बाड़मेर,खेल मानसिक तनाव दूर करने का बेहतर तरीकाः सिरवी
दो दिवसीय डिस्काॅम कर्मचारियों की खेलकुद प्रतियोगिताएं शुरू
बाड़मेर, 24 जनवरी।
दिन-रात काम के तनाव में रहने वाले कर्मचारियों के लिए मानसिक तनाव दूर करने के लिए खेल एक बेहतर माध्यम है। यह बात बाड़मेर जोन के मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी ने बुधवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों की दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होने कहा कि सभी को खेलो के साथ-साथ व्यायाम भी नियमित करना चाहिए जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहे। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने खिलाड़ियों की होंसला अफजाई करते हुए खेलो को आपसी मेलजोल का बेहतर जरिया बताया। जाट के मुताबिक सभी को खेल को खेल की भावना से खेलते हुए बेहतर खिलाड़ी का परिचय देना चाहिए।
खेलकुद प्रतियोगिता के प्रभारी कैलाष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन क्रिक्रेट मैचो का शुभारंभ बुधवार को सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता गोपाराम सिरवी, अध्यक्षता मांगीलाल जाट ने बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी करते हुए किया। उद्घाटन लीग मैच बाड़मेर वृत की टीम एवं गुड़ामालानी खंड के बीच खेला गया जिसमें बाड़मेर वृत की टीम विजयी रही। दूसरा मैच बालोतरा खंड एवं बाड़मेर खंड के मध्य खेला गया जिसमें बालोतरा विजयी रहा। प्रतियोगिता का फाईनल बाड़मेर वृत एवं बालोतरा खंड के मध्यम खेला गया जिसमें बालोतरा खंड विजयी घोषित हुई।
आज इन मैचो का होगा आयोजनः
खेलकुद प्रतियोगिता प्रभारी के मुताबिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज गुरूवार को न्यू पाॅवर हाउस स्थित काॅलोनी मंे कबड्डी, बाॅलीबाॅल, रस्सा कस्सी, कैरम, शतरंज, लंबी कुद, दौड़, बैडमिंटन के मुकाबले होगे। कबड्डी के मुकाबले बाड़मेर वृत और बाड़मेर खंड के मध्य, इनमंे हारने वाली टीम गुड़ा खंड से खेलेगी और इसके बाद जीतने वाली टीमों के मध्य फाईनल मैच खेला जाएगा। इसी क्रम मंे बाॅलीबाॅल का मैच बाड़मेर वृत एवं बालोतरा की टीम के मध्य, बाड़मेर खंड और गुड़ा खंड के मध्य खेला जाएगा। जीतने वाली टीमों के मध्य फाईनल होगा। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में गुड़ा खंड एवं बाड़मेर खंड के मध्य मैच होगा एवं इसमें हारने वाली टीम का बाड़मेर वृत की टीम के साथ मैच होगा। इसमंे जीतने वाली टीम फाईनल खेलेगी। इसी क्रम में कैरम, शतरंज, बैडमिटन, लंबी कुद एवं दौड़ की प्रतिस्पर्धाए आयोजित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें