बाडमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने हरसाणी में लगाई रात्रि चौपाल
बाडमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने मंगलवार को गडरारोड तहसील के हरसाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंघित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए। हरसाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने गिराब - हरसाणी क्षेत्रीय पेयजल योजना पर प्रभावी एवं सुचारू जलापूर्ति के लिए पम्पपिंग स्टेशन एवं जल स्त्रोत को डारेक्ट फीडर से जोडने का कार्य एक माह में पूरा करने के डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए।
बाडमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने मंगलवार को गडरारोड तहसील के हरसाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंघित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए। हरसाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने गिराब - हरसाणी क्षेत्रीय पेयजल योजना पर प्रभावी एवं सुचारू जलापूर्ति के लिए पम्पपिंग स्टेशन एवं जल स्त्रोत को डारेक्ट फीडर से जोडने का कार्य एक माह में पूरा करने के डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए।
इसी प्रकार उन्होने हरसाणी ग्राम के विभिन्न मौहल्लों में आवश्यकतानुसार सार्वजनिक नल लगाने के लिए जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एवं हरसाणी सरपंच को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के शिव तथा बाडमेर अधिशाषी अभियन्ता को हरसाणी -बाडमेर वाया फोगेरा, दूदाबेरी क्षतिग्रस्त सडक के पेचवर्क का कार्य एक माह में कराने तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का रिन्युवल का कार्य तीन माह के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं को लाभ उठाने को कहा। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशु चिकित्सालय के क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत में संबंधित पशु चिकित्सक द्वारा शिविर लगाकर पशुधन का उपचार एवं टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें