बुधवार, 24 जनवरी 2018

जैसलमेर जिला पुुलिस में पीएच.डी (डाॅक्टरेट) की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले पुलिस कर्मी



पुलिस अपने कर्तव्य का निवारण करते हुए पीएच.डी की पूर्ण

 जैसलमेर  जिला पुुलिस में पीएच.डी (डाॅक्टरेट) की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले पुलिस कर्मी

पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

   जैसलमेर पुलिस विभाग जैसलमेर में तैनात हैड कानि. जालमसिंह पुत्र श्री हडवतसिंह निवासी गाॅव कोहरा जिला जैसलमेर जिन्होने वर्ष 1998 में पुलिस विभाग में अपनी सेवाओं की शुरूवात की। शुरू से ही लगातार अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए, पुलिस विभाग में पदस्थापित रहते हुए विभिन्न प्रकार की पुलिस की ड्यूटियों का निवर्हन करतेे हुए अपने अध्ययन को भी जारी रखा तथा पुलिस विभाग में भी समय पर ड्यूटियों का निवर्हन किया ।

इनके द्वारा इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय नई दिल्ली से लोक प्रशासन में पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की । इन्होने ‘‘राजस्थान पुलिस सेवा में निम्न स्तरीय कार्मिकों की कार्य संतुष्टि: जैसलमेर जिले के विशेष संदर्भ में एक अनुभवमूलक अध्ययन‘‘ विषय पर अपना शोध कार्य इग्नू की प्रोफेसर अलका धमेजा एवं राजस्थान विश्वविधालय जयपुर के लोक प्रशासन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पी.एस. भटनागर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। जालमसिंह जिला पुलिस में प्रथम कार्मिक है जिन्होने कडी मेहनत एवं लगन से पीएच.डी (डाॅक्टरेट) की उपाधि प्राप्त की। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें