जैसलमेर गणतंत्र दिवस परेड का अन्तिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देष
जैसलमेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में 26 जनवरी 2018, बुधवार को प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं अन्य कार्यक्रमों का मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अन्तिम पूर्वाभ्यास किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने गणतंत्र दिवस परेड, व्यायाम प्रदर्षन, पिरामिड प्रदर्षन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर परेड कमाण्डर गंगाराम चैधरी के नेतृत्व में बीएसफ, राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्टेडेंट पुलिस केडेट, स्काउट, एवं गल्र्स गाईड द्वारा पुलिस बैण्ड की आकर्षक धुनों पर मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, यूआईटी सचिव अषोक आसेजा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह उपस्थित थें।
अन्तिम पूर्वाभ्यास नगर में स्थित विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्षित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द माॅडल विद्यालय, सेंट पाॅल एवम् मिषन स्कूल द्वारा सामुहिक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आदर्ष विद्या मन्दिर द्वारा घोष वादन किया गया वहीं स्काउट द्वारा पिरामिड निर्माण किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा, व्याख्याता विजय बल्लाणी व आरती मिश्रा ने किया।
वहीं सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में किया गया। इस अवसर पर राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 200 बालक-बालिकाओं न देषभक्ति, राजस्थान की संस्कृति से संबंधित 12 कार्यक्रमों का अन्तिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, यूआईटी सचिव अषोक आसेजा, डीईओ रामधन जाट, अतिरिक्त डीईओ कमल किषोर व्यास ने निरीक्षण किया। इस मौके पर व्याख्याता विजय बल्लाणी, नटवर व्यास ने कार्यक्रमों का संयोजन एवं ममता शर्मा, जेठूसिंह ने सहयोग दिया। वहीं खेमचन्द राठी व मोहन खां ने संगीत निर्देष किया।
-----000----
जिले में आज 8 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को शपथ दिलावें
जैसलमेर, 24 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 2018 के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11ः30 बजे 8 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2018 गुरूवार को समस्त मतदान केन्द्रों को खुले रखकर मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी व समारोह के दौरान नए पंजीकृत मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा बैजेज लगाकर सम्मानित किया जाएगा।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें