रविवार, 7 जनवरी 2018

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

युवक ने मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, विदेश से वापस आने पर किया था शादी का वादा

A man made a vulgure video of his fiance in ambedkarnagar.
शादी के नाम पर युवती से नाजयाज संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने, विवाह से मुकरने के मामले में एएसपी के निर्देश पर टांडा कोतवाली में महिला समेत चार लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया।



जलालपुर क्षेत्र की एक युवती की शादी वर्ष 2016 में मोहम्मद नदीम निवासी परतावल बाजार थाना श्याम देवरुआ जिला महाराजगंज के साथ तय हुई थी। मंगनी के समय ही 60 हजार रुपए का सामान आदि लड़की के घर वालों ने दिया था। उस समय तय हुआ था कि नदीम सऊदी अरब जा रहा है। लौटने के बाद शादी होगी।

इस बीच नदीम और युवती से फोन पर बात भी होने लगी। आरोप के मुताबिक नदीम ने उससे संबंध बनाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसकी किसी को जानकारी नहीं थी। इस बीच और दहेज की मांग की जाने लगी। गत 19 दिसंबर को उसने वीडियो सार्वजनिक कर दिया।




मामला एएसपी ओपी सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश के बाद पुलिस ने एक महिला व नदीम समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत



यूपी के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा, कार-ऑटो पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत

firozabad accident news near sirsaganj on NH 2



फिरोजाबाद में सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा चौराहे पर रविवार शाम आगरा से इटावा की ओर इलेक्ट्रानिक्स का सामान लेकर जा रहा ट्रक कार और ऑटो पर पलट गया। हादसे में 11 लोगों के मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं।



बता दें कि नेशनल हाइवे-2 पर स्थित थाना सिरसागंज के सोथरा चौराहा पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। हाइवे पर वाहनों को साइड से निकलना पड़ता है। आगरा से इटावा की ओर जा रहे दस चक्का ट्रक (एचआर55टी4068) के चालक ने तेजी से ट्रक को चौराहे पर मोड़ा।




तभी असंतुलित होकर ट्रक वहां खड़ी वैगनआर कार और बरनाहल की ओर से सवारियों के इंतजार में खड़े ऑटो के ऊपर पलट गया। कार सवार छह के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो सवार तीन लोग और दो राहगीरों की ट्रक के नीचे दबने की वजह से जान चली गई।

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

टोल मांगा तो कर दी तोड़फोड़, निर्दलीय विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप

राजस्थान के एक निर्दलीय विधायक मुसीबत में फंस सकते है। दरअसल, आज एक टोल नाके पर जमकर हुई तोड़फोड़ की घटना के मामले में आरोप है कि ये तोड़फोड़ निर्दलीय विधायक के समर्थकों ने की हैं। घटना बाड़मेर की है। खींवसर (नागौर) के निर्दलीय विधायक हनुमान बेनिवाल की ओर से आज बाड़मेर में हुंकार रैली महासभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ युवकों का बाड़मेर के बायतु के पास नींबानियों की ढाणी टोल नाके पर विवाद हो गया। यह विवाद टोल टैक्स को लेकर हुआ।

rajasthan- boys did the quarrel and break toll plaza


विवाद बढ़ गया और एक बोलेरो में सवार होकर जा रहे इन युवकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने वहां केबिन में भी जमकर तोड़फोड़ मचाई। ये सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

हाथों में तलवार थामें सड़कों पर निकली महिलाएं, सबने किया स्वागत

हाथों में तलवार थामें सड़कों पर निकली महिलाएं, सबने किया स्वागत
rajasthan jaisalmer- rastriya sevika samiti organized a march

भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर में आज का दिन खास रहा। स्वर्णनगरी में पहली बार निकले मातृ शक्ति के पथ संचलन में उत्साह और उमंग का माहौल नजर आया। हाथ में तलवार थामे महिलाओं को पथ संचलन करते देखना लोगों के लिए अनूठा अनुभव था।जैसलमेर में एक सैनिक की तरह कदम मिलाकर जोश एवं ऊर्जा के साथ सेविकाओं का संचलन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। स्वर्णनगरी में पहली मर्तबा निकले सेविकाओं के पथ संचलन को लेकर शहरवासियों ने भी पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।


शनिवार, 6 जनवरी 2018

अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों में बाड़मेर 24 पट्टी का दबदबा



अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों में बाड़मेर 24 पट्टी का दबदबा
बाड़मेर से पहली बार शिवप्रकाश सोनी राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित 


बाड़मेर। अहमदाबाद में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के चुनावों बाड़मेर 24 पट्टी ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पद हासिल किया। हालिया संम्पन्न चुनावों में बाड़मेर के शिवप्रकाश सोनी ने राष्ट्रीय महामंत्री पद पर विजय हासिल की। यह पहला मौका है जब स्र्वणकार समाज बाड़मेर के किसी पदाधिकारी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर जीत हासिल की है। सोनी की जीत ने राष्ट्रीय स्तर पर बाड़मेर समाज का गौरव बढ़ाया है। म्युनिसिपल कम्यूनिटी हाॅल नवावाडज, अहमदाबाद में सम्पन्न हुए चुनावों में पर निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल झालोरिया ने दौलतराम सोनी को अध्यक्ष, शिवप्रकाश सोनी को महामंत्री और मोहनलाल एस सोनी, चैहटन को सदस्य घोषित किया। वर्तमान में श्री ब्राह्मण स्र्वणकार समाज बाड़मेर के महामंत्री, श्री स्र्वणकार संघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय विचार मंच के जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश सोनी ने महामंत्री के अन्य दो प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की। सोनी वर्तमान मेें स्र्वणकार समाज के साथ ही कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़कर सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है।

Image may contain: 1 person
अहमदाबाद में समपन्न चुनावों के बाद हुई मतगणना में जैसे ही सोनी के राष्ट्रीय महामंत्री पद पर निर्वाचन की घोषणा हुई, मतगणना स्थल पर मौजुद बाड़मेर 24 पट्टी स्र्वणकार समाज के लोगों सहित राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से आए लोगों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री शिवप्रकाश सोनी को मालाएं पहनाकर व गले लगाकार जीत की बधाईया दी। साथ ही समाज हित में आगे बढ़ते हुए बेहतर कार्य करने की शुभकामनांए दी।



इस जीत के जश्न के दौरान बाड़मेर समाज के सरंक्षक मुरलीधर सोनी,रतनलाल सोनी , अध्यक्ष राणुलाल जसमतिया, उपाध्यक्ष हरीराम और बोहरीदास, कोषाध्यक्ष रविशंकर, सह-कोषाध्यक्ष जगदीश परमार, संयुक्त सचिव मोहनलाल बाड़मेरा व हितेश सोनी, कार्यकारिणी सदस्य मोतीलाल सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, मदनलाल सोनी, मोहनलाल बाड़मेरा, महेश सोनी , करण सोनी, पारष सोनी ,राजेंद्र सोनी , दिनेश सोनी, चैहटन अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, रमेश सोनी, भरत सोनी, लेखराज सोनी, भवानी सोनी, बायतु से लालचंद सोनी, नारायण सोनी, पुखराज सोनी, 24 पट्टी बाड़मेर सहित सैकड़ो लोग मौजुद थे।




राष्ट्रीय स्तर पर बाड़मेर समाज का गौरव बढ़ाकर बाड़मेर पहुंचने पर सैकड़ों की सख्ंया में बाड़मेर और आस-पास के स्र्वणकार समाज के लोगों ने शिव्रपकाश सोनी का बड़ी धुमधाम से स्वागत किया। स्र्वणकार समाज के अलावा विभिन्न समाजों के लागों, संगठनों के पदाधिकारियों, राजनीतिक क्षेत्र जुड़े कई नेताओं ने सोनी को बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की। अपनी जीत को बाड़मेर समाज के 24 पट्टी की जीत बताते हुए सोनी ने कहा कि समाज के सभी लोगों के साथ ही यह जीत संभव हो सकी है। सोनी ने कहा कि उन्हे भरोसा है कि उन्हे आगे भी समाज बन्धुओं से ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा। सोनी ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय होने के बाद से ही उन्हे सदैव बुर्जगों का मार्गदर्शन मिलता रहा है और अब युवाओं के सक्रिय भागीदारी से भविष्य में बाड़मेर स्र्वणकार समाज के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर समाजहित की नई गतिविधियों के साथ नई ऊंचाईयों को छुने के प्रयास किए जाएगे।

बाड़मेर। ऐतिहासिक श्रमदान से निखरी कारेली नाडी

बाड़मेर। ऐतिहासिक श्रमदान से निखरी कारेली नाडी 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर कारेली नाडी के जीर्णाेद्वार के लिए शनिवार सवेरे ऐतिहासिक श्रमदान की शुरुआत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगुवाई में भामाशाह नवलकिशोर गोदारा एवं टीकूसिंह गोदारा के सहयोग से की गई। कारेली नाडी पिछले कई वर्षो से शहर की गंदगी का मुख्य स्थान बनी हुई है। इसकी सफाई के लिए कई संस्थाएँ आगे आई लेकिन, गन्दगी का पहाड़ देख हर कोई पीछे हट गया। लेकिन जिला कलेक्टर, नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति की पहल पर समाजसेवी व युवा उद्यमी नवलकिशोर गोदारा ने अपने निजी खर्चे से एक ही दिन में इस नाडी के सफाई का बीड़ा उठाया। 10 आए ज़्यादा जेसीबी एवं करीब 40 ट्रक युवा उद्यमी नवलकिशोर द्वारा लगाए गए है। सम्पूर्ण कचरा यहाँ से उठाकर एक ही दिन मे कारेली नाडी को साफ किया गया। साथ ही साफ-सफाई के बाद यहां पौधे भी लगाए।
Image may contain: 2 people


बाड़मेर में पहली मर्तबा आयोजित इस ऐतिहासिक श्रमदान में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक, विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि तथा सैकडो आमजन शामिल हुए।


No automatic alt text available.

बाड़मेर। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कल बालोतरा आएंगे

बाड़मेर। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कल बालोतरा आएंगे
बाड़मेर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बालोतरा आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया रविवार को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 9.15 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। जहां जैन सोशियल गु्रप बालोतरा की स्थापना के दो दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर दो बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण सोमवार से

बाड़मेर। सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण सोमवार से
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में सघन मिशन इन्द्रघनुष का चतुर्थ चरण सोमवार से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण 8 से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत अन्तर्गत जिले में चिन्हित 407 सत्रों पर निर्धारित दिवस पर गभर्वती महिला एवं 0-2 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण का 3 दिवसीय अभियान आयोजित होगा। इस दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
news के लिए इमेज परिणाम

सिवाना। अम्बेड़कर की प्रतिमा खण्डित करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सिवाना। अम्बेड़कर की प्रतिमा खण्डित करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन



सिवाना। अम्बेड़कर सर्किल पर डाॅ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा को खण्डित करने के विरोध में अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति एवं विभिन्न संगठनों ने राज्य की मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को ज्ञापन भेजकर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है। अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में इस घटना पर आक्रोश जताते हुए मामलें की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, अम्बेड़कर जयंति समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, केवलचंद बृजवाल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण कुमार चंदेल, ईश्वरचंद नवल, प्रेम परिहार, गौतम पन्नू, तोगाराम मेघवाल, हीरालाल खोरवाल, तुलसीदास जाटोल, राकेश कुलदीप, रमेश खींची, भूराराम भील सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियांे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर । सुर ताल की "माटीबानी" ने बढ़ाई मायड़ की महक

बाड़मेर । सुर ताल की "माटीबानी" ने बढ़ाई मायड़ की महक 


बाड़मेर । माटी बानी , अपने आप में वह नाम जिसने सही मायने में माटी की पारम्परिक लोकगायन और लोक संगीत को परम्परा की रेसेपी के साथ आधुनिकता का तड़का देकर जिन्दा करने का काम किया है। देश के अलग अलग हिस्से के जमीं जुड़े फनकारों को अपने नए अंदाज में प्रस्तुत करने में निराली कार्तिक और कार्तिक शाह का जग में कोई सानी नहीं है। यह दोनों इन दिनों अपने नए तराने के साथ धूम मचा रहे है। 
यह तराना है राजस्थानी "रुमाल", इस तराने की ख़ास बात यह है कि इसको न केवल बाड़मेर में फिल्माया गया है बल्कि गाने को रिकॉर्ड भी बाड़मेर में किया गया है। बाड़मेर के भुट्टा खान के साथ अपने सुरो को साझा करने वाले निराली शाह के लिए बाड़मेर में गीत को रिकॉर्ड करना और बाड़मेर में गाने को शूट करना जहां पहला अनुभव है वही गाने को रिलीज करने के बाद अब तक उसे एक लाख के करीब दर्शक मिल चुके है। प्रियंक नंदवाना और अमित सोमवंशी द्वारा बखूबी शूट किया गया गाना बाड़मेर के साँचल फोर्ट होटल में फिल्माया गया है। बाड़मेर के मायड़ संगीत को मेट्रो के संगीत का साथ लोगो को खूब रास आ रहा है वही निराली शाह और कार्तिक शाह का माटी की बात को आगे करने का जज्बा एक बार फिर लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है। राजस्थान के परम्परागत गीत रुमाल को अपने अंदाज में पेश करके निराली शाह ने जहाँ गाने को एक बार फिर लोगो की जुबा पर ला दिया है व्ही बाड़मेर के स्थानीय गायक भुट्टा खान ने भी गाने में उनका बखूबी साथ दिया है। रुमाल के रिलीज के बाद माटी बानी ने एक बार फिर साबित कर दिया है की उनके जैसे फनकार विरले ही होते है। 




कबीर यात्रा के दौरान बाड़मेर आये थे निराली और कार्तिक
बीते दिनों बाड़मेर में आयोजित पांच दिवसीय कबीर यात्रा में निराली कार्तिक और कार्तिक शाह बाड़मेर आये थे। निराली शाह और कार्तिक शाह ने जहां अपनी दमदार प्रस्तुतिया देकर हजारो लोगो का मन मोह लिया वही दूसरी तरफ अपने काम और अपने हुनर का भी डंका बजवाया था। कच्छ के मोरा लाला से लेकर मरुधरा के स्वरूप खान तक के साथ अपने सुर मिला चुके माटी बानी ग्रुप का अंदाज मेट्रो के साथ साथ मायड़ में भी पसंद किया जाता है। अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने तरानो से लोगो का दिल जितने वाली माटी बानी के मुताबित आज आधुनिकता की तेज दौड़ से जहां बहुत कुछ हमसे छीन लिया है तो बहुत कुछ हमे दिया भी है। कल तक ऑडियो कैसेट और सीडी के जरिये आवाज और संगीत कम लोगो तक ही सिमित था वही आज यूट्यूब सरीखे प्लेटफॉर्म के जरिए यह संगीत और गीत करोड़ो लोगो तक पहुंच रहा है।निराली कार्तिक और कार्तिक शाह के मुताबित आज का जमाना हालाँकि रॉक और पॉप का है लेकिन परम्परागत संगीत को पसंद करने वालो की भी कही कमी नहीं है।युवाओ का परम्परागत भारतीय और स्थानीय संगीत के प्रति बढ़ावा देने के सवाल पर निराली कार्तिक और कार्तिक शाह का कहना है कि यकीनी तौर पर युवाओ को आगे आने होगा। निराली कार्तिक और कार्तिक शाह के मुताबित एक तरफ हमे आधुनिकता का साथ देना अपनी परम्परा को कभी नहीं भूलना होगा।निराली कार्तिक और कार्तिक शाह ने बाड़मेर के लोगो से मिले प्यार और अपनेपन को अतुल्य बताया वही कबीरयात्रा सरीखी पहल को आज की आवश्यकता बताया।कबीर यात्रा के दौरान ही फिल्माया गया और गया गया गण रुमाल इन दिनों धूम मचा रहा है।

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने लिया सभा स्थल और तैयारियो का जायजा,16 जनवरी को आएंगे नरेंद्र मोदी

बाड़मेर बाड़मेर मुख्यमंत्री ने लिया सभा स्थल और तैयारियो का जायजा,16 जनवरी को आएंगे नरेंद्र मोदी



राजस्थान के सबसे बड़े प्रोजेक्ट रिफायनरी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्राति को करने वाले है लेकिन मकर संक्राति की जगह अब 16 जनवरी को पचपदरा रिफायनरी का शिलान्यास करेगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने रिफायनरी स्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने माँ सांभरा आशापुरा के दर्शन पूजन किए। उसके बाद अधिकारियो व नेताओ व् मंत्रियो के साथ बैठक की।
बैठक में सीएम ने पीएम मोदी के रिफाइनरी के शिलान्यास के लिए प्रस्तावित दौरे में हुए फेरबदल को लेकर जानकारी दी और प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी अब प्रस्तावित 14 जनवरी के बजाय अब दो दिन बाद 16 जनवरी को पचपदरा रिफाइनरी का शिलान्यास करेगे .
बुधवार को परिवहन मंत्री यूनुस खान ने गुरुवार (आज) को मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने रिफ़ायनरी स्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद माता जी के दर्शन किय दर्शन करने के बाद अधिकारियों के साथ बेठक ली। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पचपदरा रिफ़ायनरी स्थल का जायज़ा लिया ओर अधिकारियों से व्यवस्थाओ की जानकारी ली ओर रिफ़ायनरी के काम में तेज़ी लाने का कहा।
मुख्यमंत्री राजे ने पचपदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान अब तक की गई तैयारियो के संबंध में विभागीय अधिकारियो से जानकारी ली। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के चैयरमैन डा.महेन्द्रसिंह राठौड़, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, राजस्थान प्रदूषण बोर्ड की चैयरमैन अपर्णा अरोड़ा, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियो का बिन्दूवार अवलोकन किया।
इससे पहले परिवहन मंत्री युनूस खान ने बुधवार को ड्रोम, हैलीपैड, बैठक एवं पार्किग व्यवस्था, मंच, प्रदर्शनी एवं सभा स्थल, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बेरिकेटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक व्यवस्था में आमजन को आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसके अलावा पार्किग व्यवस्था से यायातात अवरूद्व नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्राथमिकता से ग्रेवल सड़क, हैलीपेड बनाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री खान के साथ अन्य जन प्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियो ने प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने विभागीय अधिकारियो  कंपनी के प्रतिनिधियो एवं इवेंट मैनेजर से प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बिन्दूवार विचार-विमर्श किया। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम का बिन्दूवार ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मददेनजर समुचित इंतजाम करने के निर्देश

इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने तैयारियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
    

बुधवार, 3 जनवरी 2018

शनिवार, 30 दिसंबर 2017

*मुख्यमंत्री चार जनवरी को बाड़मेर आएगी*

*मुख्यमंत्री चार जनवरी को बाड़मेर आएगी*

 *बाड़मेर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चार जनवरी को बाड़मेर एक दिवसीय दौरे पर आने की सम्भावन है।प्रधानमंत्री के 14  जनवरी के प्रस्तावित दौरे की संभावना के मध्यनजर मुख्यमंत्री तैयारियो का जायजा लेने चार जनवरी को बाड़मेर आ सकती है।

देवर को तड़पता देखना चाहती थी भाभी, मौत के बाद किसी ने नहीं देखी इसकी शक्ल

देवर को तड़पता देखना चाहती थी भाभी, मौत के बाद किसी ने नहीं देखी इसकी शक्ल
देवर को तड़पता देखना चाहती थी भाभी, मौत के बाद किसी ने नहीं देखी इसकी शक्ल

कुरुक्षेत्र-पिहोवा.सारसा गांव में तीन बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी चाचा जगदीप ने गुरुवार देर शाम जेल के बाथरूम में सुसाइड कर लिया। शुक्रवार को जगदीप का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। वहीं जगदीप का शव भी लेने से साफ इंकार कर दिया। इस बीच जगदीप की भाभी सुमन का कहना है कि जगदीप सुसाइड केस की जांच होनी चाहिए। क्योंकि अचानक जगदीप के मरने की खबर उसके गले नहीं उतर रही। सुमन का कहना है कि वह जगदीप को जेल में तड़पते हुए देखना चाहती थी। उसे शक है कि जेल में उसकी हत्या की।पत्नी से लेकर घर वालों ने भी नहीं देखी जगदीप की आखिरी बार शक्ल...

- शुक्रवार देर शाम तक शव लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा। जगदीप के प्रति पूरे गांव में नफरत का माहौल है। परिवार भी उसकी शक्ल तक देखने को तैयार नहीं हुआ।

- हालांकि बताया जाता है कि गुरुवार रात को उसकी मौत की खबर मिलने पर एक मर्तबा मां व पत्नी रीना रो पड़ी। घर में इस वारदात के बाद से ही एक तरह से मातम का माहौल था, जो मौत की खबर से और गहरा गया।

- घरवालों ने पंचायत के फैसले से सहमति जताई। पंचायत में निर्णय लिया कि गांव में जगदीप का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया जाएगा। संस्कार से गांव के श्मशान में उसके लिए एक इंच जमीन भी नहीं दी जाएगी।

- पंचायत में मौजूद गांववालोंने बताया कि पंचायत ने निर्णय लिया है कि उसकी मौत पर कोई शोक नहीं जताएगा। पत्नी रीना व उसके मायके वालों ने भी इसका समर्थन किया।

सोनू ने नहीं देखी शक्ल

- जगदीप के साथ ही सोनू भी जिला कारागार में बंद है। दोनों को गत चार दिसंबर को जगदीप की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जेल भेजा गया था।

- गुरुवार शाम को उसकी मौत के बाद जेल प्रबंधन ने सोनू को बताया। लेकिन सोनू ने साफ इंकार कर दिया कि वह उसकी शक्ल भी देखना नहीं चाहता।




दोनों पर बराबर नजर, कर गया सुसाइड

दोनों चार दिसंबर से जेल में बंद थे। हालांकि दोनों को अलग अलग बैरकों में रखा गया। जगदीप दो नंबर तो सोनू तीन नंबर ब्लाक में था।

हालांकि दिन में सभी कैदियों की तरह परिसर में ये खुले रहते थे। लेकिन सोनू ने कभी उससे बात तक नहीं की।

- जेल सुपरिटेंडेंट सुभाषचंद्र के मुताबिक जेल प्रबंधन लगातार दोनों पर नजर रखे हुए था। डर था कि कहीं दोनों आपस में न भिड़ जाएं।

- वहीं यह भी आशंका रहती थी कि दूसरे कैदी इन्हें घृणा के चलते कोई नुकसान न पहुंचा दें। गुरुवार शाम को टायलेट में जगदीप ने आत्महत्या कर ली।

तहसील पहुंच नाम कराई जमीन

- एक तरफ शुक्रवार को एलएनजेपी हॉस्पिटल में पुलिस प्रशासन जगदीप के शव का पोस्टमार्टम कराने को परिजनों व गांववालो का इंतजार कर रहा था। लेकिन गांव से कोई वहां नहीं पहुंचा।

- जबकि इसी दौरान बच्चों के दादा जीताराम लोगों के साथ सोनू की पत्नी सुमन को लेकर पिहोवा तहसील पहुंचे। जहां सुमन के नाम साढ़े तीन एकड़ जमीन नाम करा दी।

- कुछ रोज पहले पंचायत ने सुमन के नाम जमीन कराने का फैसला सुनाया था।

- जीता राम ने बताया कि कुल 11 एकड़ में से दो एकड़ जमीन पर केस चल रहा है। बकाया में से सुमन के हिस्से की जमीन उसके नाम करवा दी है। हालांकि उसकी बाकी की जमीन भी बहू के पास ही रहेगी।

पेचीदा हुआ मामला:विरेंद्र की भी मौत

- जगदीप की मौत के बाद मामला और पेचीदा हो गया। एसआईटी को जगदीप से पूछताछ करनी थी। हालांकि एसआईटी दो बार गांव पहुंच कर फैमिलीवालों और गांववालों से बातचीत कर चुकी है।

- वहीं जगदीप के रिश्तेदार हेडकांस्टेबल विरेंद्र की भी करीब एक हफ्ता पहले मौत हो चुकी है। कैथल के विरेंद्र सीआईए कुरुक्षेत्र में था।

- गांव वालों ने आरोप लगाया कि विरेंद्र जगदीप व सोनू की केस में मदद कर रहा है। एसपी ने विरेंद्र को सीआईए से हटा कर इस्माइलाबाद में एसए लगा दिया। बताया जाता है कि करीब एक हफ्ता पहले गांव दूबन, कैथल में उसकी मौत हो गई।

- पुलिस का कहना है कि उसकी मौत हृदयगति रूकने से हुई। लेकिन अब सारसा वासी उसकी मौत को भी संदिग्ध मान रहे हैं।

जगदीप कई दिनों से था गुमसुम

- वहीं जेल सूत्रों के मुताबिक जगदीप जेल में गुमसुम ही रहता था। यहां उसकी बैरक में उसका ही एक सहपाठी भी एक अन्य मामले में बंद है। उससे भी गुमसुम रहने बारे जेल प्रबंधन ने बात की थी।

- डिप्टी जेलर सुभाषचंद्र के मुताबिक उसने यही बताया था कि जगदीप गांव में भी अक्सर ऐसे ही रहता है। हालांकि वह वारदात को लेकर साथी कैदियों के सामने पश्चाताप जरूर जताता था। अक्सर कहता कि उसने दो घरों को उजाड़ दिया।

तीन बच्चों की गोली मारकर की थी हत्या

- बता दें कि 19 नवंबर को गांव सारसा पिहोवा से तीन बच्चे समीर-समर व सिमरन तीनों बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे। तीसरे दिन 21 नवंबर को तीनों बच्चों के शव पंचकूला के मोरनी जंगल से मिले थे। फिर पता चला कि जगदीप ने ही तीनों बच्चों की हत्या की थी।

- देर शाम कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने जगदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। 19 नवंबर को लापता हुए बच्चों की हत्या की खबर से ना केवल सारसा बल्कि पूरा कुरुक्षेत्र सन्न रह गया था। तब जगदीप ने कबूल किया था कि हत्या बच्चों के पिता सोनू के कहने पर की थी। प्लानिंग के तहत जगदीप बच्चों को सारसा से कार में लेकर गया।

- किसी को शक ना हो, इस लिए पहले बच्चों को पैदल गांव के बाहर भेजा। फिर बाद में कार से मेला दिखाने की कह मोरनी हिल्स ले गया। वहां सुनसान एरिया में तीनों बच्चों की अलग-अलग जगह लेकर उसने गोली मार हत्या कर दी थी।

- इसके बाद उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बच्चों की हत्या उसने अपने ताऊ के लड़के सोनू की जमीन व प्रॉपर्टी हड़पने के उद्देश्य से की थी।

वीडियो-ग्राफी के बीच पोस्टमार्टम

शुक्रवार को डॉ.एसएस अरोड़ा, डॉ.विमल, डॉ.नितिका भटनागर के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इस दौरान जेएमआईसी अरविंद्र कुमार बंसल, जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुभाषचंद्र, चौकी इंचार्ज तरसेम की देखरेख में वीडियोग्राफी के बीच पूरी कार्रवाई हुई।

पद्मावती: नाम समेत 5 बदलावों का दिया सुझाव: प्रसून; करणी सेना बोली- फिल्म लगी तो तोड़फोड़ करेंगे

पद्मावती: नाम समेत 5 बदलावों का दिया सुझाव: प्रसून; करणी सेना बोली- फिल्म लगी तो तोड़फोड़ करेंगे
पद्मावती: नाम समेत 5 बदलावों का दिया सुझाव: प्रसून; करणी सेना बोली- फिल्म लगी तो तोड़फोड़ करेंगे, national news in hindi, national news
मुंबई. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC- सेंसर बोर्ड) ने पद्मावती का नाम पद्मावत करने समेत 5 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। साथ ही फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पद्मावती में 26 कट लगाए जा सकते हैं। वहीं राजपूत करणी सेना अभी भी अपने तेवर नहीं बदले। उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी थिएटर में फिल्म लगी तो तोड़फोड़ करेंगे। इसको लेकर 28 दिसंबर को सेंसर बोर्ड ने पद्मावती का रिव्यू किया था। फिल्म में जरूरी बदलाव करने के लिए एक्सपर्ट्स का एक पैनल भी बनाया गया था। बता दें कि फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था। लेकिन विवादों में आने के चलते रिलीज टाल दी गई थी।

फिल्म में अब तक क्या हुआ?
कब हुई थी सेंसर बोर्ड की मीटिंग और क्या तय हुआ?
28 दिसंबर। तय हुआ कि कुछ बदलावों के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जहां से कहानी ली गई है, उसके आधार पर फिल्म का नाम भी बदला जा सकता है।

बोर्ड ने क्या सुझाव दिया?
- प्रसून जोशी ने कहा कि फिल्म का टाइटल समेत 5 बदलाव करने को कहा गया है। फिल्म में बाकायदा डिस्क्लेमर भी लगाना होगा।
- सती प्रथा को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया जाएगा। फिल्म में दिखाए घूमर नृत्य में भी बदलाव होंगे।
क्या संजय लीला भंसाली को भी पक्ष रखने के मौका मिला?
- भंसाली पार्लियामेंट्री पैनल के सामने पेश हुए थे। उन्होंने कहा था कि फिल्म में 150 करोड़ रुपए लगे हैं। उनकी फिल्म 1540 में लिेखे गए ग्रंथ पद्मावत पर आधारित है। 
- भंसाली प्रोडक्शन ने सेंसर बोर्ड को लेटर लिखा था जिसमें हिस्टॉरियंस और राजपूत कम्युनिटी के लोगों को फिल्म दिखाने की बात कही थी।
सेंसर बोर्ड के स्पेशल पैनल में कौन थे?
उदयपुर के अरविंद सिंह और जयपुर यूनिवर्सिटी के डॉ. चंद्रमणि सिंह और प्रो. केके सिंह।
- पैनल ने कहा कि फिल्म में दिखाई ऐतिहासिक घटनाओं और सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों की प्रामाणिकता तय होनी चाहिए।
बोर्ड का क्या रुख रहा?
- "फिल्म को लेकर फिल्ममेकर्स और सोसाइटी में संतुलित रवैया रखना चाहिए।"
- "फिल्म की पेचीदगी को देखते हुए हमने एक स्पेशल पैनल गठित किया था। पैनल के सुझाव पर ही बोर्ड अंतिम फैसला लेगा।"
क्या बोली करणी सेना?
राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि हमारे लोग सिनेमा हॉल के बाहर रहेंगे। जिस भी थिएटर में फिल्म दिखाई जाएगी वहां तोड़फोड़ की जाएगी। फिल्म का रिव्यू करने वाली कमेटी ने ही उसका विरोध किया था लेकिन सेंसर बोर्ड ने अंडरवर्ल्ड के दबाव के चलते इसकी मंजूरी दे दी।
फिल्म पद्मावती को लेकर क्या आपत्ति है?
- राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। राजपूत करणी सेना का मानना है कि ​इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची। फिल्म में रानी पद्मावती को भी घूमर नृत्य करते दिखाया गया है। जबकि राजपूत राजघरानों में रानियां घूमर नहीं करती थीं।
- हालांकि, भंसाली साफ कर चुके हैं कि ड्रीम सीक्वेंस फिल्म में है ही नहीं।
कौन थीं रानी पद्मावती?
पद्मावती चित्तौड़ की महारानी थीं। उन्हें पद्मिनी भी कहा जाता है। वे राजा रतन सिंह की पत्नी थीं। उन्होंने जौहर किया था। उनकी कहानी पर ही संजय लीला भंसाली ने फिल्म बनाई है।
क्या हकीकत में थीं रानी पद्मावती?
वे कोरी कल्पना नहीं थीं। रानी पद्मावती ने 1303 में जौहर किया। मलिक मुहम्मद जायसी ने 1540 में ‘पद्मावत’ लिखी। छिताई चरित, कवि बैन की कथा और गोरा-बादल कविता में भी पद्मावती का जिक्र था।
क्या जायसी ने हकीकत के साथ कल्पना जोड़ी?
इसी पर डिबेट है। कई इतिहासकार कुछ हिस्सों को कल्पना मानते हैं। जायसी ने लिखा कि पद्मावती सुंदर थीं। खिलजी ने उन्हें देखना चाहा। चित्तौड़ पर हमले की धमकी दी। रानी मिलने के लिए राजी नहीं थीं। उन्होंने जौहर कर लिया।
खिलजी हीरो नहीं था
चित्तौड़गढ़ के जौहर स्मृति संस्थान का कहना है- फिल्म में हमलावर अलाउद्दीन खिलजी को नायक बताया है। जबकि राजा रतन सिंह की अहमियत खत्म कर दी है। यही इतिहास से छेड़छाड़ है।
घूमर नृत्य नहीं, सम्मान
फिल्म के एक गाने में घूमर नृत्य दिखाया है। राजपूतों के मुताबिक, घूमर अदब का प्रतीक है। रानी सभी के सामने घूमर कर ही नहीं सकतीं।
पद्मावती: नाम समेत 5 बदलावों का दिया सुझाव: प्रसून; करणी सेना बोली- फिल्म लगी तो तोड़फोड़ करेंगे,