बुधवार, 1 नवंबर 2017

बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे होंगें सम्मानित, बाल अधिकार संगोष्ठी का होगा आयोजन

बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे होंगें सम्मानित, बाल अधिकार संगोष्ठी का होगा आयोजन


बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की दीपावली पर्व आयोजित तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के तहत् ईको दीपावली, पटाखा बहिष्कार, पर्यावरण संरक्षण, आओ खुशियां बांटे कार्यक्रम से जुड़े बच्चों को शुक्रवार को साधना भवन में मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. की पावन निश्रा में सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किये जायेंगें ।
news के लिए चित्र परिणाम

संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि दीपावली के अवसर प्रतिवर्ष अहिंसात्मक गतिविधियों एवं मानवता से जुड़े कार्याें को प्रोत्साहित करने को लेकर इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से वृह्द स्तर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके तहत् इस बार भी त्रि-दिवसीय आयोजन में सैकंड़ों बालक-बालिकाओं के साथ-साथ युवाओं ने भी जुडकर अहंसा अभियान को सफल बनाया जिसको लेकर शुक्रवार को साधना भवन में भामाशाह व समाजसेवी पारसमल आसूलाल धारीवाल रामजी का गोल, बाड़मेर परिवार की ओर से अहिंसा प्रेमियों को सम्मानित किया जायेगा ।


प्रवक्ता चन्द्रपकाश छाजेड़ ने बताया कि शुक्रवार को अहिंसा अभियान पुरस्कार वितरण समारोह के साथ-साथ बाल अधिकारों को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा । जिसमें बच्चों के कानूनी अधिकारों को लेकर जानकारी देते हुए चर्चा की जायेगी । संगोष्ठी में बाल कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े बाल साहित्यकार मुकेश बोहरा अमन बच्चों से रूबरू होंगें ।

बाड़मेर। जिले में अमन चैन की भावना बनाए रखे - सिंगला

बाड़मेर। जिले में अमन चैन की भावना बनाए रखे - सिंगला 


बाड़मेर। साता प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक गगन दीप सिंगला ने जिले के रहवासियो से शांति व अमन कायम रखने का आवहान किया है। उन्होंने बताया कि साता प्रकरण को लेकर पिछले कुछ समय से अलग अलग समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोकतंत्र में सभी व्यक्तियों को अपनी बात रखने का अधिकार है। परंतु कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस मामले को अपने निजी(individual) हितों के लिए प्रकरण को दो समाजो के बीच की लड़ाई का रुप दिया जा रहा है जो कि जिले में अमन व शांति के लिए उचित नहीं है।समाज में वैमनस्यता की भावना फैलाई जा रही है।

गगनदीप सिंह सिंगला के लिए चित्र परिणामवर्तमान में साता प्रकरण का अनुसंधान मिलन कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी राजस्थान जयपुर द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सी आई डी सी बी राजस्थान जयपुर के सुपर विजन में किया जा रहा है जिसमें सभी पहलुओं पर जांच में वैज्ञानिक व अन्य तरीकों की सहायता से अनुसंधान किया जा रहा है। इस विस्तृत अनुसंधान का उद्देश्य यह है कि उक्त प्रकरण में किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो अथवा कोई भी दोषी व्यक्ति किसी भी सूरत में नहीं बच सके। उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों की तरफ से जांच अधिकारी के समक्ष जिन बिंदुओं पर अपना अपना ध्यान आकर्षित करवाना था ।उसे मौखिक और लिखित में प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर हर बिंदु पर अनुसंधान जारी है। उक्त प्रकरण का अनुसंधान राज्य की श्रेष्ठतम अनुसंधान एजेंसी द्वारा किया जा रहा है फिर भी कुछ लोगों द्वारा अनुसंधान के संबंध में अलग-अलग भ्रांतियां सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है जो जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए कतई उचित नहीं है।

उन्होंने जिले के निवासियों व समस्त समाज के प्रबुद्धजनों से अपील की है कि जिला बाड़मेर जो शांति ,अमन एवं सामाजिक सदभाव के संबंध में प्रदेश भर में अपनी एक विशेष पहचान रखता है यहां पर हर समय सभी व्यक्ति आपसी भाईचारे के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उसी अमन चैन भावना को भविष्य मे भी बनाए रखें। जिन शरारती तत्वों द्वारा किसी प्रकार की सामाजिक द्वेष भावना सोशल मीडिया के मार्फत फ़ैलाने की कोशिश की जावेगी उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जैसलमेर। श्यामा देवी सेवा संस्थान ने तुलसी के पौधे किये वितरण


जैसलमेर। श्यामा देवी सेवा संस्थान ने तुलसी के पौधे किये वितरण 


जैसलमेर। श्यामा देवी सेवा संस्थान जैसलमेर द्वारा आमजन को पर्यावरण और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्वेष्य से धार्मिक मान्यता के पौधे तुलसी का वितरण किया गया। संस्थान के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार पुरोहित जैसलमेर में पर्यावरण के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्वेष्य से तुलसी पौधो का वितरण किया गया।



इसमे कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता विकास ने बताया कि पहले पोधो का धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व आम जन को समझने और उन्हे पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्वेष्य से गिरधरी जी के मंदिर में तुलसी के पोधो के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया। तुलसी के पोधो के प्रति महिलाओं में उत्साह देखा गया।

इस कार्यक्रम महेष शर्मा ने बातया कि तुलसी का पौधा जिसके घरी में होगा उस घर में होगा उस घर में वास्तु दोष नहीं होगा। तुलसी का पौधा औषाद्यि के रूप में महत्पूर्ण स्थान राखता है।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य दिलीप, शम्भू सिंह सोढा, विकास मोहता (मुन्ना भाई), नवलकिषोर, महेष शर्मा, दिनेष कुमार गोयल आदि उपस्थित रहे। संथान के कोषाध्यक्ष नपे आभा प्रकट किया।

बाडमेर। अल्पसंख्यक मृत लाभार्थियों के संबंध में सूचना भेजने के निर्देश

बाडमेर। अल्पसंख्यक मृत लाभार्थियों के संबंध में सूचना भेजने के निर्देश

बाडमेर। राजस्थान अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड कार्यालय से वर्ष 2011-12 से 2016-17 तक तथा अनुजा निगम द्वारा समय समय पर स्वीकृत किये गये ऋण मे से यदि किसी लाभार्थी की मृत्यु हो गई हो तो उसकी लिखित में सूचना मय मृत्यु प्रमाण पत्र के भेजने के निर्देश दिए गए है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त सूचना राजस्थान अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड कार्यालय बाडमेर को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

news के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की गतिविधियों का संचालन होगा


बाडमेर। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की गतिविधियों का संचालन होगा

बाडमेर। वेदान्ता कैयर्न आयल एण्ड गैस द्वारा आयोजित स्वच्छता सप्ताह सफाईगिरी का शुभारम्भ वाप नाडी बान्द्रा ग्राम से सरपंच खान मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य एवं वेदान्ता कैयर्न के निशान्त कुमार की अध्यक्षता में हुआ। सफाईगिरी केम्पेन के बारे में जानकारी देते हुए वेदान्ता कैयर्न के कार्यक्रम प्रबन्धक डा. उमा बिहारी द्विवेदी ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए जल संसाधनों की सफाई, विद्यालयों में स्वच्छता अभियान एवं चर्चाएं, चित्रकला प्रतियोगिता एवं कैयर्न धरोहरों के आसपास सफाई अभियान की गतिविधियां की जाएगी।



कार्यक्रम के दौरान बान्द्रा गांव में वाप नाडी पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें बान्द्रा के ग्रामीणों, वार्ड पंचों, कैयर्न के सीएसआर अधिकारियों, कैयर्न एन्टरप्राईजेज सेन्टर छात्रों द्वारा प्लास्टिक वस्तुओं एवं नाडी के किनारे फैले कचरे का निस्तारण एवं पानी में फैले अवाछित पौधों को निकाल कर नाडी के आसपाल एवं जल की शुद्धि की गई। कार्यक्रम के दौरान कैयर्न के स्वच्छता आरडीओ ने ट्रिगरींग गतिविधि के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता एवं खुले में शौच से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में बान्द्रा ग्राम के पदमसिंह, गाजी खान, कैयर्न सीएसआर भानूप्रतापसिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, राहुल शर्मा, भुवनेश पाठक, तान्या दीक्षित, प्रज्ञा , तस्वनी शर्मा, आरडीओ के कार्यक्रम अधिकारी राजेश गुप्ता, जोगाराम सहित ग्रामीणों ने सफाई अभियान में भाग लिया।

बाडमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने हरसाणी में लगाई रात्रि चौपाल

बाडमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने हरसाणी में लगाई रात्रि चौपाल 
बाडमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने मंगलवार को गडरारोड तहसील के हरसाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंघित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए। हरसाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने गिराब - हरसाणी क्षेत्रीय पेयजल योजना पर प्रभावी एवं सुचारू जलापूर्ति के लिए पम्पपिंग स्टेशन एवं जल स्त्रोत को डारेक्ट फीडर से जोडने का कार्य एक माह में पूरा करने के डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए। 

चौपाल   logo के लिए चित्र परिणाम

इसी प्रकार उन्होने हरसाणी ग्राम के विभिन्न मौहल्लों में आवश्यकतानुसार सार्वजनिक नल लगाने के लिए जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एवं हरसाणी सरपंच को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के शिव तथा बाडमेर अधिशाषी अभियन्ता को हरसाणी -बाडमेर वाया फोगेरा, दूदाबेरी क्षतिग्रस्त सडक के पेचवर्क का कार्य एक माह में कराने तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का रिन्युवल का कार्य तीन माह के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं को लाभ उठाने को कहा। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशु चिकित्सालय के क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत में संबंधित पशु चिकित्सक द्वारा शिविर लगाकर पशुधन का उपचार एवं टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

बाडमेर। श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा भव्य मेला आज


बाडमेर। श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा भव्य मेला आज
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाडमेर। मां संच्चियाय भक्त मण्डल के तत्वाधान में बाडमेर से कुर्जा संच्चियाय माता पैदल यात्रा संघ आज माणक होस्पीटल से रवाना होगा। मण्डल के प्रवक्ता कपिल मालू ने बताया कि मां संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में आज कार्तिक सुदी तेरस को भव्य मेले आयोजन किया गया है। मालू ने बताया कि मण्डल के कल्पेश मालू व विक्रम मेहता के नेतृत्व आज प्रातः 6 बजे माणक हास्पीटल से बाडमेर से कुर्जा पैदल यात्रा संघ रवाना होगा। जो निर्धारित मार्गो होता हुआ कुर्जा पहुचेगा जहां पहुच कर दर्शन,पूजा के बाद आरती का आयोजन होगा। इस मेले की तैयारियो को लेकर प्रकाश मालू आर आर, भगवानदास, रतनलाल ,नेमीचन्द,पवन पटुडा,कल्पेश माणक,विक्रम मेहता, सुरेश,प्रवीण मालू आदि कई कार्यक्रता सहयोग किया है।

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

पुष्कर पशु मेला 2017 संसदीय सचिव ने विकास प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

पुष्कर पशु मेला 2017 संसदीय सचिव ने विकास प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ


अजमेर, 31 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ मंगलवार को संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने किया। इस मौके पर पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक एवं मण्डल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला भी उपस्थित थे। 

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में वर्तमान शासन के 4 वर्ष के दौरान हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों के लगभग एक सौ छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा द्वारा अजमेर यात्रा के चित्रों को भी स्थान दिया गया है। विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने संसदीय सचिव को विभिन्न छाया चित्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।




मेला मैदान के सामने आयोजित इस विकास प्रदर्शनी में पशु पालन विभाग, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान बीकानेर, जिला परिषद, डाक विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,स्वयं सहायता समूह-नाबार्ड, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कृषि विभाग, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान एवं रेलवे द्वारा विकास कार्यो का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में गैर सरकारी संगठनों द्वारा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया गया। इसी प्रकार ज्योर्तिमय सेवा संस्थान, आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र, विश्व मित्र जन सेवा समिति, मीनू स्कूल एवं चाईल्ड लाइन, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं चाईल्ड लाईन द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी गई।


इस मौके पर मेला अधिकारी डॉ. श्याम सुन्दर चन्दावत, विकास प्रदर्शनी प्रभारी डॉ. सुधाकर सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 4 नवम्बर तक चलेगी।


संसदीय सचिव ने करायी सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा

अजमेर, 31 अक्टूबर। पुष्कर मेला विकास प्रदर्शनी में संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने उपस्थित आगुन्तुकों को सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा करायी।


नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने बताया कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा 30 अक्टूबर के 4 नवम्बर तक सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत देश की आर्थिक, राजनेतिक तथा सामाजिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए भ्रष्टाचार के उन्नमुलन के लिए नागरिकों को सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा करवायी जा रही है। पुष्कर मेला विकास प्रदर्शनी के अन्तर्गत संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने प्रतिज्ञा करायी। उन्होंने ईमानदारी और सत्य निष्ठा के उच्च मापदण्डों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर, आरसेटी के निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना सहित बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री एवं पर्यटक उपस्थित थे।









अजमेर अधिकारी जिलों का दौरा कर योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग करे



अजमेर सर्व शिक्षा अभियान की राज्य स्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

अधिकारी जिलों का दौरा कर योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग करे

31 दिसम्बर तक कोई भी आधारभुत विद्यालय सुविधाओं से वंचित नहीं रहे-शिक्षा राज्य मंत्री


अजमेर, 31 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को जिलों का दौरा करने और विद्यालयों में राजकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होेंने विभागीय अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार संबंधित प्रभार वाले जिले में जाने और जमीनी स्तर पर शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयासों का सघन निरीक्षण करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोताही अथवा लापरवाही करने वाले अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तुरंत प्रभाव से समाप्त कर उन्हें मूल विभाग में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि आगामी 31 दिसम्बर तक राज्य का कोई भी विद्यालय विद्युत, पेयजल तथा अन्य किसी आधारभुत सुविधा से वंचित नहीं रहे। इसके लिए स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर त्वरित कार्य करवाए जाएं।

श्री देवनानी आज यहां शिक्षा संकुल स्थित सभाकक्ष में सर्व शिक्षा अभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन आंकड़ों की मोनिटरिंग की प्रवृति को अधिकारी बदले। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 3, 5 एवं 8 में सीखने के स्तर वृद्धि के प्रयासों, विद्यालयों में कम्प्यूटर एडेड लर्निंग प्रोग्राम ‘कल्प’ के तहत शिक्षकों-विद्यार्थियों के कप्यूटर प्रशिक्षण, ‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ के तहत कौशल एवं क्षमता वृद्धि, नवाचारों के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में एक-एक अधिकारी से बिन्दुवार किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि योजनाओं का व्यवहार में क्रियान्वयन ही नहीं किया जाए बल्कि सतत् मोनिटरिंग की जाए ताकि वास्तविक रूप में राजकीय योजनाओं का लाभ प्रदेश के विद्यार्थी उठा सकें।




शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत शिक्षा प्रसार अधिकारी क्षेत्र विशेष के विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य करे। उन्होंने कहा कि पीईओ को अनुशासनहीनता करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विशेष अधिकार दिए जाएंगे। इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है ताकि विद्यालयों में अनुशासनहीनता, विद्यार्थियाें के हित में 6िाक्षण गुणवत्ता के प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा सके।




शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षा के अधिकार कानून के तहत विद्यालयों में लॉटरी के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश की भी बैठक में विशेष समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत लॉटरी में नाम आने के बाद भी जो विद्यालय विद्यार्थी को प्रवेश में आना-कानी करे, उसके खिलाफ मान्यता रद्द करने संबंधित कार्यवाही तत्काल अमल में लाई जाए। उन्होंने विद्यालयों को पुनर्भरण की पहली किश्त के लिए भी सत्यापन जांच दल बनवाकर समय पर कार्यवाही विभागीय स्तर पर किए जाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।




उन्होंने विद्यालय विहीन भवनों के बारे में भी अधिकारियो से जानकारी ली तथा कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दिसम्बर अंत तक प्रदेश का कोई भी विद्यालय भवन रहीत नहीं हो। उन्होंने भवन विहीन विद्यालयों के भवन निर्माण, पास के विद्यालयों में उन्हें मर्ज करने तथा जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए पुख्ता कार्यवाही त्वरित किए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्दे6ा दिए।




बैठक में बालिका शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि बालिकाओं को पढ़ने के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रदत्त सुविधाओं का अभिभावकों में वृहद स्तर पर प्रचार भी किया जाए। उन्होंने बालिकाओं के लिए प्रारंभ सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण को भी और प्रभावी किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राजस्थान पुलिस अकादमी के सहयोग से नवम्बर माह में राजकीय विद्यालय की बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए विशेष रूप से दक्ष किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि विगत 2 सालों में 14 हजार 820 बालिकाआें को सेल्फ डिफेंग की ट्रेनिंग दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में इस तरह की गतिविधियॉं और प्रभावी रूप में क्रियान्वित की जाए।




विद्यालयों में नवीन नामांकन के साथ ही वहां उपलब्ध आधारभुत सुविधाओं, शिक्षण के स्तर, विद्यालयो ंमें कम्प्यूटर शिक्षा आदि की भी उन्होंने वि6ोष समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 6िाक्षक प्र6िाक्षण का वर्षभर का कैलेण्डर इस रूप में बने कि तमाम प्रकार के प्रशिक्षण अक्टूबर माह तक पूर्ण हो जाए ताकि बाद में विद्यार्थियों को परीक्षओं की बेहतर तैयारी करवाई जा सके।




श्री देवनानी ने शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल की भी समीक्षा की तथा कहा कि शिक्षकों के सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालयों में अवकाश के दिनों में ही आयोजित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सुनिश्चित किया कि प्र6िाक्षण गतिविधि से विद्यार्थियों के अध्ययन में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो। उन्होंने प्रशिक्षण को विद्यार्थोपयोगी बनाए जाने के साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।




शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार एवं सर्व शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ. जोगाराम ने उत्कृष्ट विद्यालयों को और अधिक सुविधा संपन्न करने, विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता से अधिकाधिक विकास कार्य करवाए जाने, अधिकारियों को फिल्ड विजिट करने तथा विद्यालयों में रही कमियों और विसंगतियों को दूर किए जाने के लिए सतत प्रयास किए जाने पर जोर दिया। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।










हमारी आनासागर झील होगी सबसे सुन्दर राजस्थान झील संरक्षण एवं विकास प्राधिकरण ने जारी किए दिशा-निर्देश



हमारी आनासागर झील होगी सबसे सुन्दर

राजस्थान झील संरक्षण एवं विकास प्राधिकरण ने जारी किए दिशा-निर्देश

मलबा, अतिक्रमण, पानी को दूषित करने तथा झील को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर होगी कार्यवाही

झील में हो सकेगी बोटिंग, एडवेंचर वाटर गेम, फिश्िंाग, बर्ड सेंच्यूरी आदि गतिविधियां

झील के बाहर फिशिंग, बर्ड वाचिंग, हाईकिंग, घुडसवारी सहित अन्य गतिविधियां भी की जा सकेंगी संचालित

अजमेर, 31 अक्टूबर। अजमेर शहर की शान ऎतिहासिक आनासागर झील के संरक्षण और विकास सहित सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। अब झील में मलबा डालने, अतिक्रमण करने, पानी को दूषित कर झील को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। ऎसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा तय मानकों के अनुसार विकास करने के लिए यहां बोटिंग, एडवेंचर वाटर गेम, बर्ड सेंच्यूरी आदि गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आनासागर झील के संरक्षण और विकास के लिए राजस्थान झील संरक्षण एवं विकास प्राधिकरण ने विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर झील को और अधिक सुन्दर व पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा रहा है।

श्री गोयल ने जानकारी दी कि अब राजस्व ग्राम थोक तैलियान एवं कोटड़ा में फैली झील एवं इसके संरक्षित क्षेत्र में झील संरक्षण कार्यों को छोड़कर किसी तरह का निर्माण हटाना, खुदाई, अतिक्रमण, झील में मिट्टी की गे्रडिंग या डिग्रेडिंग, यहां खनिज उत्खनन से संबंधित किसी भी तरह की कार्यवाही पर प्रतिबंध रहेगा। यहां मलबा डालना, अन्य किसी तरह की तरल या धातु डालना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी तरह झील के बहाव क्षेत्र, पानी के आवक के रास्तों, पानी बाहर जाने के मार्ग, स्टोरेज एरिया एवं सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़़ नहीं की जा सकेगी। झील में प्लांटिंग और हार्वेस्टिंग, जानबूझकर कर वस्तुओं को जलाना, पानी के तापमान में बदलाव के लिए शारीरिक, केमिकल या बॉयोलोजिकल छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। प्राधिकरण ने सीवरेज को भी झील में बहाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भराव क्षेत्र तथा बाहर विविध गतिविधियां संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि झील में प्राधिकरण की अनुमति से पर्यटन के लिए बोटिंग, एडवेंचर वाटर गेम, फिशिंग, बर्ड सेंच्यूरी, बर्ड वाचिंग, हाईकिंग, बोटिंग, झील के किनारे घुडसवारी, स्वीमिंग, केनोइंग एवं साईकलिंग आदि हो सकेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि झील के किनारे ईको टयूरिज्म का विकास, मिट्टी की गुणवत्ता की जांच, वेट लेंड, परकोलेशन, वेजीटेशन, फ्लोरा एण्ड फोना से संबंधित कार्यवाही भी की जाएगी। झील के पानी का पेयजल, सिंचाई एवं अन्य कार्यों में उपयोग हो सकेगा। झील के किनारे सैर के लिए भी चौपाटी का निर्माण करवाया जा रहा है। झील की चारदीवारी चिन्हीकरण के साथ झील की सरुक्षा, मरम्मत एवं सरंक्षण के कार्य करवाए जा सकेंगे।





बाड़मेर नर्मदा नहर सिंचाई से प्रभावित किसानों को मुवावजा दे सरकार -- भादू :--



बाड़मेर नर्मदा नहर सिंचाई से प्रभावित किसानों को मुवावजा दे सरकार -- भादू :-- 


अनार एवं जीरा उत्पादक संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि इस बार बाड़मेर व जालौर जिलों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नहर काफ़ी जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।परन्तु नर्मदा नहर परियोजना विभाग ने इस संदर्भ में बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जबकि विभाग को पता था कि दो महिने बाद किसानों को रबी की बुवाई हेतु पानी की जरूरत पड़ेगी। एक तो इस बार खरीफ़ की फसल इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो गई और ऊपर से नर्मदा नहर परियोजना विभाग कह रहा है कि इस बार नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण बिल्कुल पानी नही दिया जाएगा। अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस बार गुड़ामालानी, धोरीमन्ना एवं चौहटन क्षेत्र का लगभग अस्सी हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल रबी की बुवाई से वंचित रहेगा जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है प्रभावित किसानों को प्रति परिवार एक लाख रुपये मुवावजा प्रदान किया जाय साथ ही नहर का मरमत कार्य भी शीघ्र दिनरात करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें एवं समन्धित दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।


रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ -बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन



रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ

-बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन


बाड़मेर, 31 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर रन फोर यूनिटी के आयोजन के साथ जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने रन फोर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ का भगवान महावीर टाउन हाल मंे समापन हुआ। रन फोर यूनिटी मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, कमाडेंट शाम कपूर, नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर समेत सीमा सुरक्षा बल, सेना, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियांे, जवानांे तथा कार्मिकांे के साथ आमजन ने शिरकत की। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट मंे स्थित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका,भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं कार्मिकांे ने माल्यार्पण श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इधर, नगर परिषद की ओर से विभिन्न स्थानांे पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया। इसके अलावा निजी एवं सरकारी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विधायक कोष से होंगे धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की अधिसूचित सम्पत्तियों के आस पास के क्षेत्र का विकास विधायक कोष योजना से करने की मंजूरी दी गई है। देवस्थान विभाग के अधिसूचित धार्मिक स्थल एवं वक्फ बोर्ड की अधिसूचित सम्पत्तियों के आस पास सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाईटें आदि स्थायी प्रवृत्ति के जनोपयोगी विकास कार्य विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से कराए जाने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की है।

विधायक कोष से कार्याें की स्वीकृतियों के लिए सीईओ अधिकृत
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राज्य सरकार ने राज्य प्रवर्तित योजना विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अधिकृत किया है। पूर्व में यह अधिकार जिला कलेक्टर के पास थे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर पूर्व की भांति इस योजना की नियमित समीक्षा एवं मॉनीटरिंग तथा कार्यों की समय पर स्वीकृतियां जारी करवाना और कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उनके मुताबिक सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का संचालन केन्द्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाता है इसलिए सांसद स्थानीय विकास योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के लिए जिला कलेक्टर ही अधिकृत रहेंगे।

आज से पोस मशीन से होगी उर्वरकों की बिक्री
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। एक नवंबर से उर्वरकों की बिक्री पोस मशीन के माध्यम से ही की जाएगी। ताकि पात्र व्यक्ति को ही सब्सिडी का फायदा मिल सके। इसके लिए केन्द्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण योजना के तहत यह निर्णय किया गया है।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि एक नवंबर के बाद कोई भी कृषि आदान विक्रेता किसानों को सीधे ही उर्वरक नहीं बेच पाएगा। उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में कृषि आदान का व्यवसाय कर रही संस्थाओं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों को पोस मशीनों में नए सिरे से स्टॉक का इन्द्राज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रार एवं प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार के मुताबिक उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर लगाई गई पोस मशीनों में नवीनतम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक स्टॉक का इन्द्राज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री होने से राष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों की खपत पर निगरानी रखते हुए भविष्य में कृषि क्षेत्र में इनकी उपयोगिता के संबंध में निर्णय में मदद मिल सकेगी। कुमार ने बताया कि उर्वरकों की बिक्री के लिए पोस मशीन के उपयोग से किसानों को उर्वरकों की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस व्यवस्था से उर्वरकों पर दी जा रही

जैसलमेर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया




जैसलमेर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया

जिला कलक्टर मीना ने संभागियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

अतिथियों ने राष्ट्रीय एकता दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 31 अक्टूबर। जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता शपथ एवं एकता दौड का आयोजन हुआ। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वासुमन सहित याद किया।

दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

जिला कलक्टर मीना ने इस अवसर पर संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कि हम सत्यनिष्ठा के साथ लेते/लेती है कि हम राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेगें और अपने देषवासियों के बीच यह संदेष फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेेगें। हम यह शपथ अपने देष की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्षिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका है। हम अपने देष की आन्तरिक सुरक्षा सुनिष्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

एकता दौड का हुआ आयोजन

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन हुआ इस दौड को विधायक छोटूसिंह, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं वे स्वयं भी दौड में शामिल होकर दौड लगाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी, सुजानसिंह हड्डा, पार्षद इन्द्रसिंह उज्जवल, हरीसिंह भाटी, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सौलंकी के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं खेलसंघों के पदाधिकारी उपस्थित थें।

इस दौड में पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, बाॅर्डर होमगार्ड के जवानो के साथ ही बास्केट बाॅल अकादमी के खिलाडी, विभिन्न खेलसंघों के खिलाडी, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, एएनएम प्रषिक्षनार्थी के साथ ही विद्यालयी एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं एकता दौड लगाई। यह एकता दौड पूनमसिंह स्टेडियम से रवाना होकर मुख्य पोस्ट आॅफिस, एसबीबी चैराहा, एयरफोर्स चैराहा होती हुई गडीसर पहुंची। खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता बराईदीन ने किया। एकता दौड में संभागियों ने भारी उत्साह दिखाई।

जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर राजकीय कार्यालयों, षिक्षण संस्थाओं में भी एकता शपथ का आयोजन हुआ एवं सभी ने शपथ ली। इसके साथ ही षिक्षण संस्थानों में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित भी की गई।

----000----

जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखें-सांसद चैधरी
जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक, पानी,बिजली केसाथ ही अन्य विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 31 अक्टूबर। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सांकडा के प्रधान अमतुल्ला मेहर के साथ ही जिला परिषद सदस्यगण एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

लिफ्ट पेयजल योजना के कार्य को दें गति

बाडमेर सांसद कर्नल चैधरी ने अधिकारियों को कहा कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को समय पर निस्तारण करावें। उन्होंनें जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जहां पानी की समस्या हो वहां टैंकर से पेयजल आपूर्ति करंे एवं इसके लिए उच्च स्तर से स्वीकृति भी प्राप्त करें। उन्होंनंे जिले में जो 40 आरओ प्लांट लगें है उसमें से मात्र 7 आरओ प्लांट ही चालू है जो गंभीर बात है एवं वे इसमें विषेष प्रयास कर मीठे पानी के लगे आरओ को चालू करावें। उन्होंनंे पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट परियोजना के कार्य में गति लाने पर जोर दिया। इस संबंध में प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पोकरण क्षेत्र के 71 गांवों को फरवरी 2018 तक पानी आपूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

एक भी गांव व ढाणी विद्युतीकरण से वंचित न हो

सांसद चैधरी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना की चर्चा करते हुए कहा कि अभी भी जो गांव व ढाणी विद्युतीकरण से वंचित रह गए है उनको भी इस योजना में चिन्ह्ति कर उन्हें विद्युतीकरण से जोडने की कार्यवाही करें एवं यह सुनिष्चित करें कि कोई भी घर बिजली कनेक्षन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंनंे कहा कि इसके लिए धनराषि की कोई कमी नहीं है। उन्होंनंे जनप्रतिनिधियों संे आग्रह किया कि वे वंचित रही ढाणियों को भी चिन्ह्ति कराने में पूरा सहयोग प्रदान करावें।

उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता विद्युत से कृषि विद्युत कनेक्षनों की जानकारी ली एवं कहा कि वे सभी को प्राथमिकता के अनुसार बिजली के कनेक्षन जारी करावें। उन्होंनंे कृषि फीडर के साथ जुडें गावों के लिए अलग फीडर कराने पर भी जोर दिया। उन्होंनें सभी किसानों को केसीसी जारी करने के लिए बैंकों को पूरा सहयोग देने पर जोर दिया।

समय पर नलकूपों को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सही करें
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को सोढाण क्षेत्र जैसे म्याजलार,खुहडी, दव आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने पर विषेष बल दिया वहीं उन्होंनें कहा कि आगामी जल परिवहन की व्यवस्था को सुचारू बनाने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे शून्य पेयजल आपूर्ति वाले गांवो और ढाणियों के लिए पेयजल स्कीम बनाने पर जोर दिया। उन्होंनंे कहा कि कृषि के साथ घरेलू फीडर होने से लोगों को घरेलू बिजली कम मिलती है इसलिए उसका समाधान किया जाये।

जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने भी द्वितीय फेज के जो 52 आरओ प्लांट है उसकी पूरी उपयोगिता सिद्व हो एवं लोगों को समय पर मीठा पानी मिलेग यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होंनंे पेयजल के नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति बढाने के साथ ही बाडमेर पेयजल लिफ्ट योजना में जिले के जो 171 गांव लिए गये है उनमें अब तक हुई कार्यो की प्रोजेक्ट अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंनंे इन कार्यो में इस प्रकार से कार्य करने पर जोर दिया कि ज्यों-ज्यों काम पूरा हो वैसे ही गावं को मीठे पानी की आपूर्ति करवाई जाये। उन्होंनंे कसाउ व मिठडाउ नलकूप को चालू करने पर जोर दिया। उन्होेंनें पंचायत मुख्यालय पर एएनएम का पदस्थापन कराने, पण्डित दीनदयाल विद्युत योजना में जो ट्रांसफाॅर्मर जल जाते है उनको समय पर सही कराने के निर्देष दिये।

पोकरण विधायक शैतानसिंह भाटी ने बैठक में बताया कि ताडाना, बहादुरसिंह की ढाणी, सेवडा के लिए नहर के मीठे पानी से स्कीम स्वीकृत कर उसको शीघ्र ही चालू करवाया जायेगा। यह स्कीम लगभग 4 करोड 39 लाख की है। उन्होंनंे सांकडा से सनावडा पीएचडी के डेडीकेटेड फीडर पर जो अन्य विद्युत भार दिया गया है उसकी जांच करें एवं इसमें किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती न हो यह सुनिष्चित करें। उन्होंनंे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल की रीडिंग की समय पर सही व्यवस्था कराने पर बल दिया।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बैठक में अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित कर उन्हें सूचित भी करें। उन्होंनंे बताया कि पेयजल विभाग के 23 नलकूप जो कृषि फीडर के साथ है उनके लिए डेडीकेटेड फीडर के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भिजवाये गये है एवं इसमें जलदाय विभाग शीघ्र ही डिमाण्ड राषि जमा करा देगा एवं इनको अलग करने की कार्यवाही कर दी जायेगी। उन्होंनें जनप्रतिनिधियों से कहा कि जो व्यक्ति बिजली चोरी करते है एवं समय पर बिल नहीं जमा कराते है उनको भी समझाईष करे कि वे समय पर बिल जमा करावें एवं बिजली चोरी नहीं करें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि वे लाईन मैन को पाबंद कर बिल वितरण की सही व्यवस्था करावें साथ ही इन्द्रा नगर में घरेलू कनेक्षन के लिए पूरी बिजली देने की बात कहीं वही जो वहां बिजली चोरी करते है उनके खिलाफ कार्यवाही करें।

उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह ने बंद पडे आरओ प्लांट को चालू करने, ताडाना, बहादुरसिंह की ढाणी को नहर से मिठे पानी की स्कीम स्वीकृत कराने के साथ ही अन्य समस्याओं को रखा वहीं प्रधान अमरदीन ने सगरा, करमो की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने, कुछडी,बांधा, खुईयाला, नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति में बढोतरी कराने, प्रधान संाकडा समिति अमतुल्ला मेहर ने झलारिया में पेयजल आपूर्ति कराने की बात कही।

बैठक के अन्तर्गत समिति सदस्य प्रेम डूंगरसिंह ने सुल्ताना से आगे पषुओं के पानी के लिए बडी डिग्गी का निर्माण कराने, सदस्य रहमत मेहर ने बडली माण्डा में नेहर नलकूप खुलवाने, कुन्दनलाल प्रजापत ने 40 आरडी पर डिग्गीयों पर जाली लगाने, सदस्य पीरानेखां ने मारख की ढाणी एवं सम क्षेत्र में, रविन्द्र कुमार ने भीलों की ढाणी में डिग्गी में पेयजल आपूर्ति कराने की बात कही। इसके साथ ही सदस्यों ने अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का रखा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने बैठक में गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पेष की। बैठक में अधिकारियों ने अपनी विभागीय गतिविधियों से अवगत करवाया। ।

....000....

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के जल स्वावलम्बन रथ को

अतिथियों ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना


जैसलमेर, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में जल संरक्षण एवं बरसाती जल के संग्रहण के लिए अलख जगाने के लिये जिला परिषद द्वारा तैयार किया गया ’’ जल स्वावलम्बन रथ ’’ को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद से बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड,जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने हरी झण्डी दिखा कर गांवों के लिये रवाना किया। अतिथियों ने रथ पर जल चेतना के संबंध में अपने हस्ताक्षर भी किए।

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन , मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना , विकास अधिकारी धनदान देथा , नारायणलाल सुथार के साथ ही जिला परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे। यह जल स्वावलम्बन रथ बासनपीर व जैरात में जल स्वावलम्बन अभियान की गतिविधियों की अलख जगाएगें।

---000---

महाविद्यालय में एकता दिवस एवं स्वच्छ भारत मिषन के तहत् व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित


जैसलमेर , 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर एसबीके स्नातकोतर महाविद्यालय में उनकी जीवनी पर व्याख्यानमाला कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ,इतिहासविद् नंदकिषोर शर्मा , वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ,प्राचार्य डाॅ0 जे.पी.पुरोहित ,छात्र संघ अध्यक्ष दुर्जनसिंह अतिथि के रुप में उपस्थित थे एवं उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाष डाला एवं कहा कि उन्होंने राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाए रखने में महत्चपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पटेल के प्रयासों से ही आधुनिक भारत का स्वरुप साकार हो चुका है। उन्होंने युवापीढ़ी को देष की एकता ,अखण्डता व स्वच्छ भारत मिषन पर तन-मन से कार्य करने का आह्वान किया।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डाॅ.अषोक तंवर ने किया।

---000--

जालोर सरदार पटेल के जन्म दिन पर रन फाॅर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली



  जालोर  सरदार पटेल के जन्म दिन पर रन फाॅर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली
जालोर, 31 अक्टूबर। लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एकता दौड़ (रन फाॅर यूनिटी) एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने सुबह 8 बजे कलेक्टेªट परिसर से हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ को रवाना किया। रन फाॅर यूनिटी आहोर चैराहा होते हुए शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम पहुंची जहां मुख्य समारोह एवं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों एवं अन्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर देश की आजादी एवं स्वतंत्राता के बाद राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की अविस्मरणीय भूमिका को याद किया गया। पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड का आयोजन हुआ। जिलेभर की स्कूलों में निबंध लेखन प्रतियोगिताएं हुई।

स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, नगरपरिषद् उप सभापति मंजू सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.पी.शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के घेवरचन्द प्रजापति सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कार्मिक, नेहरू युवा केन्द्र के 15 युवक मण्डलों के लगभग 50 नवयुवकों सहित बडी संख्या में पुलिस के जवान, नर्सिंग छात्रा-छात्राएं, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

---000---

सांसद व विधायक कोष से 2 कार्यो की वित्तीय स्वीकृति
जालोर, 31 अक्टूबर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 2 कार्यो के लिए 9 लाख 71 हजार 427 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर चितलवाना पंचायत समिति में बोरली गांव से बोरली ढाणी तक विद्युतीकरण कार्य के लिए 1 लाख 97 हजार 871 तथा आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर आहोर विधानसभा क्षेत्रा में स्थित आहोर व जालोर के रामावि व राउमावि विद्यालयों में विद्यार्थियों की खेलकूद सामग्री के लिए 7 लाख 73 हजार 556 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

भूण्डवा के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा निलम्बित
जालोर, 31 अक्टूबर। जिला रसद अधिकारी ने वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर भूण्डवा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया है।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि जालोर प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार भूण्डवा डीलर डायाराम पुत्रा रामाराम द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर प्राधिकार पत्रा अग्रिम आदेश तक निलम्बित किया गया है।

---000---

बाड़मेर भारत को एकीकृत एंवम लोकशाही बनाने में पटेल की महत्र्वपूण भूमिका- बेनिवाल



बाड़मेर भारत को एकीकृत एंवम लोकशाही बनाने में पटेल की महत्र्वपूण भूमिका- बेनिवाल
 


बाडमेर 31 अक्टूबर भारत को एकीकृत एंवम मजबूत राष्ट् के रूप ें बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी । उन्होने आजादी के सोलह साल पूर्व ही देश में राजाओ की जगह लोकहित पर जोर देने का संकल्प व्यक्त किया था ।

ये बात भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय एंवम नेहरू युवा केन्द्र ,ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्ीय एकता दिवस पर रेतीले टीब्बो से अच्छादि त गुडाामालानी पंचायत समिति की मंगले की

राष्ट्ीय एकता दिवस पर मंगले की बेरी बेरी मे सीनीयर स्कूल एंवम गांव में आयोजित प्रचार कार्यक्रम को संबोधित करते युवा संरपच खीयाराम बेनीवाल ने व्यक्त किये

उन्होने कहा कि युवाओ को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री एंवम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारो एंव कार्यो एंवम दृढनिश्चय से प्रेरणा लेने के साथ उनके बताये रास्ते पर चलने की अपील की ।

इस अवसर पर युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि देश की आजादी में अनेक कुर्बानियो के साथ नेताओ की सूझबूझ के कारण आज हम विश्व के सबसे बडे प्रजांतत्र में रह रहे है । उन्होने बताया कि हमें अपने प्रजांतत्र को सुरक्षित रखने वाले सीमा पर रहने वाले जवानो के प्रति भी कृतज्ञता का भाव रखने की अपील की ।

इस अवसर पर उप संरपच मुजीब खा नेबताया कि देश की एकता एंवम अखण्डता में योगदान देने के लिये सीमावर्ती अल्पसंख्यक भाई कभी भी पीछे नही हटेगी । उन्होने बताया कि विश्व में हमारी अनेकता में एकता के कारण अलग पहचान है ।

इस अवसर स्कूल के प्राचार्य गोपालसिंह ने बताया कि विश्व में सबसे ज्यादा युवा भारत में है युवाओ को देश को एकसूत्र में बाधने के लिये हमेशा तत्पर रहने की अपील की ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अध्यापक मोहरसिंह मीणा,चेनाराम चैधरी,गंगाराम चैधरी,जयसिंह पूनिया,मानाराम,ताराराम चैधरी एंवम कन्हैयालाल राठोड की सराहनीय भूमिका रही ।

एकता की दौड राष्ट्ीय एकता शपथ एंवम अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन

मंगले की बेरी में डीएफपी एंवम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें पांच सौ से ज्यादा स्कूली युवाओ ने भाग लिया दौड में विजेता को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । इसी क्रम में राष्ट्ीय एकता की शपथ प्रधानाचार्य गोपालसिंह के नेतृत्व में प्रदान की गयी । स्कूली छात्राओ एंव छात्रो ने राष्ट्ीय एकता के संदेशो पर आधारित मेहन्दी एंवम रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोाजन किया गया जिसमें लगभग पचीस प्रतिभागियो ने भाग लिया विजेता प्रतिभागियो को पृरस्कत कियाा गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओ की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रतिभागियो ने भाग लिया ं कार्यक्रम के शुरूआत में वातावरण को शुध्द रखने के लिये संरपच खीयाराम बेनीवाल एंवम उप संरपच मुजीब खा के नेतृत्व में वृक्षारोपण दूर-दराज के अल्पसंख्यको की ढाणीयो में किया गया । एंवम अल्पसंख्यको ने राष्ट्ीय एकता का संकल्प भी लिया ।