बाड़मेर, गणतन्त्र दिवस समारोह 2018
अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश
बाड़मेर, 24 जनवरी। गणतन्त्र दिवस को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल बुधवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह के आमन्त्रण पत्र सभी को समय पर पहुंच जाए, इसकी व्यवस्था सुनिश्चिित की जाए। उन्हांेने शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, गणमान्य नागरिकों तथा गौरव सैनानियों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं माईक इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात् मार्च पास्ट में बी. एस. एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी., जूनियर एन.सी.सी. एस.पी.सी., गर्ल्स गाइड दल एवं स्काऊट दल शामिल होंगे। इसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों द्वारा व्यायाम एवं सामूहिक गान होगा। इसके पश्चात् बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिंड प्रदर्शन किया जाएगा। शहीदों तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों के सम्मान के पश्चात् जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान आर्मी पाईप बैण्ड द्वारा मोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी क्रम में पैरा ड्राइविंग के तहत हैरत अंगेज प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस अवसर पर 181 बालिकाएं राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देगी। साथ ही गैर दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा अन्त में राष्ट्रगान होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां प्रातः 9.30 बजे तक आदर्श स्टेडियम में पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें समय पर क्रमबद्ध किया जा सकें। अन्तिम रिहर्सल के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्रा, नगर परिषद आयुक्त डा. गुंजन सोनी, तहसीलदार नानगाराम, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता दीपक गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गुलाबसिंह, व्याख्याता दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड, रामकुमार जोशी ने किया।
डीएफएमटी की बैठक मंे कार्य योजना का अनुमोदन
बाड़मेर, 24 जनवरी। डीएफएमटी की शाषी परिषद की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे बुधवार को जिला परिषद के सभागार मंे आयोजित हुई। इस दौरान कार्य योजना के अनुमोदन के साथ विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया गया।
डीएफएमटी की शाषी परिषद की बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने डीएफएमटी के तहत कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्याें के बारे मंे विचार-विमर्श के उपरांत कार्य योजना का अनुमोदन किया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के डीएफएमटी कार्यालय संचालन, सिलिकोसिस पीडि़तांे की सहायता के लिए बजट आरक्षित करने, बालिका विद्यालयांे एवं छात्रावासांे मंे सेनेटरी नेपकिन मशीनें लगाने, मास्टर विजन डाक्यूमेट तैयार करने समेत विभिन्न बिन्दूआंे पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, खनि अभियंता भगवानसिंह, सहायक वन संरक्षक उदाराम, अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरी, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले मंे पेयजल, चिकित्सा, सड़क एवं अन्य आधारभूत सुविधाआंे से जुड़े विकास कार्य डीएफएमटी के जरिए करवाने के बारे मंे विचार-विमर्श किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें