौंडर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद विक्की पकड़ में नहीं आ रहा था। वहीं वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहता था। अपने फेसबुक पोस्ट से विक्की गौंडर आगे की रणनीति बताने के साथ ही पुलिस को चैलेंज करने से भी नहीं चूकता था।



अबोहर अस्‍पताल में तैनात पुलिस।

उसकी मौत के बाद पंजाब के अंडरवर्ल्ड में खलबली जरूर मच गई है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर रहने वाले विक्की गौंडर के अपनों ने ही तो उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। इसका खुलासा तो आने वाले दिनों में जरूर होगी। वह पिछले हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस के हत्‍थे आते-आते बच निकला था।

मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने विक्‍की गौंडर और उसके साथियों के मारे जाने पर पंजाब पुलिस को बधाई दी। कैप्‍टन अमरिंदर ने ट्वीट कर पंजाब पुलिस को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, वांछित गैंगस्टर विक्की गौंडर, उसके साथी प्रेमा लाहौरिया के मारे जाने पर बधाई। डीजीपी सुरेश अरोड़ा, डीजी इंटेलीजेंस दिनकर गुप्ता, ओसीसीयू टीम, एआईजी गुरमीत सिंह और इंस्पेक्टर बिक्रम बराड़ ने बहुत बढ़िया काम किया। उन पर गर्व है।
:

महाराष्ट्र: पंचगंगा नदी में गिरी बस, 13 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल

महाराष्ट्र: पंचगंगा नदी में गिरी बस, 13 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल
कोल्हापुर, । महाराष्ट्र के कोल्हापुर में यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। इस मिनी बस में 16 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादस में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 घायल हैँ। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती करवाया गया है।

महाराष्ट्र: पंचगंगा नदी में गिरी बस, 13 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल


यह हादसा देर रात करीब पौने बारह बजे हुआ। बस में सवार सभी यात्री भगवान गणेश की पूजा करके वापस लौट रहे थे, तभी बस रत्नगिरी से कोल्हापुर जा रही थी। शिवाजी पुल से गुजरने के दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराकर 45 फीट नीचे पंचगंगा नदी में जा गिरी।




घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे चले रेस्कयू ऑपरेशन के बावजूद भी 13 लोगों को बचाया नहीं सजा सका। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग रिश्तेदार थे और सबकी मौत पानी में डूबने के कारण हुई।

फेसबुक पर हुआ प्रेम, फिर शादी, अब हाईकोर्ट ने इसलिए दी तलाक लेने की सलाह

फेसबुक पर हुआ प्रेम, फिर शादी, अब हाईकोर्ट ने इसलिए दी तलाक लेने की सलाहफेसबुक पर हुआ प्रेम, फिर शादी, अब हाईकोर्ट ने इसलिए दी तलाक लेने की सलाह
अहमदाबाद सोशल मीडिया के जरिये युवाओं में प्रेम संबंधों और शादियों तक का चलन बढ़ने के बीच गुजरात हाई कोर्ट ने दिलचस्प टिप्पणी की है। जस्टिस जेबी पार्डीवाला ने एक जोड़े को तलाक लेने की सलाह देते हुए कहा है कि फेसबुक पर तय होने वाली शादियों का टूटना निश्चित है। इसी 24 जनवरी को घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के एक मामले का निपटारा करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की।




राजकोट की रहने वाली फैंसी शाह फेसबुक के जरिये 2011 में जयदीप शाह के संपर्क में आई। नवसारी का रहने वाला जयदीप उन दिनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। फरवरी 2015 में दोनों ने अपने परिवार वालों की रजामंदी से विवाह कर लिया। हालांकि, दो महीने बाद ही उनमें खटपट होने लगी।




फैंसी ने अपने पति जयदीप, उसके भाई पीयूष और सास-ससुर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी। इसमें उसने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। जयदीप और उसके परिजन 2016 में अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद करवाने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे। इस पर न्यायमूर्ति पार्डीवाला ने फैंसी और जयदीप से अपनी शादी तोड़कर आगे बढ़ने का सुझाव दिया।







उन्होंने कहा, 'मेरा विचार है कि दोनों पक्षों को आपसी सहमति से विवाह खत्म करने की संभावना के बारे में सोचना चाहिए। अभी पति-पत्नी दोनों युवा हैं और वे भविष्य के अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।' उन्होंने सास-ससुर के खिलाफ तो आरोपों को रद कर दिया, लेकिन पति को राहत देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि जयदीप के खिलाफ कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।



शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

शिशु गृह के नवजात बच्चो के लिए डायपर उपलब्ध कराए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने

शिशु गृह के नवजात बच्चो के लिए डायपर उपलब्ध कराए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने





बाड़मेर पालना गृह में छोड़े गए नवजात बच्चों की समुचित देखभाल के लिए शुक्रवार को सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा डायपर उपलब्ध कराए गए।।इन बच्चों के लिए पूर्व में भी ग्रुप द्वारा डायपर की व्यवस्था की गई थी। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,आईदान सिंह इन्दा,जनक गहलोत,राजेन्द्र लहुआ,जितेंद्र छंगाणी सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।सदस्यो द्वारा शिशु गृह में पल रहे तीन मासूम बच्चों के साथ अपना दिन गुजरा।बच्चो के पालन पोषण की व्यवस्थाओ की जानकारी लेने के साथ उनके लिए और व्यवस्थाएं करने पर सहमति बनी।।ग्रुप सदस्य इन बच्चों को अपनी गोद मे खिलाकर खुश नजर आ रहे थे।शिशुगृह संचालिका द्वारा बच्चो के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की मांग की गई जिस पर सदस्यो द्वारा मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई।।ग्रुप द्वारा दो माह के लिए डायपर की व्यवस्था की गई।महिला विंग संयोजिका ज्योति पनपालिया ने संचालिका को किसी भी वस्तु की जरूरत होने पर ग्रुप को बताने का आग्रह किया।।संजय शर्मा ने कहा कि बच्चो की समुचित देखभाल होना जरूरी है।।अवलोकन के बाद लग रहा है उच्च स्तरीय व्यवस्थाओ में कमी हैं।सामाजिक अधिकारिता विभाग को शिशुगृह की व्यवस्थाएं प्राथमिकता से करनी चाहिए।।  ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने कहाकि नेक कार्य के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ताकि बच्चो की समुचित देखभाल हो सके ,गरिमा सिंह ने बच्चो की आवश्यकताए पूर्ण करने का भरोसा दिलाया ,

जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह में 27 लोगों को मिला प्रशस्ति-पत्र

जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह में 27 लोगों को मिला प्रशस्ति-पत्र

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला कलेक्टर कैलाशचंद मीना ने ध्वजारोहण किया. सराहनीय सेवाओं के लिए 27 लोगों को प्रशस्ति-पत्र दिए गए. कलेक्टर कैलाशचंद मीना ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली एवं महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.




उन्होंनें कहा कि मुझे यह कहते हुए अत्यंत खुशी है कि राज्य सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में प्रगति के नये कीर्तिमान स्थापित किए है. उन्होंनें कहा कि यह सफलता सबका साथ और सबके विष्वास का ही प्रतिफल है. उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री के अभिनव सोच की ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की सफलता के नये आयाम स्थापित हुए है. इस अभियान की हर स्तर पर प्रशंसा हुई है.




उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में भी भामाषाह योजना, ग्रामीण गौरव पथ, अन्नपूर्णा भण्डार के साथ ही षिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है एवं यह जिला विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर सीनियर माध्यमिक विद्यालय खोल कर षिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों को बहुत बडा तोहफा दिया है.

बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज 

आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह 




Image may contain: one or more people, people standing and outdoor
बाडमेर। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने 69 वे गणतन्त्र दिवस पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होने स्वतन्त्रता संग्राम में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सादर नमन किया। उन्होने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसके निर्माण में डा. बी.आर. अम्बेडकर ने प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान किया। उन्होने कहा कि संविधान ने हमे लोकतन्त्र और इसकी संस्थाओं के माध्यम से एक राष्ट्र के निर्माण हेतु भव्य आधार प्रदान किया है। हम इसी रास्ते पर लगातार आगे बढ़ते आये है और हमने अनेक उपलब्धियां अर्जित की है।

Image may contain: one or more people, people standing, crowd and outdoor

उन्होने कहा कि सबका साथ सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने सुराज की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक प्रयास किये है। राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत बाडमेर जिला विकास की दिशा में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। रिफाईनरी की स्थापना से वृहद स्तर पर रोजगार के साथ आर्थिक परिपेक्ष्य में आमूलचूल परिवर्तन की संभावना है। बाडमेर जिले में संवेदनशील प्रशासन का परिचय देते हुए विकास योजनाओं को अपेक्षित गति देने के साथ आम जन को राहत पहुंचाई है।

Image may contain: sky and outdoor
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से गांव जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुए है। साथ ही सिंचित कृषि क्षेत्र और उत्पादकता भी बढी है। बाडमेर जिले में बारिश के पानी को सहेजने की दिशा में आम जन की भागीदारी से 265 गांवों में 11 हजार से अधिक जल संरक्षण ढांचों का निर्माण कराया गया है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत बडे स्तर पर ग्रामीण विकास के कार्य हुए है। खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए ग्रामीण खेल स्टेडियम तथा आंगनवाडी केन्द्र निर्माण सरीखे कई नवाचार किये गये है। भामाशाह योजना से महिला परिवार की मुखिया बनी है और पेंशन एवं नरेगा जैसी 31 सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में जा रहा है। बाडमेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की शुरूआत होने से चिकित्सा शिक्षा के नये आयाम खुलेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से गरीब परिवारों को सभी सरकारी और चयनित निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है। लाइफ लाईन एक्सप्रस आम जन के लिए वरदान साबित हुई है। भामाशाह पशु बीमा योजना में अनुदानित दरों पर बीमा किया गया है। ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूल आदर्श विद्यालय में परिवर्तित हो रहे है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना से बेटियों को जन्म से लेकर बारहवीं कक्षा पास होने तक विभिन्न चरणों में 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। जिले में 35 हजार से ज्यादा बालिकाओं को 8.8 करोड से अधिक की सहायता राशि दी गई है।

Image may contain: 6 people, people smiling, people standing and people on stage
उन्होने कहा कि वर्ष 2022 तक सबको आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत 30 हजार मकान निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। शहरी क्षेत्रों में सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की गई है। इसके तहत राजस्व ग्राम मगरा में एक योजना अनुमोदित की गई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों में दिव्यांगों का पंजीकरण और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है। अन्नपूर्णा भण्डार योजना से उचित मूल्य की दुकानों पर अच्छा गुणवता पूर्ण ब्राण्डेड सामान उपलब्ध होने लगा है। ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीमेन्ट क्रंक्रीट सडक का निर्माण हुआ है। राजस्थान सम्पर्क हैल्प लाईन से समस्या समाधान और भी आसान हुआ है। फोन, पोर्टल, ई मित्र, जन सुरवाई और मोबाइल एप से भी समस्या दर्ज करायी जा सकती है। बाडमेर जिले में प्रदेश में अनूठी पहल करते हुए फसल बीमा की राशि सीधे कृषकों के खाते में हस्तान्तरित करने की पहल की है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी की स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करते हुए बाडमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए आप और हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान के तहत बाडमेर जिला मुख्यालय पर समाजसेवी नवलकिशोर गोदारा एवं जन सहयोग से कारेली नाडी का कायाकलप किया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि गणतन्त्र दिवस के इस पावन अवसर पर सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव को दोहराते हुए देश की एकता और अखण्डता की सुरक्षा के साथ समग्र विकास मे सहयोग का संकल्प लें।

Image may contain: 1 person, standing, hat and outdoor

गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर. आई. कमल किशोर के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एस.पी.सी., गर्ल्स गाइड एवं स्काउट दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का नेतृत्व कुमारी अनामिका एवं छात्र मोतीसिंह, सौम्य, लक्ष्मण, रविन्द्र और रमेश द्वारा किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का निर्देशन सवाईसिंह इन्दा, पुरखाराम माली, कैलाशदान, अमृत लाल जैन द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान नन्हा मुन्ना राही हॅू, देश का सिपाही हॅू.. की प्रस्तुति दी गई। समूह गान का निर्देशन दीपसिंह भाटी ने किया। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा मुकेश आचार्य के निर्देशन में आकर्षक पिरामिड का प्रदशन किया गया।

Image may contain: 2 people, people smiling, people standing, hat and outdoor

मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत दिल दिया है जॉ भी देंगे, ए वतन तेरे लिए की उम्दा प्रस्तुति दी गई। मुख्य समारोह के दौरान सूबेदार बी.डी. दास के निर्देशन में आर्मी थरटीन गार्ड्स द्वारा पाईप बैण्ड की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी कडी में मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Image may contain: 3 people, people standing, sky and outdoor

मुख्य समारोह में इस बार पैरा ग्लाइडिंग की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में सनावडा, कमो का बाडा, जसोल एवं कल्याणपुर के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

Image may contain: 2 people, hat

समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाण्डेन्ट शाम कपूर, जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड एवं रामकुमार जोशी द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर सर्किट हाउस में स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।

शुक्रवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं एम.एल. नेहरा, सूचना केन्द्र में सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

जम्मू कश्मीर में पकड़ी गई पुणे की लड़की, IS आत्मघाती होने का शक

जम्मू कश्मीर में पकड़ी गई पुणे की लड़की, IS आत्मघाती होने का शक

Kashmir: Pune Woman Suspected To Be Suicide Bomber Detained
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिणी कश्मीर से पुणे की एक लड़की को हिरासत में लिया जिसके आत्मघाती हमलावर होने का संदेह है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने कहा,"हमारे पास संदिग्ध के बारे में जानकारी थी. सभी सुरागों पर काम करने के बाद हम बीती रात उसको पकड़ने में सफल रहे."




इस बारे में आगे कोई ब्यौरा देने से इनकार करते हुए खान ने कहा,"हम उससे बात करेंगे और साथ ही अपनी सहयोगी एजेंसियों से बात करेंगे. हम हर सुराग को देख रहे हैं कि तथ्य क्या हैं. पूरी जांच के बाद हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे."




अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को राज्य पुलिस को सूचना दी थी कि पुणे की लड़की सादिया अनवर शेख कश्मीर घाटी में रहने लगी है और आईएसआईएस के सदस्यों के नियमित संपर्क में बनी हुई है.




गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले घाटी में हाई अलर्ट घोषित किया गया था और यह जानकारी दी गई थी कि ‘इसकी पुख्ता जानकारी’ है कि 18 वर्षीय लड़की कश्मीर में गणतंत्र दिवस परेड के स्थल या इसके पास ‘आत्मघाती विस्फोट’ कर सकती है.




सादिया से पुणे के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने 2015 में पूछताछ की थी. तब यह पता चला था कि आईएसआईएस के विदेश के समर्थकों के संपर्क में आने के बाद वह कट्टरपंथी बन गई है.




उस समय एटीएस ने दावा किया था कि वह सीरिया जाने की योजना बना रही है. वह पुणे के एक संस्थान में 11वीं कक्षा की छात्रा थी और उसे एटीएस ने कट्टरपंथ से मुक्ति के एक कार्यक्रम में भेजा था.

तस्वीरों देखे :- बाड़मेर। आन बान और शान से जिलेभर में लहराया तिरंगा

तस्वीरों देखे :- बाड़मेर। आन बान और शान से जिलेभर में लहराया तिरंगा


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। देश के पहले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर लोगों में जो उत्साह था आज भी यही जज्बा कायम है।
शुक्रवार को समुचे बाड़मेर जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिलेभर में आयोजित हुऐ के समारोह कुछ झलकिया से आपको रूबरू करवाते है। आज जिलेभर में आयोजित हुऐ समारोह की इन अलग - अलग जगहों की तस्वीरों आप तक पहुंचाने सोशियल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका रही।