बुधवार, 24 जनवरी 2018

पदमावत फिल्म का प्रदर्शन अजमेर के किसी भी सिनेमाघरों में नही किया जाएगा

जिले में 783 क्रिटीकल पोलिंग स्टेशन चिन्हित
   

 अजमेर, 24 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के अन्तर्गत अजमेर जिले में 783 मतदान केन्द्रों को क्रिटीकल पोलिंग स्टेशन के रूप में चिन्हित किया गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं जिला पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर चुनाव पर्यवेक्षक से चर्चा के उपरान्त 783 क्रिटीकल पोलिंग स्टेशन चिन्हित किए गए है। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 140, पुष्कर में 115, अजमेर उत्तर में 71, अजमेर दक्षिण में 78, नसीराबाद में 106, मसूदा में 142 तथा केकड़ी में 131 क्रिटीकल पोलिंग स्टेशन है।

पदमावत फिल्म का प्रदर्शन अजमेर के किसी भी सिनेमाघरों में नही किया जाएगा

     अजमेर, 24 जनवरी। पदमावत फिल्म के संबंध में समस्त सिनेमाघर के मालिकों द्वारा लिखित में दिया गया है कि पदमावत फिल्म का प्रदर्शन अजमेर के किसी भी सिनेमाघरों में नही किया जाएगा। इस संबंध में अध्यक्ष मल्टीप्लेक्स एसोसियन द्वारा एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है। साथ ही सिनेमाघरों के मालिकों द्वारा भी इस संबंध में लिखित में दिया है कि उक्त पदमावत फिल्म का प्रदर्शन किसी भी सिनेमाघर में नहीं किया जाएगा। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट ने दी।

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 मतदान जागरूकता के लिए कल अजमेर रचेगा इतिहास



अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018

मतदान जागरूकता के लिए कल अजमेर रचेगा इतिहास

आनासागर झील के चारों ओर बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगी यह उपलब्धि

सेल्फी विथ एपिक के लिए किया व्हाट्स एप नम्बर जारी

सभी प्रतिभागियों को मिलेंगे सर्टिफिकेट


अजमेर, 24 जनवरी। ऎतिहासिक अजमेर कल एक और इतिहास रचने जा रहा है। गुरूवार को सुबह अजमेर शहर के लोग इकठ्ठा होकर हाथ से हाथ मिलाएंगे। हजारों लोगों का साथ आगे बढ़ते-बढ़ते आनासागर झील के चारों ओर मानव श्रृंखला में परिवर्तित होता जाएगा। मतदान जागरूकता के संदेश के साथ शहर की यह उपलब्धि इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा लोकसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आनासागर झील के चारों ओर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर शहर के सभी स्कूल, कॉलेज, क्लब, गैर सरकारी संगठन, विकास समितियां तथा अन्य सभी संगठन इस अनूठी पहल में भागीदार बनेंगे।

उन्हाेंने बताया कि प्रातः 8.00 बजे से 9.00 बजे तक सभी टीम प्रभारी निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगे और अपने-अपने स्थानों पर सहयोगियों को व्यवस्थित कर उन्हें शपथ प्रारूप सौपेंगे। 9.15 बजे सभी को मतदान शपथ दिलाई जाएगी। इसके पश्चात 9.20 बजे से 9.40 बजे तक मानव श्रृंखला का निर्माण एवं 9.45 बजे राष्ट्रगान का आयोजन होगा। इसके पश्चात 10.00 बजे तक सेल्फी विद एपिक का आयोजन होगा।

सेल्फी विद एपिक के व्हाट्सएप नम्बर जारी

इस कार्यक्रम में सेल्फी विद एपिक द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। सेल्फी विद एपिक के फोटो को अपलोड करने के लिए श्री दीपक कादिया के व्हाट्सएप नम्बर 7737597589 पर वॉटस अप भी किया जा सकता हैं।

स्वीप कार्यक्रम प्रभारी एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने सभी मतदाताओं एंव शहरवासियों से आग्रह किया की कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजे आनासागर झील पर आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के जागरूक मतदाता की भूमिका निभाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने शहर के सभी जागरूक नागरिकों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए 25 जनवरी को होने जा रहे इस ऎतिहासिक आयोजन में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति इसी में है कि उसमें प्रत्येक व्यक्ति भागीदार बनता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करने और मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए अजमेर में होने जा रहे इस महा आयोजन के साक्षी और भागीदार बनें। यह प्रयास अजमेर के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हम सभी की हिस्सेदारी से यह आयोजन नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा।

24 बिन्दुओं पर होगा पंजीकरण

श्री गोयल ने बताया कि सभी आमजन अपना पंजीकरण आनासागर के चारों ओर स्थापित किए गए 24 नियंत्रण बिन्दुओं में से किसी एक बिन्दु पर स्थापित बैंक कैनोपी पर करवा सकते हैं। सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।



मानव श्रृंखला में भाग लेंगे 15 हजार व्यक्ति

प्रत्येक प्रतिभागी को मिलेगा स्वीप किट

अजमेर, 24 जनवरी। आनासागर झील के चारों तरफ बनने वाले मानव श्रृंखला में लगभग 15 हजार व्यक्ति भाग लेकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

स्वीप गतिविधियों के प्रभारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि मानव श्रृंखला में लगभग 15 हजार व्यक्ति भाग लेंगे। इनके पंजीयन एवं स्वीप किट के लिए 24 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था आनासागर लिंक रोड़, शिव मन्दिर क्रिशिचयन गंज, टाटा मोटर्स आनंद नगर, मानसिंह पैलेस, अरबन हाट, वैशालीय नगर बस स्टैण्ड, एचकेएच स्कूल, एमपीएस स्कूल, वृंदावन गार्डन, डेमोन्सट्रेशन स्कूल, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मित्तल हॉस्पीटल, आदित्य पैलेस, अद्वैत आश्रम, फॉय सागर पुलिस चौकी, नागफनी चौराहा, ऋर्षि उद्यान, घाटी वाले बालाजी, बाराहदरी, भैरूजी का मन्दिर, सुभाष उद्यान, बजरंग गढ़, मिराज मॉल तथा एनसीसी ऑफिस पर की गई है।

दिया जाएगा स्वीप किट और प्रमाण पत्र

उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को स्वीप किट दिया जाएगा। इस किट में स्वीप गतिविधियों के लिए निर्धारित लोगो के साथ स्वीप कैप, मतदान की शपथ का प्रारूप तथा रिफ्रेशमेंट शामिल होगा। इसके साथ्ज्ञ ही भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियो ंको प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रतिभागी अपना पंजीयन मौके पर ही लगी कैनोपी पर करवा सकते है।



यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

उपअधीक्षक यातायात पुलिस श्रीमती प्रीती चौधरी ने बताया कि मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। आनसागर झील के पाथवे एवं उसके आसपास वाहनों को खड़ा नहीं करके निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करवाया जाएगा। आनसागर लिंक रोड़ के जवाहर रंगमंच, शिव मन्दिर क्रिशिचन गंज, टाटा मोटर्स, आनंद नगर के सिने मॉल, मानसिंह पैलेस के मानसिंह होटल, अरबन हाट के राजस्थान पत्रिका वाली गली, वैशाली नगर बस स्टैण्ड के किसान डेयरी, एचकेएच के वैशाली नगर पैट्रोल पम्प के पीछे, एमपीएस के स्कूल के पास वाली गली तथा टीकमचंद स्कूल का मैदान, वृंदावन गार्डन के गाविंद साहूजी का मन्दिर, डेमोस्ट्रेशन स्कूल के गोविंद साहूजी का मन्दिर तथा रिजनल कॉलेज, एसटीपी के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अन्दर तथा हरिभाउ उपाध्याय नगर, मित्तल हॉस्पीटल के सिने वल्र्ड सिनेमा रोड, आदित्य पैलेस, अद्वैत आश्रम, फॉय सागर पुलिस चौकी, नागफनी चौराहा, ऋषी उद्यान, घाटी वाले बालाजी, बाराहदरी, भैरूजी का मन्दिर के रामप्रसाद घाट एवं सुभाष उद्यान एवं बजरंग गढ़, मिराज मॉल तथा एनसीसी ऑफिस के वाहन महादेव ढाबा पुराना बस स्टैण्ड पर पार्क किए जाएंगे।



अजमेर के संगठन भी दे रहे है योगदान

अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर को इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रविष्टि दिलाने के लिए अजमेर के सामाजिक संगठन भी बढ़ चढ़कर योगदान प्रदान कर रहे है।

स्वीप की सहायक प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आनासागर झील के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाकर नया रिकॉर्ड बनाने में अजमेर के सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इनमें प्रमुखतः लॉयन्स क्लब, लॉयंस क्लब वेस्ट, यूनाईटेड अजमेर, पृथ्वीराज फाउंडेशन, शहीद भगत सिंह स्मृति सभा, इण्डियन लेडिज क्लब, जागृति फाउंडेशन तथा जितो जैसे संगठन है।



इन विद्यालयों का रहेगा सहयोग

अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर को इण्डिया बुक ऑफ रिकार्डस में शुमार करवाने के लिए अजमेर के शिक्षण संस्थान भी आगे आए हैं। इन शिक्षण संस्थानों को विभिन्न स्थान आंवटित किए गए है। इन पर विद्यार्थी अपना पंजीयन करवाकर मानव श्रृंखला का भाग बनेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप गतिविधियों के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि अजमेर शहर के लगभग समस्त विद्यालयों ने मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए आगे बढ़कर सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया है। उनके आग्रह पर निर्धारित 24 बिन्दुओं पर इन विद्यालयों को स्थान आवंटित किया गया है। बिन्दु संख्या एक आनासागर लिंक रोड पर रा.सावित्री बा.उ.मा.वि., पैरामिलिट्रि ,चेतना शिक्षण सस्ंथान बिहारी गज गली नं. 3, बिन्दु संख्या 2 शिवमन्दिर क्रिशिचयन गंज, पर रा.उ.मा.वि.माखुपुरा, गुजराती उ.मा.वि., सन्त कवंर राम. आशागंज, एस.एम.बी.राजगंज, एवर ब्राइट धोलाभाटा, ईस्टपांईट, बिन्दु संख्या 3 टाटा मोटर्स आनंद नगर पर रा.बा.उ.मा.वि. कि्िरश्चनगंज (आंतेड), सरस्वती बाल मन्दिर सुभाष नगर, भाटिया उ.मा.वि. एचबी कॉलोनी, मदार, तारामणि, शास्त्रीनगर, पैरामिलिट्रि, रा.बा.उ.मा.वि., श्रीनगर रोड, बिन्दु संख्या चार होटल मानसिंह पर रा.मा.वि.मीरशाहअली, रा.उ.मा.वि. रामगंज अजमेर, अरूणोदय पब्लिक स्कूल, एकता नगर सीआरपीएफ नम्बर 1 के पास, रा.जवाहर उ.मा.वि., राघव उ.मा.वि, जवाहर नगर, भटनागर उ.मा.वि. जवाहर की नाडी एचएमटी ब्यावर रोड, बिन्दु संख्या 5 अरबन हाट पर वृन्दावन पब्लिक स्कूल, सेंटस्टीफन, राजेन्द्र स्कूल, पहाडगंज, पैरामिलिट्रि, चारण विद्यापीठ, बिन्दु संख्या 6 वैशाल नगर बस स्टैण्ड पर ब्लॅासम उ.मा.वि., विज्ञान नगर, ब्राइट स्टार आदर्श नगर रेल्वे स्टेशन, रा.उ.मा.वि. तोपदडा, श्री देवनारायण जोन्सगंज, बिन्दु संख्या सात एचकेएच पर रा.बा.उ.मा.वि. गुलाबबाडी, एचकेएच वैशाली नगर, टर्निंग पॉइंट अजमेर, बिन्दु संख्या आठ एमपीएस पर रा.उ.मा.वि. गुलाबाडी, रा.उ.मा.वि. वैशाली नगर, एमपीएस, संत दादूदयाल उ.मा.वि. वेद विहार कॉॅलोनी सर्वेश्वर नगर, लोहाखान, गुरूनानक उ.मा.वि., वैशाली नगर अजमेर, बिन्दु संख्या नौ वृंदावन गार्डन पर रा.उ.मा.वि. पुलिस लाईन, उरभानिया ख्वाजा, संतरामदास, रामनगर पुष्कर रोड, सेंट थॅामस सै.स्कूल अलवर गेट, भगवान महावीर पब्लिक स्कूल ए ब्लॅाक पंचशील, नियो स्कूल खानपुरा अजमेर, एनपीपी पुलिस लाईन 354/ 36 लोहाखान, बिन्दु संख्या 10 डेमेाशट्रेशन स्कूल पर रा.उ.मा.वि.कोटडा, पैरामिलिट्रि, डेमोन्सटे्रेशन, रीजनल कॉलेज, सम्राट पब्लिक स्कूल, सनराईज स्कूल, बिन्दु संख्या 11 एसटीपी पर रा.बा.उ.मा.वि आदर्श नगर अजमेर, आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर रोड, अम्यास एकेडमी, बिन्दु संख्या 12 मित्तल अस्पताल पर रा.बा.उ.मा.वि. पहाडगंज, रा.उ.मा.वि. रामनगर, रा.बा.उ.मा.वि. फायसागर रोड, क्वीन मेरी उ.मा.वि., बिन्दु संख्या 13 आदित्य पैलेस पर ब्लॅासम उ.मा.वि, मस्करट दा स्कूल अजमेर, माहेश्वरी इन्टरनेशनल स्कूल कोटडा, सेन्ट्रल एकेडमी, बिन्दु संख्या 14 अद्वैत आश्रम पर रा.बा.उ.मा.वि. रामगंज, शिवम मा.वि.अजमेर, हरि सुन्दर उ.मा.वि., के.वी. 2 फायसागर रोड, पैरामिलिट्रि, मदर्स सी.सै.स्कूल जोन्सगंज अजमेर, बिन्दु संख्या 15 फॉयसागर पुलिस चौकी पर संस्कृति स्कूल, आर्यपुत्री फायसागर, सेंट फ्रांसिस अलवर गेट, बिन्दु संख्या 16 नागफनी चौराहा पर रा.मा.वि. सुभाष गंज, रा.औसवाल जैन उ.मा.वि., रामजस पब्लिक स्कूल अजमेर, की.वी.एन. ब्यावर रोड, सेंट जोसफ घोलाभाटा, बिन्दु संख्या 17 ऋषि उद्यान पर पैरामिलिट्रि, जीसी-1, बिन्दु संख्या 18 घाटी वाले बालाजी पैरामिलिट्रि, स्वयं सहायता समूह, बिन्दु संख्या 19 बराहदरी पर रा.मोईनिया उ.मा.वि., संस्कृति कॉलेज, लॉ कॅालेज, नर्सिग कॉलोज, महाराजा अग्रसेन, अविनाश माहेश्वरी भगवानगंज, बिन्दु संख 20 पर भैरूजी का मन्दिर पर आंगनबाडी, औकारसिंह टी.टी कॉलेज, बिन्दु संख्या 21 सुभाष उद्यान पर ख्वाजा मॅाडल, वैदिक पर्वतपुरा, सर्वोदय जीसी-2, बिन्दु संख्या 22 बजरंग गढ़ पर केवी- 1, पैरामिलिट्रि, सावित्री कॉलेज अजमर, बिन्दु संख्या 23 मिराज मॉल पर सेन्टल गल्र्स पुरानी मंडी, मॉडल गल्र्स, द्रौपदी देवी तथा बिन्दु संख्या 24 एनसीसी ऑफिस पर प्रसीडेन्सी स्कूल, महिला इंजिनीयिंरग कॉलेज को स्थान आवंटित किया गया।



मतगणना प्रशिक्षण 30 को
अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 की मतगणना हेतु नियुक्त मतगणना के लिए पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो पर्यवेक्षकगण का प्रशिक्षण आगामी 30 जनवरी, 2018 को अपरान्ह 2.00 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जयपुर रोड़ अजमेर के ऑडिटोरियम हॉल में दिया जाएगा।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द शर्मा ने यह जानकारी दी।



गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर

गुरूवार को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजमेर, 24 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा द्वारा प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम के प्रदर्शन होंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए पुरूस्कार भी वितरित होंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

अति. जिला कलक्टर ने बताया कि गुरूवार 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम जन से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रमों में भाग लें।

केसरगंज गोल चक्कर पर होगा ध्वजारोहण-

स्थानीय केसरगंज गोल चक्कर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री शोभाराम गहरवार गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण करेंगे।

मसूदा में 57 व्यक्ति होंगे सम्मानित-

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मसूदा उपखण्ड स्तर पर 57 अधिकारी/कर्मचारी/छात्र-छात्राएं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित होंगे। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने यह जानकारी दी।





राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा शपथ का आयोजन
अजमेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित ईमली के पेड़ के नीचे मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ ली जाएगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।



मतदाता दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन

लोकतंत्र में मतदान करना सभी की जिम्मेदारी - श्री गोयल

युवा एवं भावी मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ


अजमेर, 24 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र की यह मजबूती हमें देश के आम मतदाता से मिलती है। भारतीय लोकतंत्र की खूबसुरती यह है कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी है जिसमें हम सब मतदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को सूचना केन्द्र में मतदाता दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थायें की गयी है। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी भागीदारी अदा करें।

उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रत्येक पोस्टर को बड़े ध्यान से देखा तथा सभी के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने गुरूवार को आनासागर के चारों ओर बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला में भी भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित हजारों व्यक्तियों, छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।



जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मीडिया सेन्टर का अवलोकन

अजमेर, 24 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर संसदीय उपचुनाव के लिए गठित मीडिया सेन्टर का बुधवार को अवलोकन किया।

उन्होंने मीडिया सेन्टर पर पेड़ न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन, मीडिया मॉनीटरिंग कमेटी के कार्यो तथा न्यूज चैनल के प्रसारण की रिकोर्डिग की जानकारी ली। मीडिया सेन्टर सह प्रभारी श्री महेश चन्द्र शर्मा ने मीडिया सेन्टर पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, मीडिया सेन्टर के सह प्रभारी श्री भानू प्रताप सिंह गुर्जर एवं श्री संतोष प्रजापति भी उपस्थित थे।

बाड़मेर,खेल मानसिक तनाव दूर करने का बेहतर तरीकाः सिरवी दो दिवसीय डिस्काॅम कर्मचारियों की खेलकुद प्रतियोगिताएं शुरू




बाड़मेर,खेल मानसिक तनाव दूर करने का बेहतर तरीकाः सिरवी

दो दिवसीय डिस्काॅम कर्मचारियों की खेलकुद प्रतियोगिताएं शुरू


बाड़मेर, 24 जनवरी।




दिन-रात काम के तनाव में रहने वाले कर्मचारियों के लिए मानसिक तनाव दूर करने के लिए खेल एक बेहतर माध्यम है। यह बात बाड़मेर जोन के मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी ने बुधवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों की दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर कही।

उन्होने कहा कि सभी को खेलो के साथ-साथ व्यायाम भी नियमित करना चाहिए जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहे। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने खिलाड़ियों की होंसला अफजाई करते हुए खेलो को आपसी मेलजोल का बेहतर जरिया बताया। जाट के मुताबिक सभी को खेल को खेल की भावना से खेलते हुए बेहतर खिलाड़ी का परिचय देना चाहिए।

खेलकुद प्रतियोगिता के प्रभारी कैलाष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन क्रिक्रेट मैचो का शुभारंभ बुधवार को सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी, अध्यक्षता मांगीलाल जाट ने बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी करते हुए किया। उद्घाटन लीग मैच बाड़मेर वृत की टीम एवं गुड़ामालानी खंड के बीच खेला गया जिसमें बाड़मेर वृत की टीम विजयी रही। दूसरा मैच बालोतरा खंड एवं बाड़मेर खंड के मध्य खेला गया जिसमें बालोतरा विजयी रहा। प्रतियोगिता का फाईनल बाड़मेर वृत एवं बालोतरा खंड के मध्यम खेला गया जिसमें बालोतरा खंड विजयी घोषित हुई।

आज इन मैचो का होगा आयोजनः

खेलकुद प्रतियोगिता प्रभारी के मुताबिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज गुरूवार को न्यू पाॅवर हाउस स्थित काॅलोनी मंे कबड्डी, बाॅलीबाॅल, रस्सा कस्सी, कैरम, शतरंज, लंबी कुद, दौड़, बैडमिंटन के मुकाबले होगे। कबड्डी के मुकाबले बाड़मेर वृत और बाड़मेर खंड के मध्य, इनमंे हारने वाली टीम गुड़ा खंड से खेलेगी और इसके बाद जीतने वाली टीमों के मध्य फाईनल मैच खेला जाएगा। इसी क्रम मंे बाॅलीबाॅल का मैच बाड़मेर वृत एवं बालोतरा की टीम के मध्य, बाड़मेर खंड और गुड़ा खंड के मध्य खेला जाएगा। जीतने वाली टीमों के मध्य फाईनल होगा। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में गुड़ा खंड एवं बाड़मेर खंड के मध्य मैच होगा एवं इसमें हारने वाली टीम का बाड़मेर वृत की टीम के साथ मैच होगा। इसमंे जीतने वाली टीम फाईनल खेलेगी। इसी क्रम में कैरम, शतरंज, बैडमिटन, लंबी कुद एवं दौड़ की प्रतिस्पर्धाए आयोजित होगी।

जैसलमेर जिला पुुलिस में पीएच.डी (डाॅक्टरेट) की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले पुलिस कर्मी



पुलिस अपने कर्तव्य का निवारण करते हुए पीएच.डी की पूर्ण

 जैसलमेर  जिला पुुलिस में पीएच.डी (डाॅक्टरेट) की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले पुलिस कर्मी

पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

   जैसलमेर पुलिस विभाग जैसलमेर में तैनात हैड कानि. जालमसिंह पुत्र श्री हडवतसिंह निवासी गाॅव कोहरा जिला जैसलमेर जिन्होने वर्ष 1998 में पुलिस विभाग में अपनी सेवाओं की शुरूवात की। शुरू से ही लगातार अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए, पुलिस विभाग में पदस्थापित रहते हुए विभिन्न प्रकार की पुलिस की ड्यूटियों का निवर्हन करतेे हुए अपने अध्ययन को भी जारी रखा तथा पुलिस विभाग में भी समय पर ड्यूटियों का निवर्हन किया ।

इनके द्वारा इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय नई दिल्ली से लोक प्रशासन में पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की । इन्होने ‘‘राजस्थान पुलिस सेवा में निम्न स्तरीय कार्मिकों की कार्य संतुष्टि: जैसलमेर जिले के विशेष संदर्भ में एक अनुभवमूलक अध्ययन‘‘ विषय पर अपना शोध कार्य इग्नू की प्रोफेसर अलका धमेजा एवं राजस्थान विश्वविधालय जयपुर के लोक प्रशासन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पी.एस. भटनागर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। जालमसिंह जिला पुलिस में प्रथम कार्मिक है जिन्होने कडी मेहनत एवं लगन से पीएच.डी (डाॅक्टरेट) की उपाधि प्राप्त की। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाड़मेर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष:- बालिका दिवस की सार्थकता तभी होगी जब बेटियों को जन्म लेने देगें।

बाड़मेर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष:-

बालिका दिवस की सार्थकता तभी होगी जब बेटियों को जन्म लेने देगें।

बाड़मेर :- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले में 110 शिक्षण संस्थानों में
बेटी बचाओ कार्यक्रम को लेकर डेप रक्षको द्वारा बेटियों से सीधा संवाद
किया | कार्यक्रम के दोरान आम जन में यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया
जाता है कि बालिकाओं के प्रति भेदभाव समाप्त किया जा रहा है। राजस्थान
में प्रतिवर्ष 17 लाख 50 हजार बच्चे जन्म लेते है जिनमें से करीब 70 हजार
बालिकाऐं कम जन्म लेती है। इन तथ्यों से स्पष्ट दिखाई देता है कि राज्य
में बालिकाओं की गर्भ में ही हत्या हो जाती है। राजस्थान में स्वास्थ्य
विभाग द्वारा जारी पीसीटीएस के आंकड़ो के अनुसार प्रतिदिन लडकों से 106
लड़किया कम पैदा हो रही है जबकि वर्ष 2010-11 में प्रतिदिन 218 लड़किया
कम पैदा हो रही थी, अर्थात वर्तमान में  पीसीटीएस के आंकड़ो के अनुसार
प्रतिदिन 112 लड़किया अधिक पैदा होने लगी है। यह एक सकारात्मक सुधार हुआ
है। स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा बेटियां अनमोल है
अभियान भी करीब 18 महिनो से चलाकर प्रदेश भर के 10 लाख युवाओं को जागरूक
करने का कार्य किया जा रहा है। इन अभियानों की सार्थकता तब शीध होगी जब
लडक़ो के बराबर लड़कियों को जन्म लेने दिया जाऐगा। जिला आशा अधिकारी राकेश
भाटी ने बताया की जिले में 110 डेपरक्षको द्वारा 110 शिक्षण संस्थानों
में राष्ट्रीय बालिका दिवस को बेटी बचाओ को लगभग 12000 हजार
युवक-युवतियों को सन्देश देकर जागरूक किया गया | इस कार्यक्रम के दोरान
विधालय के छात्र- छात्राओ ने बड़ी उत्सकता से भाग लिया, एवं इस कुरूतियो
को रोकने में शामिल होंगे | राकेश भाटी ने बताया की कार्यक्रम के दोरान
110 शिक्षण संस्थानों में लगभग 12 हजार छात्र- छात्राओ ने प्रात: 11:30
बजे एक साथ राष्ट्रगान गाया गया | विक्रम सिंह पीसीपीएनडीटी समन्वयक ने
बताया की प्रत्येक शिक्षण संस्थान पर शपथ दिलाकर 12 हजार शपथ पत्र भरवाए
गये | बेटी बचाओ कार्यक्रम में जिला स्तर से सचिन भार्गव जिला कार्यक्रम
प्रबंधक, विक्रम सिंह पीसीपीएनडीटी समन्वयक एवं राकेश भाटी जिला आशा
अधिकारी एवं आईईसी अधिकारी की अहम भागीदारी रही | कार्यक्रम के दोरान
जिला स्तर से उम्मेदाराम जाखड़, अनिल व्यास, मुकेश गर्ग, मूलाराम धनदे एवं
एनएचएम् स्टाफ और खण्ड स्तर समस्त बीपीएम, बीएचएस, आयुष डॉ. आशा
सुपरवाईजर, बिएनओ एवं ओपरेटर आदि शामिल रहे |

जैसलमेर गणतंत्र दिवस परेड का अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देष



जैसलमेर गणतंत्र दिवस परेड का अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देष

जैसलमेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में 26 जनवरी 2018, बुधवार को प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं अन्य कार्यक्रमों का मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अन्तिम पूर्वाभ्यास किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने गणतंत्र दिवस परेड, व्यायाम प्रदर्षन, पिरामिड प्रदर्षन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर परेड कमाण्डर गंगाराम चैधरी के नेतृत्व में बीएसफ, राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्टेडेंट पुलिस केडेट, स्काउट, एवं गल्र्स गाईड द्वारा पुलिस बैण्ड की आकर्षक धुनों पर मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, यूआईटी सचिव अषोक आसेजा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह उपस्थित थें।

अन्तिम पूर्वाभ्यास नगर में स्थित विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्षित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द माॅडल विद्यालय, सेंट पाॅल एवम् मिषन स्कूल द्वारा सामुहिक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आदर्ष विद्या मन्दिर द्वारा घोष वादन किया गया वहीं स्काउट द्वारा पिरामिड निर्माण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा, व्याख्याता विजय बल्लाणी व आरती मिश्रा ने किया।

वहीं सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में किया गया। इस अवसर पर राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 200 बालक-बालिकाओं न देषभक्ति, राजस्थान की संस्कृति से संबंधित 12 कार्यक्रमों का अन्तिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, यूआईटी सचिव अषोक आसेजा, डीईओ रामधन जाट, अतिरिक्त डीईओ कमल किषोर व्यास ने निरीक्षण किया। इस मौके पर व्याख्याता विजय बल्लाणी, नटवर व्यास ने कार्यक्रमों का संयोजन एवं ममता शर्मा, जेठूसिंह ने सहयोग दिया। वहीं खेमचन्द राठी व मोहन खां ने संगीत निर्देष किया।

-----000----

जिले में आज 8 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को शपथ दिलावें

जैसलमेर, 24 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 2018 के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11ः30 बजे 8 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2018 गुरूवार को समस्त मतदान केन्द्रों को खुले रखकर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी व समारोह के दौरान नए पंजीकृत मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा बैजेज लगाकर सम्मानित किया जाएगा।

----000----

, जालोर गणतन्त्रा दिवस के मुख्य समारोह में¬ 40 व्यक्ति होंगे सम्मानित

, जालोर  गणतन्त्रा दिवस के मुख्य समारोह में¬ 40 व्यक्ति होंगे सम्मानित

जालोर 24 जनवरी । गणतन्त्रा दिवस पर जालोर पर जिला स्तरीय समारोह में¬ उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 40 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि जालोर स्टेडियम म¬ें गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 40 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में¬ उत्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें राज. स्टेट जूनियर व सब जूनियर वूमेन वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने पर छात्रा सुश्री करीना कुमारी गर्ग पुत्राी प्रकाश कुमार, सुश्री अरूणा कुमारी पुत्राी मोहनलाल व सुश्री करिश्मा पुत्राी गणेशाराम को सम्मानित किया जाएगा । राज्य स्तरीय मांडना कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राउमावि भरूडी की छात्रा सुश्री शिल्पा कुमारी पुत्राी मुकेश सिंह, राज्य स्तरीय फड चित्राकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राजकीय महाविद्यालय जालोर की छात्रा सुश्री ऐनी खान पुत्राी शकील परवेज, रीजनल स्पोर्ट्स मीट अण्डर-14 में जयपुर संभाग की बाॅक्सर प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम आने पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर केन्द्रीय विद्यालय जालोर के छात्रा संभव चैधरी तथा सी.एस.प्रोफेशनल परीक्षा वर्ष-2017 में टाॅप 20 मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर ऋषभराज मेहता पुत्रा दिलीप राज मेहता को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्यो के लिए जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय के तहसीलदार जोधसिंह, आहोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित, जसवन्तपुरा तहसील के आॅफिस कानूगो जयन्तीलाल जीनगर, राबाउमावि सांचैर के व्याख्याता व स्थानीय संघ सांचैर के सचिव विष्णुदत शर्मा, सामान्य चिकित्सालय जालोर के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पुनम टाॅक, आ.प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र मालवाडा के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. असीम परिहार, आदर्श प्रा.स्वा. केन्द्र धानसा के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश कुमार, सामान्य चिकित्सालय जालोर के फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. सौरभ शर्मा, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय रानीवाड़ा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिंदे महेश कुमार अनुरथ, कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना के असिसटेन्ट प्रोफेसर डाॅ. पंकज लवानिया, रा.म.ग्रा. बैंक मेंगलवा के शाखा प्रबन्धक मदनसिंह कुम्पावत, रा.उ.मा.वि. बूगांव के वरिष्ठ अध्यापक रवीन्द्र कुमार, राजस्थान परिवहन निगम जालोर आगार के सहायक यातायात निरीक्षक खेतसिंह राठौड़, कलेक्ट्रेट कार्यालय जालोर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी लसाराम, कलेक्ट्रेट के सूचना सहायक प्रवीण कुमार, रसद कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सिलासन के ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव उम्मेदसिंह देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कानि. नं. 101 प्रकाश कुमार, जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय के पटवारी वरूण कुमार, पटवार मण्डल बागोडा के पटवारी ओमप्रकाश विश्नोई, उप निदेशक पशुपालन विभाग जालोर के सहायक कर्मचारी भवानी सिंह, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग नगर उपखण्ड जालोर के फीटर द्वितीय जुजाराम चैधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग आहोर के गैगमैन डोमाराम, नगरपरिषद जालोर के सहायक कर्मचारी बाबूलाल हैल्प लाईन), नगरपरिषद जालोर के सफाई कर्मचारी झुमरमल, उप स्वास्थ्य केन्द्र भरूडी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती लिस्सी कुट्टी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुडा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती देवी व जालोर के दिव्यांग शिक्षक अमित दवे को सम्मानित किया जाएगा। इसी भांति वीरोल बड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच सुश्री नीलम कंवर, रेवतडा निवासी वेदमुथा हडमतमल पुत्रा सागरमल जी जैन, शोभालों का गोलिया सांचैर निवासी श्रीमती हरिया देवी देवासी, भारत विकास परिषद शाखा जालोर के वित्त सचिव प्रवीण खण्डेलवाल व संघवी कंकुबाई वरदीचंदजी गौरी गौशाला जीवदया मालवाडा को सम्मानित किया जाएगा।
---000---
जिला कलक्टर ने पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने का किया आहवान्
28 जनवरी को पोलियों बूथो पर पिलाई जायेगी दवा

जालोर, 24 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं एवं राज्य कर्मचारियों से आग्रह किया है कि जिले में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले सघन पल्स पोलियों अभियान में अधिकाधिक सहयोग कर अभियान को सफल बनायें।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने जिलेवासियों ने आग्रह किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 28 जनवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को निर्धारित बूथों पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी वही दूसरे व तृतीय दिवस शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 1154 बूथ बनाए गए हैं तथा आवश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भ्रमणशील दलों द्वारा दूरदराज क्षेत्रों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम में जन भागीदारी बनाने व जिले को पोलियो मुक्त बनाने का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने के लिए 27 जनवरी को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय व प्रत्येक राजस्व ग्राम (जहां प्राथमिक विद्यालय है) वहां पर विशाल पल्स पोलियो जन चेतना रैली जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाएगी जिसमें भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जिले को पोलियों से मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग करें। ---000---
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 15 बीएलओ होंगे सम्मानित
जालोर, 24 जनवरी। जिला स्तर पर 8 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन 25 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे स्टेडियम परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में किया जाएगा जिसमे मतदाता सूची संबंधी उत्कर्ष कार्य करने वाले 15 बीएलओं को सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बी.एल.कोठारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में आहोर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 52 के बीएलओ दलपतसिंह जोधा, भाग संख्या 206 के बीएलओ देवाराम गर्ग व भाग संख्या 152 के बीएलओ अनवर हुसैन, जालोर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 71 के बीएलओ उम्मेदसिंह, भाग संख्या 88 के बीएलओ रामकुमार व भाग संख्या 123 के बीएलओ ओमप्रकाश, भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 59 के बीएलओ वचनाराम, भाग संख्या 133 के बीएलओ प्रकाश टेलर व भाग संख्या 217 के बीएलओ पारस भारती, सांचैर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 47 के बीएलओ बाबुलाल, भाग संख्या 51 के बीएलओ चेतनप्रकाश मोदी व भाग संख्या 162 के बीएलओ गणेशाराम पांचल तथा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 23 के बीएलओ गणपतराज प्रजापत, भाग संख्या 24 के बीएलओ दीपाराम पटेल व भाग संख्या 57 के बीएलओ रूगनाथाराम विश्नोई को योग्यता प्रमाण पत्रा से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे नेशनल इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता 2017-18 के प्रतियोगियों में आराउमावि काछेला के कक्षा-12 के छात्रा मुकेश कुमार पुत्रा रमेश कुमार व कक्षा-10 के छात्रा सुरेश कुमार पुत्रा जगनाराम को भी योग्यता प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया जाएगा।
--000---
विधायक कोष से 5 कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 24 जनवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 5 कार्यो के लिए 35 लाख 92 हजार 666 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर वलदरा ग्राम की बड़ा वास एससी एसटी बस्ती में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई की अनुशंषा पर सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा के वार्ड संख्या 23 में जाट धर्मशाला के पास जनउपयोगी पानी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, वार्ड नं. 15 में मारू सैन समाज धर्मशाला के पास जनउपयोगी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख व वार्ड संख्या 20 में सैन समाज धर्मशाला के पास जनउपयोगी प्याऊ निर्माण कार्य के लिएा 10 लाख तथा झाब ग्र्राम में पीरे खां की ढ़ाणी के विद्युतीकरण व विद्युतलाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 92 हजार 666 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
---000---
नर्मदा नहर परियोजनाओं की बैठक गुरूवार को
जालोर, 24 जनवरी। जिले में नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग के लिए 25 जनवरी गुरूवार को दोपहर 11.30 बजे मुख्य हैडवक्र्स तैतरोल में बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं यथा एफ.आर. ई.आर. आधारभूत एवं एफ.आर. व डी.आर. क्लस्टर परियोजनाओं की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण व माॅनिटरिंग के लिए सांसद एवं समस्त विधायकों की उपस्थिति में 25 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे नर्मदा नहर आधारित एफ.आर. आधारभूत परियोजनाओं के मुख्य हैडवक्र्स तैतरोल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित तिथि को बैठक में पूर्व तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000----
/240118/

बाड़मेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज ,होंगे कई आयोजन



बाड़मेर,राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज ,होंगे कई आयोजन
बाड़मेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह गुरूवार को दोपहर 1 बजे स्थानीय मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर में आयोजित होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ईआरओ मुख्यालय पर भी समारोह मनाने के निर्देश दिए गए है। शहरी क्षेत्र के समस्त बीएलओ को 25 जनवरी को मुभीछा राउमावि गांधीचौक मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह मंे शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

बाड़मेर हस्तकला को विश्वस्तर पर बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में होगा बाड़मेर की रुमा देवी का सम्मान

बाड़मेर हस्तकला को विश्वस्तर पर बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में  होगा बाड़मेर की रुमा देवी का सम्मान

(26 जनवरी को भरतपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल प्रदान करेंगे प्रशस्ति पत्र )

बाड़मेर की हस्तकला को विश्व स्तर पर प्रमोट करने के लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी को गणतन्त्र दिवस समारोह, 2018 के राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल द्वारा भरतपुर में आयोजित एटहोम कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा | संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की राज्य सरकार द्वारा गणतन्त्र दिवस और स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर पुरे राज्य से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है | रुमा देवी को बाड़मेर के हस्तशिल्प को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के लिए दिए योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा | राज्य सरकार द्वारा गैर व्यवसायिक श्रेणी में अधिकतम सिर्फ 15 लोगों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है | जिनमें रुमा देवी का चयन होना बाड़मेर के लिए बड़े गौरव की बात है |
बचपन में सिखा हस्तशिल्प, पहुचाया विश्व के कोने – कोने तक 
बाड़मेर के रावतसर गांव के धोरों में पली बढ़ी रुमा देवी ने हस्तशिल्प का कार्य बचपन में ही सिख लिया था | बाड़मेर के हस्तशिल्प में महिला दस्तकार हमेशा से ही गौण रही है और इस क्षेत्र में व्यपारी वर्ग का आधिपत्य रहा है |  ऐसी स्तिथि में रुमा देवी थार की हजारों महिला दस्तकारों की आवाज बन कर ऊभरी और इस आवाज व पहचान को देश-विदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य किया | 
रुमा देवी ने दस्तकारों को सीधा देश - विदेश की प्रदर्शनियों में भेजना, बाड़मेर के हस्तशिल्प परिधानों को फैशन के रेम्प पर उतारना, जर्मनी, सिंगापूर, मलेशिया, थाईलेंड आदि जगहों पर बाड़मेर के हस्तशिल्प का प्रमोशन करना आदि कार्य कर यहाँ के हस्तशिल्प को नवीन पहचान दी है | राजस्थान की मुख्यमंत्री सहित देश की कई हस्तियों रुमा देवी द्वरा तैयार हस्तशिल्प की साड़ी को पसंद करती है | बाड़मेर का पारम्परिक हस्तशिल्प को आधुनिक अंदाज के परिधानों के रूप में फैशन शो के रैम्प पर लाकरइसक्षेत्र को नई दिशा दिलाई। 
रुमा देवी को पूर्व में मिले है कई सम्मान:
हस्तशिल्प के लिए किये गये अपने उत्कृष्ट प्रयासों की बदौलत रुमा देवी को पूर्व में भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके है | बिड़मेर जिला प्रशासन द्वारा भी हस्तशिल्प के विश्व स्तर पर प्रमोशन के लिए रुमा देवी की संस्था को सम्मानित किया जा चूका है | 
फ्रेंकफर्ट, जर्मनी के विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल फेयर में रूमा देवी पिछले वर्ष सम्मानित हुई थी। इसके अलावा नीदरलैंड राजदूत द्वारा नई दिल्ली में तथा ताज ग्रूप मुम्बई भी रूमा देवी को सम्मानित कर चुके हैं।
ब्रिटेन की मशहूर अन्तरराष्ट्रीय पत्रिका ' ब्रिटिश पेच वर्क ' रूमा देवी पर विशेष आलेख प्रकाशित कर चुकी हैं

सम्मान बाड़मेर के लिए गौरव - 
"संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया की उनको मिला यह सम्मान बाड़मेर की हजारों महिला दस्तकारों के लिए सम्मान व गौरव की बात है | बाड़मेर की महिला दस्तकारों को कभी भी वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी वो हक़दार है | ग्रामीण विकास एवन चेतना संस्थान के माध्यम से मेरे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे और में यहाँ के हस्तशिल्प के उत्थान के लिए कार्य करती रहूंगी |"

बाड़मेर, गणतन्त्र दिवस समारोह 2018 अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश



बाड़मेर, गणतन्त्र दिवस समारोह 2018

अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश
बाड़मेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल बुधवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह के आमन्त्रण पत्र सभी को समय पर पहुंच जाए, इसकी व्यवस्था सुनिश्चिित की जाए। उन्हांेने शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गणमान्य नागरिकों तथा गौरव सैनानियों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं माईक इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात् मार्च पास्ट में बी. एस. एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., जूनियर एन.सी.सी. एस.पी.सी., गर्ल्स गाइड दल एवं स्काऊट दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों द्वारा व्यायाम एवं सामूहिक गान होगा। इसके पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों के सम्मान के पश्चात् जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान आर्मी पाईप बैण्ड द्वारा मोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी क्रम में पैरा ड्राइविंग के तहत हैरत अंगेज प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस अवसर पर 181 बालिकाएं राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देगी। साथ ही गैर दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां प्रातः 9.30 बजे तक आदर्श स्टेडियम में पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें समय पर क्रमबद्ध किया जा सकें। अन्तिम रिहर्सल के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्रा, नगर परिषद आयुक्त डा. गुंजन सोनी, तहसीलदार नानगाराम, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गुलाबसिंह, व्याख्याता दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी ने किया।

डीएफएमटी की बैठक मंे कार्य योजना का अनुमोदन
बाड़मेर, 24 जनवरी। डीएफएमटी की शाषी परिषद की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे बुधवार को जिला परिषद के सभागार मंे आयोजित हुई। इस दौरान कार्य योजना के अनुमोदन के साथ विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया गया।

डीएफएमटी की शाषी परिषद की बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने डीएफएमटी के तहत कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्याें के बारे मंे विचार-विमर्श के उपरांत कार्य योजना का अनुमोदन किया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के डीएफएमटी कार्यालय संचालन, सिलिकोसिस पीडि़तांे की सहायता के लिए बजट आरक्षित करने, बालिका विद्यालयांे एवं छात्रावासांे मंे सेनेटरी नेपकिन मशीनें लगाने, मास्टर विजन डाक्यूमेट तैयार करने समेत विभिन्न बिन्दूआंे पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, खनि अभियंता भगवानसिंह, सहायक वन संरक्षक उदाराम, अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरी, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले मंे पेयजल, चिकित्सा, सड़क एवं अन्य आधारभूत सुविधाआंे से जुड़े विकास कार्य डीएफएमटी के जरिए करवाने के बारे मंे विचार-विमर्श किया गया।

बाड़मेर,विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः चौधरी



बाड़मेर,विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः चौधरी
बाड़मेर, 24 जनवरी। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी, लीलसर एवं सराणा मंे प्रगतिरत कार्याें एवं प्रस्तावित कार्य योजना तैयार करने के संबंध मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बायतू भोपजी मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक हुए कार्याें की विभागवार समीक्षा की। उन्हांेने प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने लीलसर एवं सराणा मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए तय मापदंडांे के अनुरूप विलेज डवलपमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसकी प्रत्येक माह नियमित रूप से समीक्षा की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित ग्राम पंचायतांे मंे 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चांे का टीकाकरण, आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिलने वाली सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के साथ विभिन्न योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने प्रधानमंत्री आवास के तहत प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने, शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे चल रही विकास योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, एम.एल.जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करेंः चौधरी

-दिशा की बैठक मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा।

बाड़मेर, 24 जनवरी। विकास योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभांवित करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफेस हाल मंे आयोजित डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि जिले मंे आमजन के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है। इससे आमजन को लाभांवित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उज्जवला योजनाआंे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए कहा। सांसद ने विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना एवं बालोतरा तथा बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने बायतू क्षेत्र मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के कार्य मंे तेजी लाने की जरूरत जताई। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फसल बीमा राशि किसानांे के खाते मंे कोषालय के जरिए हस्तांरित करने के नवाचार के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने 26 जनवरी को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे आशा सहयोगिनियांे का चयन करवाने के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी दी। गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम मेघवाल, कोनरा सरपंच शाकर खान समेत कई अन्य जन प्रतिनिधियांे ने विकास योजनाआंे से जुड़े मामले उठाए।

बैठक के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर। जूही हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त में हंसराज, खुले कई राज

बाड़मेर। जूही हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त में हंसराज, खुले कई राज

बाड़मेर। जूही जोशी के ससुराल गुजरात के हिम्मत नगर में हत्या के मामले में आरोपित बिल्डर हंसराज करीब 14 दिन बाद मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा ।पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है हिम्मत नगर थाना पुलिस जांच अधिकारी एपी ब्रहम भट्ट ने बताया कि हत्याकांड मामले में शामिल आरोपित बिल्डर हंसराज पुत्र दुर्गादास सोनी निवासी बाड़मेर को मेहसाणा से गिरफ्तार किया।  पुलिस ने बताया कि आरोपित अपने वकील के साथ अग्रिम जमानत के लिए अहमदाबाद जा रहा था सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया उल्लेखनीय है कि मृतिका का पति भरत सोनी पहले से ही पुलिस गिरफ्त में है भरत आरोपी बिल्डर का रिश्ते में साला लगता है।




पालनपुर से हुआ था गायब

आरोपित हंसराज मटका जूही का पड़ोसी है जब जूही की हत्या की जानकारी मिली तो उसके परिजनों के साथ 10 जनवरी को हिम्मतनगर जाने के लिए साथ में रवाना हुआ था लेकिन पालमपुर में वह गायब हो गया था उसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है

पैसे के लेन-देन बना कारण
पुलिस के अनुसार बिल्डर हंसराज सोनी ने पहले जूही को राखी बांध कर बहन बनाया, फिर उसे विश्वास में लेकर धोखा करते हुए लाखों रुपए हड़प लिए। जूही के खातों की हिस्ट्री निकालने पर सामने आया कि जूही और हंसराज के बीच खातों में 47 लाख रुपए लेनदेन हुआ है। ऐसे में हत्या के पीछे की एक वजह यह भी है।


हंसराज ने करवाई थी शादी
जूही की तलाक के बाद दूसरी शादी ढाई महीने पूर्व हंसराज मैं अपने ही साले भरत से करवाई थी आरोपित भरत ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि 3 जनवरी की रात जूही को धार्मिक विधि करने के बहाने अपने बहनोई हंसराज के साथ राजस्थान नंबर की कार में बैठाकर सरवणा गांव ले गए दोनों ने कथित तौर पर शुरू से वार वार किया इससे जुड़ी की मौत हो गई उसके बाद शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया


पुलिस को किया गुमराह
आरोपित भरत ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि जूही जिद्दी स्वभाव की थी गरबा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे इस से परेशान होकर उसने मैंने हंसराज को शिकायत की और जूही को रास्ते से हटाने का कथित तौर पर चर्चा इसके बाद जनवरी में कभी लापता हो गई इस बीच आरोपित भरत ने गुमराह करने के लिए पत्नी जूही की फोटो सहित हिम्मतनगर बी डिवीजन पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई। 

बाड़मेर विशाला में तनाव , विशाला बंद

बाड़मेर विशाला में तनाव , विशाला बंद 

बाड़मेर मंगलवार रत वाहनों के लदान मार्ग के विरोध के मामले को चलते विशाला में दो गुटों के बीच हुए खुनी संगर्ष के बाद तनाव बरकरार हैं ,आज घटना के विरोध में विशाला कस्बा पूर्णत बंद हैं ,बड़े पैमाने पर पुलिस जाब्ता तैनात ,आपसी समझाईस के प्रयास जारी 

आज सरहद पर फिर से लहराएगा तिरंगा

आज सरहद पर फिर से लहराएगा तिरंगा


पाक सीमा पर संयुक्त जांच चौकी (पोस्ट) अटारी पर करीब 2.5 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया देश का सबसे ऊंचा 353 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज 25 जनवरी 2018 को फिर से फहराया जाएगा। दिल्ली से पहुंची टीम ने मंगलवार को मौका मुआयना किया। वहीं, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सुर्पंरटेंडेंट इंजीनियर राजीव सेखड़ी के निर्देश के बाद विभाग की एक टीम ने झंडा स्थल के आसपास के एरिया की सफाई कर दी है।



छोटा कर दिया देश के सबसे बड़े तिरंगे का साइज

अटारी बॉर्डर पर फहराने वाले देश के सबसे ऊंचे और सबसे बड़े तिरंगे का साइज अब पहले के मुकाबले छोटा कर दिया गया है। जीरो लाइन से 500 मीटर पहले फहराया जाने वाला ध्वज अब 90 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा होगा। पहले ध्वज का आकार 120 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा था।

लुटेरी दुल्हन गोवा में हनीमून पर, सरगना मां मुरादाबाद से गिरफ्तार

लुटेरी दुल्हन गोवा में हनीमून पर, सरगना मां मुरादाबाद से गिरफ्तार


मुरादाबाद ऑनलाइन रिश्ता जोड़कर शादी रचाने वाले गिरोह की सरगना को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि लुटेरी दुल्हन चौथे युवक से शादी रचाकर गोवा में हनीमून मना रही है। सरगना के पकड़े जाने के बाद दुल्हन के चक्कर में लुट चुके लोगों ने थाने पर हंगामा काटा। बाद में उसकी ओर से दलाल भी आ गए।


लुटेरी दुल्हन गोवा में हनीमून पर, सरगना मां मुरादाबाद से गिरफ्तार

सरगना कुंदरकी की आमना ने अपना नाम बदलकर सीमा रखा हुआ है। पुलिस हिरासत में एक युवती के साथ बैठी आमना खुद को बेकसूर बताने के बाद भी वसूली गई रकम का कुछ हिस्सा वापस करने को तैयार है। पूजा नाम की लड़की मैट्रीमोनियल साइट के जरिए लड़कों से संपर्क करती थी। मालदार पार्टी को फंसाती थी। आमना को वह अपनी मां बताती है। उसका एक भाई सोनू भी है, जो अमरोहा में रहता है। पूजा का भाई बनकर रिश्तेदारी गांठने वाले सोनू की बहन मेरठ के परीक्षितगढ़ में रहती है।




वहीं के गांव पुठ्ठी के सुरेंद्र ने भी पूजा से शादी की थी, लेकिन पूजा वहां से सारा जेवर समेट कर फरार हो गई थी। सुरेंद्र ने सोनू की बहन पर दबाव बनाया, जिससे पता चला कि सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर के मारकपुर में पूजा राजीव कसाना से शादी कर रही है। सभी वहां पहुंच गए। राजीव उसको पहले ही लेकर हनीमून के लिए गोवा चला गया था। इस पर वहां मौजूद आमना को इन लोगों ने पकड़ लिया। रात में गढ़मुक्तेश्वर थाने ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया।