सोमवार, 23 अक्टूबर 2017

बाड़मेर, मेडिकल कालेज का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश -जलदाय विभाग बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाएं


बाड़मेर, मेडिकल कालेज का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश

-जलदाय विभाग बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाएं


बाड़मेर, 23 अक्टूबर। मेडिकल कालेज का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। इसके लिए संबंधित निर्माण कंपनी के कार्मिकांे को पाबंद किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जलदाय विभाग पानी के बिलांे की बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाए। राशि जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताआंे के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान राजकीय चिकित्सालय मंे वाहन पार्किग के लिए टेंडर आमंत्रित करने, नोन प्रेक्टिस एलाउंस लेने वाले चिकित्सकांे के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को नियमित रूप से ओपीडी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बिचौलिआंे पर नकेल कसने के साथ चिकित्सकांे संबंधित सूचना प्रदर्शित की जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को गौरव पथ के समीप पाइप लाइन प्राथमिकता से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसी तरह पिछले दिनांे चवा मंे अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक को नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। नगर परिषद के आयुक्त को रोजाना 7 से 9.30 तक शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने शहर मंे पेचवर्क का कार्य गुणवत्ता से करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को जिले मंे विभिन्न सड़क मार्गाें के किनारे बबूल की झाडि़यां कटवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर शहर के पार्काें मंे सुचारू जलापूर्ति करवाने के निर्देश नगर परिषद एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा.एन.डी.सोनी, नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, नेमाराम परिहार,शंकरलाल मेघवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, रूडिप के बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आवंटित लक्ष्यांे की पूर्ति के लिए गंभीरता से प्रयास करेंः नकाते
बाड़मेर, 23 अक्टूबर। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए गंभीरता से प्रयास करें। ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिन विभागांे की आवंटित लक्ष्यांे के अनुरूप प्रगति नहीं है। वे आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर लें, ताकि जिले की सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो सके। जिला कलक्टर ने ग्रामीण आवास, टीकाकरण एवं ऋण वितरण के लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करे। उन्होंने जलदाय, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की विशेष योजनाओं की प्रगति एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की माह सितंबर तक की प्रगति की समीक्षा। उन्होंने धीमी प्रगति वाले विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गश्ति स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने को कहा। उन्हांेने चिकित्सा विभाग को शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव तथा टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान, सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी, नखताराम गोदारा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला मुख्यालय पर आज संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज फहराया जाएगा
बाड़मेर, 23 अक्टूबर। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर मंगलवार 24 अक्टूबर को जयपुर तथा समस्त जिला मुुुुख्यालयों पर संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस का आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ की गतिविधियों एवं उसकी सार्थकता से जन साधारण को अवगत कराने के निर्देश दिए। उनके मुताबिक यथा संभव सार्वजनिक समारोह आयोजित कर इनमें अधिक से अधिक जनसहभागिता का प्रयास किया जाए। उन्हांेने बताया कि शैक्षिक संस्थाओं में समारोह का आयोजन करने के साथ जिला मुख्यालय पर संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज फहराया जाएगा।

जिला कलक्टर की मेली मंे रात्रि चौपाल स्थगित
बाड़मेर, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की 27 अक्टूबर को मेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

मिल्क यूनियन के लिए बनेगा 100 करोड़ रुपए का फण्ड अजमेर में बनेंगे मोजरेला चीज़, पनीर और फ्लेवर्ड मिल्क




मुख्यमंत्री ने दी अजमेर जिले को 356 करोड़ रुपए के विकास कार्याें की सौगात
मिल्क यूनियन के लिए बनेगा 100 करोड़ रुपए का फण्ड

अजमेर में बनेंगे मोजरेला चीज़, पनीर और फ्लेवर्ड मिल्क


अजमेर/जयपुर 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों की आमदनी बढ़ाकर उनको समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के डेयरी उद्योग को विकसित कर इसे नयी ऊंचाईयां प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिल्क यूनियनों को सशक्त करने के लिए सरकार 100 करोड़ रुपए का फण्ड बनाएगी। इससे दुग्ध उत्पादकों को दूध का प्रतिस्पर्धी मूल्य मिलेगा और अधिक दूध संग्रहण हो सकेगा, साथ ही आम आदमी को उचित मूल्य पर अच्छी गुणवŸाा का दूध मिल सकेगा। इस फण्ड से प्रदेश के 9 लाख दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री सोमवार को अजमेर के पटेल मैदान में अजमेर जिले को 356 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने 252 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अजमेर डेयरी के दुग्ध प्रसंस्करण एवं पाउडर प्लांट एवं 7 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत के अशोक उद्यान से एमडीएस तिराहे तक सड़क चैड़ाईकरण व डिवाइडर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

अजमेर जिले में 6 हजार 330 करोड़ के विकास कार्य

श्रीमती राजे ने 40 करोड़ रुपए की लागत से बने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का शुभारम्भ किया। उन्हांेने 57 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली अजमेर विकास प्राधिकरण की योजना विजयाराजे सिन्धिया नगर का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किशनगढ़ से गुजरात बोर्डर तक 4 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 लेन में बदलने का काम भी साढ़े 4 हजार करोड़ की लागत से होगा। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में हमारी सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में 6 हजार 330 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किये हैं।

किशनगढ़ से ट्रायल फ्लाइट कल

मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगढ़ में जो एयरपोर्ट 5 साल पहले बन जाना चाहिए था, उसे हमने पूरा किया। अब 24 अक्टूबर को दिल्ली से ट्रायल फ्लाइट किशनगढ़ पहुंचेगी और बहुत शीघ्र फ्लाईट का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के परिसर का विकास कार्य कर इसे सुन्दर, आकर्षक और श्रद्धालुओं की दृृष्टि से सभी सुविधा युक्त बनाया जाएगा।

भीलवाड़ा में बनेगी चाॅकलेट और बीकानेर में चीज़

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारे प्रयासों से आज दूध उत्पादन में हमारा प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है। हमारा सरस भी आज शुद्धता और गुणवत्ता का प्रतीक ब्राण्ड बन चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भीलवाड़ा में चाॅकलेट, बीकानेर में चीज़ और पाली में कैटलफीड (पशुआहार) का उत्पादन शुरू किया जाएगा।

10 लाख लीटर क्षमता का होगा नया प्लांट

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नये प्लांट के धरातल पर आ जाने से अजमेर के पशुपालको को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। यहां 10 लाख लीटर दूध का संकलन और 30 मीट्रिक टन दूध पाउडर का प्रतिदिन उत्पादन होगा। यहां प्रतिदिन 4 लाख लीटर दूध की पैकिंग भी होगी। मोजरेला चीज़, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, नये स्वाद का मक्खन सहित अन्य उत्पाद भी यहां बनाए जाएंगे।

हर जिले में खुलेगी नंदी शाला

श्रीमती राजे ने कहा कि किसान और पशुपालक हमारे प्रदेश की ताकत हैं, उनकी परेशानी हमारी परेशानी है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के हर जिले में एक-एक नंदी शाला शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों एवं पशुपालकों को सम्पन्न और खुशहाल बनाने के लिए हमारी सरकार ने कई योजनाएं लागू की हंै। भामाशाह पशुधन बीमा योजना में एससी/एसटी और बीपीएल पशुपालकों को प्रीमियम राशि का 70ः तथा अन्य पशुपालकों को 50ः अनुदान सरकार की ओर से दिया जा रहा है। किसान तकनीकी रूप से सक्षम और आर्थिक रूप से सशक्त बनंे इसके लिए हमने जयपुर और कोटा में ‘ग्राम’ का आयोजन किया। ‘ग्राम’ का अगला आयोजन उदयपुर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज फैड की ओर से मूंग, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद 2 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है।

हमने दिया 57 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली ऋण

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े 3 साल में किसानों को बिना ब्याज करीब 57 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण दिया है। जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में 25 हजार करोड़ का ही ऋण दिया था। उन्होंने कहा कि हमने अजमेर संसदीय क्षेत्र में अब तक 2065 करोड़ रुपए से अधिक का सहकारी फसली ऋण दिया है। वर्ष 2018 तक प्रदेश में ब्याज मुक्त फसली ऋण का आंकड़ा 75 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा।

किसानों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में 12 गुना वृद्धि

श्रीमती राजे ने कहा कि किसान कलेवा योजना में कृषि मंडियों में किसानों को 5 रुपए में भोजन दिया जा रहा है। कृषक साथी सहायता योजना मंें खेती करते समय किसान या खेतीहर मजदूर की मृत्यु हो जाने पर पहले 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती थी, उसे हमने बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया गया है। आगे इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरस दुग्ध रक्षा कवच के तहत मिलने वाला लाभ हमने बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य के लिए किसानों को कांग्रेस के शासन में 12ः ब्याज दर पर ऋण मिलता था जबकि हम 6.7ः पर ऋण दे रहे हंै। शीघ्र ही इसे घटाकर 5.5ः किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा की मोबाईल किसान चैपालों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने समारोह के दौरान पार्वती देवी और भोमा देवी को भामाशाह पशुधन बीमा योजना के अन्तर्गत 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने इस अवसर पर कहा कि इस डेयरी प्लांट का शिलान्यास प्रदेश के दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उड़ान साबित होगा। यह राजस्थान का पहला इतना बड़ा प्लांट है। अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने कहा कि यह प्लांट ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने अजमेर के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान जिले के पशुपालक एवं किसान सदैव याद रखेंगे।

इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री शत्रुध्न गौतम, श्री सुरेश रावत, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, श्री कैलाश चैधरी, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पशुपालन सचिव श्री अजिताभ शर्मा, आरसीडीएफ के सीएमडी श्री राजेश यादव, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पशुपालक तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

--------

मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं

ऽ केकड़ी से ऐतिहासिक श्री वराह अवतार मंदिर, बघेरा तक 22 किमी लम्बी टू-लेन सड़क लगभग 42 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।

ऽ नसीराबाद छावनी क्षेत्र के निवासियों की अपनी नगरपालिका के लिए केबिनेट का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को भिजवा गया। ये मांग शीघ्र ही पूरी हो जाएगी।

ऽ पीडब्ल्यूडी का एक नया खंड कार्यलय किशनगढ़ में खुलेगा।

ऽ एवीवीएनएल के तीन नये उपखंड कार्यलय पीसांगन, अरांई एवं भिनाय में खुलेंगे।

ऽ अजमेर जिले में 155 करोड़ की सड़कों के नवीनीकरण एवं नवीन निर्माण कार्य होंगे।

ऽ मसूदा विधानसभा क्षेत्र, अरांई, दूदू तथा बिजोलिया में एक-एक नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जायेंगे।

ऽ किशनगढ़ महाविद्यालय में रसायन शास्त्र व भूगोल तथा अजमेर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान एवं गृह विज्ञान के नये विषय प्रारंभ किये जायेंगे।

ऽ सावर में संस्कृत विद्यालय को क्रमोनत कर संस्कृत महाविद्यालय स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है।

ऽ आनासागर झील की तर्ज पर किशनगढ़ में गूंदोलाव झील व केकड़ी में कनक सागर झील को विकसित करने की योजना।

ऽ अजमेर जिले में आम जनता को बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए 166 करोड़ रुपए के नये कार्य करवाये जाएगें।

ऽ डीएमएफटी फंड से जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में 18 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण करवाया जावेगा।

ऽ अराई में अलग से क्रय-विक्रय सहकारी समिति (केवीएसएस) का गठन किया जाएगा।

ऽ अराई तथा सरवाड़ में 25-25 लाख रु. की लागत से केवीएसएस के कार्यालय भवन तथा गोदाम का निर्माण करवाया जाएगा।

ऽ सावर एवं रूपनगढ़ में सेन्ट्रल काॅ-आॅपरेटिव बैंक की दो नई शाखाएं खोली जाएंगी।

ऽ 8 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण करवाए जाएंगे। स्व. सांवर लाल जाट की गृह पंचायत कराटी, लामगरा, दौलतपुरा जीएसएस-प्रथम एवं द्वितीय, कुम्हारिया, बाजटा, सुरड़िया एवं पीपलाज जीएसएस में एक-एक।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल थार नारी शक्ति सम्मान की होगी शुरुआत











बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल थार नारी शक्ति सम्मान की होगी शुरुआत

थार की विभिन क्षेत्रो की कर्मशील नारियों का होगा सम्मान ,कार्य योजना को लेकर बैठक का हुआ आयोजन



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर रेगिस्तानी बाड़मेर जिले की उन कर्मशील महिलाओ को आगे लाने के लिए मंच प्रदान करेगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में उपलब्धिया हासिल की हैं ,ग्रुप नवम्बर माह में थार नारीशक्ति सम्मान की शुरुआत करेगा जिसके आयोजन को लेकर रविवार को विनायक फार्म हाउस पर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड की अध्यक्षता में मेराथन बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,संजय शर्मा ,महेश दादानी ,रेवन्तदान बारहट ,डॉ हरपाल सिंह राव ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,नरेंद्र खत्री ,रमेश सिंह इन्दा ,अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,मदन बारूपाल ,स्वरुप सिंह भाटी ,हर्षद शारदा ,जय परमार ,डॉ हितेश चौधरी ,भुवनेश शर्मा ,रघुवीर सिंह तामलोर ,छोटू सिंह पंवार ,आईदान सिंह इन्दा ,खेमकरण ,जीतेन्द्र छंगाणी ,जनक गहलोत ,भजन लाल पंवार ,छगन सिंह चौहान ,जगदीश परमार ,प्रेम सिंह निर्मोही ,राजेंद्र लहुआ ,लूणकरण नाहटा ,मनीष जैन ,रोशन खान गुणासर ,सहित ग्रुप के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे ,




ग्रुप अध्यक्ष राठोड ने कहा की ग्रुप हमेशा से नवाचार के कार्यक्रम आयोजित करते आया हैं इस बार ग्रुप द्वारा थार जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले उन मौलाओ का आगे लेन का प्रयास हे जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी नै रौशनी हासिल नहीं हुई ,उन्होंने बताया ,ग्रुप द्वारा शिक्षा ,तकनिकी शिक्षा ,बिजनेश ,सर्विसेस ,डिफेन्स ,पुलिस ,एयर फ़ोर्स ,स्वास्थ्य चिकित्सा ,साहित्य ,समाज सेवा ,हस्तशिल्प क्षेत्र ,अल्पसंख्यक बालिका शिक्षा में बढ़ावा देने ,न्यायिक क्षेत्र ,के क्षेत्रो में कार्य करने वाली महिला शक्ति का सम्मान किया जायेगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की थार में प्रतिभाशाली महिलाओ की कमी नहीं हैं ,इन प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाने का प्रयास हैं ,इस आयोजन में जो महिलाए पांच साल से विभिन क्षेत्रो में कार्य कर रही हैं ,वो अपना आवेदन सादे कागज़ पर आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर को भेज सकती हैं ,उन्होंने बताया की चयन में पारदर्शिता बाराती जाएगी ताकि योग्यतम प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाया जा सके ,इस अवसर पर रमेश सिंह इन्दा ,महेश दादनी ,हरपाल सिंह राव ,अमित बोहरा ,आईदान सिंह इन्दा ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी सहित कई सदस्यों ने सुझाव दिए ,वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की ाआयोजन को लेकर जल्द आयोजन कमेटियों का गठन किया जाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा ,कार्यक्रम के आरम्भ में दीपावली स्नेह मिलान का आयोजन किया गया ,बैठक में ग्रुप के भावी आयोजनों को लेकर चर्चा की गयी ,

रविवार, 22 अक्टूबर 2017

विराट कोहली ने जमाया ‘यादगार’ वनडे शतक, 21 साल का सूखा किया खत्म

विराट कोहली ने जमाया ‘यादगार’ वनडे शतक, 21 साल का सूखा किया खत्म


भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में विराट कोहली मे वनडे करियर का 31वां शतक जमा दिया। इस सेंचुरी के साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। इसके साथ ही साथ कोहली की इस पारी में कुछ और भी खास बातें रही। चलिए आपको बताते हैं क्या-क्या है वो बातें।

‘यादगार’ है कोहली का ये शतक

विराट कोहली की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई ये पारी बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने अपने 200वें वनडे मैच में शतक जमाया। इस पारी में शतक जमाने के लिए कोहली ने 111 गेंदों का सामना किया और इस दमदार पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 01 शानदार छक्का भी लगाया। 121 रन पर आउट होने से पहले कोहली ने 125 गेंदों का सामना किया और इस शतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए।वनडे क्रिकेट के 200वें मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर आ गया है। विराट से पहले ये कमाल द. अफ्रीका के धुंरधर बल्लेबाज़ ए बी डिविलियर्स ने किया था। लेकिन कोहली ने मुंबई में जबरदस्त पारी खेलकर इस लिस्ट में अपना नाम दूसरे नंबर पर लिखवा लिया है। हालांकि कोहली भी कहां पीछे रहने वाले हैं। डिविलियर्स ने उस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी, लेकिन कोहली ने अपने इस खास मैच में 121 रन की पारी खेली। इसी के साथ 200वें वनडे मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज़ हो गया।इस सेंचुरी के साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली ने रिकी पॉन्टिंग के 30 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस मैच से पहले कोहली 30 शतक जमाकर रिकी पॉन्टिंग के साथ संयुक्त रुप से दूसरे नंबर पर थे। अब कोहली से आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।


नेपाली मूल के 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, 20 लड़कियों को भेज चुके कुवैत


नेपाली मूल के 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, 20 लड़कियों को भेज चुके कुवैत
VIDEO: नेपाली मूल के 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, 20 लड़कियों को भेज चुके कुवैत
उत्तराखंड की उधमसिंहनगर पुलिस ने नेपाल मूल के तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार कर नेपाल की 6 युवतियों को बरामद किया है. जांच-पड़ताल में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं. इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस नेपाल के मानव तस्करों को पकड़ चुकी है.




पुलिस की पड़ताल में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने मानव तस्करों के एक अंतर्राष्ट्रीय गैंग का खुलासा भी किया है. पुलिस के अनुसार नेपाल में मानव तस्करी गैंग से जुड़े ये आरोपी नेपाल की युवतियों को विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर दिल्ली से टूरिस्ट वीजा के माध्यम से कुवैत और दुबई भेज देते थे.




टूरिस्ट वीजा पर कुवैत गई लड़कियों के सामने वापसी का भी कोई मौका नहीं रह पाता था और ऐसे में ये युवतियां हमेशा के लिए विदेश में ही फंस कर रह जाती थी. पकड़े गए इन अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करों की सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में तस्करों द्वारा छिपा कर रखी गई नेपाल की 6 अन्य युवतियों को बरमाद करने का प्रयास कर रही है.उधमसिंहनगर के एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि गैंग के सदस्य अब तक नेपाल की 20 लड़कियों को भारत से कुवैत और दुबई भेज चुके हैं. पुलिस द्वारा जिन 6 नेपाली युवतियों को इन मानव तस्करों से छुड़वाया गया है वो मूल रूप से नेपाल के सिन्धुपाल्चोक जिले की रहने वाली हैं. पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

BJP को हार्दिक के करीबियों का साथ, कहा- कांग्रेस को जिताने के लिए नहीं था अांदोलन

BJP को हार्दिक के करीबियों का साथ, कहा- कांग्रेस को जिताने के लिए नहीं था अांदोलन
BJP को हार्दिक के करीबियों का साथ, कहा- कांग्रेस को जिताने के लिए नहीं था अांदोलन

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के दो करीबी सहयोगी वरुण पटेल और रेशमा पटेल भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी द्वारा हार्दिक से समर्थन मांगे जाने के कुछ ही घंटों बाद इन दोनों ने भाजपा का दामन थाम लिया। वरुण और रेशमा पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल थे। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने हार्दिक को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा कि वे आंदोलन के जरिये भाजपा सरकार को हटाना चाहते थे।




भाजपा का दामन थामने के बाद रेशमा पटेल ने कहा, 'हमारा आंदोलन ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण के बारे में था। यह भाजपा को उखाड़कर उसकी जगह कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिये नहीं था। हमारी लड़ाई समाज को न्याय दिलान की थी, ना कि कांग्रेस को जिताने की। भाजपा ने हमारी तीन मांगे मान ली थी।' वहीं भाजपा का हाथ थामने वाले दूसरे पाटीदार नेता वरुण पटेल ने कहा, 'हमने सरकार से और सीएम से अपनी मांगों को लेकर बात की है। उन्होंने हमारी मांगों को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की है।'




दूसरी तरफ पिछड़े वर्ग के प्रमुख नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया है। नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ ही घंटे बाद उन्होंने इसका एलान कर दिया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवानी से चुनाव में समर्थन मांगा था। पत्रकारों से बात करते हुए सोलंकी ने कहा था कि हार्दिक यदि भविष्य में चुनाव लड़ना चाहेंगे, तो कांग्रेस उन्हें टिकट देने के लिए भी तैयार है।




राकांपा के साथ गठबंधन के सवाल पर सोलंकी ने कहा कि हालांकि, उसने राज्यसभा चुनाव में हमें धोखा दिया था। फिर भी यदि वह गुजरात में भाजपा को हराना चाहती है, तो हमारे दरवाजे उसके लिए खुले हुए हैं। सोलंकी ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा किसी तरह से राज्य में कांग्रेस को चुनाव जीतने से नहीं रोक पाएगी।

चूरू रामपुरा में अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगने के मामले का 48 घंटे में पर्दाफाष, तीन को किया बापर्दा गिरफ्तार।



चूरू रामपुरा में अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगने के मामले का 48 घंटे में पर्दाफाष,

तीन को किया बापर्दा गिरफ्तार।


चूरू दो दिन पूर्व  रात्री को मन एस.एच.ओ. मदन लाल विष्नोई पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू को दौराने गस्त विष्वनीय सुत्रो से जानकारी हासिल हुई कि हर्षिल अग्रवाल पुत्र पीरदान अग्रवाल निवासी रामपुरा का सेहर व रामपुरा के बीच में अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा अपहरण कर लिया गया है तथा उनके द्वारा हर्षिल के पिता से उसे छोडनें के नाम पर फिरौती मांगी जा रही है तथा हर्षिल के परिजन अपहर्ताओं को फिरौती देकर अपनें बच्चे की जान छुडाने की फिराक में है जिससे प्राप्त ईतला से श्रीमान एस.पी.साहब चुरु व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ तथा सी.ओ. साहब राजगढ को अवगत करवाया गया तथा पीरदान अग्रवाल से जरियें टेलिफोन सम्पर्क कर पुछताछ की गई तो बताया कि मेरे पुत्र हर्षिल अग्रवाल को कल दोपहर को रामपुरा के आस पास अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा अपहरण कर लिया गयाथा अपहरणकर्ता का मेरे पास मेरे पुत्र के मोबाईल न. 8586919915 से फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे है तथा नही देने पर मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसने बताया कि मैं 8.5 लाख रुपयें देने राजगढ जा रहा हुॅ तथा उन्होने मुझे राजगढ बुलाया है जिसे हिदायत मुनासिब दी जाकर आगे के घटनाक्रम से अवगत करवाये जाने हेतु कहा गया।मन एस.एच.ओ. मय जाब्ता के रवाना राजगढ होकर राजगढ पहुचां तथा जहा ंपर श्रीमान सी.ओ. राजगढ, एस.एच.ओ. राजगढ तथा एस.एच.ओ. तारानगर हाजिर मिलें तथा योजनाबद्व तरीके से आरोपीगण को ट्रेस करने की तैयारी की गई। अपहर्ताओं ने अपहर्ता हर्षिल अग्रवाल के पिता पीरदान को फिरौती की रकम देने के लिये राजगढ-हिसार बाईपास पर तारानगर ओवरब्रिज पर बुलाया तो उसका निष्चित दुरी रखते हुये पिछा किया गया। ओवरब्रिज की चुरु की तरफ से आई स्वीफ्ट डिजायर गाडी जैस ही पीरदान अग्रवाल के पास पहुंच कर फिरौती की रकम ली तो पुलिस टीम द्वारा गाडी का पिछा किया गया जिस पर चालक ने गाडी को वापिस घुमाते हुये गाडी को वापिस चुरु की तरफ भगा ली जिस पर गाडी का पिछा किया गया तथा रतनपुरा गांव के पास उक्त गाडी को पिछे से टक्कर मारी गई तो गाडी़ का संतुलन बिगड़ने से गाडी सड़क से नीचे उतरकर रुक गई तथा रात्री का समय होने के कारण मुलजिमान अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गयें। श्रीमान एस.पी. साहब भी मौके पर पहुच गये जिनको कार्यवाही के बारे में अवगत करवाते हुयें अपहर्ता श्री हर्षिल को उक्त गाडी से सकुषल दस्तियाब किया जाकर इसके पिता पीरदान को सुपुर्द किया गया। आरोपीगण की उक्त गाडी जिससे अपहर्ता को दस्तियाब किया गया था को बाद निरीक्षण जरिये फर्द जब्त किया गया तथा गाडी के निरीक्षण के दौरान गाडी की पिछे की सीट पर पर एक व्यक्ति अद्र्वचेतन अवस्था मे मिला जिससे पुछताछ की गई तो अपना नाम संतोष कुमार बताया व दौराने पुछताछ बताया कि आरोपीगण उसकी गाडी को दिनांक 17.10.2017 को शाम को किराये पर कर लेकर आये थें जिन्होने रास्ते मे मेरे से गाडी छीनकर मेरे को नषे की दवा पीला दी तथा मुझे पिछे की सीट पर डाल दिया वगैरा वगैरा बताया गया। गाडी मे एक बैग मिला जिसको चैक किया गया तो बैग में इस्तेमाली कपडे तथा नगद रुपये तथा एक अजय पुत्र रमेष निवासी सेहर भिवानी हरियाणा कें आधार कार्ड न. 300347424619 की फोटो प्रति तथा अजय पुत्र रमेष एस.बी.आई. बैक अकाउंट न. 20410902389 शाखा लोहारु की फोटोप्रति मिली जिनको जरिये फर्द अलग से जब्त किया गया। अद्र्वचेतन व्यक्ति संतोष कुमार को गहन पुछताछ के लिये हमराह लिया गया तथा जब्तष्ुादा गाडी को थाना पर पहुचाया गया । अपहर्ता के पिता पीरदान तथा मौका पर आये अन्य परिजनो को रिपोर्ट देने के लिये कहा गया तो सुबह थाना आकर रिपोर्ट देने के लिये कहा। अजाबाद दिनांक 19.10.2017 को श्री हर्षिल पुत्र श्री पीरदान जाति महाजन उम्र 18 वर्ष निवासी सेहर हाल रामपुरा थाना हमीरवास ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट मुल्जिमानों द्वारा पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर दस लाख रूपये की फिरौती मांगी जाने बाबत पेष की जिस पर मुकदमा नम्बर 223/2017 धारा 364ए, 365, 386, 392, 341/34 भादस में दर्ज कर तफतीष शुरू की गई।

संदिग्ध अजय पुत्र रमेष जाति जाट निवासी सेहर थाना लोहारू हरियाणा जिसका आधार कार्ड व पासपोर्ट की प्रतिलिपि वरवक्त दस्तयाबी अपहरर्ता गाड़ी चैकिंग के दौरान गाड़ी से जप्त की गई थी जिस आधार पर अजय को इसके गांव सेहर से दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा घटना में अपने साथ अपने रूम पार्टनर राकेष कुमार उर्फ केडी पुत्र रामफल जाट उम्र 21 साल निवासी मिठी मोरका हरियाणा तथा राकेष की भुआ का लड़का अमित को अपने साथ होना बताया। जिस पर राकेष कुमार को इसके गांव मिठीमोरका से दस्तयाब कर पूछताछ की गई तथा राकेष कुमार की अमित कुमार से टेलिफोन पर वार्ता करवाई जाकर अमित कुमार को दिल्ली कालेखां स्टेषन से दस्तयाब किया जाकर थाना पर लाकर बाद गहन पूछताछ बापर्दा गिरफतार किया गया।

इस कारण दिया घटना को अंजाम

आरोपीगणों से पूछताछ से ज्ञात हुआ है कि आरोपी अजय जो अपहर्ता के पैतृक गांव सेहर का रहने वाला है जो अपहर्ता के परिवार से परिचित था। जिसको इस बात का पता था कि पीरदान अग्रवाल काफी पैसों वाला व्यक्ति है तथा आरोपी अजय व राकेष दिल्ली में पांच दस हजार रूपये की प्राईवेट नौकरी करते हैं तथा दिल्ली में एक ही रूम पर सैक्टर नम्बर 26 में साथ साथ रहते हैं तथा आरोपी अमित कुमार राकेष की सगी भुआ का लड़का है जो भी बैंगलौर प्राईवेट नौकरी करता है। एक साथ बडी कमाई करने की लालसा तथा टी.वी. पर फिल्मों में इस प्रकार की घटनाओं को देखकर आरोपीगणों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।

आला अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चूरू व वृताधिकारी राजगढ़ रहे मौके पर

अपहर्ता हर्षिल अग्रवाल पुत्र पीरदान अग्रवाल निवासी रामपुरा का सेहर व रामपुरा के बीच में अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा अपहरण की सूचना से श्रीमान एस.पी.साहब चुरु व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ तथा सी.ओ. साहब राजगढ को अवगत करवाया जाने पर मामले की संवेदनषीलता को देखते हुऐ श्रीमान् राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चूरू व श्रीमान् सुरेष चन्द्र जांगीड़ वृताधिकारी राजगढ़ मौके पर उपस्थित आये व कार्यवाही में निकटतम निगरानी रखते हुऐ आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता हर्षिल अग्रवाल को सकुषल दस्तयाब किया जाकर फिरौती की रकम 7 लाख रूपये नगद बरामद किये गये।

सूची गिरफ्तारषुदा मुल्जिमान

1. अजय पुत्र रमेष जाति जाट उम्र 21 साल निवासी सेहर थाना लोहारू जिला भिवानी हरियाणा

2. राकेष कुमार उर्फ केडी पुत्र रामफल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी मिठी मोरका थाना सिवानी जिला भिवानी हरियाणा

3. अमित कुमार पुत्र रतन सिंह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी कालोद थाना सिवानी जिला भिवानी हरियाणा

प्रकरण के खुलासे एवं मुल्जिमानों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस टीम के सदस्य-

1. श्री मदन लाल विष्नोइ्र एस.आई. एस.एच.ओ. थाना हमीरवास

2. श्री अनिल विष्नोई पुलिस निरीक्षक एसएचओ थाना राजगढ़

3. श्री रामचन्द्र कस्वां उप निरीक्षक एसएचओ थाना तारानगर

4. श्री विजय सिंह हैडकानि 138 थाना हमीरवास

5. श्री सुमेर सिंह हैडकानि 130 थाना हमीरवास

6. श्री बजरंग सिंह हैडकानि.47 थाना हमीरवास

7. श्री संदीप कुमार कानि. 1222 थाना हमीरवास

8. श्री नवीन कुमार कानि. 1369 थाना हमीरवास

9. श्री सुनिल कुमार कानि. 163 थाना हमीरवास

10. श्री विक्रम सिंह कानि. 901 थाना हमीरवास

11. श्री विक्रम सुरा कानि. 264 थाना हमीरवास




- सम्पूर्ण प्रकरण में श्री सुरेन्द्र कुमार आई.टी. सैल चूरू का सराहनीय योगदान रहा।




शनिवार, 21 अक्टूबर 2017

राजस्थान के रामराज्य में नेताओं-अफसरों को FIR से बचाने की अनोखी तरकीब निकाली बीजेपी सरकार ने*

राजस्थान के रामराज्य में नेताओं-अफसरों को FIR से बचाने की अनोखी तरकीब निकाली बीजेपी सरकार ने*

जयपुर

राजस्थान सरकार ने नेताओं, अफसरों और जजों को किसी क्राइम से अभयदान देने की तैयारी कर ली है। सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सरकार ऐसा बिल लाने जा रही है जो एक तरह से सभी सांसदों-विधायकों, जजों और अफसरों को लगभग अभयदान दे देगा

इस बिल के पारित हो जाने के बाद पुलिस या अदालत में अफसरों और नेताओं से शिकायत करना आसान नहीं होगा। सीआरपीसी में संशोधन के इस बिल के बाद सरकार की मंजूरी के बिना इनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया जा सकेगा।

यही नहीं, जब तक इन लोगों के खिलाफ एफआईआर नहीं होती, प्रेस में इसकी रिपोर्टिंग भी नहीं की जा सकेगी. ऐसे किसी मामले में किसी का नाम लेने पर दो साल की सजा भी हो सकती है.

क्या है बिल में- 

इस बिल के अनुसार किसी जज या पब्लिक सर्वेंट की किसी कार्रवाई के खिलाफ, जो कि उसने अपनी ड्यूटी के दौरान की हो, आप कोर्ट के जरिए भी एफआईआर दर्ज नहीं कर सकते. ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए सरकार की मंजूरी लेना जरूरी होगा.

और अगर सरकार इजाजत नहीं देती, तो 180 दिनों के बाद किसी पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ कोर्ट के जरिए एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है. ऐसे लोक सेवक का नाम तब तक प्रेस की किसी रिपोर्ट में नहीं आ सकता जब त‍क कि सरकार इसकी इजाजत ना दे दे.

किसी अगर मंजूरी से पहले किसी भी पब्लिक सर्वेंट का नाम किसी प्रेस रिपोर्ट में आता है तो ऐसे मामलों में 2 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है.

बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का अयोजन 25 से 29 अक्टूबर 2017 तक होगा।


बाड़मेर राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का अयोजन 25 से 29 अक्टूबर 2017 तक होगा।
लोकायन संस्थान बीकानेर, राजस्थान पुलिस, ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान, बाड़मेर तथा जिला एवम पुलिस प्रशासन जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का अयोजन 25 से 29 अक्टूबर 2017 तक होगा।
राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संदर्भ में संरक्षक जोधपुर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डाॅ. अमनदीपसिंह कपूर ने बताया कि रचनात्मक - सृर्जनात्मक अंदाज के रंग का यह आयोजन इस वर्ष बाड़मेर - जोधपुर के ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र में होगा। भक्ति, अध्यात्म, वाणी तथा सूफी परम्परा के नामचीन गायक कलाकार अपनी लोकप्रिय तथा प्रतिनिधि संगीत रचनाओं के साथ रूबरू होंगे। निःसंदेह इस आयोजन से साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता एवम देषभक्ति के हमारे मूल स्तम्भ और अधिक सुदृढ़ होंगे। यही कारण है कि जोधपुर - बाडमेर पुलिस इसके सफल आयोजन हेतु कंधे से कंधा मिलाकर साथ है।

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव श्री विक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान कबीर यात्रा का यह तीसरा संस्करण है। वर्ष 2012 तथा 2016 के दोनों संस्करण आषा तथा कल्पना से अधिक सुधि श्रोताओं द्वारा सराहे गए थे। बीकानेर में रंग जमाने के पष्चात अब यात्रा का बाड़मेर - जोधपुर क्षेत्र में पदार्पण होगा।

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का विधिवत्् उद्घाटन 25 अक्टूबर 2017 को शाम 7 बजे बाड़मेर के हाई स्कुल मैदान में होगा। बाड़मेर के श्री दानसिंह, मालवा के कालूराम बामनिया, बैंगलोर के वेदांत भारद्वाज, मुम्बई की राधिका सूद एवं माटी-बानी, दिल्ली के मंजिल मिस्टिक तथा बाड़मेर की लोक कलाकार मंडली गायक इस उद्घाटन संध्या को यादगार बनायेंगे। भक्ति से ओत-प्रोत कबीर यात्रा 26 अक्टूबर को बाड़मेर के गाॅव गडरारोड़ पहूॅचेगी। 27 अक्टूबर को यात्रा का आगमन गाॅव चैहटन (बाड़मेर), 28 अक्टूबर 2017 को कबीर यात्रा गाॅवा सिवाना (बाड़मेर) में ठहराव करेगी। यहां भी भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को खूब अच्छे से मिल सकेगा। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का समापन 29 अक्टूबर 2017 को महिला बाग झालरा गुलाब सागर के पास जोधपुर में समापन संगीत संध्या से होगा। दिल्ली के मदन गोपालसिंह एवं चार यार, वासु दीक्षित (बैगलोर), मूरालाला मारवाड़ा (कच्छ) सहित अनेक गायक कलाकार इस शाम को अविस्मरणीय बनायेंगे। प्रतिदिन प्रातः कालीन सतसंग भी नियमित रूप से रहेगें।

हरेक मन को लुभाने में सक्षम राजस्थान कबीर यात्रा अपने आयाम हर बार बढा़ रही है। जनमानस में लोक परम्परा, संगीत, संस्कार एवम सदाचार पुष्ट करने का यह प्रसास सभी को पसंद आ रहा है। परिणाम स्वरूप सहयोगी - सहभागी जन बढ़ रहे हैं , इस प्रसंग से सम्बद्व हो रहे हैं। देष के विकास के लिए यह शुभ संकेत है।

राजस्थान कबीर यात्रा के निदेषक श्री गोपालसिंह चैहान ने जानकारी दी कि अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर अपनी गायिकी का जादू - प्रभाव बिखेरने वाले उच्च कोटि के गायक - गायिकाएं इस आयोजन में आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मदन गोपालसिंह एवं चार - यार , कालूराम बामनिया, महेषाराम, बिन्दुमालिनी और वेदांत भारद्वाज, गवरादेवी, ओमप्रकाष नायक, दानसिंह जी, वासु दीक्षित कलेक्टिव, किषन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लक्ष्मणदास बाउल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाड़ा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक सरीखे सिद्धहस्त कलाकारों की संगीत प्रस्तुतियां श्रोताओं को रसरूपी शीतल झरने का अहसास करवायेगी।

निदेषक श्री गोपालसिंह चैहान ने बताया कि स्पेन, यू.के., कनाडा, स्तानमूल के विदेषी पर्यटक सहित विभिन्न क्षेत्र के दो सौ यात्री राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के साक्षी बनेंगे। ये यात्री पांच दिवसीय इस आयोजन की तमाम गतिविधि - कार्यक्रम मंे सम्मिलित रहेंगे। साथ ही स्थानीय जन की रूचि भी देखने लायक होगी। राजस्थान पर्यटन विभाग का सहयोग विषेष रूप से उल्लेखित है।

राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के आर्थिक सहयोगी भंवर - नरसी - पूनम कुलरिया ने कहा कि इस अनूठे आयोजन से जुड़ने की प्रेरणा हमारे पिता श्री संत दुलाराम कुलरिया जी के जीवन - दर्षन से मिली है। आप श्री के श्रीमुख से हमने कबीर, गोरखनाथ, मीरा की वाणी सुनने का सुवसर मिलता रहा।

ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान, बाड़मेर के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने बताया कि कबीर यात्रा के आयोजन की भागीदारी में हमारा पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर व जोधपुर जिला सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से काफी समर्द्ध रहा है, लेकिन वर्तमान में वाणी गायन करने वाले कलाकार दिनो - दिन कम होते जा रहे है और युवा पीढ़ी इस विरासत से विमुख होती जा रही है। इस सांस्कृतिक विरासत को वापस समर्द्ध करने हेतु यह यात्रा ऐतिहासिक रूप से मददगार सिद्ध होगी। संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी न्¨ बताया की दूर दराज धोरों पर बैठे गुमनाम वाणी कलाकारों को यह यात्रा नवीन अवसर व मंच उपलब्ध कराएगी व युवा पीढ़ी को लोककला से समझने व जुड़ने का मौका प्रदान करेगी।

पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस प्रषासन तत्पर रहेगा ताकि क्षेत्र में परस्पर सौहार्द परम्परा को बल मिल सके। बाड़मेर के जिला कलक्टर श्री षिवप्रसाद मदान नकाते ने राजस्थान कबीर यात्रा के तीसरे चरण का आयोजन बाड़मेर जिले में होने पर प्रसन्नता जाहिर की है। राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन राजवेस्ट पावर लिमिटेड, भामाषाह नवल किषोर गोदारा, होटल सांचल फोर्ट इत्यादी के सहयोग से किया जा रहा है।

बाड़मेर शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित किए श्रद्धासुमन -पुलिस लाइन मंे पुलिसकर्मियांे ने किया रक्तदान



बाड़मेर शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित किए श्रद्धासुमन

-पुलिस लाइन मंे पुलिसकर्मियांे ने किया रक्तदान


बाड़मेर, 21 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन परिसर मंे शनिवार को आयोजित समारोह के दौरान शहीद पुलिसकर्मियांे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाने के साथ शहीदों के सम्मान मंे हवाई फायर कर सलामी दी गई।

पुलिस लाइन मंे आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न पुलिस अधिकारियांे, शहीदांे के परिजनांे, जवानांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की। इससे पहले शनिवार प्रातः 8 बजे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने सलामी परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान 1 सितंबर 2016 से 31 अगस्त 2017 तक शहीद हुए जवानों का नाम पठन करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीदों के सम्मान में पुलिस टुकड़ी ने 2-2 राउंड हवा में फायर किए गए। इसके बाद शहीद स्मारक पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, एसपी गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न अधिकारियों, जवानों, शहीदों के परिजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत शहीद मगनाराम उच्च प्राथमिक विद्यालय मंे स्थित शहीद मगनाराम की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया। शहीद दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 1959 मे लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र मे भारतीय पुलिस की एक टुकडी के जवानो ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणो की आहूति देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। इसके उपरांत से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश मे पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है।

Attachments area

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

बाड़मेर प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

बाड़मेर प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

बाडमेर,18 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले के बाशिंदांे को दीपावली की शुभकामनाएं दी है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि दीपावली का त्यौहार अंधकार में भी हमें खुशियों को मिल-जुलकर बांटने का एक प्रकाशमान अवसर देता है। इस पर्व पर हम सभी एक-दूसरे के लिए और जिले की खुशहाली की कामना करें। उन्हांेने जिले के बाशिंदांे की खुशहाली की कामना करते हुए शांति एवं भाईचारे से दीपावली की त्यौहार मनाने की अपील की है। 

दीपोत्सव के पावन पर्व पर प्रभारी मंत्री ने दी शुभकामनाएं 

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। जलदाय मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दीपों का उत्सव यानी दीपावली खुशियों का पर्याय है और हर व्यक्ति के जीवन में उत्साह का संचार करता है। उन्होंने इस अवसर पर जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों के जीवन में खुशियां भरने और हरसंभव मदद करने का संकल्प लेने का भी आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सबजन खुशियों के साथ त्योहार मनाएंगे और खुशियां बाटेंगे तो प्रदेश भी खुशहाली की राह पर चल सकेगा।

बाड़मेर दीपावली मेले मंे दिखे विभिन्न प्रदेशों के रंग,बीएसएफ के जवानांे ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां



बाड़मेर दीपावली मेले मंे दिखे विभिन्न प्रदेशों के रंग,बीएसएफ के जवानांे ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे बुधवार को भारत के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियांे का संगम दिखा। दीपावली मेले मंे जवानांे ने अपने परिजनांे के साथ शामिल कर त्यौहार की खुषियां बांटी।

बाडमेर,18 अक्टूबर। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर दीपावली के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दीपावली मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया।

सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारियांे ने मेले का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडेंट शाम कपूर समेत विभिन्न अधिकारियांे ने दीपावली मेले के दौरान लगाई गई स्टालांे पर तीरदांजी,फुटबाल से गोल करने के साथ विभिन्न अन्य प्रतियोगिताआंे मंे शिरकत की। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने दीपावली आयोजन के जरिए सीमा सुरक्षा बल के जवानांे को घर जैसे माहौल मंे सामूहिक रूप से त्यौहार मनाने के प्रयास की सराहना की। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत जताई। उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से जवानांे एवं उनके परिवारांे के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते है। उन्हांेने बताया कि दीपावली के दौरान वरिष्ठ अधिकारी सीमा चौकियांे तक पहुंचकर जवानांे को शुभकामनाएं देंगे। अतिथियांे ने दीपावली मेले मंे लगाई गई विभिन्न प्रकार की स्टालांे के साथ हथियारांे की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान जवानांे के लिए देश के विभिन्न प्रांतांे की खाने-पीने की वस्तुआंे के स्टाल लगाए गए। दीपावली मेले मंे सैकड़ांे जवानांे एवं उनके परिजनांे ने शिरकत की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे एवं उनके परिजनांे की ओर से विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण

राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण


उत्तरप्रदेश के दो विधायकों पर राजस्थान सरकार की पीसीपीएनडीटी टीम ने अवैध भ्रूण परीक्षण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है । टीम ने यूपी में अलीगढ़ के जिला कलेक्टर को विधायक संजीव राजा और अनिल पाराशर के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की लिखित में शिकायत दी है ।
राजस्थानी महिला को अलीगढ़ ले जाकर किया जा रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण



दरअसल,राजस्थान सरकर में चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनीटी टीम ने यूपी के अलीगढ़ में जाकर डिकॉय आॅपरेशन को अंजाम दिया था,जिसमें अवैध भ्रूण जांच परीक्षण करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था । कार्रवाई के बाद टीम अलीगढ़ से जयपुर लौटी टीम के सदस्यों ने राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक नवीन जैन को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया । जैन ने बताया कि दोनों विधायकों ने टीम की कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया । इस बारे में अलीगढ़ के जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है ।




जैन ने बताया कि राज्य समुचित प्राधिकारी {पीसीपीएनडीटी } टीम ने अलीगढ़ के बिसमपुर में जीवन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं टेस्ट ट्यूब सेंअर पर डिकॉय आॅपरेशन किया था । कार्रवाई के दौरान तीन दलालों एवं महिला चिकित्सक को पकड़ा,हालांकि महिला चिकित्सक मौका पाकर फरार हो गई । जैन ने बताया कि पकड़े गए लोगों में दलाल राजस्थान के नीमकाथाना निवासी महेश कुमार प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को अलीगढ़ ले जाकर भ्रूण परीक्षण करवाता था ।




इसके बदले वह प्रत्येक महिला से 30 हजार रूपए लेता था । टीम को सूचना मिली कि महेश कुमार सोमवार को एक महिला को अलीगढ़ लेकर जाने वाला है । टीम ने उसका पीछा किया और जीवन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की चिकित्सक डॉ.दिव्या चौधरी तक पहुंच गई । इसी दौरान महेश कुमार ने यूपी के दो अन्य दलालों रिंकू और अनिल से भी सम्पर्क किया,वे दोनों भी अस्पताल में पहुंच गए । मौका पाकर टीम ने तीनों दलालों सहित चिकित्सक को पकड़ लिया,हालांकि चिकित्सक मौका पाते ही अपने पति डॉ.जयंत चौधरी के साथ फरार हो गई । टीम ने अलीगढ़ के जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि सहायक कलेक्टर रामस्वरूप पांडे की मौजूदगी में सोनोग्राफी मशीन सहित पूरा अस्पताल सीज कर दिया ।




टीम में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि पीसीपीएनडीटी टीम ने जब आरोपियों को आरोपियों को पकड़ा तो दोनों विधायकों ने आपत्ति जताई,अस्पताल पर कार्रवाई से भी रोकने का प्रयास किया । उनका कहना था कि राजस्थान की टीम किसी दूसरे राज्य में कार्रवाई नहीं कर सकती,लेकिन टीम का तर्क था कि महिला राजस्थान की थी इसलिए कार्रवाई की गई । उन्होंने बताया कि आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया ।




नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार


राजस्थान के कोटा में नाबालिग छात्र से दुष्कर्म कर विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोटा की महावीर नगर पुलिस ने एक को¨चग छात्रा की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल के आरोप में तीन गिरफ्तार


इन्हे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया। छात्रा ने महावीर नगर पुलिस थाने में 12 अक्टूबर को इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने झालावाड़ा निवासी नितेश दुबे,शत्रुघ्न और कोटा निवासी कामेंदु जोशी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके मोबाइल फोन बरामद किए,जिनमें छात्रा के अश्लील विडियो नजर आए । छात्रा की रिपोर्ट के अनुसार वह मई,2014 से कोटा में मेडिकल की को¨चग कर रही है । इस दौरान उसकी एक सहेली ने अपनी मौसी के लड़के नितेश दुबे से मिलवाया । दोनों में दोस्ती हो गई,छात्रा की मां को यह पंसद नहीं थी । मां के मना करने पर छात्रा ने नितेश से दूरी बना ली ।




इस पर करीब दो सप्ताह पूर्व नितेश ने मिलने के लिए एक पार्क में बुलाया और वहां से अपने साथियों के साथ जबरन एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया । उसने अपने दो साथियों से भी छात्रा का दुष्कर्म करवाया और विडियो भी बनाया । इस पर छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई तो परिजनों से विचार-विमर्श के बाद 12 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Himachal Pradesh Assembly Election: BJP released list of candidates for 68 seats

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी 68 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से और सतपाल सत्ती को उना से टिकट दिया गया है.




बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखराम के पुत्र अनिल शर्मा को मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है. अनिल शर्मा हाल ही में कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आए हैं.




हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पिछले शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित शीर्ष नेता और समिति के अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए थे.




बीजेपी की ओर से जारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की सूची में चूड़ा से हंसराज, भारमौर से जिया लाल कपूर, चम्बा से पवन नैयर, डलहौजी से डी एस ठाकुर, भतियात से विक्रम सिंह जरयाल, नुरपूर से राकेश पठानिया, इंदोरा से रीता धीमान, फतेहपुर से कृपाल परमार, जावली से अर्जुन सिंह ठाकुर, देहरा से रवीन्द्र सिंह, जसवान प्रगपुर से विक्रम सिंह, ज्वालामुखी से रमेश धवला, जयासिंहपुर से रवीन्द्र धीमान, सुला से विपिन सिंह परमार, नग्रोटा से अरूण कुमार शामिल हैं.




गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है.




बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से जारी सूची के अनुसार कांगड़ा से संजय चौधरी, शाहपुर से सारविन चौधरी, धर्मशाला से किसन कपूर, पालमपुर से इंदू गोस्वामी, बैजनाथ से मुलख राज प्रेमी, लाहौल स्पीति से डा. रामलाल मार्कंडेय, मनाली से गोविंद सिंह ठाकुर, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बंजार से सुरेन्द्र शौरी, अन्नी से किशारी लाल, कार्सोग से हीरा लाल, सुंदरनगर से राकेश जमवाल , नाचन से विनोद कुमार, सीराज से जय राम ठाकुर, दारंग से जवाहर ठाकुर, जोगिन्दर नगर से गुलाब सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया है

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कुल 68 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पिछले शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी.










हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं किया है. हालांकि इसके संभावितों में केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा के नाम को लेकर अटकलें लगती रही हैं. प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में हालांकि नड्डा का नाम शामिल नहीं है. बीजेपी उम्मीदवारों में धरमपुर से महेन्द्र सिंह ठाकुर, बल्ह से इंद्रा सिंह गांधी, सरकाघाट से कर्नल इंद्रा सिंह ठाकुर, भोरंग से कमलेश कुमारी, सुजानपुर से प्रेम कुमार धूमल, हमीरपुर से नरेन्द्र ठाकुर, बरसार से बलदेव शर्मा, नादौन से विजय अग्निहोत्री, चिंतपूर्णी से बलवीर सिंह चौधरी, गाग्रेट से राजेश ठाकुर, हारोली से रामकुमार शर्मा, उना से सतपाल सत्ती, कुटलेहार से वीरेन्द्र कुंवर, धानडूटा से जे आर कटवाल, घुमारविन ने राजेन्द्र गर्ग, विलासपुर से सुभाष ठाकुर, नैना देवजी से रणधीर शर्मा शामिल हैं.




हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अर्की से रतन सिंह पाल, नालागढ़ से किशन लाल ठाकुर, दून से सरदार परमजीत सिंह, सोलन से राजेश कश्यप, कसौली से राजीव सहजाल, पच्छाड से सुरेश कुमार कश्यप, नाहन से राजीव बिंदल, श्री रेणुकजी से बलवीर चौहान, पोंटा साहिब से सुखराम चौधरी, शिल्लई से बलदेव सिंह तोमर, चोपाल से बलवीर सिंह वर्मा, थियांग से राकेश वर्मा, कुसुमपट्टी से विजय ज्योति सैन, शिमला से सुरेश भारद्वाज, शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा, जुब्बल कोटखाल से नरेन्द्र बराग्टा, रामपुर से प्रेम सिंह ड्रायक, रोहरू से शशि बाला और किन्नौर से तेजवंत नेगी शामिल हैं.