बुधवार, 24 जनवरी 2018

बाड़मेर। जूही हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त में हंसराज, खुले कई राज

बाड़मेर। जूही हत्याकांड: पुलिस की गिरफ्त में हंसराज, खुले कई राज

बाड़मेर। जूही जोशी के ससुराल गुजरात के हिम्मत नगर में हत्या के मामले में आरोपित बिल्डर हंसराज करीब 14 दिन बाद मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा ।पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है हिम्मत नगर थाना पुलिस जांच अधिकारी एपी ब्रहम भट्ट ने बताया कि हत्याकांड मामले में शामिल आरोपित बिल्डर हंसराज पुत्र दुर्गादास सोनी निवासी बाड़मेर को मेहसाणा से गिरफ्तार किया।  पुलिस ने बताया कि आरोपित अपने वकील के साथ अग्रिम जमानत के लिए अहमदाबाद जा रहा था सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया उल्लेखनीय है कि मृतिका का पति भरत सोनी पहले से ही पुलिस गिरफ्त में है भरत आरोपी बिल्डर का रिश्ते में साला लगता है।




पालनपुर से हुआ था गायब

आरोपित हंसराज मटका जूही का पड़ोसी है जब जूही की हत्या की जानकारी मिली तो उसके परिजनों के साथ 10 जनवरी को हिम्मतनगर जाने के लिए साथ में रवाना हुआ था लेकिन पालमपुर में वह गायब हो गया था उसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी है

पैसे के लेन-देन बना कारण
पुलिस के अनुसार बिल्डर हंसराज सोनी ने पहले जूही को राखी बांध कर बहन बनाया, फिर उसे विश्वास में लेकर धोखा करते हुए लाखों रुपए हड़प लिए। जूही के खातों की हिस्ट्री निकालने पर सामने आया कि जूही और हंसराज के बीच खातों में 47 लाख रुपए लेनदेन हुआ है। ऐसे में हत्या के पीछे की एक वजह यह भी है।


हंसराज ने करवाई थी शादी
जूही की तलाक के बाद दूसरी शादी ढाई महीने पूर्व हंसराज मैं अपने ही साले भरत से करवाई थी आरोपित भरत ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया था कि 3 जनवरी की रात जूही को धार्मिक विधि करने के बहाने अपने बहनोई हंसराज के साथ राजस्थान नंबर की कार में बैठाकर सरवणा गांव ले गए दोनों ने कथित तौर पर शुरू से वार वार किया इससे जुड़ी की मौत हो गई उसके बाद शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया


पुलिस को किया गुमराह
आरोपित भरत ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि जूही जिद्दी स्वभाव की थी गरबा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे इस से परेशान होकर उसने मैंने हंसराज को शिकायत की और जूही को रास्ते से हटाने का कथित तौर पर चर्चा इसके बाद जनवरी में कभी लापता हो गई इस बीच आरोपित भरत ने गुमराह करने के लिए पत्नी जूही की फोटो सहित हिम्मतनगर बी डिवीजन पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें