, जालोर गणतन्त्रा दिवस के मुख्य समारोह में¬ 40 व्यक्ति होंगे सम्मानित
जालोर 24 जनवरी । गणतन्त्रा दिवस पर जालोर पर जिला स्तरीय समारोह में¬ उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 40 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि जालोर स्टेडियम म¬ें गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 40 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में¬ उत्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें राज. स्टेट जूनियर व सब जूनियर वूमेन वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने पर छात्रा सुश्री करीना कुमारी गर्ग पुत्राी प्रकाश कुमार, सुश्री अरूणा कुमारी पुत्राी मोहनलाल व सुश्री करिश्मा पुत्राी गणेशाराम को सम्मानित किया जाएगा । राज्य स्तरीय मांडना कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राउमावि भरूडी की छात्रा सुश्री शिल्पा कुमारी पुत्राी मुकेश सिंह, राज्य स्तरीय फड चित्राकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राजकीय महाविद्यालय जालोर की छात्रा सुश्री ऐनी खान पुत्राी शकील परवेज, रीजनल स्पोर्ट्स मीट अण्डर-14 में जयपुर संभाग की बाॅक्सर प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम आने पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर केन्द्रीय विद्यालय जालोर के छात्रा संभव चैधरी तथा सी.एस.प्रोफेशनल परीक्षा वर्ष-2017 में टाॅप 20 मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर ऋषभराज मेहता पुत्रा दिलीप राज मेहता को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्यो के लिए जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय के तहसीलदार जोधसिंह, आहोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित, जसवन्तपुरा तहसील के आॅफिस कानूगो जयन्तीलाल जीनगर, राबाउमावि सांचैर के व्याख्याता व स्थानीय संघ सांचैर के सचिव विष्णुदत शर्मा, सामान्य चिकित्सालय जालोर के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पुनम टाॅक, आ.प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र मालवाडा के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. असीम परिहार, आदर्श प्रा.स्वा. केन्द्र धानसा के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश कुमार, सामान्य चिकित्सालय जालोर के फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. सौरभ शर्मा, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय रानीवाड़ा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिंदे महेश कुमार अनुरथ, कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना के असिसटेन्ट प्रोफेसर डाॅ. पंकज लवानिया, रा.म.ग्रा. बैंक मेंगलवा के शाखा प्रबन्धक मदनसिंह कुम्पावत, रा.उ.मा.वि. बूगांव के वरिष्ठ अध्यापक रवीन्द्र कुमार, राजस्थान परिवहन निगम जालोर आगार के सहायक यातायात निरीक्षक खेतसिंह राठौड़, कलेक्ट्रेट कार्यालय जालोर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी लसाराम, कलेक्ट्रेट के सूचना सहायक प्रवीण कुमार, रसद कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सिलासन के ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव उम्मेदसिंह देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कानि. नं. 101 प्रकाश कुमार, जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय के पटवारी वरूण कुमार, पटवार मण्डल बागोडा के पटवारी ओमप्रकाश विश्नोई, उप निदेशक पशुपालन विभाग जालोर के सहायक कर्मचारी भवानी सिंह, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग नगर उपखण्ड जालोर के फीटर द्वितीय जुजाराम चैधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग आहोर के गैगमैन डोमाराम, नगरपरिषद जालोर के सहायक कर्मचारी बाबूलाल हैल्प लाईन), नगरपरिषद जालोर के सफाई कर्मचारी झुमरमल, उप स्वास्थ्य केन्द्र भरूडी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती लिस्सी कुट्टी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुडा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती देवी व जालोर के दिव्यांग शिक्षक अमित दवे को सम्मानित किया जाएगा। इसी भांति वीरोल बड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच सुश्री नीलम कंवर, रेवतडा निवासी वेदमुथा हडमतमल पुत्रा सागरमल जी जैन, शोभालों का गोलिया सांचैर निवासी श्रीमती हरिया देवी देवासी, भारत विकास परिषद शाखा जालोर के वित्त सचिव प्रवीण खण्डेलवाल व संघवी कंकुबाई वरदीचंदजी गौरी गौशाला जीवदया मालवाडा को सम्मानित किया जाएगा।
---000---
जिला कलक्टर ने पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने का किया आहवान्
28 जनवरी को पोलियों बूथो पर पिलाई जायेगी दवा
जालोर, 24 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं एवं राज्य कर्मचारियों से आग्रह किया है कि जिले में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले सघन पल्स पोलियों अभियान में अधिकाधिक सहयोग कर अभियान को सफल बनायें।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने जिलेवासियों ने आग्रह किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 28 जनवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को निर्धारित बूथों पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी वही दूसरे व तृतीय दिवस शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 1154 बूथ बनाए गए हैं तथा आवश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भ्रमणशील दलों द्वारा दूरदराज क्षेत्रों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम में जन भागीदारी बनाने व जिले को पोलियो मुक्त बनाने का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने के लिए 27 जनवरी को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय व प्रत्येक राजस्व ग्राम (जहां प्राथमिक विद्यालय है) वहां पर विशाल पल्स पोलियो जन चेतना रैली जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाएगी जिसमें भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जिले को पोलियों से मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग करें। ---000---
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 15 बीएलओ होंगे सम्मानित
जालोर, 24 जनवरी। जिला स्तर पर 8 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन 25 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे स्टेडियम परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में किया जाएगा जिसमे मतदाता सूची संबंधी उत्कर्ष कार्य करने वाले 15 बीएलओं को सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बी.एल.कोठारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में आहोर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 52 के बीएलओ दलपतसिंह जोधा, भाग संख्या 206 के बीएलओ देवाराम गर्ग व भाग संख्या 152 के बीएलओ अनवर हुसैन, जालोर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 71 के बीएलओ उम्मेदसिंह, भाग संख्या 88 के बीएलओ रामकुमार व भाग संख्या 123 के बीएलओ ओमप्रकाश, भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 59 के बीएलओ वचनाराम, भाग संख्या 133 के बीएलओ प्रकाश टेलर व भाग संख्या 217 के बीएलओ पारस भारती, सांचैर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 47 के बीएलओ बाबुलाल, भाग संख्या 51 के बीएलओ चेतनप्रकाश मोदी व भाग संख्या 162 के बीएलओ गणेशाराम पांचल तथा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 23 के बीएलओ गणपतराज प्रजापत, भाग संख्या 24 के बीएलओ दीपाराम पटेल व भाग संख्या 57 के बीएलओ रूगनाथाराम विश्नोई को योग्यता प्रमाण पत्रा से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे नेशनल इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता 2017-18 के प्रतियोगियों में आराउमावि काछेला के कक्षा-12 के छात्रा मुकेश कुमार पुत्रा रमेश कुमार व कक्षा-10 के छात्रा सुरेश कुमार पुत्रा जगनाराम को भी योग्यता प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया जाएगा।
--000---
विधायक कोष से 5 कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 24 जनवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 5 कार्यो के लिए 35 लाख 92 हजार 666 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर वलदरा ग्राम की बड़ा वास एससी एसटी बस्ती में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई की अनुशंषा पर सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा के वार्ड संख्या 23 में जाट धर्मशाला के पास जनउपयोगी पानी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, वार्ड नं. 15 में मारू सैन समाज धर्मशाला के पास जनउपयोगी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख व वार्ड संख्या 20 में सैन समाज धर्मशाला के पास जनउपयोगी प्याऊ निर्माण कार्य के लिएा 10 लाख तथा झाब ग्र्राम में पीरे खां की ढ़ाणी के विद्युतीकरण व विद्युतलाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 92 हजार 666 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
---000---
नर्मदा नहर परियोजनाओं की बैठक गुरूवार को
जालोर, 24 जनवरी। जिले में नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग के लिए 25 जनवरी गुरूवार को दोपहर 11.30 बजे मुख्य हैडवक्र्स तैतरोल में बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं यथा एफ.आर. ई.आर. आधारभूत एवं एफ.आर. व डी.आर. क्लस्टर परियोजनाओं की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण व माॅनिटरिंग के लिए सांसद एवं समस्त विधायकों की उपस्थिति में 25 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे नर्मदा नहर आधारित एफ.आर. आधारभूत परियोजनाओं के मुख्य हैडवक्र्स तैतरोल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित तिथि को बैठक में पूर्व तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000----
/240118/
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि जालोर स्टेडियम म¬ें गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 40 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में¬ उत्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें राज. स्टेट जूनियर व सब जूनियर वूमेन वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने पर छात्रा सुश्री करीना कुमारी गर्ग पुत्राी प्रकाश कुमार, सुश्री अरूणा कुमारी पुत्राी मोहनलाल व सुश्री करिश्मा पुत्राी गणेशाराम को सम्मानित किया जाएगा । राज्य स्तरीय मांडना कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राउमावि भरूडी की छात्रा सुश्री शिल्पा कुमारी पुत्राी मुकेश सिंह, राज्य स्तरीय फड चित्राकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर राजकीय महाविद्यालय जालोर की छात्रा सुश्री ऐनी खान पुत्राी शकील परवेज, रीजनल स्पोर्ट्स मीट अण्डर-14 में जयपुर संभाग की बाॅक्सर प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम आने पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर केन्द्रीय विद्यालय जालोर के छात्रा संभव चैधरी तथा सी.एस.प्रोफेशनल परीक्षा वर्ष-2017 में टाॅप 20 मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर ऋषभराज मेहता पुत्रा दिलीप राज मेहता को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्यो के लिए जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय के तहसीलदार जोधसिंह, आहोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित, जसवन्तपुरा तहसील के आॅफिस कानूगो जयन्तीलाल जीनगर, राबाउमावि सांचैर के व्याख्याता व स्थानीय संघ सांचैर के सचिव विष्णुदत शर्मा, सामान्य चिकित्सालय जालोर के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पुनम टाॅक, आ.प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र मालवाडा के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. असीम परिहार, आदर्श प्रा.स्वा. केन्द्र धानसा के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश कुमार, सामान्य चिकित्सालय जालोर के फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. सौरभ शर्मा, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय रानीवाड़ा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शिंदे महेश कुमार अनुरथ, कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना के असिसटेन्ट प्रोफेसर डाॅ. पंकज लवानिया, रा.म.ग्रा. बैंक मेंगलवा के शाखा प्रबन्धक मदनसिंह कुम्पावत, रा.उ.मा.वि. बूगांव के वरिष्ठ अध्यापक रवीन्द्र कुमार, राजस्थान परिवहन निगम जालोर आगार के सहायक यातायात निरीक्षक खेतसिंह राठौड़, कलेक्ट्रेट कार्यालय जालोर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी लसाराम, कलेक्ट्रेट के सूचना सहायक प्रवीण कुमार, रसद कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सिलासन के ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव उम्मेदसिंह देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कानि. नं. 101 प्रकाश कुमार, जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय के पटवारी वरूण कुमार, पटवार मण्डल बागोडा के पटवारी ओमप्रकाश विश्नोई, उप निदेशक पशुपालन विभाग जालोर के सहायक कर्मचारी भवानी सिंह, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग नगर उपखण्ड जालोर के फीटर द्वितीय जुजाराम चैधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग आहोर के गैगमैन डोमाराम, नगरपरिषद जालोर के सहायक कर्मचारी बाबूलाल हैल्प लाईन), नगरपरिषद जालोर के सफाई कर्मचारी झुमरमल, उप स्वास्थ्य केन्द्र भरूडी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती लिस्सी कुट्टी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुडा की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती देवी व जालोर के दिव्यांग शिक्षक अमित दवे को सम्मानित किया जाएगा। इसी भांति वीरोल बड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच सुश्री नीलम कंवर, रेवतडा निवासी वेदमुथा हडमतमल पुत्रा सागरमल जी जैन, शोभालों का गोलिया सांचैर निवासी श्रीमती हरिया देवी देवासी, भारत विकास परिषद शाखा जालोर के वित्त सचिव प्रवीण खण्डेलवाल व संघवी कंकुबाई वरदीचंदजी गौरी गौशाला जीवदया मालवाडा को सम्मानित किया जाएगा।
---000---
जिला कलक्टर ने पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने का किया आहवान्
28 जनवरी को पोलियों बूथो पर पिलाई जायेगी दवा
जालोर, 24 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने जिले के समस्त जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं एवं राज्य कर्मचारियों से आग्रह किया है कि जिले में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले सघन पल्स पोलियों अभियान में अधिकाधिक सहयोग कर अभियान को सफल बनायें।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने जिलेवासियों ने आग्रह किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 28 जनवरी को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को निर्धारित बूथों पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी वही दूसरे व तृतीय दिवस शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 1154 बूथ बनाए गए हैं तथा आवश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भ्रमणशील दलों द्वारा दूरदराज क्षेत्रों के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम में जन भागीदारी बनाने व जिले को पोलियो मुक्त बनाने का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने के लिए 27 जनवरी को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय व प्रत्येक राजस्व ग्राम (जहां प्राथमिक विद्यालय है) वहां पर विशाल पल्स पोलियो जन चेतना रैली जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाएगी जिसमें भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जिले को पोलियों से मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग करें। ---000---
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 15 बीएलओ होंगे सम्मानित
जालोर, 24 जनवरी। जिला स्तर पर 8 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन 25 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे स्टेडियम परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में किया जाएगा जिसमे मतदाता सूची संबंधी उत्कर्ष कार्य करने वाले 15 बीएलओं को सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बी.एल.कोठारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में आहोर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 52 के बीएलओ दलपतसिंह जोधा, भाग संख्या 206 के बीएलओ देवाराम गर्ग व भाग संख्या 152 के बीएलओ अनवर हुसैन, जालोर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 71 के बीएलओ उम्मेदसिंह, भाग संख्या 88 के बीएलओ रामकुमार व भाग संख्या 123 के बीएलओ ओमप्रकाश, भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 59 के बीएलओ वचनाराम, भाग संख्या 133 के बीएलओ प्रकाश टेलर व भाग संख्या 217 के बीएलओ पारस भारती, सांचैर विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 47 के बीएलओ बाबुलाल, भाग संख्या 51 के बीएलओ चेतनप्रकाश मोदी व भाग संख्या 162 के बीएलओ गणेशाराम पांचल तथा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्रा के भाग संख्या 23 के बीएलओ गणपतराज प्रजापत, भाग संख्या 24 के बीएलओ दीपाराम पटेल व भाग संख्या 57 के बीएलओ रूगनाथाराम विश्नोई को योग्यता प्रमाण पत्रा से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे नेशनल इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता 2017-18 के प्रतियोगियों में आराउमावि काछेला के कक्षा-12 के छात्रा मुकेश कुमार पुत्रा रमेश कुमार व कक्षा-10 के छात्रा सुरेश कुमार पुत्रा जगनाराम को भी योग्यता प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया जाएगा।
--000---
विधायक कोष से 5 कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 24 जनवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 5 कार्यो के लिए 35 लाख 92 हजार 666 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर वलदरा ग्राम की बड़ा वास एससी एसटी बस्ती में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इसी प्रकार सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई की अनुशंषा पर सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा के वार्ड संख्या 23 में जाट धर्मशाला के पास जनउपयोगी पानी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, वार्ड नं. 15 में मारू सैन समाज धर्मशाला के पास जनउपयोगी प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 10 लाख व वार्ड संख्या 20 में सैन समाज धर्मशाला के पास जनउपयोगी प्याऊ निर्माण कार्य के लिएा 10 लाख तथा झाब ग्र्राम में पीरे खां की ढ़ाणी के विद्युतीकरण व विद्युतलाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 92 हजार 666 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।
---000---
नर्मदा नहर परियोजनाओं की बैठक गुरूवार को
जालोर, 24 जनवरी। जिले में नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण एवं माॅनिटरिंग के लिए 25 जनवरी गुरूवार को दोपहर 11.30 बजे मुख्य हैडवक्र्स तैतरोल में बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि नर्मदा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं यथा एफ.आर. ई.आर. आधारभूत एवं एफ.आर. व डी.आर. क्लस्टर परियोजनाओं की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण व माॅनिटरिंग के लिए सांसद एवं समस्त विधायकों की उपस्थिति में 25 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे नर्मदा नहर आधारित एफ.आर. आधारभूत परियोजनाओं के मुख्य हैडवक्र्स तैतरोल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित तिथि को बैठक में पूर्व तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000----
/240118/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें