बाड़मेर हस्तकला को विश्वस्तर पर बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में होगा बाड़मेर की रुमा देवी का सम्मान
(26 जनवरी को भरतपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल प्रदान करेंगे प्रशस्ति पत्र )
बाड़मेर की हस्तकला को विश्व स्तर पर प्रमोट करने के लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी को गणतन्त्र दिवस समारोह, 2018 के राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल द्वारा भरतपुर में आयोजित एटहोम कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा | संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की राज्य सरकार द्वारा गणतन्त्र दिवस और स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर पुरे राज्य से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है | रुमा देवी को बाड़मेर के हस्तशिल्प को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के लिए दिए योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा | राज्य सरकार द्वारा गैर व्यवसायिक श्रेणी में अधिकतम सिर्फ 15 लोगों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है | जिनमें रुमा देवी का चयन होना बाड़मेर के लिए बड़े गौरव की बात है |
बचपन में सिखा हस्तशिल्प, पहुचाया विश्व के कोने – कोने तक
बाड़मेर के रावतसर गांव के धोरों में पली बढ़ी रुमा देवी ने हस्तशिल्प का कार्य बचपन में ही सिख लिया था | बाड़मेर के हस्तशिल्प में महिला दस्तकार हमेशा से ही गौण रही है और इस क्षेत्र में व्यपारी वर्ग का आधिपत्य रहा है | ऐसी स्तिथि में रुमा देवी थार की हजारों महिला दस्तकारों की आवाज बन कर ऊभरी और इस आवाज व पहचान को देश-विदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य किया |
रुमा देवी ने दस्तकारों को सीधा देश - विदेश की प्रदर्शनियों में भेजना, बाड़मेर के हस्तशिल्प परिधानों को फैशन के रेम्प पर उतारना, जर्मनी, सिंगापूर, मलेशिया, थाईलेंड आदि जगहों पर बाड़मेर के हस्तशिल्प का प्रमोशन करना आदि कार्य कर यहाँ के हस्तशिल्प को नवीन पहचान दी है | राजस्थान की मुख्यमंत्री सहित देश की कई हस्तियों रुमा देवी द्वरा तैयार हस्तशिल्प की साड़ी को पसंद करती है | बाड़मेर का पारम्परिक हस्तशिल्प को आधुनिक अंदाज के परिधानों के रूप में फैशन शो के रैम्प पर लाकरइसक्षेत्र को नई दिशा दिलाई।
रुमा देवी को पूर्व में मिले है कई सम्मान:
हस्तशिल्प के लिए किये गये अपने उत्कृष्ट प्रयासों की बदौलत रुमा देवी को पूर्व में भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके है | बिड़मेर जिला प्रशासन द्वारा भी हस्तशिल्प के विश्व स्तर पर प्रमोशन के लिए रुमा देवी की संस्था को सम्मानित किया जा चूका है |
फ्रेंकफर्ट, जर्मनी के विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल फेयर में रूमा देवी पिछले वर्ष सम्मानित हुई थी। इसके अलावा नीदरलैंड राजदूत द्वारा नई दिल्ली में तथा ताज ग्रूप मुम्बई भी रूमा देवी को सम्मानित कर चुके हैं।
ब्रिटेन की मशहूर अन्तरराष्ट्रीय पत्रिका ' ब्रिटिश पेच वर्क ' रूमा देवी पर विशेष आलेख प्रकाशित कर चुकी हैं
सम्मान बाड़मेर के लिए गौरव -
"संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया की उनको मिला यह सम्मान बाड़मेर की हजारों महिला दस्तकारों के लिए सम्मान व गौरव की बात है | बाड़मेर की महिला दस्तकारों को कभी भी वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी वो हक़दार है | ग्रामीण विकास एवन चेतना संस्थान के माध्यम से मेरे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे और में यहाँ के हस्तशिल्प के उत्थान के लिए कार्य करती रहूंगी |"
(26 जनवरी को भरतपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल प्रदान करेंगे प्रशस्ति पत्र )
बाड़मेर की हस्तकला को विश्व स्तर पर प्रमोट करने के लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रुमा देवी को गणतन्त्र दिवस समारोह, 2018 के राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल द्वारा भरतपुर में आयोजित एटहोम कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा | संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की राज्य सरकार द्वारा गणतन्त्र दिवस और स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर पुरे राज्य से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है | रुमा देवी को बाड़मेर के हस्तशिल्प को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के लिए दिए योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा | राज्य सरकार द्वारा गैर व्यवसायिक श्रेणी में अधिकतम सिर्फ 15 लोगों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है | जिनमें रुमा देवी का चयन होना बाड़मेर के लिए बड़े गौरव की बात है |
बचपन में सिखा हस्तशिल्प, पहुचाया विश्व के कोने – कोने तक
बाड़मेर के रावतसर गांव के धोरों में पली बढ़ी रुमा देवी ने हस्तशिल्प का कार्य बचपन में ही सिख लिया था | बाड़मेर के हस्तशिल्प में महिला दस्तकार हमेशा से ही गौण रही है और इस क्षेत्र में व्यपारी वर्ग का आधिपत्य रहा है | ऐसी स्तिथि में रुमा देवी थार की हजारों महिला दस्तकारों की आवाज बन कर ऊभरी और इस आवाज व पहचान को देश-विदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य किया |
रुमा देवी ने दस्तकारों को सीधा देश - विदेश की प्रदर्शनियों में भेजना, बाड़मेर के हस्तशिल्प परिधानों को फैशन के रेम्प पर उतारना, जर्मनी, सिंगापूर, मलेशिया, थाईलेंड आदि जगहों पर बाड़मेर के हस्तशिल्प का प्रमोशन करना आदि कार्य कर यहाँ के हस्तशिल्प को नवीन पहचान दी है | राजस्थान की मुख्यमंत्री सहित देश की कई हस्तियों रुमा देवी द्वरा तैयार हस्तशिल्प की साड़ी को पसंद करती है | बाड़मेर का पारम्परिक हस्तशिल्प को आधुनिक अंदाज के परिधानों के रूप में फैशन शो के रैम्प पर लाकरइसक्षेत्र को नई दिशा दिलाई।
रुमा देवी को पूर्व में मिले है कई सम्मान:
हस्तशिल्प के लिए किये गये अपने उत्कृष्ट प्रयासों की बदौलत रुमा देवी को पूर्व में भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके है | बिड़मेर जिला प्रशासन द्वारा भी हस्तशिल्प के विश्व स्तर पर प्रमोशन के लिए रुमा देवी की संस्था को सम्मानित किया जा चूका है |
फ्रेंकफर्ट, जर्मनी के विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल फेयर में रूमा देवी पिछले वर्ष सम्मानित हुई थी। इसके अलावा नीदरलैंड राजदूत द्वारा नई दिल्ली में तथा ताज ग्रूप मुम्बई भी रूमा देवी को सम्मानित कर चुके हैं।
ब्रिटेन की मशहूर अन्तरराष्ट्रीय पत्रिका ' ब्रिटिश पेच वर्क ' रूमा देवी पर विशेष आलेख प्रकाशित कर चुकी हैं
सम्मान बाड़मेर के लिए गौरव -
"संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया की उनको मिला यह सम्मान बाड़मेर की हजारों महिला दस्तकारों के लिए सम्मान व गौरव की बात है | बाड़मेर की महिला दस्तकारों को कभी भी वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी वो हक़दार है | ग्रामीण विकास एवन चेतना संस्थान के माध्यम से मेरे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे और में यहाँ के हस्तशिल्प के उत्थान के लिए कार्य करती रहूंगी |"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें