बुधवार, 24 जनवरी 2018

आज सरहद पर फिर से लहराएगा तिरंगा

आज सरहद पर फिर से लहराएगा तिरंगा


पाक सीमा पर संयुक्त जांच चौकी (पोस्ट) अटारी पर करीब 2.5 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया देश का सबसे ऊंचा 353 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज 25 जनवरी 2018 को फिर से फहराया जाएगा। दिल्ली से पहुंची टीम ने मंगलवार को मौका मुआयना किया। वहीं, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सुर्पंरटेंडेंट इंजीनियर राजीव सेखड़ी के निर्देश के बाद विभाग की एक टीम ने झंडा स्थल के आसपास के एरिया की सफाई कर दी है।



छोटा कर दिया देश के सबसे बड़े तिरंगे का साइज

अटारी बॉर्डर पर फहराने वाले देश के सबसे ऊंचे और सबसे बड़े तिरंगे का साइज अब पहले के मुकाबले छोटा कर दिया गया है। जीरो लाइन से 500 मीटर पहले फहराया जाने वाला ध्वज अब 90 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा होगा। पहले ध्वज का आकार 120 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें